स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्थानीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 अप्रैल 2023

अतीक व अशरफ की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी सस्पेंड

अतीक व अशरफ की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी सस्पेंड

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। बीती रात पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से यूपी की सियासत में हलचल है। इसी बीच योगी सरकार ने अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही प्रयागराज में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीती रात पूर्व सांसद एवं माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की तीन युवकों ने पुलिस कस्टडी में ही दनादन गोलियां चला कर हत्या कर दी थी। अतीक अहमद की हत्या के बाद से यूपी में सरगर्मी तेज है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय भी अफसरों के साथ अपने आवास पर मीटिंग कर रहे हैं। इसी बीच बताया जाता है कि योगी सरकार ने अतीक अहमद व अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। प्रयागराज प्रशासन ने अतीक अहमद में उसके भाई की हत्या के बाद से उपजे तनाव के बीच प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करा दी है।

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

परीक्षा पास करने वाली कीर्ति को बधाई, सम्मानित 

परीक्षा पास करने वाली कीर्ति को बधाई, सम्मानित 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव दरगाहपुर उपाध्याय चेतना मंच सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर यू जी सी नेट परीक्षा पास करने वाली समाज की बेटी कीर्ति उपाध्याय को उनके आवास दरगाहपुर जाकर बधाई एवं आर्कषक मैडल देकर सम्मानित किया। विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना में एम एस सी वनस्पति विज्ञान में अध्ययनरत छात्रा कीर्ति उपाध्याय ने यू जी सी नेट परीक्षा पास की है‌। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय प्रदेश सचिव श्रीमती सोनिया उपाध्याय नागवांन, पूर्व वायु सैनिक कृष्णपाल उपाध्याय, प्रदेश सचिव श्रीमती ममतेश उपाध्याय, शामली जिलासचिव रोहित उपाध्याय टीम ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि उपाध्याय चेतना मंच संगठन समाज के मेघावी होनहार बच्चो को भी उत्साहवर्धन हेतु इनाम के रूप में शिक्षा के लिए चैक के माध्यम से धनराशि की मदद कर रहा है। संगठन ऐसे बच्चों की निरन्तर उत्साह वर्धन करता रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया कि कीर्ति उपाध्याय भविष्य में भी अनेक आयाम स्थापित करते हुए सफलता के शिखर पर पहुचेगी ऐसी हमारी शुभकामनाएं है। प्रदेश सचिव श्रीमती ममतेश उपाध्याय ने कहा कि संगठन ने कीर्ति उपाध्याय को धनराशि का चैक भी दिया।

समाजसेवी पूर्व वायु सैनिक कृष्णपाल उपाध्याय ने फूलो का गुलदस्ता भेट किया व लम्बी आयु की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा संगठन होनहार समाज के बच्चों के साथ-साथ समाज के गरीब बच्चों की भी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करता आ रहा है। इस दौरान कीर्ति के पापा सतीश कुमार उपाध्याय माता किरण रानी, हर्ष कुमार प्रेमवती दादी गुलाब सिंह बाबा पूर्व वायु सैनिक कृष्णपाल उपाध्याय, रोहित उपाध्याय, प्रदेश सचिव ममतेश उपाध्याय, श्रीमती मीनाक्षी रानी आदि।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

अंबेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर 2 पक्ष भिड़े 

अंबेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर 2 पक्ष भिड़े 

संदीप मिश्र 

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला भरतिया में शुक्रवार को अंबेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनो पक्षों में हुए विवाद में पथराव भी हुआ। पुलिस के अनुसार यात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। लेकिन कोई हताहत नही हुआ। 

सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे एसपी सिटी मार्तन्ड प्रकाश सिंह ने बताया, कि गांव में विवाद उस समय हुआ, जब कि एक गुट द्वारा अपरंपरागत तरीके से अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा निकालने का प्रयास किया गया, जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, तथा स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। चूंकि शोभायात्रा अपरंपरागत थी। इसलिए उसे रोक दिया गया है, तथा गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हर्सोल्लास के साथ मनाई 'अंबेडकर' की जयंती 

