स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

लक्ष्मी नारायण यज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

लक्ष्मी नारायण यज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 

कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

कौशाम्बी। सरसावा ब्लाक के रायपुर व कटरी ग्राम सभा के बीच स्थित प्राचीन भैरम बाबा मंदिर में प्रयागराज के संत श्री श्री 108 श्री महंत परमानंद दास जी महाराज के नेतृत्व में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ। भव्य एवं पारंपरिक वेश में भैरम बाबा मंदिर में श्री मद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ सैकड़ो महिला पुरुष भक्तों ने सिर पर कलश रखकर प्रभु का जयकारा लगाते हुए भ्रमण किया। यमुना नदी के पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ कलश स्थापित किया गया। आरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास  दिलीप जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। मुख्य यजमान श्री मुन्ना लाल त्रिपाठी व रामेश्वरी देवी, राम सेवक त्रिपाठी श्रवण सोनू, राहुल, छोटू, बउआ जानू , रायपुर ,रानीपुर, हटवा, कटरी , आदि ग्राम सभा के ग्रामवासी व  क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
शैलेंद्र मौर्य

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

रेल मंत्रालय ने 'समर स्पेशल' ट्रेन की शुरूआत की

रेल मंत्रालय ने 'समर स्पेशल' ट्रेन की शुरूआत की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली आनंद विहार से जम्मूतवी होते हुए उधमपुर तक के लिए समर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की है। इससे जहां मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी वहीं गर्मी छुट्टी में एक-दूसरे प्रांत में जानेवाले रेल यात्रियों को भी सफर करने में आसानी होगी। बता दें कि मां वैष्णो देवी जाने के लिए अभी तक सिर्फ शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का ही संचालन हो पा रहा था।
रेल मंत्रालय ने जनपद मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों को समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन आनंद विहार दिल्ली से चलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच चलेगी। इसका संचालन गत 26 अप्रैल को शुरू हो गया है। खास बात यह है कि ट्रेन का संचालन आगामी 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा। खास बात यह है कि आनंद विहार से चलकर समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गाजियाबाद, मेरठ व मुजफ्फरनगर होते हुए अन्य गतंव्य स्टेशनों के लिए रवाना होगी। मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को यह अतिरिक्त ट्रेन की सौगात मिली है। इसकी पुष्टि सीनियर स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी ने दी है।

ये हैं समर स्पेशल ट्रेन का समय सारिणी

1. ट्रेन संख्या 04017 प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 11.55 बजे आनंद विहार से चलेगी। उसके बाद गाजियाबाद में रात्रि 12.40 बजे, मेरठ 1.22 बजे, मुजफ्फरनगर 2.08 बजे, सहारनपुर 3.30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद अंबाला, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए शनिवार दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंचेगी।

2. ट्रेन संख्या 04018 शनिवार को उधमपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.55 बजे चलेगी। मेरठ रात्रि 3.15 बजे आएगी तथा रविवार सुबह पांच बजे आनंद विहार पहुंचगी।

50 बच्चों से भरी बस पलटी, 10 बच्चे घायल

50 बच्चों से भरी बस पलटी, 10 बच्चे घायल 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 50 बच्चों से भरी एक स्कूल की बस पलट गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची। सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। बस का इमरजेंसी गेट तोड़कर बच्चों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया। आसपास मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ने इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब 10 बच्चों को गंभीर रूप से चोट लगी है। उनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। राहत की बात रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित मित्रा गोल चक्कर के पास का है।

एमसीएमसी एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

एमसीएमसी एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया 

पेड न्यूज पर रक्खी जाए विशेष निगरानी--व्यय प्रेक्षक

व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी एवं कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहें एफएसटी टीम की गाड़ियों की लोकेशन को जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से किया अवलोकन व सत्यापन

