गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

शामली में होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी

शामली में होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को शामली में होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गईं। संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। अन्य मतदान केंद्रों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती रहेगी। वहीं प्रत्येक थाने पर क्यूआरटी और रिजर्व में पुलिस बल उपलब्ध रहेगा।
जिले में लोकसभा चुनाव में पहले चरण में मतदान होना है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी और दूसरे जिलों से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। जिले में संवेदनशील बूथों पर 45 प्रतिशत अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। अन्य मतदान केंद्रों पर भी पुलिस फोर्स के साथ पीएसी मौजूद रहेगी।
एसपी अभिषेक ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स पहुंच चुका है। इसी तरह जोनल व सेक्टर, अन्य अधिकारियों के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने या शांति भंग करने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अभिषेक ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्य और ड्यूटी का पाठ पढ़ाया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...