स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 14 अप्रैल 2024

अंबेडकर की जयंती, विचार गोष्ठी का आयोजन

अंबेडकर की जयंती, विचार गोष्ठी का आयोजन 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया। उनके जीवन एवं उनके कार्यों पर उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। पूर्व विधायक मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो मार्ग दिखाया आज भाजपा एवं उसके कार्यकर्ता उसी मार्ग पर चलते हुए समाज में व्याप्त ऊंच नीच की खाई को पाटने का प्रयास कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनुसूचित जाति को मान सम्मान दिलाया है।
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि बाबा साहेब ने जिस सपने को साकार करने को लेकर संविधान बनाया उसे भाजपा की सरकार के पहले की सरकारों ने धूमिल करने का काम किया। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत बाबा साहेब के सपनो को साकार करने की ओर बढ़ रहा है। भाजपा के शासन वाले राज्यों में दलित पिछड़े समाज को सम्मान मिल रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों में डॉ भीमराव अंबेडकर को वो सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। 
एम एल सी निर्मला पासवान ने कहा कि बाबा साहेब सभी जाति वर्ग के लिए लड़े। उनके सिद्धांतों पर चलकर ही देश व समाज विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। वे अनुसूचित वर्ग से आती हैं भाजपा ने उन्हें एम एल सी बनाया। अन्य पार्टियां तो अनुसूचित जाति के नाम पर सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती हैं। एम एल सी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब सर्व समाज के लिए थे। आज भाजपा सरकार ने समाज में भेदभाव छुआ छूत की खाई को पाटा है। यदि अनुसूचित वर्ग को किसी सरकार में सम्मान मिला है तो वो है भाजपा सरकार।

सभी 1216 बूथों पर मनाई गई जयंती

बाबा साहब की जयंती महानगर के कुल 15 मंडलों के सभी 1216 बूथों पर मनाई गई। अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष राजेश गोंड के नेतृत्व में हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नवाब खान के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता की जयंती मनाई। अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष आनंद जायसवाल के नेतृत्व में विभिन्न बूथों पर बाबा साहब की जयंती मनाई।
इस अवसर पर डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, अनुज सिंह परिहार, मुरारी लाल अग्रवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश पासी, निर्मला पासवान, छाया देवी, अर्चना शुक्ला, कृष्ण मोहन मिश्रा, नीरज पांडेय, संगीता गोस्वामी, विक्रम सिंह भदौरिया, कुलदीप मिश्रा, राजेश गोंड, विजयलक्ष्मी सिंह, प्रशांत शुक्ला, आनंद दुबे, रविन्द्र गांधी, शिवा त्रिपाठी, राकेश भारती, अवनीश तिवारी, नवाब खान, भोला सिंह, महेंद्र तिवारी, ऋषभ महाजन, रवि केशरवानी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

जुलूस व शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को रोका

जुलूस व शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को रोका

संदीप मिश्र 
कानपुर। अंबेडकर जयंती के मौके पर जुलूस और शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोक लिया। जिससे जुलूस निकाल रहे लोगों ने हंगामा शुरू करते हुए धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी एवं डीसीपी ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और अंत में तीन गाड़ियां और प्रत्येक गाड़ी पर दो साउंड सिस्टम की बात पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई। रविवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मस्वानपुर में पिछले सालों की तरह भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में तकरीबन 15 से 20 गाड़ियां शामिल थी। जैसे ही यह जुलूस शहर की सड़कों की तरफ बड़ा वैसे ही पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए जुलूस में शामिल लोगों को रोक लिया। 
इससे जुलूस में शामिल हुए लोग बुरी तरह से भड़क गए और हंगामा करते हुए धरना देने लगे। सूचना मिलते ही कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे एवं डीसीपी पश्चिम विजय ढूल मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। अंत में दोनों पक्षों के बीच निर्धारित तीन गाड़ियां और प्रत्येक गाड़ी पर दो साउंड सिस्टम की बात पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई।

अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई: सकिपा

अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई: सकिपा

बाबा साहब ने देश के करोड़ों लोगों को दिलाया सम्मान से जीने का अधिकार....अजय सोनी

सकिपा ने मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे रविवार 14 अप्रैल को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे लड्डू का भोग लगाया गया। साथ ही पुष्प और दीप धूप जलाकर उन्हे नमन किया गया।
रविवार 14 अप्रैल को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिला कार्यालय मंझनपुर में देश के प्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि बाबा साहब महामानव थे। उन्होंने देश के करोड़ों लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया। दलितों, महिलाओं और समाज के वंचित लोगों समेत देशभर के कई वर्गों के लोगों के जीवन स्तर को उठाने मे उनका अहम योगदान हैं। वे सदैव पूज्यनीय और आदरणीय रहेंगे। देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके पर प्रेमचंद्र केसरवानी, आदित्य तिवारी, जुम्मन अली मौजूद रहे।
सुबोध केशरवानी

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

गिरावट: पेयजल संकट गहराने की आशंका बनी

गिरावट: पेयजल संकट गहराने की आशंका बनी 

नैनी की तरफ अनियंत्रित खनन पर भी नियंत्रण की तैयारी

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। गर्मी के साथ यमुना नदी के जलस्तर में भी तेजी से गिरावट आने लगी है। इससे पेयजल संकट गहराने की आशंका बन गई है। करेलाबाग राॅ वाटर पंपिंग स्टेशन को यमुना नदी से पर्याप्त पानी मिलता रहे इसके लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा नैनी की तरफ नदी जल को भागने से रोकने के लिए खनन पर भी नियंत्रण की कवायद शुरू कर दी गई है।
पुराने शहर के बड़े इलाके में करेलाबाग पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति की जाती है। पंप के माध्यम से यमुना नदी का जल खुसरोबाग प्लांट में लाया जाता है। फिर ट्रीटमेंट के बाद घरों में आपूर्ति की जाती है लेकिन यमुना नदी के जलस्तर में कमी के साथ पंपिंग स्टेशन को भी पर्याप्त पानी नहीं मिलने का अंदेशा बन गया है।
यमुना नदी में नैनी की तरह बालू खनन से स्थिति और बिगड़ने लगी है। खनन की वजह से नदी जल नैनी की तरफ भाग रहा है। इससे भी करेलाबाग की तरफ जलस्तर में कमी दर्ज की गई, जिससे पंपिंग स्टेशन को पर्याप्त पानी नहीं मिलने का अंदेशा बन गया है। इसे लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल को अवगत कराया गया है। ताकि, अनियंत्रित खनन को रोका जा सके। खनन विभाग को इस बाबत निर्देश भी दिए गए हैं।
इसके अलावा पंपिंग स्टेशन को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी में पर्याप्त जल स्तर बना रहे। इसके लिए नदी में पानी छोड़े जाने की भी मांग की गई है। इसके सिंचाई विभाग के अफसरों को अवगत करा दिया गया है। जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव का कहना है कि जल्द ही सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया जाएगा। महाप्रबंधक का कहना है कि अभी पंपिंग स्टेशन के लिए पर्याप्त पानी है। लेकिन भविष्य में पानी कम होने की आशंका को देखते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
करेलाबाग पंपिंगग स्टेशन के कुएं में पानी कम होने पर सबमर्सिबल से जलस्तर मेंटेन करने की तैयारी की गई है। सबमर्सिबल की मदद से यमुना नदी से पानी खींचकर पंपिंग स्टेशन के कुएं को भरा जाएगा। ताकि, पंपिंग स्टेशन के पंप को चलाने के लिए पर्याप्त पानी मिलता रहे। महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए चार सबमर्सिबल लगाए गए हैं।