कौशाम्बी। व्यय प्रेक्षक विनय कुमार थामी ने शनिवार को एमसीएमसी एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएमसी के निरीक्षण के दौरान पेड न्यूज के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देते हए कहा कि पेड न्यूज पर विशेष निगरानी रखी जाय। इसके साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/प्रिन्ट मीडिया में प्रसारित/प्रकाशित विज्ञापन की रिपोर्टिंग के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  
व्यय प्रेक्षक ने कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान सी-विजिल पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का अवलोकन एवं शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता की भी जॉच की। उन्होंने क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहें एफएसटी टीम की गाड़ियों की लोकेशन को जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से अवलोकन एवं सत्यापन किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया-एक्स, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन से सम्बन्धित किये गये पोस्ट का अवलोकन किया। सोशल मीडिया-एक्स में फॉलोवर की जानकारी ली, जिसमे 31 हजार 800 फॉलोवर हैं। उन्होंने मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित सोशल मीडिया में पोस्ट किये गये गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने डिस्ट्रिक कॉल सेन्टर एवं मतदाता हेल्पलाइन-1950 पर प्राप्त शिकायतों की जानकारी प्राप्त करते हुए शिकायती रजिस्टर का अवलोकन कर निस्तारण की गुणवत्ता की जॉच की निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं प्रभारी व्यय लेखा/वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द प्रताप सिंह, प्रभारी कन्ट्रोल रूम/अधिशासी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

कौशाम्बी: इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक संपन्न

कौशाम्बी: इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक संपन्न 

इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक भरवारी में हुई संपन्न 

कौशाम्बी। इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच भरवारी में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय प्रकाश एवं मंझनपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक इंद्रजीत सरोज तथा दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्ष तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार इंद्रजीत सरोज ने संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सरोज को जिताने की अपील की तथा विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में तन मन से लग जाने का आहवान किया तथा मजबूती से चुनाव लड़ाने को कहा। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का निर्देश दिया तथा आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान होगा। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा गठबंधन प्रत्याशी को आश्वस्त किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पूरी तन्मयता तथा ईमानदारी से गठबंधन प्रत्याशी के साथ हैं तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सरोज को भारी मतों से चुनाव जिताकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे।
बैठक को कौशाम्बी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अज़ीम , समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव गुलाम हुसैन तथा अन्य कई नेताओं ने भी संबोधित किया बैठक का संचालन कांग्रेस नेता राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया। बैठक में राम बहादुर त्रिपाठी , युगल किशोर त्रिपाठी , आशीष मिश्र पप्पू , आर के मिश्रा , कौशलेश द्विवेदी , अमित द्विवेदी , देवेश श्रीवास्तव , मोहम्मद अकरम ,अलकमा उस्मानी ,नैयर रिज़वी ,लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ,सतेंद्र प्रताप सिंह संतोष केशरवानी , मुमताज सिद्दीकी , आरिज मोहम्मद , शशि प्रताप त्रिपाठी , सुरेंद्र शुक्ला , राज नारायण पासी ,बिनोद चौधरी ,दीपक पांडेय ,अमित द्रिवेदी,अब्बान ,जगदीश ,मान सिंह पटेल सहित कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजकुमार

चिंगारी गिरने से 16 बीघा गेहूं की फसल जली

चिंगारी गिरने से 16 बीघा गेहूं की फसल जली 

गोपीचंद 
बागपत। बिजली के तारों के टकराने पर चिंगारी गिरने से पाबला बेगमाबाद और नंगला बहलोलपुर गांव में तीन किसानों की 16 बीघा गेहूं की फसल जल गई। सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम नही पहुंची। किसानों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पावला बेगमाबाद के सतीश धामा और राजू ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे है। बुधवार को तारों से चिंगारी उठने से उसकी फसल में आग लग गई।
दोनों किसानों की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। उधर नंगला बहलोलपुर के बलराम ने बताया कि बुधवार की दोपहर खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से उसकी 11 बीघा गेहूं की सफल मे आग लग गई। किसानों का आरोप है कि सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। किसानों ने मशक्त कर आग पर काबू पाया। किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान के मुआवजे की मांग की है।
बडौत-बुढ़ाना मार्ग पर दोघट कस्बे के मजरे में बिजली का का तार टूटकर गिरने से किसान की चार बीघा गेहूं की फसल जल गई। किसान रूपेश ने बताया कि बुधवार को बिजली का तार टूटकर उसके खेत में गिरने से आग लग गई। किसानों का कहना था कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी जर्जर तारों को बदलवाया नहीं जा रहा है। किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा कर मुआवजे की मांग की। इस मौके पर अंकित, रोहित कुमार, रविद्रं कुमार, जगमेहर सिंह मौजूद रहे।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रमों का आयोजन किया

