सोमवार, 3 अप्रैल 2023

रेसिपी प्रतियोगिता, पोषण पखवाड़ा का समापन

रेसिपी प्रतियोगिता, पोषण पखवाड़ा का समापन


नगर पालिका में हुआ रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन

कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद मंझनपुर में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन कर पोषण पखवाड़ा का समापन किया गया। रेनू वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा मोटा अनाज, सहजन व हरी साग सब्जी से होने वाले लाभ के विषय में बताया गया। अवगत कराया गया कि मोटे अनाज के सेवन से सेहत सही रहती है। स्थानीय स्तर पर बाजरा, मक्का, जौ, चना आदि आसनी से उपलब्ध होते है। जिससे विविध प्रकार से स्वादिष्ट रेसिपी बनाई जा सकती है।

उन्होंने सहजन की उपयोगिता तथा उससे होने वाले फायदे के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों का वजन और लंबाई लेकर पोषण टैकर पर फीड करने व गम्भीर चिकित्सीय जटिलता वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र एडमिट कराने के निर्देश दिए गए। स्वस्थ बच्चे को पुरस्कार दिया गया तथा कुपोषित बच्चे के अभिभावक को खानपान पोषण के संबंध में जानकारी देते हुए आंगनवाडी कार्यकत्री को निरंतर वजन लेकर मानिटरिंग के निर्देश दिए गए।

उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर सुशील कुमार सीडीपीओ मंझनपुर तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री कमला देवी, विनीता सक्सेना, पुष्पा देवी, सुशीला आदि लोग उपस्थित रहे। 

गणेश साहू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...