गर्मी में भूजल स्तर नीचे जाने के साथ जल संकट गहरा गया है। ट्यूबेल से जलापूर्ति प्रभावित होने से लो प्रेशर तथा नलों में गंदा पानी की आने की शिकायत बढ़ गई है। वहीं हैंडपंपों के खराब होने से परेशानी और बढ़ गई है। विस्तारित क्षेत्रों मैं ज्यादा संकट है। ट्यूबेल में खराबी, जलस्तर नीचे जाने तथा बिजली कटौती की वजह से साउथ मलाका, रामबाग, अल्लापुर के संजय नगर, शिवनगर, बैरहना आदि मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। ऐसे में हैंडपंप के धोखा देने से संकट और गहरा गया है।
प्रारंभिक सर्वे में 400 से अधिक हैंडपंप पूरी तरह से खराब पाए गए हैं। वहीं सैकड़ों खराब हो गए हैं। जलस्तर नीचे जाने की वजह से इनमें से ज्यादातर खराब हो गए हैं। इसे देखते हुए जलकल की ओर से वार्डवार सूची तैयार कर हैंडपंप ठीक कराने की योजना बनाई गई है।
जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव का कहना है कि विस्तारित क्षेत्र को मिलाकर शहर में कुल करीब 3500 हैंडपंप हैं। इनमें से 400 से अधिक पूरी तरह से खराब हैं। उनका कहना है कि करीब 50 हैंडपंप रीबोर कराए गए हैं। अन्य का भी सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप में खराब करीब 15 हैंडपंप रोजाना ठीक कराए जा रहे हैं।
अल्लापुर चौराहा, माली चौराहा, शिवपुरी आदि क्षेत्रों में गंदे पानी की आपूर्ति तथा लो प्रेशर की लंबे समय से शिकायत बनी हुई है। इसे देखते हुए पार्षद शिवसेवक सिंह के साथ जलकल के अफसर चंद्रभूपषण, दिनेश मिश्रा आदि ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान वैंकटैश पांडेय, पीडी यादव, शिवसेवक राम द्विवेदी, कुंज बिहारी मिश्रा आदि ने लो प्रेशर तथा गंदे पानी की आपूर्ति की बात कही। पूछताछ के दौरान ही शिवपुरी माार्ग पर पाइपलाइन में खराबी पकड़ में आई। अफसरों ने उसे ठीक कराया। साथ ही उन्होंने आश्वास्त किया कि पेयजल संकट न होने पाए इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा।
गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए डीएम नवनीत सिंह चहल ने जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को हुई बैठक में उन्होंने मेजा, शंकरगढ़, कोरांव, बारा के जल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने पोखरों, तालाबों में अप्रैल में ही पानी भरवाने के निर्देश दिए। डीएम ने शहरी, टाउन एरिया तथा अन्य बाजारों में भी टैंकर तथा अन्य माध्यमों से जलपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने पशुओं के टीकाकरण, चारा-पानी के इंतजाम के निर्देश दिए। आग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बिजली के तारों को ठीक कराने, ट्रांसफार्मर आदि दुरुस्त कराने, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप आदि की जांच कराने के निर्देश दिए। डीएम ने खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग को खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कराने आदि के निर्देश दिए।डीएम ने इन कार्यों के लिए अफसरों की जिम्मेदारी भी तय की। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया समेत अनेक अफसर मौजूद रहे।
गर्मी बढ़ने पर जलकल विभाग की ओर से 15 स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर स्टैंड बनाकर पानी की टंकी रखी गई है। प्याऊ की व्यवस्था नखास कोहना, जानसेनगंज चौराहा, रामजानकी मंदिर, जीरो रोड बस अड्डा, मानसरोवर सिनेमा हाल के सामने, सिविल लाइंस बस अड्डा, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस, मेडिकल कॉलेज चौराहा, अल्लापुर लेबर चौराहा, दारागंज थाने के पास, अलोपी देवी मंदिर, बैरहना चौराहा, बलुआ घाट चौराहा, शनि मंदिर लूकरगंज तथा रेलवे स्टेशन गेट नंबर चार के पस लगाए गए हैं। जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि इन टंकियों में नियमित पानी भरवाया जा रहा है।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

