राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 26 दिसंबर 2021

वायु गुणवत्ता सूचकांक की ‘गंभीर’ श्रेणी: दिल्ली

वायु गुणवत्ता सूचकांक की ‘गंभीर’ श्रेणी: दिल्ली

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 के साथ फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। राजधानी में शनिवार को वायु गुणवत्ता में मामूली से सुधार हुआ था और यह गंभीर श्रेणी से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था। कल वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 दर्ज किया गया। सफर के अनुसार, पीएम 2.5 और पीएम 10 की सघनता क्रमश: 280 और 437 श्रेणी में दर्ज की गई। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के शहर नोएडा और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ और ‘बेहद खराब’ रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार वायु गुणवत्ता का स्तर फरीदाबाद में 448, गुरुग्राम में 369, गाजियाबाद में 490 और नोएडा सेक्टर एक में 444 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता को शून्य से 50 के बीच अच्छी, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बीच आज सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी में आज आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 फीसदी दर्ज की गयी।

दयाल को निदेशक के रूप में नियुक्त किया: आरबीएल

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्ववीर आहूजा ने अपना पद छोड़ दिया है और बैंक ने राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है।

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक के बोर्ड ने ‘विश्ववीर आहूजा के तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के अनुरोध’ को स्वीकार कर लिया है।द

400 के पार पहुंचें 'ओमिक्रोन' वेरिएंट के मामलें: भारत

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। 2 दिसंबर को भारत में पहली बार ओमिक्रॉन के 2 केस कर्नाटक में मिले और अब सिर्फ 24 दिन के बाद ओमिक्रॉन के केस 400 के पार पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के केसेज बढ़ने की रफ्तार अगर जनवरी-फरवरी में यही रही तो मार्च में भारत में डेली केसेज का आंकड़ा 1.8 लाख तक जा सकता है। इस पीक पर पहुंचने के बाद देश को करीब 2 लाख कोविड बेड की जरूरत होगी।

विशेषज्ञों ने चेताया है कि अब हमें गंभीरता से हॉस्पिटलाइजेशन की तैयारियां करनी शुरू कर देनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि राजनीतिक रैलियां, धार्मिक उत्सव और भीड़-भाड़ ओमिक्रॉन संक्रमण के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में मिले शुरुआती 183 ओमिक्रॉन डेटा का विश्लेषण जारी किया। इसमें से 96 लोगों के वैक्सीनेशन स्टेटस के बारे में जानकारी उपलब्ध है। इन 96 लोगों में से 87 लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड थे, इसमें से 3 लोगों ने बूस्टर डोज भी लिया हुआ था। दो लोगों ने वैक्सीन का सिर्फ एक डोज ही लिया था, वहीं 7 लोगों ने वैक्सीन नहीं ली थी। इसका मतलब है कि कोविड वैक्सीन ले चुके लोग भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीनेटेड लोगों पर ओमिक्रॉन का घातक असर नहीं होता है।

ओमिक्रॉन की तेजी से संक्रमित करने की दर चिंता का विषय
ओमिक्रॉन वैरिएंट कितनी तेजी से फैलता है, आप इस बात का अंदाजा सिर्फ इसी से लगा सकते हैं कि मार्च 2020 में कोविड संक्रमण ने जब भारत में दस्तक दी थी, तो शुरुआती 25 दिनों में कोविड के सिर्फ 62 केस ही आए थे, लेकिन ओमिक्रॉन के इतने ही वक्त में करीब 450 केस आ चुके हैं। 

कोवैक्सिन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दीं: बायोटेक

अकांशु उपाध्याय            नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की बच्चों के लिए तैयार कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई की मंजूरी मिलने के बाद अब ये वैक्सीन 12 से 18 साल तक के किशोरों को लगाई जा सकेगी। इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से टीका दिए जाने का ऐलान किया है।

सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने तीसरी लहर की चेतावनी के बाद 12 मई को बच्चों पर कोवैक्सिन के ट्रायल की सिफारिश की थी। इसे मानते हुए डीसीजीआई ने ट्रायल की मंजूरी दी थी। भारत बायोटेक ने बच्चों पर कोवैक्सिन का ट्रायल जून में शुरू किया था। बच्चों के लिए बनाई जा रही जायडस कैडिला की नीडल फ्री वैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। नोडल फ्री वैक्सीन के बाद कोवैक्सिन देश की दूसरी वैक्सीन है, जिसे इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली है। कोवीशील्ड की निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने पिछले महीने कहा था कि बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है। पूनावाला ने स्पष्ट किया कि यह कोवीशील्ड नहीं बल्कि कोवावैक्स होगी। पूनावाला ने कहा कि कोवावैक्स अगले छह महीनों में उपलब्ध होगी। ट्रायल चल रहे हैं।

2-18 साल के 920 कैंडिडेट पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल जारी हैं। कोवैक्सिन के 2-6, 6-12 और 12-18 साल तक के बच्चों पर अलग-अलग ट्रायल चल रहे हैं। बायोलॉजिकल-E की वैक्सीन कोर्बेवैक्स के भी दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल जारी हैं। कंपनी 5-18 साल उम्र के 920 कैंडिडेट पर ट्रायल कर रही है। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन भी दुनियाभर में बच्चों पर अपनी वैक्सीन का ट्रायल कर रही है। भारत में भी 12-17 साल के लोगों पर ये ट्रायल चल रहा है।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

वायरस की तीसरी लहर का खतरा, अलर्ट जारी

वायरस की तीसरी लहर का खतरा, अलर्ट जारी            

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। देश के मशहूर डॉक्टर और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन से संक्रमित एक व्यक्ति 18 से 20 लोगों को कोरोना पॉजिटिव कर सकता है। इसके पीछे डॉक्टर त्रेहान ने कारण बताया कि ओमिक्रॉन की आर नॉट वैल्यू अन्य वैरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा है, इसलिए यह सुपर स्प्रेडर है। कैफे में घिनौनी हरकत, 9वीं की छात्रा बनी हवस का शिकार डॉ. त्रेहन ने विस्तार से बताया कि वायरस के वैरिएंट का 'आर नॉट फैक्टर' यह बताता है कि यदि यह बीमारी एक व्यक्ति को होती है, तो आगे और कितने लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं। सबसे पहले एल्फा वेरिएंट आया था, उसका आर नॉट फैक्टर 2.5 था। यानी वह इंफेक्टेड व्यक्ति से फैलकर 2 से 3 लोगों को संक्रमित करेगा। 

दूसरा वैरिएंट डेल्टा था, जिसमें हर दिन करीब 4 लाख मामले देखे गए। उसका आर नॉट फैक्टर था 6.5 था। यानी वह एक व्यक्ति से 6-7 लोगों को संक्रमित करता है। मतलब करीब 18-20 प्रतिशत। ओमिक्रॉन एक संक्रमित व्यक्ति से 20 लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है, इसलिए इसे सुपर स्प्रेडर कहते हैं। सबसे बड़े चैलेंज मेदांता मेडिसिटी के एमडी के मुताबिक, हमारे सामने 2 बड़े चैलेंज हैं- पहला तो यह कि बच्चों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, और दूसरा यह कि 50% आबादी का अभी भी टीकाकरण नहीं हो पाया है। और तीसरा फैक्टर यह है कि वैक्सीन से लोगों में आई हुई इम्यूनिटी भी अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है।


'व्हाट्सएप' एप ने अपना नया फीचर अपडेट किया

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। व्हाट्सएप कुछ अंतराल में अपने यूजर्स के लिए  कुछ रोचक फीचर्स ऐड करता ही रहता है। नए साल में एक और फीचर व्हाट्सएप में जुड़ सकता है। नए अपडेट से इस प्लेटफार्म को यूज करने वाले बिजनेस यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा। यह अपडेट आईओएस और एंड्रायड दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध होगा।

