बुधवार, 24 अप्रैल 2024

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रमों का आयोजन किया

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रमों का आयोजन किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का प्राथमिक विद्यालयों में आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
बुधवार को विकासखण्ड करछना के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उसमें बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर, मेहंदी मतदाता जागरूकता को लेकर मतदान को लेकर प्रेरित किया।
साथ ही क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं कराई गई। बुधवार को करछना के देवरी कला स्थित बद्री प्रसाद मिश्रा माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने मतदान को लेकर प्रेरित किया। जिसमें 61 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
पनासा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने मेहंदी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया। जिसमें 61 बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इसी तरह हर्रई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें 52 बच्चे शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...