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रमों का आयोजन किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का प्राथमिक विद्यालयों में आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
बुधवार को विकासखण्ड करछना के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उसमें बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर, मेहंदी मतदाता जागरूकता को लेकर मतदान को लेकर प्रेरित किया।
साथ ही क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं कराई गई। बुधवार को करछना के देवरी कला स्थित बद्री प्रसाद मिश्रा माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने मतदान को लेकर प्रेरित किया। जिसमें 61 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
पनासा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने मेहंदी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया। जिसमें 61 बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इसी तरह हर्रई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें 52 बच्चे शामिल रहे।

मलिक ने निगरानी कैंप लगाकर, पहरा लगाया

मलिक ने निगरानी कैंप लगाकर, पहरा लगाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर मंडी स्थल स्ट्रांगरूम पर सख्त सुरक्षा पहरे में है, लेकिन समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक द्वारा निष्पक्ष मतगणना होने तक अपने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ का निगरानी कैम्प लगाकर पहरा लगा दिया है।
सपा गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक के निगरानी कैम्प पर मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि मतदाताओं ने अपने दायित्व को निभाते हुए वोटिंग की है, जब तक मतगणना नही होती, हमारी भी जिम्मेदारी है कि मतगणना परिणाम निष्पक्ष रहे, इसलिए समाजवादी पार्टी अपनी निगरानी मतगणना होने तक जारी रखेगी।
समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक के निगरानी कैम्प पर सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय पाल,सपा जिला सचिव पवन पाल,सपा सभासद सुंदर सिंह,सपा नेता राशिद जैदी, नवेद रंगरेज,फरमान अली शेरनगर मौजूद रहे। निगरानी कैम्प पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा विधायक पंकज मलिक,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।

रविवार, 21 अप्रैल 2024

बारात जा रही कार का टायर फटा, 5 की मौत

बारात जा रही कार का टायर फटा, 5 की मौत 

संदीप मिश्र 
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में कुबेरपुर कट के पास एक्सप्रेस-वे पर बारात जा रही तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच युवकों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग ग्रेटर नोएडा से देवरिया बरात में जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कार्य है। खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।
मृतकों में नोएडा निवासी चंदन कुमार (32), बिहार के सुदेश कुमार (28), संजीव शर्मा (30), प्रवीण (30) और पटना निवासी गौतम कुमार (25) शामिल हैं। वहीं नोएडा के राहुल यादव और कुलदीप यादव, गाजियाबाद के अजय कुमार की हालात नाज़ुक बताई जा रही है।

तार टूटने से 25 बीघा गेहूं जलकर राख हुआ

तार टूटने से 25 बीघा गेहूं जलकर राख हुआ 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर में झिंझाना निवासी किसान एवं व्यापारी अर्पित संगल का लगभग 25 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण ग्यारह हजारी विद्युत लाइन का तार टूटना बताया गया है। जिससे गेहूं की पकी फसल ने आग पकड़ ली।
रविवार को क्षेत्र के गांव अलीनगर में स्थित झिंझाना निवासी किसान एवं व्यापारी अर्पित संगल के खेत में गेहूं की पकी फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के किसानों एवं ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। जिसे जो मिला वो आग बुझाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़ा।
तीन किसानों ने अपने तीन ट्रैक्टर भी आग पर काबू पाने के लिए खेत में दौड़ा दिए। इसी बीच किसानों ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी। किसानों एवं ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग पौने घंटे में आग पर काबू पाया। जिसमें किसान के ठेकेदार जयबीर ने बताया कि खेत के ऊपर से होते हुए ग्यारह हजारी विद्युत लाइन गुजर रही है।
अचानक तार टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चिंगारी से खेत में आग लग गयी। जिससे पच्चीस बीघा गेहूं की तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह टीम के साथ मौजूद रहे।
ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाकर वापिस लौट गई। ग्रामीणों एवं किसानों में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। किसान ने खेत में जली फसल के मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों एवं किसानों ने तीन ट्रैक्टर के सहयोग से आग पर काबू पाया। सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सूझबूझ से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल को बचा लिया गया।