कई समस्याओं से बचाव के संबंध में बैठक आयोजित

कई समस्याओं से बचाव के संबंध में बैठक आयोजित 

डीएम ने तालाबों एवं पोखरों को अप्रैल माह तक भरवायें जाने के दिए निर्देश

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में सूखा/पेयजल/हीटवेव/अग्निकांड से बचाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में डीएम ने जनपद के सूखा/पेयजल समस्या से अत्यधिक प्रभावित बारा, मेजा एवं कोरांव तहसीलों, चिकित्सा व्यवस्था(ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र), नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति, खाद्य पदार्थों एवं औषधि की जांच, पशुओं की बीमारियों की रोकथाम, सूखा/पेयजल की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों के लिए खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक सामाग्री की व्यवस्था, तालाबों व पोखरों को भरवायें जाने, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, अग्निकांड से बचाव एवं आपदा के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की।डीएम ने बारा, मेजा व कोरांव तहसीलों में सूखा/पेयजल की समस्या से अत्यधिक प्रभावित ग्रामों में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति कराये जाने तथा अग्निकांड की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था रखने, ट्यूबवेल्स को चिन्हित किए जाने व तालाबों/पोखरों को अप्रैल माह तक भराये जाने हेतु सम्बंधित एसडीएम एवं जल निगम के अधिशाषी अभियंता को कहा है। ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था हेतु क्लोरिन टेबलेट, गर्मी से उत्पन्न बीमारियों से रक्षा हेतु आवश्यक दवाओं एवं ओ0आर0एस0 की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने, कीटनाशक दवाओं, ब्लीचिंग पाउडर एवं चूने का छिड़काव कराये जाने, हीट वेव तथा अग्निकांड से प्रभावित मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था आदि के लिए चिकित्सा विभाग को कहा है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर एवं टूटी पाईप लाईनों की मरम्मत, हैण्डपम्प एवं नलकूपों की मरम्मत एवं रिबोरिंग का कार्य कराने हेतु अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया है। डीएम ने मुख्य खाद्यय सुरक्षा अधिकारी, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को बाजार में बिकने वाले फल, मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थों एवं औषधि की जांच करते रहने के साथ ही रेस्टोरेंटों के किचनों की सफाई की भी जांच के लिए कहा है। डीएम ने पशुओं की बीमारी गलाघोंटू, मुंहपका-खुरपका की रोकथाम हेतु समय से टीकाकरण कराये जाने, हरे चारे से होने वाली हाइड्रोसाइनिक एसिड की विषाकतता की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने खाद्यान तथा अन्य आवश्यक सामाग्री की उपलब्धता बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए है। डीएम ने एसडीएम, जिला पंचायतराज अधिकारी को तालाबों एवं पोखरों को अप्रैल माह तक भरवायें जाने हेतु कहा है, जिससे सिंचाई एवं पशुओं को पेयजल उपलब्ध रहे। डीएम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी से विगत वर्ष में तहसील वार हुई आग की घटनाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट एवं गैस सिलेण्डर से सर्वाधिक आग जनित घटनाएं घटित होती है, जिसके बचाव हेतु लोड के अनुसार वायरिंग कराये जाने तथा गैस सिलेण्डर की पाईप को समय-समय पर बदलते रहने की आवश्यकता होती है। डीएम ने बारा, मेजा एवं कोरांव तहसीलों में सम्बंधित एसडीएम, अधीक्षण अभियंता-विद्युत वितरण, सचिव मण्डी को ग्रीष्म ऋतु में तेज हवाओं/आंधी, पराली जलाये जाने, विद्युत शार्ट सर्किट, हाईटेंशन तार टूटने से फसलों, खेत-खलिहानों तथा मकानों में आगजनी/अग्निकाण्ड से बचाव हेतु ओवर लोड ट्रांसफार्मरों, जर्जर तारों को बदलने तथा तहसील में एक कंट्रोल रूम बनाये जाने एवं पराली न जलायी जाने पाये, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। डीएम ने अधिशाषी अभियंताओं को लगातार भ्रमणशील रहने एवं रिपोर्टिंग करते रहने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, सभी एसडीएम, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

'चुनाव आचार संहिता' की खुलेआम उड़ी धज्जियां

'चुनाव आचार संहिता' की खुलेआम उड़ी धज्जियां 

कौशाम्बी में आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

इंटर कालेज में स्कूली छात्र छात्राओं से लिफाफे में भराए गए पार्टी के पोस्टर संकल्प पत्र

कौशाम्बी। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। कौशाम्बी में पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव होना है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। लेकिन उसके बाद खुलेआम चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। कौशाम्बी जिले में आदर्श कुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला फिर सामने आया है। जहा एक स्कूल में स्कूली बच्चो से ही पार्टी की योजनाओं के पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाए जा रहे है। बच्चे दबी जुबान से विरोध कर रहे हैं। स्कूल के शिक्षक भी खुलकर विरोध करने का साहस तो नहीं कर रहे लेकिन दबी जुबान से पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाने का विरोध कर रहे हैं।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के एक इंटर कालेज में बुधवार को कक्षा 9 के लिए स्कूली छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा देने आए थे,जहा प्रवेश परीक्षा के दौरान ही उनको एक राजनीतिक पार्टी के पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाने का आदेश दिया गया, जिन्हे स्कूली बच्चे जबरन भरते हुए नजर आए। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रशासन की इतनी मुस्तैदी के बावजूद यदि इंटर कालेज के अंदर राजनीतिक पार्टी का यह पोस्टर,संकल्प पत्र और लिफाफा भरने का कार्य किया जा रहा है तो कही न कही इसमें प्रशासन द्वारा तैनात की गई एफएसटीऔर एसएसटी टीमों की कमी दिखाई पड़ रही है। निर्वाचन आयोग के निर्दोषों की धज्जियां उड़ाए जाने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले को निर्वाचन अधिकारियों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
सुशील केसरवानी

सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ 'ईद' का पर्व

सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ 'ईद' का पर्व 

सकुशल संपन्न हुई ईद उल फितर की नमाज

एक दूसरे से गले मिल लोगो ने दी ईद की मुबारकबाद

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन रहा मुस्तैद

कौशाम्बी। ईद का त्योहार पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हो गया है। जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित भरवारी करारी अषाढा बरई बंधवा पिण्डरा सराय अकिल मनौरी चायल चरवा पूरामुफ्ती महेवाघाट अझुवा सिराथू देवीगज टेडीमोड दारानगर पश्चिम शरीरा मूरतगंज बड़ेगाव हररायपुर महागाव कड़ा पुरखास तिल्हापुर मोड़ नेवादा पिपरी कोखराज टेडीमोड शहजादपुर सैनी आदि स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई। उसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गई। मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए यह त्योहार खास महत्व रखता है। कौशाम्बी जिले के सिराथू इलाके में जिले की सबसे बड़ी ईदगाह है, जंहा पर लगभग 5 हज़ार से अधिक लोगो ने ईद की नमाज अदा की जिले में तमाम जगह ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा,एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव सहित जिला प्रशासन मुस्तैद रहा ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी तैयारी की थी। जगह-जगह पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स तैनात किए गए थे पुलिस चौकी इंचार्ज भी पुलिस टीम के साथ लगातार भ्रमण पर रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक भी लगातार भ्रमणशील रहे हैं और पल-पल की जानकारी लेते रहे ईद की नमाज के बाद एक दूसरे के घरों में पहुंचकर लोगों ने विभिन्न प्रकार के पकवान का लुफ्त उठाया देर शाम तक लोगों का अपनो के घर लगातार आना-जाना लगा रहा।
गणेश साहू

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

एसपी के निर्देश पर चला 'वाहन चेकिंग' अभियान

एसपी के निर्देश पर चला 'वाहन चेकिंग' अभियान

एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में चला वाहन चेकिंग अभियान

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चला है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को कड़े़ हिदायत दी है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और गलत तरीके से वाहन ना चलाएं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगाए यातायात को सुरक्षित बनाएं। यातायात पुलिस एवं समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सघन वाहन चेकिंग किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की गई। पूरे जिले में वाहन चेकिंग किए जाने से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
सुबोध केशरवानी

बारिश के साथ गिरे ओले, गेहूं की फसल को नुकसान

बारिश के साथ गिरे ओले, गेहूं की फसल को नुकसान

संदीप मिश्र 
रायबरेली। रायबरेली जिले में बुधवार को बारिश के साथ ओले गिरे। इससे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। अचानक बदल रहे मौसम से किसानों के चेहरे मायूस हो गए हैं। खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीगने से कटाई-मड़ाई का कार्य ठप हो गया है।
इधर, मौसम तल्ख हो रहा था। अचानक मौसम में बदलाव शुरू हुआ है। मंगलवार को भी जिले के महराजगंज क्षेत्र में हल्की बारिश हुई थी। बुधवार को अधिकतम तापमान 4० डिग्री सेल्सियस था लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया।
लालगंज क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे। इससे गेहूं की पसल बर्बाद हो गई है। वहीं सतांव ब्लॉक क्षेत्र में भी हल्की बारिश हुई है। शहर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। बारिश होने से किसानों के चेहरे मायूस हो गए हैं।

लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की

लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की

राला में शिया समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा की

इस वर्ष हिन्दुस्तान में दो दिन मनाई जाएगी ईद

कौशाम्बी। कोखराज क्षेत्र में राला ग्राम सभा मे शिया समुदाय के लोगों ने बुधवार को मस्जिदों और ईद गाहों में नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिले मस्जिदों और ईद गाहों में नमाज़ अदा की औरलेकिन दो दिन ईद होने के चलते मंगलवार को शाम केरला में ईद का चांद देखा गया‌, दस लोगों के समूह के साथ देखा गया। वही मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना हैदर अब्बास रिजवी,शब्बर रिजवी,आल इंडिया शिया मुस्लिम महा सभा मोहम्मद अख्तर,मो आबिद रिजवी,मोहम्मद कैसर,मो मेहंदी सबी,आदि शिया समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी उसके बाद देश की सलामती के लिए सभी ने दुआ मांगी। मौके पर एसओ कोखराज ने अपने समस्त स्टाप के साथ सभी नमाजियों को अपने साथियों के साथ ढेर सारी शुभकामनाएं दी और शान्ति ब्यावस्था बनाये रखने की अपील किया और भाईचारा के साथ सेवई की मिठास का आनन्द उठाए।
अजीत कुशवाहा