हर्सोल्लास के साथ मनाई 'अंबेडकर' की जयंती 


हर्सोल्लास के साथ मनाई गई डॉ. अंबेडकर की 132वीं जयंती

पुष्प अर्पित कर लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

कौशाम्बी। करारी कस्बे में शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में लोगों ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। करारी कस्बे के अंसारगंज मोहल्ले में संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की 132 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर व डॉ. अंबेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद लोगों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति के सचिव परवेज रिजवी ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने जीवन भर दलितों, शोषितों और पिछड़ों के उत्थान में लगा दिया। देश का कानून लिखकर सभी को समानता और शिक्षा का अधिकार दिया। सही मायने में डॉ आंबेडकर विश्व रत्न हैं। इस मौके पर सुनील चौधरी ने कहा कि बाबा साहब डॉ आंबेडकर के आदर्शों पर चलकर ही दलित समाज विकास के नए आयाम स्थापित कर सकता है। आज विश्व के सैकड़ों देशों में बाबा साहब ही जयंती मनाई जा रही है। संविधान निर्माता के साथ साथ बाबा साहब महान विद्वान व महान अर्थशास्त्री और देश के प्रथम कानून मंत्री रह चुके हैं।

हम सब उनके बताए तीन मूलमंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो, पर चलकर सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान कर सकते हैं। बाबा साहब के संघर्षों से दुनिया उन्हें युगों युगों तक याद करेगी। कांग्रेस नेता विनोद चौधरी ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने ही सभी के लिए समानता और शिक्षा का द्वार खोला है। उन्होंने समस्त भारतीयों को वोट देने का अधिकार देकर राजशाही व्यवस्था समाप्त करने का काम किया है। बाबा साहब डॉ आंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति एक विचारधारा ही नही बल्कि युग पुरुष थे। इसके अलावा कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी, मुकेश राव, शैलेश गौतम आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अवधेश गौतम, इंद्रजीत सरोज, हीरा लाल,  बड़कू शर्मा सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

अरविंद कुमार मौर्य 

अंबेडकर जयंती समारोह, प्रोग्रामों में हिस्सा लिया

अंबेडकर जयंती समारोह, प्रोग्रामों में हिस्सा लिया


जय भीम के नारे नहीं डॉ भीमराव अंबेडकर की कहीं बातों पर अमल करें बहुजन हिताय बहुजन सुखाय: गादरे

जय जय जय भीम के नारे नहीं, फूल माला व आरती नहीं, बल्कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की विचारधारा पर चलकर दिखाएं बहुजन हिताय बहुजन सुखाय

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने 132वीं विश्व रत्न भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती समारोह के अवसर पर प्रोग्रामों में हिस्सा लिया। श्री गादरे ने कहा कि बाबा साहब ने विश्व में सर्वाधिक शिक्षा ग्रहण कर दिखला दिया, कि इंसान को मौका मिले तो सब कुछ हासिल कर सकते हैं। जब इंसान को ब्लड की जरूरत होती है, तब तो जान बचाने की चिंता होती है। तब नहीं देखता कि कौन ऊंच है कौन नीची जाति का खून है। हम लोग जाति धर्म को आधार मानकर मानवता क्यों भूल जाते हैं ? बाबा भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन का बलिदान, अपने बच्चों का, अपने परिवार का बलिदान दिया... हम-सब भारतीयों के लिए। इस कुर्बानी को हमें नहीं भूलना चाहिए और हमें ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए महामानव आखरी नबी मोहम्मद साहब ने 1445 वर्ष पूर्व कहा था कि जन्म से लेकर मरण तक इल्म शिक्षा हासिल करते रहना चाहिए।

ऐसे ही बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा। हमें समाज को बदलने के लिए खुद को बदलना होगा। हमारे पैरों में जूते भले ही ना हो, लेकिन हमारे हाथों में किताबें होनी चाहिए। आज हम लोग वक्त गप्पे लड़ा कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। आज हमें शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार 75 साल की आजादी के बाद भी झेलने पड़ रहे हैं। आज भी हम गुलाम से बद्तर क्यों ? डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर 2015 से प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था। डॉ अंबेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे।

सभा ने भारतीय संविधान को 2 वर्ष11महीने 18 दिन में लगभग एक करोर रुपये की लागत से इसे तैयार किया था। डॉ राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का 16 दिसंबर 1946 को स्थायी अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया गया था। विश्व रत्न बोधिसत्व संविधान रचयिता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जन्म जयंती पर कोटि-कोटि सलाम। यदि आप बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को वास्तव में मानते हैं, तो मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप उनकी जयंती पर कितना ढोल पीटते हैं या डीजे पर थिरकते हैं या पूरा नीला-नीला कर देते हैं। बल्कि, मायने ये‌ रखेगा कि बाबा साहब के तीन नारें...

