मंगलवार, 21 मई 2019

लोनी विधायक का बुके देकर किया सम्मान

 



सूचना प्रौद्योगिकी के स्वर्णकालीन युग में जी रहें है, हम- विधायक नंदकिशोर गुर्जर


गाजियाबाद, लोनी! लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आईडिया-वोडाफोन कम्पनी के विलय पर इंदिरापुरी के आशीर्वाद पैलेस में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा के साथ पहुंचे। इस दौरान वोडाफ़ोन-आईडिया के अधिकारियों ने विधायक को बुके देकर सम्मानित किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में हम सूचना एवं प्रौद्योगिकी के स्वर्णकाल में जी रहें है एक दौर हुआ करता था जब मोबाईल से बात करना आम लोगों के पहुंच से बाहर था लेकिन मौजूदा सरकार ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्पेक्ट्रम इतियादी का न्यायसंगत वितरण कर इसे आम जनमानस तक पहुंचाया है। आज टेलीकॉम सेक्टर के दो बड़ी कंपनियों ने समझौता कर मोबाईल उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया है। आज नेटवर्क मजबूत हुआ है, दोनों कंपनियों के टावर से ही उपभोक्ताओं को मजबूत नेटवर्क मिल रहा है। आज ज्यादा टावर लगाने की होड़ पर भी विराम लगा है , जिससे लोगों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ने पर विराम लगेगा। वहीं विधायक ने कहा कि आज विज्ञान के क्षेत्र में मौजूदा सरकार की प्रतिबद्धता के कारण देश विश्व की तीन शक्तियों में शामिल हो पाया है, विदेशों के सेटलाइट को इसरो द्वारा प्रेक्षेपित किया जा रहा है जिससे पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। मौसम, प्राकृतिक आपदा में अब हम सटीकता से जानकारी हासिल कर पा रहे हैं, जिस कारणवश प्राकृतिक आपदा में जान-माल के नुकसान को भी हम लोग कम कर पाएं है। यह सब संभव हो पाया है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कटिबद्धता के कारण, संकल्प के कारण। साथ ही नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोनी को स्वच्छ, सुंदर, विकसित एवं सुरक्षित बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का आयोजन वोडाफोन और आइडिया की एजेंसी के मैनेजर श्री अंकुर शर्मा जी ने किया एवं मंच संचालन श्री गौरी शंकर पांडे जी ने किया इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवेश भारद्वाज, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री पं सचिन शर्मा, राष्ट्रीय महा सचिव किसान यूनियन श्री प्रवीन शर्मा जी दीपेश शर्मा श्री मुकेश शर्मा जी श्री सतीश शर्मा जी एवं सैकड़ों की तादात में उपभोक्ता डीलर एवं कंपनी के कर्मचारी आदि मौजूद रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...