व्हाट्सएप नए साल में ग्रुप एडमिन के लिए कुछ खास फीचर लाने जा रहा है। अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो आपको किसी भी मैसेज को सबके लिए डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप को आसानी से मॉडरेट कर सकते हैं। यह फीचर अभी केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 7,189 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,189 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,79,815 पर पहुंच गयी है।जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 77,032 हो गयी है। इस बीमारी से 387 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,79,520 हो गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले पिछले 58 दिनों से 15,000 से कम हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 484 मामलों की कमी दर्ज की गयी है।

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

भारत: 24 घंटों में 6,650 नए मामलें मिलें

भारत: 24 घंटों में कोरोना के 6,650 नए मामलें मिलें
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले आए। 7,051 रिकवरी हुईं और 374 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 3,47,72,626 सक्रिय मामले: 77,516 कुल रिकवरी: 34,215,977 कुल मौतें। 4,79,133 कुल वैक्सीनेशन 1,40,31,63,063 भारत में शुक्रवार यानी 24 दिसंबर, 2021 की सुबह देश में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए है। जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं। वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटों में कुल 11,65,887 सैंपलों की टेस्टिंग हुई। अब तक देश में कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के 57,44,652 डोज लगाए गए, जिसके साथ देश में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 1,40,31,63,063 डोज दिए जा चुके हैं। अगर चिंताजनक वेरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक भारत में ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

स्पोर्ट्स पर्सन के पदों पर निकलीं भर्ती, आवेदन किए

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स पर्सन के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

 पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स पर्सन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2021 से जारी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 20 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुल 21 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया। आवेदन ही मान्य होगा।

नॉन टेक्निकल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं टेक्निकल पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास के साथ आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है।


डेल्मीक्रोन वैरिएंट का संक्रमण, आशंका जताईं: कोरोना

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से जूझ रही दुनिया के सामने अब एक और वैरिएंट डेल्मीक्रोन का खतरा बढ़ गया है। यूरोप के कई देशों में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के पीछे एक नए डेल्मीक्रॉन वैरिएंट के होने की आशंका जताई जा रही है।  सबसे पहले यह दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किया गया था। यह बहुत तेजी से फैलता है और अब तक डेल्टा वैरिएंट की तुलना में हल्के लक्षण दिखाया है। इसका मृत्यु दर भी डेल्टा से कम है। डेल्मीक्रोन वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक संयोजन है जिसमें तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता है। 

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने कहा है कि कोविड का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। यह अब तक 106 देशों में फैल चुका है। ओमिक्रॉन को लेकर शुरुआती डेटा बताते हैं कि यह वैक्सीन सुरक्षा को चकमा देने में सक्षम हो सकता है। ऐसे में कई देश बूस्टर डोज देने पर काम कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले और डेटा का इंतजार कर रहे हैं। भारत में अब तक आधिकारिक तौर पर डेल्मीक्रॉन वैरिएंट के एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के 354 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी ने बताया है कि यह देखा जाना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में कैसे रिएक्ट करता है जहां डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि अभी तक यह अनुमान लगाने का कोई तरीका नहीं है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन से बने नए वैरिएंट डेल्मीक्रोन का क्या असर हो सकता है। ऐसे में हमें खुद को सुरक्षित रखना है। यह हम मास्क पहनकर, टीके लेकर, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करके कर सकते हैं।

लगातार 50वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में टिकाव 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद आज लगातार 50 वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव बना रहा। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। सिंगापुर में ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.46 प्रतिशत उटरकर 71.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी। घरेलू बाजार में 50 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

24 घंटों में 70 लाख से अधिक टीके लगाए: कोरोना

24 घंटों में 70 लाख से अधिक टीके लगाए: कोरोना 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और पिछले 24 घंटों में 70 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 139.69 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 70 लाख 17 हजार 671 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 139 करोड़ 69 क 76 हजार 774 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड के नये संस्करण ओमिक्रॉन के 16 राज्यों में कुल 236 मामले सामने आयें है। जिनमें 104 संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 65 मामले सामने आयें हैं।

दिल्ली में 64 और तेलंगाना में 24 व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7495 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 78 हजार 291 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.23 प्रतिशत है। इसी अवधि में 6960 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।

अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख आठ हजार 926 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख पांच हजार 775 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 66 करोड़ 86 लाख 43 हजार 929 कोविड परीक्षण किए हैं।

दिल्ली में 'ओमिक्रोन' का संक्रमण, प्रतिबंध लगाया

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन दो गुना रफ्तार से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। देश में राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस आने से यहां की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए पाट्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत में ओमिक्रोन के कुल केस 236 हैं। उसमें से 104 लोग ठीक हुए हैं। ये 16 राज्यों में फैल चुका है।पीएम मोदी ब्रहस्पतिवार को समीक्षा बैठक करेंगे

ओमिक्रोन खतरा बढ़ रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार ओमिक्रोन से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन नीति में बदलाव लाएगी। सरकार लॉकडाउन का फैसला भी ले सकती है।

49वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद आज लगातार 49वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

आज सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.46 प्रतिशत उटरकर 71.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी।

घरेलू बाजार में 49 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।

107 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा 'भारत'

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। देश में मसाला उत्पादन वर्ष 2014-15 के 67.64 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 60 प्रतिशत वृद्धि के साथ करीब 107 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। मिर्च, अदरक, हल्दी, जीरा आदि प्रमुख मसालों के उत्पादन में शानदार वृद्धि से विदेशी मुद्रा आय 2014-15 के 14899 करोड़ रुपये से लगभग दो गुना बढ़कर 2020-21 में 29535 करोड़ रुपये हो गयी है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल यहां सुपारी और मसाला विकास निदेशालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक, “स्पाइस स्टैटिस्टिक्स एट ए ग्लांस 2021” का विमोचन करते हुए कहा कि देश में उत्पादित मसालों के सभी आंकड़ों- मसालों के क्षेत्र, उत्पादन-उत्पादकता, निर्यात-आयात, मूल्य व महत्व का विशेष संग्रह है।

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का सफल परीक्षण किया

बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का सफल परीक्षण किया      

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारत ने ओडिशा तट के पास सतह से सतह पर मार करने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। डीआरडीओ द्वारा विकसित ठोस-ईंधन, युद्धक मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के ‘पृथ्वी रक्षा वाहन’ पर आधारित है।

सूत्रों ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि निगरानी उपकरणों के जरिए तट रेखा से इसके प्रक्षेपण की निगरानी की गई। ‘प्रलय’ 350-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है और यह 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में सक्षम है।

दिल्ली: न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से चल रहीं बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के धीमे पड़ने से बुधवार को दिल्ली में भी लोगों को शीत लहर से मामूली राहत मिली। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली स्थित सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वेधशाला में सोमवार और मंगलवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2 डिग्री तथा चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर के मौसम केन्द्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.6 डिग्री सेल्सियस, 4.2 डिग्री सेल्सियस, 6.7 डिग्री सेल्सियस और 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीत लहर की घोषणा कर देता है। न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम या सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहने पर भी शीत लहर की घोषणा की जाती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से सप्ताहांत तक तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 399 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि 27 दिसंबर तक वायु गुणवत्ता के ‘बेहद खराब’ या ‘खराब’ श्रेणी में रहने का अनुमान है।

भारत: नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है। ौौजो 575 दिन में सबसे कम है। 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 907 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

दसॉल्ट एविएएशन राफेल विमानों का निर्माण, जुर्माना

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने राफेल विमान सौदे के तहत ऑफसेट दायित्वों को पूरा करने में देरी के लिए यूरोपीय मिसाइल निर्माता एमबीडीए पर 10 लाख यूरो से कम का जुर्माना लगाया है। सूत्रों ने बुधवार को इस संबंधे में जानकारी दी। फ्रांस की एरोस्पेस जगत की बड़ी कंपनी दसॉल्ट एविएएशन राफेल विमानों का निर्माण कर रही है। जबकि एमबीडीए विमान के लिए मिसाइल प्रणालियों की आपूर्ति करता है।

भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमान खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, और ऑफसेट दायित्व अनुबंध का हिस्सा थे। सौदे के एक हिस्से के रूप में, कुल अनुबंध मूल्य का 50 प्रतिशत भारत में सितंबर 2019 और सितंबर 2022 के बीच प्रत्येक वर्ष ऑफसेट के रूप में पुनर्निवेश किया जाना है।


48वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता 

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद बुधवार को लगातार 48वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

मंगलवार को सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.23 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.45 प्रतिशत उटरकर 7.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी।

घरेलू बाजार में 48 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी, भर्ती प्रक्रिया जारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी, भर्ती प्रक्रिया जारी 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन सभी आवश्यक बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। इसके ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इनकमटैक्स डिपार्टमेंटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की युवाओं के लिए एक अच्छा मौका 2021 है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  को भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7 पदों को भरा जाएगा। ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2021 टैक्स असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही डाटा एंट्री की स्पीड 8000 डिप्रेशन प्रति घंटे होनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों से आवेदन मांगे 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से अवश्य पढ़ें। जो भी 10वीं पास हैं और नौकरी तलाश कर रहे हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली सरकार दिल्ली परिवहन निगम ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो डीटीसी में नौकरी करना चाहते हैं, वे डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  भी देख सकते हैं। डीटीसी ने एक वर्ष की अवधि (1-वर्ष) के लिए अल्पकालिक और संविदा के आधार पर इन पदों के लिए भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2021 उम्मीदवारों को किसी भी स्कूल बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही 3 साल पुराना हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।


4,614 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य तय, वृद्धि
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। बेहतरीन और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों की मांग में वृद्धि के साथ भारत के उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के 2022 में दोहरे अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। इस उद्योग का कुल आकार इस समय करीब 75,000 करोड़ रुपये है और सेमीकंडक्टर की कमी और ओमीक्रोन संक्रमण की आशंका के बावजूद नया साल उद्योग के लिए मंगलमय दिख रहा है। कच्चे माल की कीमतों में बीते दिनों तेज बढ़ोतरी के बाद अब नरमी आने की उम्मीद के चलते भी उद्योग को मदद मिलेगी।
इसके अलावा उपभोक्ता भावनाएं सकारात्मक रहने, मांग बढ़ने और आर्थिक दशाओं में सुधार से भी तेजी आएगी। उपभोक्ता अब अच्छी गुणवत्ता वाले तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों की मांग कर रहे हैं और घरेलू इस्तेमाल वाले स्वचालित उत्पादों की मांग बढ़ी है। सरकार ने व्हाइट गुड्स के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 4,614 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य तय किया है। कई विनिर्माता इस मौके का अधिकतम फायदा उठाने की तैयारी कर रहे हैं।
सैमसंग, एलजी और पैनासोनिक जैसी प्रमुख कंपनियों ने कृत्रिम मेधा (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सक्षम उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद है कि ये रुझान अगले साल और तेज होंगे। बड़े स्क्रीन वाले टीवी, उच्च क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन तथा विशेष रूप से आईओटी और एआई सक्षम उत्पादों की मांग न केवल विकसित मेट्रो बाजारों में बल्कि छोटे टियर- 2 शहरों में भी देखी गई।
गौरतलब है कि 75,000 करोड़ रुपये के टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार में फोन और आईटी उपकरण शामिल नहीं हैं। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (सीईएएमए) के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा ने 2022 में उद्योग की संभावनाओं के बारे में कहा कि दोहरे अंकों में वृद्धि की उम्मीद है, लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करेगा, जिसमें मूल्य सुधार और कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका शामिल है।
पैनासोनिक इंडिया के चेयरमैन और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि हम 2022 को लेकर आशावादी हैं। हम अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ते रहेंगे, और लचीलेपन के साथ अपनी क्षमताओं का अधिकतम इस्तेमाल करेंगे।” उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अब तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों को पसंद कर रहे हैं।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कारोबार) राजू पुलन ने कहा कि वह ”मजबूत वृद्धि” को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि इस साल टियर-2 शहरों में बड़ी वृद्धि देखी गई, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने गृहनगर में लौट आए हैं और घर से ही काम कर रहे हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट योजना) दीपक बंसल ने कहा कि उपभोक्ता प्रौद्योगिकी को पहले से अधिक पसंद कर रहे हैं और एआई तथा आईओटी-सक्षम उपभोक्ता टिकाऊ उत्पादों के लिए जागरूकता बढ़ रही है।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