14 पुरानी गाड़ियों में लगी भीषण आग, काबू पाया

14 पुरानी गाड़ियों में लगी भीषण आग, काबू पाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शामली जनपद के नवीन मंडी स्थित पुलिस लाइन में विभिन्न मामलों में पकड़ी गई करीब 14 पुरानी गाड़ियों में दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि कुछ दूरी पर कूड़ा जलाया गया था और तेज हवा चलने से आग लग गई।
पुलिस लाइन में काफी समय पहले शहर कोतवाली से संबंधित मामलों में पकड़ी गई पुरानी जजर्र हो चुकी गाड़ियों को पुलिस लाइन में खाली मैदान में खड़ा किया गया था। रविवार दोपहर करीब दो बजे वहां खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। काले धुएं के गुब्बार के बीच आग की ऊंची लपटे उठती देख आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की बड़ी गाड़ी कर्मियों के मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। आग के विकराल रूप को देखकर कैराना से भी दमकल की गाड़ी बुलाई गई। दोनों गाड़ियों ने पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे आग पर काबू पाया।
सीएफओ जेके श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने की जैसे ही सूचना मिली तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। आग से पुलिस लाइन में खड़ी पुरानी जर्जर करीब 14 गाड़ी जली है।
आग लगने का कारण यह बताया गया है कि जहां पर गाड़ी खड़ी है, उससे कुछ दूरी पर कूड़ा जलाया जा रहा था। तेज हवा चलने के कारण गाड़ियों तक आग पहुंच गई। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली के माल मुकदमाती पुरानी गाड़ियां खड़ी थी, जो आग लगने से जल गई।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

कौशाम्बी: 'मतदाता जागरूकता' अभियान चलाया

कौशाम्बी: 'मतदाता जागरूकता' अभियान चलाया

डॉ रिज़वी डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान  
 
कौशाम्बी। करारी कस्बा स्थित डॉ ए एच रिज़वी डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम व नगर के लोगो को वोट करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ. कैप्टन अबुतलहा अंसारी ने की। स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीण इलाकों में घूम घूम कर नारो,बैनर एवम पोस्टर के माध्यम से बताया कि चुनाव लोकतंत्र का हिस्सा है। चुनाव के द्वारा ही लोकतंत्र का निर्माण होता है। देश के निवासी ही चुनावों के माध्यम से देश का भविष्य तय करते है। नारो के माध्यम से "सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो लगाते हुए जन जागरूक किया।  कौशांबी जनपद में 20 मई 2024 को चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के इसी महत्व को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से मतदान करना जरूरी है। जिससे आपका एक वोट बहुत ही निर्णायक भूमिका निभाता है। इस मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ मोहित कुमार त्रिपाठी,सौरभ सिंह, अवधेश मिश्रा, मुकेश ज्ञान सिंह कुशवाहा आदि शिक्षक गण मौजूद थे स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं में मो आफताब,मो गुलाम,राधना अग्रहरी,साधना अग्रहरी, राखी देवी,सदफ जहरा,इशरत फात्मा इत्यादि ने इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सुबोध केशरवानी