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

मेले में भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

मेले में भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

पुलिस महानिरिक्षक प्रयागराज जोन ने एसपी के साथ शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेला का लिया जायजा
 
कौशाम्बी। पुलिस महानिरिक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज प्रेम गौतम द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मां शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेले में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि कड़ा स्थित मां शीतलाधाम 51 शक्ति पीठों में से एक है। और नवरात्रि के दौरान बडा मेला लगता है जहां बहुत दूर से भक्त उनके दर्शन करने आते हैं। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में मां शीतला धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगातर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
शशिभूषण सिंह

मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा 'भक्तों का रेला'

मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा 'भक्तों का रेला' 

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। विंध्याचल चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन मंगलवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में भोर से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका। भोर में मंगला आरती के बाद से दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया, जो अनवरत चलता रहा। मां विंध्यवासिनी माता मंदिर के परिक्रमा पथ परकोटा की छत पर साधक अनुष्ठान में तल्लीन रहे तो मुंडन संस्कार भी होता रहा।
भोर में ही मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। विंध्यधाम की सातों गलियों, प्रमुख सड़कों एवं त्रिकोण मार्ग पर भक्तो की भीड़ नजर आई। मेला क्षेत्र के न्यू वीआईपी और पुरानी वीआईपी गली, मां के धाम तक पहुंचने वाली गलियों में श्रद्धालु हाथ में प्रसाद लिए मां का जयकारा लगाते बढ़ रहे थे।
माला-फूल, नारियल-चुनरी और प्रसाद लिए विंध्यधाम में पहुंचने के बाद श्रद्धाभाव से भक्तों ने शीश झुकाया। मंदिर पहुंचकर किसी ने झांकी से तो किसी ने मां के गर्भगृह में पहुंचकर मां के भव्य स्वरूप का दर्शन किया। 
फूलों से किया गया मां का भव्य श्रृंगार भव्य छटा बिखेर रहा था। घंटा-घड़ियाल, शंख और माता के जयकारों से मंदिर परिसर देवीमय हो गया। वहीं विंध्याचल मंदिर की फूल-पत्तियों और बिजली के झालरों से सजावट की गई है। भक्तों ने मां सरस्वती, मां काली, मां लक्ष्मी, मां दुर्गा, मां शीतला, राधा-कृष्ण, श्री पंचमुखी महादेव, दक्षिणमुखी हुनमान, बटुक भैरव जी के मंदिर में भी पूजन-अर्चन किया। भक्तजनों ने त्रिकोण परिक्रमा भी की। 
वहीं चैत्र नवरात्र मेला को देखते हुए विंध्यधाम की गलियों में प्रसाद की दुकानें सजी हुई हैं। विंध्यधाम में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद हैं। उधर श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ड्यूटी निर्धारित की गई है। प्रत्येक की 2 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में भक्तों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। हालांकि पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक श्रद्धालुओं की सेवा में लगाए गए तीर्थ पुरोहितों की निगरानी भी कर रहे हैं।

जनता की समस्याओं की जनसुनवाई की: एसपी

जनता की समस्याओं की जनसुनवाई की: एसपी 

गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में निस्तारित हो शिकायती पत्र: एसपी

कौशाम्बी‌। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं की जनसुनवाई की गई। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा सुना गया तथा उनकी समस्याओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित थानेदारों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता पर है और सभी थानेदार फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंदर निस्तारित कर फरियादियों की समस्याओं का समाधान करें।
शशिभूषण सिंह

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया 

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से सम्बन्धित दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए उदयन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भली-भाति ईवीएम का प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं।
ट्रेनर उमेश विश्वकर्मा मनोज सिंह तथा दिलीप कुमार वर्मा द्वारा मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम की सीलिंग, स्पेशल टैग लगाना, वीवीपैट को संचालित करना तथा वीवीपैट, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने,मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0/प्रभारी ईवीएम हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

