रविवार, 14 अप्रैल 2024

अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई: सकिपा

अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई: सकिपा

बाबा साहब ने देश के करोड़ों लोगों को दिलाया सम्मान से जीने का अधिकार....अजय सोनी

सकिपा ने मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे रविवार 14 अप्रैल को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे लड्डू का भोग लगाया गया। साथ ही पुष्प और दीप धूप जलाकर उन्हे नमन किया गया।
रविवार 14 अप्रैल को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिला कार्यालय मंझनपुर में देश के प्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि बाबा साहब महामानव थे। उन्होंने देश के करोड़ों लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया। दलितों, महिलाओं और समाज के वंचित लोगों समेत देशभर के कई वर्गों के लोगों के जीवन स्तर को उठाने मे उनका अहम योगदान हैं। वे सदैव पूज्यनीय और आदरणीय रहेंगे। देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके पर प्रेमचंद्र केसरवानी, आदित्य तिवारी, जुम्मन अली मौजूद रहे।
सुबोध केशरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...