 1. शिक्षित करो।

 2. संगठित करो।

 3. संघर्ष करो।

इन पर जमीन पर कितना काम करते हैं।

यदि आप समाजसेवी हैं, या किसी सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता हैं, या स्वतंत्र समाजसेवी हैं अथवा विद्यार्थी हैं, तो आपका " धर्म" है कि पहले तो आप बाबा साहब की लिखी एक-एक किताब एक-एक जन्मदिन पर पढ़ते चलिए‌। आप स्वयं बहुजन साहित्य पढ़िए और बढ़िया ज्ञान के साथ आपको संघर्ष करने का तरीका, लोगों से मिलने का तरीका, मानवता की रक्षा के उपाय... ये सब कुछ बहुजन साहित्य खासकर बाबा साहब के लिखे ओरिजिनल साहित्य तथा बौद्ध साहित्य से प्राप्त होगा।

कहते हैं, कि समय अनुकूल हो और आप वैभवशाली हों तो दूसरों की ‌मदद कीजिए। लेकिन समय विपरीत हो और आप कुछ न कर पा रहे हों तो "मेहनत‌ कीजिए"। तो आप भी तब तक स्वयं पर मेहनत कीजिए, किताबें पढ़िए बाबा की लिखी हुई और सीधे उन्ही से रू-ब-रू होइए।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित: डीएम 

अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित: डीएम 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अब तक किये गए कार्यो की गहन समीक्षा की। माइक्रोप्लान के तहत निर्धारित दायित्वों को पूरा नहीं करने पर चार ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शासन की प्राथमिकता एवं व्यापक लोकहित का कार्य है, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। रुद्रपुर, भागलपुर, रामपुरकारखना तथा गौरीबाजार ब्लॉक में झाड़ी, नाली, जलभराव एवं पेयजल की उपलब्धता का औसत जनपद के औसत से काफी कम होने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है और इन चारों ब्लॉक के एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हीट वेव के विषय में जागरूकता फैलाना भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हिस्सा है। उन्होंने भागलपुर ब्लॉक के एबीएसए को परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को हीट वेव (लू) से बचाव के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें भी नोटिस जारी करने का निर्देश बीएसए को दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन-सामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होने संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक सम्पूर्ण सोच के साथ सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय का होना आवश्यक है। आशा कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु क्षेत्र में सम्पादित की जा रही समस्त गतिविधियों एवं गृह भ्रमण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री के साथ रहते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

बैठक में बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान आशाओं द्वारा गृह भ्रमण का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने जनपद में फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव का कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीआईओएस विनोद राय, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ एडीपीआरओ श्रवण चौरसिया सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बुधवार, 12 अप्रैल 2023

निशुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन: फाउंडेशन 

निशुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन: फाउंडेशन 


क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले फाउंडेशन ने किया निशुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन हुआ

कौशाम्बी। क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले फाउंडेशन कौशाम्बी द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन हुआ। महान समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले की जन्म जयंती पर छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यापक एवं अध्यापिका व बच्चे उपस्थित रहें। इस अवसर पर बच्चों को आईकार्ड तथा कापी व पेन का वितरण किया गया। बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ बहुजन समाज में जन्में महापुरषों की जानकारी के प्रति ललक साफ तौर पर दिखाई पड़ीं। संस्था के संस्थापक दीपक सिंह मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। निःशुल्क कोचिंग क्लास देने में महत्व पूर्ण योगदान देने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं का तहे दिल से आभार प्रकट किया, जो इस मिशन के तहत बच्चों को निः स्वार्थ भाव से बेहतर शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।

संस्था के संस्थापक सदस्य दीपक सिंह मौर्य का विशेष प्रकार से आभार प्रकट किया गया। दीपक सिंह मौर्य के नेतृव में निः शुल्क कोचिंग क्लास का संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर अनिल कुशवाहा, शिवभवन कुशवाहा, निशान मौर्य, माधुरी मौर्य, ज्ञान सिंह कुशवाहा, ग्राम प्रधान मुन्ना कुमार, इंद्रू लाल केसरवानी, रामू कुमार, अरुण यादव, राजगृह सिंह, कमलेश पटेल, बब्लू यादव, अक्षय बर सिंह, अजीत यादव,  सहित आदि लोग उपस्थित रहें।