नए डेरिवेटिव अनुबंध शुरू नहीं करने का निर्देश: सेबी

नए डेरिवेटिव अनुबंध शुरू नहीं करने का निर्देश: सेबी

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को शेयर बाजारों को अगले आदेश तक गेहूं, कच्चे पाम तेल, मूंग और कुछ अन्य जिंसों में नए डेरिवेटिव अनुबंध शुरू नहीं करने का निर्देश दिया। एक विज्ञप्ति के अनुसार ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। धान (गैर-बासमती), गेहूं, सोयाबीन, कच्चे पाम तेल और मूंग के लिए नए अनुबंधों की शुरूआत पर नियामक ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

सूची में चना, और सरसों के बीज और इसके डेरिवेटिव भी शामिल हैं। इन जिंसों में डेरिवेटिव अनुबंधों को इस साल की शुरुआत में निलंबित कर दिया गया था। पहले से चल रहे अनुबंधों के संबंध में कोई भी नया सौदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और केवल सौदे को पूरा करने की अनुमति होगी। बयान के मुताबिक ये निर्देश एक साल के लिए लागू होंगे।

तत्काल प्रभाव से स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता में सुधार और मौसम विज्ञान संबंधी पूर्वानुमान को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पाबंदियां सोमवार को हटा दीं। केंद्रीय वायु गुणवत्ता समिति ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में छठी और उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान तत्काल प्रभाव से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।

उसने यह भी कहा था कि पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल 27 दिसंबर से खोले जा सकते हैं। समिति ने सोमवार को ट्वीट किया, ”वायु गुणवत्ता में सुधार और मौसम विज्ञान संबंधी पूर्वानुमान को देखते हुए सीएक्यूएम ने एनसीआर में निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियों को बहाल करने तथा दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से अनुमति दे दी है।”

 ओमीक्रोन की जांंच, परीक्षण ​​किट तैयार की 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पता लगाने के लिए एक परीक्षण ​​किट तैयार की है और इसके विकास तथा व्यावसायीकरण के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की खातिर किट निर्माताओं से अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया है। आईसीएमआर-क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र, डिब्रूगढ़ ने सार्स-सीओवी2 के नए स्वरूप ओमीक्रोन (बी.1.1.529) का पता लगाने के लिए नयी तकनीक की आरटी-पीसीआर जांच किट विकसित की है। यह केंद्र आईसीएमआर, नयी दिल्ली के संस्थानों में से एक है। अभिरूचि पत्र (ईओआई) दस्तावेज में कहा गया है कि आईसीएमआर किसी भी अंतर्निहित बौद्धिक संपदा और व्यावसायीकरण अधिकारों के साथ इस नयी तकनीक का मालिक है।

इसके साथ ही आईसीएमआर कानूनी रूप से उपयुक्त समझौते के जरिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सहित चयनित निर्माताओं के साथ कोई भी समझौता करने का हकदार है। दस्तावेज में कहा गया है कि ईओआई के बाद, समझौते को विभिन्न निर्माताओं के साथ “गैर-विशिष्ट” आधार पर निष्पादित करने का प्रस्ताव है।

दिल्ली: कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या-24 हुईं

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। दिल्ली में ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इन 24 लोगों में से 12 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

एक सूत्र ने कहा, ”दिल्ली में ओमीक्रोन के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था, जिनमें उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 47 वर्षीय एक व्यक्ति ब्रिटेन से और 22 वर्षीय दूसरा व्यक्ति घाना से आया था।” सूत्रों ने बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित अधिकतर मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं।