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

पार्टियों को मतदान केंद्रों की तरफ रवाना किया

पार्टियों को मतदान केंद्रों की तरफ रवाना किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। पुलिस प्रेक्षक, जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव- 2024 को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों की तरफ रवाना किया। मतदान केंद्रों पर भेजी गई पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले पुलिस प्रेक्षक, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफ करते हुए चुनाव को संपन्न करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
बृहस्पतिवार को पुलिस प्रेक्षक आईपीएस/डीआईजी डॉक्टर दिव्या वी गोपीनाथ, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव डयूटी व सुरक्षा व्यवस्था में लगी सभी पोलिंग पार्टियों (सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों, जनपदीय पुलिस बल, गैर-जनपदीय पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF आदि) को कूकडा मण्डी थानाक्षेत्र नई मण्डी से ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पोलिंग बूथों पर रवाना किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रेक्षक आईपीएस/डीआईजी डॉक्टर दिव्या वी गोपीनाथ, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गयी है तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।  उन्होंने बताया है कि जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर शतप्रतिशत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है। साथ ही थाना मोबाइल, थाना रिजर्व मोबाइल, थाना अतिरिक्त मोबाईल तथा QRT का गठन किया गया है, जो लगातार मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए सकुशल चुनाव सम्पन्न कराएंगे।इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे तथा मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन न ले जाने पाये। पुलिस प्रेक्षक आईपीएस/डीआईजी डॉक्टर दिव्या वी गोपीनाथ, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध भी तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएं।
उन्होंने कहा है कि मतदान केन्द्र सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें तथा मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु किसी भी दशा में अन्दर न जाने दे। इसके साथ ही सभी को सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में पुलिस प्रेक्षक महोदया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी मतदान के उपरान्त अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ही पोलिंग पार्टी वाहन द्वारा सुरक्षित ई.वी.एम./ मतपेटिकाओं को स्ट्रॉग रूम (कूकडा मण्डी स्थल) में जमा कराने के बाद ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त होंगे। अंत में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु निर्देशित करते हुए रवाना किया गया।

शामली में होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी

शामली में होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को शामली में होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गईं। संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। अन्य मतदान केंद्रों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती रहेगी। वहीं प्रत्येक थाने पर क्यूआरटी और रिजर्व में पुलिस बल उपलब्ध रहेगा।
जिले में लोकसभा चुनाव में पहले चरण में मतदान होना है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी और दूसरे जिलों से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। जिले में संवेदनशील बूथों पर 45 प्रतिशत अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। अन्य मतदान केंद्रों पर भी पुलिस फोर्स के साथ पीएसी मौजूद रहेगी।
एसपी अभिषेक ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स पहुंच चुका है। इसी तरह जोनल व सेक्टर, अन्य अधिकारियों के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने या शांति भंग करने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अभिषेक ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्य और ड्यूटी का पाठ पढ़ाया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

रामनवमी: हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया

रामनवमी: हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। अयोध्या में श्रीरामलला विराजित होने के बाद पहली रामनवमी के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। साथ ही कार्यकर्ताओं और रामभक्तों में प्रसाद भी वितरित किया। इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर श्रीगंगा आरती भी की गई।
बुधवार को त्रिवेणी घाट मार्ग स्थित श्रीरधुनाथ मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। उन्होंने कहा कि पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद हमें रामनवमी इस तरह से मनाने का अवसर मिला है, यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है।
इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और श्रीरामभक्तों में प्रसाद भी वितरित किया। बता दें कि बीते माह 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रीरघुनाथ मंदिर त्रिवेणी घाट पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और श्रीराम भक्तों के साथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा था।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, वन निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, शम्भू पासवान, कृष्ण कुमार सिंघल, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, नंद किशोर जाटव, विवेक शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जगावर सिंह, अभिनव पाल, अनिता तिवारी, उषा जोशी, ज्योति पांडेय, रेखा चौबे, सचिन अग्रवाल, संजीव सिलस्वाल, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, संजय कोहली, प्रकाश जाटव, राहुल शर्मा, विनोद शर्मा, सागर साधुका, राकेश जी, आनंद गोपाल गिरी, दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार लांबा, मोतीराम टुटेजा, शिवम टुटेजा, सौरभ गर्ग, प्रतीक पुंडीर, प्रदीप गुप्ता, राहुल पाल, नीरज कुशवाहा, अमित पुंडीर, गजेंद्र पाल, सुरेंद्र मोहन, मोहन पाहवा, मदनलाल जाटव, हरिशंकर मदान, सतबीर पाल आदि उपस्थित रहें।