राजकुमार 

सभी सूखी नहरों में टेल तक पानी छोड़ने की मांग 

सभी सूखी नहरों में टेल तक पानी छोड़ने की मांग 


जिले की सभी सूखी नहरों में टेल तक छोड़ा जाए पानी: अजय सोनी

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग से जनपद कौशाम्बी की सभी सूखी नहरों में टेल तक पानी छोड़ने की मांग की है। बुधवार को ग्राम गंभीरा पूर्व में क्षेत्रीय किसानो के साथ अजय सोनी ने बैठक की। बैठक में नहरों में पानी न आने को लेकर किसानो ने शिकायत की। किसानो का कहना था कि करारी माइनर समेत जिले की तमाम नहरों में पानी न आने से जायद की फसलें सूख रहीं हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सब्जियों, फलों एवं पिपरमेंट की खेती का हो रहा है। साथ ही नहरों में पानी न आने से गांवों के तालाब भी सूखे पड़े हैं, जिसके चलते भारी दिक्कत हो रही है।

किसानो का कहना था कि अगर नहरों में पानी आ जाए, तो गांवों के तालाब भर जाएं, जिससे गांवों में पशुओं के लिए पीने का पानी और तमाम अन्य जरूरते पूरी हो सकें। इस संबंध में अजय सोनी ने  जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग से सूखी नहरों में तत्काल पानी छोड़ने की मांग की है। अजय सोनी के मुताबिक आए दिन हो रही आगजनी की घटनाओं से हो रहे जान माल के नुकसान को भी काफी हद तक नहरों के चलने से होने वाले जलभराव के चलते रोका जा सकता है।

अजय सोनी ने तत्काल जिले की सभी नहरों में टेल तक जलापूर्ति करने की जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग से मांग की है। इस अवसर पर लवलेश तिवारी, राम मूरत तिवारी, विजय शंकर मिश्र, अशोक पांडेय, राजू प्रजापति, दिनेश पाल, चंद्र प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

विजय कुमार 

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

पाठशाला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया

पाठशाला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया


क्षेत्र के गाँव ककौर कला में ग्राम सेवा संगठन ने लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर समाजसेवी ने किया शिशिर का उद्घाटन

छपरौली। क्षेत्र के गाँव ककौर कला में ग्राम सेवा संगठन द्वारा ए.डी.के. जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा के सहयोग से कन्या पाठशाला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 250 मरीजों के आँखों की जांच की गई। मोतियाबिंद व अन्य गंभीर नेत्र रोगों से पीड़ित 22 मरीजों को ए.डी.के. जैन अस्पताल खेकड़ा के लिए रेफर किया गया है। जहाँ इन मरीजों के लाने-लेजाने व ऑपरेशन और ईलाज की निशुल्क व्यवस्था की गई है। कैंप का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी आर.आर.डी. ने कहा मानवता ही दुनिया के सभी धर्मों का धर्म है और जीवों की सेवा ही मानवता है। किसी भूखे को भोजन करने या प्यासे को पानी पिलाने से जितना पुण्य प्राप्त होता है। किसी मरीज की सेवा करना उससे भी अधिक पुण्य का कार्य है।

विशिष्ट अतिथि अनंगपाल आर्य ने कहा, कि किसी की आँखों में दुनिया को देखने की क्षमता देना पुण्य ही नहीं, अद्भुत व पवित्र कार्य है। समाज में सकारात्मक विचार देने वाली संस्था केवल समाज सेवा ही नहीं राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रेमपाल, प्रधानाचार्य अनंगपाल आर्य, प्रधानाचार्य अमित कुमार हुड्डा, चेयरमैन प्रदीप उपाध्याय, प्रधानाचार्य योगेन्द्र सरोहा, प्रधानाचार्य विकास कुमार, प्रधानाचार्य मोहन शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सचिन सरोहा, डॉ०सुमित, डॉ०स्वाति धामा, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. आसिफ, अंकित, फिरोज़, सोनू, रवि कुमार, दीपक रोहिल्ला, मनोज पांचाल, सोनू कुमार, डॉ. रामकुमार, चंदकीराम हवलदार, डॉ. यशवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

4 मई को मतदान एवं 13 मई को मतगणना संपन्न

4 मई को मतदान एवं 13 मई को मतगणना संपन्न


कौशाम्बी में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को संपन कराने के लिए प्रशासन ने की तैयारी

कौशाम्बी। जिले में नगर निकाय चुनाव के संबंध में डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है। डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि नगर निकाय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कौशाम्बी जनपद में 4 मई को मतदान एवं 13 मई को मतगणना संपन्न होगी। डीएम ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियो की तैनाती की जा रही है।

जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी एवं आर.ओ. ए.आर.ओ. की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 32 प्रभारी अधिकारी, 40 सहायक प्रभारी अधिकारी, 20 निर्वाचन अधिकारी, 37 सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गई है।

गणेश साहू 

रविवार, 9 अप्रैल 2023

कौशाम्बी महोत्सव, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

कौशाम्बी महोत्सव, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन


कौशाम्बी महोत्सव की मेंहदी प्रतियोगिता में रजनी केसरवानी को मिला प्रथम स्थान

कौशाम्बी महोत्सव में मेंहदी प्रतियोगिता, निबन्ध एवं क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कौशाम्बी। सिराथू तहसील में आयोजित कौशाम्बी महोत्सव में रविवार को मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मेंहदी प्रतियोगिता में रजनी केसरवानी ने प्रथम स्थान, आयूषी शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं दुर्गा कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका देवी प्रथम स्थान, धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा दिया गिरि ने द्वितीय स्थान एवं लिटिल ब्लासम्स कॉनवेन्ट स्कूल अझुवा की छात्रा आमना सिद्दीकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कौशाम्बी इंटर कॉलेज के छात्र मनीष कुमार एवं धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा श्वेता राजपूत को सॉत्वना पुरस्कार दिया गया।

कौशाम्बी महोत्सव में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिंह इंटर कॉलेज के छात्र अनूप कुमार ने प्रथम स्थान एवं धर्मा देवी इं.का. के छात्र गौरव कान्त मिश्रा व दुर्गा देवी इं.का. ओसा की छात्रा अंजली चौरसिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा मानसिंह इं.का. की छात्रा सानिया शमशाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गणेश साहू 

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया


प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

कौशाम्बी। सिराथू तहसील में आयोजित कौशाम्बी महोत्सव में रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा अवधी लोकगीत गायिका प्रतिमा यादव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार अन्य कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

विजय कुमार 

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया: थानेदार 

फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया: थानेदार 


थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को थानेदार ने किया निस्तारित

कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर संदीपन घाट थाने में अपनी समस्याएं लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद थानेदार ने फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कर दिया है। संदीपन घाट थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को सुना। थाना समाधान दिवस के मौके पर मिले तीन शिकायती प्रार्थना-पत्र पहुचें। तीनों शिकायती पत्र की समस्या को सुनकर थाना प्रभारी ने समाधान किया। इस मौके पर मूरतगंज चौकी इंचार्ज वैभव त्रिपाठी लेखपाल कुलदीप श्रीवास्तव, संतोष यादव, जितेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीशंकर आदि लोग मौजूद रहे।

अनिल कुमार 

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

हिंदू समाज का निर्माण करना 'जागरण' मंच का उद्देश्य 

हिंदू समाज का निर्माण करना 'जागरण' मंच का उद्देश्य 


शक्तिशाली हिन्दू समाज का निर्माण संगठन का मूल कार्य: अवधेश

कड़ा विकास खण्ड के हिसामपुर परसखी में आयोजित हुई हिन्दू जागरण मंच की बैठक

कौशाम्बी। संगठित हिंदू समाज का निर्माण करना हिंदू जागरण मंच का मूल उद्देश्य है। जिससे हिंदू धर्म पर लगातार हो रहे विद्यार्थियों के हमलों को रोका जा सके और मजबूत हिंदू समाज का निर्माण किया जा सके, उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने कड़ा विकासखंड के हिसामपुर परसखी में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदूवादी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी मौजूद रहे।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि आज विभिन्न धर्मों के लोगों के द्वारा एक साजिश के तहत हिंदू धर्म पर लगातार हमले हो रहे हैं, तथा हिंदू धर्म के मानने वालों का उत्पीड़न भी किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। ऐसे में मजबूत संगठन ही हिंदू धर्म को बचाने का एकमात्र उपाय है। पूरे जिले में हिंदू जागरण मंच सामाजिक जागरूकता के काम में लगा है। इस मौके पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदूवादी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि हिंदू समाज को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत को बार-बार टुकड़ों में बांटा गया है।

जिसमें म्यांमार, इंडोनेशिया, मलेशिया, अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश शामिल है। अब फिर से यही देशद्रोही लोग धर्म के नाम पर फिर से भारत देश को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की साजिश कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी हो, कि हम सभी एकजुट होकर धर्म रक्षा के लिए इन आसुरी शक्तियों जो देशद्रोह के काम में लगी है, इनके विरोध में एकजुट हो।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अंगद सिंह, चंद्र किशोर मिश्रा, सर्वेश सिंह, शेखर मिश्रा, बाल्मीकि पांडे, आशीष कुमार, पवन द्विवेदी, उमेश नारायण, कृष्णानंद, परशुराम, राज नारायण मिश्रा, कुंवर बहादुर, मूलचंद्र, बलराम सिंह पटेल, शिवाजी, नरदेव पटेल, राम नारायण सिंह, जगत नारायण, राजकरण साहू, अनूप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विजय कुमार 

