शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत, चालक की मौत, 2 घायल

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत, चालक की मौत, 2 घायल 

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत ट्रैक्टर चालक की मौत, दो लहूलुहान

हाईकोर्ट द्वारा तल्ख टिप्पड़ी के बाद भी बेखौफ तरीके से सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली

कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना के सामने ट्रैक्टर और ऑटो वाहन में जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि आटो में सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए हैं। प्रशासनिक और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गंभीर घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलाहा गांव निवासी कमलेश पासी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र राम लखन पेशे से चालक था और वह ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लादकर प्रयागराज के लिए जा रहा था जैसे ही कमलेश पासी ट्रैक्टर लेकर पूरामुफ्ती थाना के सामने पहुंचा प्रयागराज की तरफ से आ रही आटो और ट्रैक्टर में जोरदार भिडंत हो गई जिसमें ट्रैक्टर चालक कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर रोते बिलखते हुए परिजन पहुंचे लाश देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।
दुर्घटना के बाद पूरामुफ्ती पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। आटो सवार हटवा गांव निवासी यूसुफ उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र जाकिर और इकरार अहमद पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका सकुशल इलाज चल रहा है। हाई कोर्ट के द्वारा तल्ख टिप्पड़ी के बाद भी ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर बेखौफ तरीके से दौड़ रहे हैं। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
राजकुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...