कार्यक्रम: डीएम ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई

कार्यक्रम: डीएम ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सोमवार को शहर के मम्फोर्डगंज चौराहे से स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक रैली को डीएम नवनीत सिंह चहल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सीडीओ गौरव कुमार भी मौजूद रहे।
बता दें कि स्वीप कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में सोमवार को सुबह करीब नौ बजे से एक बाइक रैली का आयोजन प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट गाइड मम्फोर्डगंज प्रयागराज से प्रारंभ होकर हेलीकॉप्टर चौराहा होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज तक किया गया। बाइक रैली का शुभारंभ डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मंफोर्डगंज से कंपनी बाग तक भारत स्काउट एवम गाइड की बाइक रैली संपन्न हुई। इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

रविवार, 7 अप्रैल 2024

भाजपा को हराने वाली पार्टी को वोट देंगे: ठाकुर

भाजपा को हराने वाली पार्टी को वोट देंगे: ठाकुर 

भानु प्रताप उपाध्याय 
सहारनपुर। जनपद के नानौता में आयोजित किए गए क्षत्रिय महाकुंभ में पहुंचे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान आदि प्रांत के ठाकुर समाज के जिम्मेदार लोगों ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी को राम-राम कहते हुए भाजपा को हराने वाली पार्टी को वोट देने का ऐलान कर दिया है। 
रविवार को सहारनपुर मुख्यालय से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर नानौता में आयोजित किए गए क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए जनपद सहारनपुर और आसपास के जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान आदि प्रांतों से भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के जिम्मेदार लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। क्षत्रिय महाकुंभ के संयोजक ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मतदाताओं पर डोरे डालने के लिए सहारनपुर आ रहे हैं, उनका भी इलाज किया जाएगा। लेकिन योगी हमारे बाबा है उन्हें बचाया जाएगा। क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल हुई ठाकुर बिरादरी ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी को हराने वाली पार्टी को वोट देने का ऐलान कर दिया। ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि पूरे देश में ठाकुर बिरादरी भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करती है और जो भी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराने में सक्षम होगी, उसी के पक्ष में ठाकुर समाज द्वारा वोट किया जाएगा। ट्रैक्टर ट्रालियो, गाड़ियों एवं बाइकों आदि में सवार होकर क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था। बल्कि समाज के हिसाब से आमंत्रित किए गए लोग ही क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शशि बाला पुंडीर, बसपा से कैराना सीट के प्रत्याशी श्रीपाल राणा भी मंच पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के नेता कार्तिकेय राणा भी मंच पर दिखाई दिए। थाना भवन से शेर सिंह राणा भी कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन इन सभी की हैसियत किसी राजनेता की वजह ठाकुर समाज के सम्मानित व्यक्ति के तौर पर ही रही। वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ठाकुर बिरादरी की अनदेखी की गई है।

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया

आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद प्रयागराज में दिनांक 25.05.2024 को मतदान सम्पन्न होना है। मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तिथियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण का कार्य कराया गया है। ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है और अब तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया जा सका है, उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण कराये जाने एवं आगामी 25 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज की सभी विधान सभा क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु मानव-श्रंखला बनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम सुभाष चैराहा सिविल लाइन्स में सम्पन्न हुआ। जिसमें शहर के माध्यमिक विद्यालयों के 10 हजार बच्चे एवं लगभग 3 हजार स्वैच्छिक संगठनों के वालेंटियर्स सम्मलित हुए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रयागराज तथा पी0एन0सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप तथा गणमान्य जनो द्वारा राष्ट्र के सपूत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य मंच पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मतदान हेतु जिलाधिकारी की अपील पत्र का वितरण सम्पूर्ण जन मानस में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 25 मई को घरो से निकल कर हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि हमारे बच्चे अपने माता-पिता, घर परिवार सहित पास-पड़ोस को भी मतदान हेतु प्रेरित करेगें। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोघन में कहा कि प्रयागराज बुद्धिजीवियों का शहर है अतः यहाॅ का मतदान प्रतिशत आयोग द्वारा अपेक्षित 70 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अर्ह मतदाता जिनकी आयु 01.04.2024 को अथवा इसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है वे 26 अप्रैल 2024 तक मतदाता के रूप में अवश्य रजिस्टर कराये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करायी जा रही है, मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। विशाल मानव-श्रृंखला को देखते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा विश्वास है कि हम लक्ष्य में अवश्य सफल होगें। ह्यूमन चेन फार वोट का यह कार्यक्रम जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में एक साथ सम्पन्न हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0सिंह ने बताया कि महाविद्यालयों के साथ-साथ जनपद के सभी 1120 माध्यमिक विद्यालयों एवं समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनाई गई। एक अनुमान के आधार पर सम्पूर्ण जनपद में पाॅच से छः लाख प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन राज्य संदर्भ दाता डाॅ. प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के साथ-साथ व्यापार मण्डल, टैम्पो टैक्सी यूनियन, सिविल डिफेन्स, जिला अपराध निरोधक समिति के वालेंटियर भी सम्मलित हुए। इस अवसर पर स्वीप आइकॉन सोनाली चक्रवर्ती, अजय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी (दुकान जी), सुशील खरबन्दा, रघुनाथ द्विवेदी, सहित स्वीप टीम के सह जि0वि0नि0 एल0बी0मौर्य, धमेंन्द्र कुमार सिंह, डाॅ0 बी0एस0यादव, के0के0त्रिपाठी, किरन राय, बृजेश श्रीवास्तव, अनुपम परिहार, श्रीमती एकता शुक्ला, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह एवं जनपद के क्रीडा अध्यापक, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के सभी सम्मानित कार्मिक गण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम  का मुख्य आकर्षण विभन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा स्काउट बैण्ड वादन रहा। जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गई। अन्त में पी.एन. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा सभी के प्रति आभार/धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