माता की प्रतिमा के समक्ष सिर झुकाया, आशीर्वाद लिया

माता की प्रतिमा के समक्ष सिर झुकाया, आशीर्वाद लिया

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री अनुराग गोयल ने सिद्ध पीठ चौदस वाले मंदिर में माता की प्रतिमा के समक्ष सिर झुका कर आशीर्वाद लिया। सिद्धपीठ चौदस वाले मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। इसके बाद रात्रि में माता के भजन कीर्तन करने के बाद मंगला आरती की गई। जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री अनुराग गोयल सम्मिलित हुए।

जिसमें मंदिर के पुजारी ने अनुराग गोयल को माता की चुनरी उनके गले में डालकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया और जन कल्याण के लिए माता के समक्ष सिर झुका कर मन्नतें मांगी। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'योगी' का जन्मदिन 

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'योगी' का जन्मदिन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में अखिल भारतीय जोगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सैकड़ों सामाजिक साथियों ने केक काटकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी को लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए के लिए प्रार्थना की। सुभाष चंद योगी के नेतृत्व में समाज एक नई दिशा की ओर बढ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैप्टन सुभाष चंद्र योगी ने योगी बीरसैन उपाध्याय को युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, राहुल जोगी सहारनपुर को युवा प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश और अनुज योगी दरियापुर को युवा जिला अध्यक्ष सहारनपुर नियुक्त किया।

योगी बीरसैन उपाध्याय, अनुज योगी, राहुल योगी, मोनू जोगी, पंकज योगी, अरुण जोगी, सुमित योगी, पंकज योगी, दीपक जोगी, मोंटी जोगी, अंकुश जोगी ,अक्षर योगी, सुशील उपाध्याय, गोलू उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, नितिन जोगी, रविंद्र जोगी, कार्तिक जोगी, पंकज जोगी, आकाश उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, अमित योगी, रोहित योगी, राहुल योगी, भूरा, गौरव योगी,  शुभम योगी आदि अनेक सामाजिक साथ ही मौजूद रहे। सभी ने कैप्टन सुभाष चंद्र योगी के सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की।

डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया


गृहमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है और उन्होंने मौके पर उपस्थित अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री के आगमन में इसी प्रकार की कमी ना रह जाए इस पर पूरी नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से सजाया जा रहा है।

कड़ाधाम थाना अंतर्गत होने वाले कौशाम्बी महोत्सव में वीवीआईपी के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को कार्यक्रम स्थल व शीतला धाम मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया गया। साथ ही तैयारियों की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गणेश साहू 

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

रेसिपी प्रतियोगिता, पोषण पखवाड़ा का समापन

रेसिपी प्रतियोगिता, पोषण पखवाड़ा का समापन


नगर पालिका में हुआ रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन

कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद मंझनपुर में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन कर पोषण पखवाड़ा का समापन किया गया। रेनू वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा मोटा अनाज, सहजन व हरी साग सब्जी से होने वाले लाभ के विषय में बताया गया। अवगत कराया गया कि मोटे अनाज के सेवन से सेहत सही रहती है। स्थानीय स्तर पर बाजरा, मक्का, जौ, चना आदि आसनी से उपलब्ध होते है। जिससे विविध प्रकार से स्वादिष्ट रेसिपी बनाई जा सकती है।

उन्होंने सहजन की उपयोगिता तथा उससे होने वाले फायदे के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों का वजन और लंबाई लेकर पोषण टैकर पर फीड करने व गम्भीर चिकित्सीय जटिलता वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र एडमिट कराने के निर्देश दिए गए। स्वस्थ बच्चे को पुरस्कार दिया गया तथा कुपोषित बच्चे के अभिभावक को खानपान पोषण के संबंध में जानकारी देते हुए आंगनवाडी कार्यकत्री को निरंतर वजन लेकर मानिटरिंग के निर्देश दिए गए।

उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर सुशील कुमार सीडीपीओ मंझनपुर तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री कमला देवी, विनीता सक्सेना, पुष्पा देवी, सुशीला आदि लोग उपस्थित रहे। 