हमारी कोई ना मानियो, अपनी मर्जी से वोट दें

हमारी कोई ना मानियो, अपनी मर्जी से वोट दें

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमारी कोई ना मानियो, अपनी मर्जी से वोट दें।
मुजफ्फरनगर जनपद में सिसौली गांव के किसान भवन पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू जहाज है, जो चला जाएगा फिर आएगा।
उन्होंने कहा कि किसान की जमीन पर निगाह है। बड़े-बड़े उद्योगपति पूरे प्रदेश की जमीन खरीद सकते हैं। किसानों को मजदूरी करनी पड़ेगी, मजदूर की हालत खराब हो जाएगी।
उन्होंने किसानों से कहा कि जमीन बेचना बंद कर दें। जिसके पास जमीन होती है, वह शौक पूरे नहीं कर सकता, लेकिन कभी भूखा नहीं रह सकता। युवा पीढ़ी भ्रमित हो गई है। इस दौरान टिकैत ने यह भी कहा कि हमारी कोई ना मानियो, वोट अपनी मर्जी से दें।

तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट भट्टा मजदूर को रौंदा

तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट भट्टा मजदूर को रौंदा 

सड़क पार कर रहे भट्ठा मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजीपुर बाजार के पास जीटी रोड पार करते समय एक ईंट भट्ठा मजदूर को तेज रफ्तार इंडियन ऑयल की ट्रक ने रौंदा दिया, जिससे भट्ठा मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर काजीपुर गांव स्थित सूरज भट्ठे पर मजदूरी करता है और बुधवार को 4 बजे काजीपुर बाजार सामान खरीदने आया था। तभी प्रयागराज की ओर से आ रही इण्डियन ऑयल की तेज रफ्तार ट्रक ने भट्ठा मजदूर को कुचल दिया। मजदूर के सर पर ट्रक चढ़ गया जिससे उसका सर पूरी तरह से कुचल गया और मौके पर ही उसकी तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना को देखकर ग्रामीणों और राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ लग गई भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही संदीपन घाट थाना पुलिस और सीओ चायल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रजनीश कुमार

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

अशोक की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया

अशोक की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया

सम्राटों के सम्राट, सम्राट अशोक को कौन नहीं जानता- डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य

मूरतगंज में धूमधाम से मनाई गई सम्राट अशोक की जयंती 

कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के मूरतगंज मरधरा में सम्राट अशोक सेवा के तत्वाधान में सम्राट अशोक की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सम्राट अशोक की जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य ने अशोक लाट व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा में नमन कर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज देश को उनके आदर्शों को ग्रहण करने व विचारों को सुनने की जरूरत है।
डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य ने कहा कि सम्राटों के सम्राट, सम्राट अशोक को कौन नहीं जानता। सम्राट अशोक का नाम इतिहास में उनके शासन काल से चला आ रहा है और आगे भी लिया जाएगा। सम्राट अशोक एक शूरवीर और ताकतवर राजा थे, जिन्होंने भारतीय इतिहास में अपनी छाप छोड़ी है। बिगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्राट अशोक की जयन्ती समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सिराथू ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष, शिव मोहन मौर्य, अशोक कुमार मौर्य,शिप्रा मौर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की: डीईओ

दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की: डीईओ 

राजनैतिक दलों से घोषित प्रत्याशी अनुमति प्राप्त करके ही करें कार्यक्रम का आयोजन जनसम्पर्क