मतदाता जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया

मतदाता जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया 

मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रवाना

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीप के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता बाइक रैली को डायट मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मतदाता जागरूकता बाइक रैली डायट मैदान से समदा चौराहा से ओसा चौराहा होते हुए मंझनपुर चौराहा से डाइट मैदान तक निकाली गई। जनपद के मतदाताओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 20 मई 2024 को “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलों करें मतदान। पहले मतदान, फिर जलपान। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। सबका यह अरमान है, करना अब मतदान है। भारत देश महान है, करते सब मतदान हैं। प्रजातन्त्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं। आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें। हम अपना कर्तब्य निभायेंगे, सबसे मतदान करायेंगे।” आदि स्लोगन के माध्यम से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया इस अवसर पर प्रभारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सच्चिदानंद यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत, चालक की मौत, 2 घायल

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत, चालक की मौत, 2 घायल 

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत ट्रैक्टर चालक की मौत, दो लहूलुहान

हाईकोर्ट द्वारा तल्ख टिप्पड़ी के बाद भी बेखौफ तरीके से सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली

कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना के सामने ट्रैक्टर और ऑटो वाहन में जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि आटो में सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए हैं। प्रशासनिक और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गंभीर घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलाहा गांव निवासी कमलेश पासी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र राम लखन पेशे से चालक था और वह ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लादकर प्रयागराज के लिए जा रहा था जैसे ही कमलेश पासी ट्रैक्टर लेकर पूरामुफ्ती थाना के सामने पहुंचा प्रयागराज की तरफ से आ रही आटो और ट्रैक्टर में जोरदार भिडंत हो गई जिसमें ट्रैक्टर चालक कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर रोते बिलखते हुए परिजन पहुंचे लाश देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।
दुर्घटना के बाद पूरामुफ्ती पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। आटो सवार हटवा गांव निवासी यूसुफ उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र जाकिर और इकरार अहमद पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका सकुशल इलाज चल रहा है। हाई कोर्ट के द्वारा तल्ख टिप्पड़ी के बाद भी ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर बेखौफ तरीके से दौड़ रहे हैं। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
राजकुमार

शौचालय व्यवस्था के प्रभारियों के साथ बैठक की

शौचालय व्यवस्था के प्रभारियों के साथ बैठक की

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने प्रभारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभारी एमसीएमसी, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी व्यवस्था, स्टेशनरी एवं बूथों पर दिव्यांग शौचालय व्यवस्था के प्रभारियों के साथ बैठक की। 
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग शौचालय, पेयजल एवं रैम्प आदि आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को मतदान केन्द्रों के सभी शौचालयों की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर संचालित किया जाय, विशेषकर कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष ध्यान देते हुए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाय। उन्होंने वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि समय से आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने प्रभारी प्रेक्षक व्यवस्था एवं स्टेशनरी व्यवस्था से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए सभी कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश दियें इस अवसर पर प्रभारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...