गणेश साहू 

रविवार, 2 अप्रैल 2023

योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा 

योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डिप्टी सीएम ने पीडब्लूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता के बैठक से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। डिप्टी सीएम ने सड़कों के निर्माण तथा गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए है। गड्ढ़ा मुक्ति से जो सड़कें शेष रह गयी है, उन्हें जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए है, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जहां कहीं पर सड़कों के गड्ढ़ा या खराब होने के बारे में जानकारी दी जाये, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरूस्त करायें।

 उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सीवरेज या अन्य निर्माण कार्य कराने के उपरांत खोदी गयी सड़कों का निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा है। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा महेवा, शांतिपूरम में खोदी गयी सड़कों का निर्माण ठीक ढंग से न कराये जाने की शिकायत की गयी, जिस पर डिप्टी सीएम ने सीडीओ को मौके पर जाकर इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए है। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम जनपद में बन रहे सेतुओं एवं ओवरब्रिजों बेगम बाजार, बक्शी बांध, टोंस नदी, सूबेदारगंज सहित आदि स्थानों पर बनाये जा रहे ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटें है, उनकों शीघ्रता के साथ दूर कराते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें।

डिप्टी सीएम ने यूपीपीसीएल, यूपीसिडकों, यूपीआरएनएन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाली निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम को निर्देशित किया कि जितनी भी कार्यदायी संस्थायें है उनके साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में बजट या अन्य कोई समस्यायें आ रही है, उसकी जानकारी लेकर उससे हमें अवगत करायें। उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में कोई भी निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि नगर आयुक्त व पीओ डूडा यह सुनिश्चित करें कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थिंयों को निर्धारित स्थान पर जगह का आवंटन पैसा मिलते ही कर दिया जाएं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने लक्ष्य को तेजी के साथ पूरा करने के लिए कहा है। 

साथ ही सीएमओ को हर तीसरे दिन इसकी मानीटरिंग भी करने के लिए कहा है। दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने डीएम व सीएमओ से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं मरीजों को न लिखी जाये। यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिखता पाया जाये, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सयक अनिवार्य रूप से बैठे। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाये।

डिप्टी सीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पानी की टंकी बनाये जाने के कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों का पालन करते हुए तेजी के साथ कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने डीएम को हर सप्ताह बैठक करते हुए इसकी मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। पुरानी टंकी जो किसी कारण से क्रियाशील नहीं है, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराये जाने के लिए कहा है तथा सीडीओ इस कार्य की मानीटरिंग करते हुए कार्य को पूरा करायेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित किए जा रहे सामुदायिक शौचालय क्रियाशील स्थिति में हो, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं पर सामुदायिक शौचालय बंद न मिले। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लगातार इसका निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। 

बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को चिन्हित कर बदलने का निर्देश दिया है, जिससे किसी प्रकार की कोई घटना न घटित हो। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय के अंदर बदलने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को गलत बिजली का बिल न मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं से गलत बिल की शिकायत प्राप्त होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कहीं पर निराश्रित गोवंश सड़कों पर विचरण करते हुए न मिले। उन्होंने गोवंशों को आश्रय स्थलों में रखने के लिए कहा है, जिससे कि किसानों व सड़क पर आने-जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने गो आश्रय स्थलों पर हरे चारे की व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में भूसा, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। 

साथ ही कहा कि अधिकारी नियमित रूप से गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। डिप्टी सीएम ने सभी पंचायत भवनों में इण्टरनेट कनेक्शन हर हाल में सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है । डिप्टी सीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर सभी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक रजिस्ट्रेशन से छूटने न पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। डिप्टी सीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने सभी बच्चों को समय से पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, बाल विकास पुष्टाहार, आईजीआरएस, पर्यटन व कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की।

डिप्टी सीएम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर पात्र लाभार्थिंयों को योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने को कहा है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, एमएलए करछना पीयूष रंजन निषाद एमएलए फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, एमएलए शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम संजय कुमार खत्री, सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन 

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन 


एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुई 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी....