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा कार्यालय कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार सहिंता का अनुपालन किया जाएं। राजनैतिक दल और राजनैतिक दलों से घोषित प्रत्याशी द्वारा कोई भी कार्यक्रम का आयोजन जनसम्पर्क किया जाता है तो उसकी पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाएं, बिना पूर्वानुमति के किसी भी कार्यक्रम का आयोजन एवं जनसम्पर्क न किया जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन-पत्र दाखिल करने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता स्वयं के नाम से या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त नाम से किसी भी बैंक (सहकारी बैंक सहित) या डाकघर में नामांकन प्रपत्र दाखिल करने से एक दिन पूर्व का खाता खोला जाना अनिवार्य होगा। निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित किसी भी मद के लिए अदा की जाने वाली राशि रू0-10000 से अधिक नहीं है, तो ऐसे व्यय को बैंक खाते से निकासी करके नकद राशि के माध्यम से व्यय की जा सकती है। उम्मीदवार द्वारा निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए छपाई गई प्रचार सामग्री की प्रति रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी,जिस प्रिन्टिंग प्रेस से सामग्री तैयार करायी जा रही है, उसके प्रोपराइटर का नाम,पूर्ण पता,मोबाइल नम्बर, ई-मेल, जी0एस0टी0 नम्बर आदि उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आदर्श आचार संहिता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगायी गयी है, जिसका अनुपालन प्रत्येक प्रत्याशी को करना आवश्यक है। प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार का जुलूस/सभा, बिना अनुमति किया जाना प्रतिबन्धित है।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

रविवार, 14 अप्रैल 2024

प्रयागराज: 'अग्निशमन सेवा स्मृति' दिवस मनाया

प्रयागराज: 'अग्निशमन सेवा स्मृति' दिवस मनाया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिले के फायर स्टेशन सिविल लाइंस, फायर स्टेशन हाईकोर्ट, नैनी, मेजा, बारा, कोरांव, हंडिया, फूलपुर, सोरांव सहित शहर के मुख्य अग्निशमन कार्यालय पर रविवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद अफायरमैनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इसी के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरूआत हुई। इस दौरान दमकल वाहनों ने आग से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाला।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने रैली में शामिल दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फायर रैली अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशन में सिविल लाइंस फायर स्टेशन से लोक सेवा आयोग, पत्रिका चौराहा, एजी आफिस होते हुए गिरजाघर चौराहा, सुभाष चौराहा, नवाब युसूफ रोड होते हुए रेलवे स्टेशन, जानसेनगंज, रामबाग, मेडिकल चौराहा होते हुए हनुमान मंदिर सिविल लाइंस पर समाप्त किया गया। इस दौरान रैली के द्वारा नागरिकों को अग्नि सुरक्षा के पंपलेट बांटे गए और सुरक्षा की जानकारी दी गई। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान फायरकर्मी गांव गांव जाकर लोगों को आग से बचाव के इंतजाम और आग लगने पर सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे।
सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि मुंबई बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1944 को एसएस फोर्ट स्टीकिन नामक माल वाहक जहाज में आग लग गई थी। लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में 66 फायरमैन शहीद हो गए थे। तभी से शहीदों की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है और 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान फायरकर्मी दमकल वाहन के साथ हर गांवों में जाकर लोगों को आग से बचाव के उपाय की जानकारी देंगे।
सीएफओ ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुझाव देते हुए बताया कि खेत खलिहान तालाब या अन्य पानी के साधनों के आसपास स्थापित करें। खलिहान से लगभग 100 फीट की दूरी पर खाना पकाएं। पुआल व गोबर के उपलों के ढेर को सूख जाने के बाद निवास स्थान से कम से कम 100 फीट की दूरी पर रखें। चूल्हे व ईंधन की चिंगारियों व गरम राख को पूरी तरह ठंडा करके ही फेंके। रसोई घर की छत टीन शेड से बनाएं यदि घास फूस से बनाते हैं तो उसके चारों तरफ मिट्टी का लेप जरूर लगाएं। गैस चूल्हे को हमेशा गैल सिलिंडर के ऊपर रख कर खाना पकाएं। लीकेज की दशा में रेगुलेटर की नाव बंद कर दें और ज्वलनशील सामानों से दूर रखें। रात में सोते समय गैस सिलिंडर बंद कर दें।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...