संजय गुप्ता पूर्व विधायक चायल ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार

कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 31 मार्च, 2023 को 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रिजल्ट वितरण के इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे खिल उठे, जब उन्हें उनके परीक्षा परिणाम प्राप्त हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन, पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने की। बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनता जनार्दन का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती वंदना, गणेश वंदना ,स्कूल चले हम, मेरी  बेटी मेरा स्वाभिमान आदि थे। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अभिभावक और शिक्षक के बीच एक ऐसे सेतु का निर्माण करना होता है। जिसमें आपसी सहमति के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की चर्चा करना है। मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता ने अपने अभिभाषण में कहा कि एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज 100% परीक्षा परिणाम देने वाला संस्थान है। हमारे इस संस्थान में आधुनिकतम प्रयोगशाला जिसमें वैज्ञानिक उपकरण के साथ-साथ हर वह संसाधन उपस्थित है, जो बच्चों के अंदर विज्ञान को पढ़ने की और समझने की जागरूकता पैदा करता है।

यहां के पुस्तकालय में बच्चे आसानी से पुस्तके प्राप्त कर सकते हैं, जो उन्हें चाहिए। यहां के प्राइमरी सेक्शन में डिजिटल क्लासेस चल रही है। जिसमें नाना प्रकार के विषयों को आसानी से समझा जा सकता है। साथ ही साथ कंप्यूटर लैब भी बच्चों के लिए उपलब्ध है। सबसे महत्वपूर्ण खेलकूद से संबंधित हर प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं, जो कि बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास को व्यवस्थित करती है।

नर्सरी सेक्शन से अर्पित यादव ने प्रथम रैंक, अभी यादव द्वितीय रैंक ,आदित्य यादव तृतीय, रैंक एलकेजी से प्रथम रैंक अभी विश्वकर्मा, द्वितीय रैंक उज्जवल केसरवानी, तृतीय रैंक मोहम्मद बिलाल,यूकेजी से स्वीक्षा सिंह प्रथम स्थान, अवनि शुक्ला द्वितीय स्थान तथा सॉरी यादव तृतीय स्थान, क्लास फर्स्ट से आदित्य यादव प्रथम स्थान, पुष्पराज यादव द्वितीय स्थान, तथा रचित शर्मा तृतीय स्थान क्लास सेकंड से अक्षत केसरवानी प्रथम स्थान, श्रेया पाल द्वितीय, स्थान अमरीश जमीर तृतीय स्थान ,क्लास थर्ड से कृष्णा केसरवानी प्रथम स्थान ,पंखुड़ी केसरवानी द्वितीय स्थान, दिव्यांशी पटेल तृतीय स्थान, क्लास फोर्थ से यशी केसरवानी प्रथम स्थान ,शिवानी यादव द्वितीय स्थान, कान्हा केसरवानी तृतीय स्थान, क्लास फिफ्थ से अनुश्री प्रथम स्थान, विदित कुमार द्वितीय स्थान, अनमोल त्रिपाठी तृतीय स्थान, क्लास सिक्स्थ से अनोखी प्रथम स्थान, ध्रुव केसरवानी द्वितीय स्थान, रवि सिंह तृतीय स्थान, क्लास सिक्स्थ बी से रूद्र सिंह प्रथम स्थान, आदित्य यादव द्वितीय स्थान, नैतिक सिंह तृतीय स्थान, क्लास सेवंथ ए से सचिन केसरवानी प्रथम स्थान, स्वास्थ्य यादव द्वितीय स्थान ,साक्षी केसरवानी द्वितीय स्थान, आरूषी शर्मा तृतीय स्थान ,क्लास सेवंथ बी से विक्रम कुमार प्रथम स्थान, वैभव सिंह द्वितीय स्थान, रचित तिवारी तृतीय स्थान, क्लास 8 से प्रज्ञा गॉड प्रथम स्थान, अनामिका द्वितीय स्थान, अंचल मौर्या तृतीय स्थान ,क्लास 8 सीबीएसई प्रिंस राजपूत प्रथम स्थान, सक्षम केसरवानी द्वितीय स्थान, प्रखर शर्मा तृतीय स्थान, सीबीएसई नाइंथ ऐ से अनन्या प्रथम स्थान, सुनिधि द्वितीय स्थान तथा जया तृतीय स्थान नाइस बी से विनीत चंद्र प्रथम स्थान, रामजी जयसवाल द्वितीय स्थान, नरसिंह केसरवानी तृतीय स्थान, वही यूपी बोर्ड से साक्षी प्रथम स्थान सुमित मौर्य, द्वितीय स्थान तथा जूही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पंवार ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज शर्मा, उर्वशी गुप्ता, सुमन कुशवाहा, गायत्री चावला, आरपी चतुर्वेदी, शैलेंद्र सिंह, रुखसार, बद्री विशाल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

सुशील केसरवानी 

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...