दिल्ली: 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा न्यूनतम तापमान

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है और सोमवार को तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जो अभी तक इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। सफदरजंग वेधशाला ने यह जानकारी दी, जिसके आंकड़ों को शहर के लिए आधिकारिक मानक माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभों और इसके कारण मंगलवार रात से सर्द उत्तरपश्चिमी हवाओं के मंद होने से न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा। पश्चिमी दिल्ली के जाफ्फरपुर गांव में मौसम केंद्र ने न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

लोधी रोड मौसम केंद्र ने औसतन सात डिग्री सेल्सियस तापमान के मुकाबले न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से छह डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। जेनामणि ने बताया कि 22 और 25 दिसंबर के बीच ”एक के बाद एक” दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने 21 दिसंबर तक उत्तरपश्चिमी भारत के कई हिस्सों में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। राजस्थान के चुरू में रविवार को सबसे कम शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

'व्हाट्सएप' मैसेंजिंग ऐप ने नया फीचर अपडेट किया

'व्हाट्सएप' मैसेंजिंग ऐप ने नया फीचर अपडेट किया

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। जल्द ही आपको दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक ऐसे अपडेट पर काम कर रही है। जिसमें ग्रुप के एडमिन को ग्रुप के किसी भी मैसेज को डिलीट करने का अधिकार दिया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन कोई भी मैसेज अपने पास रख सकता है और किसी के मैसेज को डिलीट भी कर सकता है। इस फीचर को लेकर टेस्टिंग शुरू हो गई है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। सभी एडमिन के पास सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अधिकार। कंपनी ने इस फीचर के लिए बीटा वर्जन 2.22.1.1 अपडेट जारी किया है, जो ग्रुप एडमिन को ग्रुप में दूसरे मेंबर्स द्वारा डाले गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है। ग्रुप के सभी एडमिन के पास सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अधिकार होगा।

जब ग्रुप एडमिन किसी मैसेज को डिलीट करेगा, तो वॉट्सऐप ग्रुप के स्क्रीन पर एक इंडिकेटर छोड़ देगा, जिसमें लिखा होगा, इसे एक एडमिन ने हटा दिया था। इससे ग्रुप में शामिल अन्य मेंबर्स यह जान सकें कि मैसेज को किसने डिलीट किया।
कंपनी मैसेज डिलीट के प्रोसेस को अपडेट कर रही है। इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन के पास अधिक पावर होगी। ग्रुप एडमिन के लिए अश्लील या आपत्तिजनक मैसेज को हटाना आसान हो जाएगा।
भारत: संक्रमितों की संख्या-3,47,40,275 हुईं
अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,081 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या-3,47,40,275 हो गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 83,913 रह गई है। जो पिछले 570 दिन में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 264 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,77,422 हो गई है। भारत में संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 52 दिनों से 15,000 से कम बने हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर अब 83,913 रह गई है। यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 652 मामलों की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 76 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज गई और यह पिछले 35 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,78,940 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 137.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। देश में जान गंवाने वाले 264 और मरीजों में से 218 लोगों की मौत केरल में और 11 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। केरल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संबंधी मौत के पुराने मामलों को भी मृतक संख्या में जोड़ रहा है, जिसके कारण राज्य में मृतक संख्या अधिक है। इस महामारी से देश में अब तक कुल 4,77,422 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में 1,41,340, केरल में 44,407, कर्नाटक में 38,287, तमिलनाडु में 36,676, दिल्ली में 25,100, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,660 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी  

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

दिल्ली: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौंत हुईं

दिल्ली: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौंत हुईं

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आईटीओ के पास रिंगरोड पर सुबह 6.30 बजे एक ऑटो रिक्शे में चार लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक कंटेनर ऑटो रिक्शे पर गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार कंटेनर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली में शनिवार तड़के हुए इस हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। हादसे में मृतक चारों लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

हैदराबाद में शनिवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से दो महिला जूनियर कलाकारों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास तड़के करीब 3.30 बजे हुआ। गाचीबोवली से लिंगमपल्ली की ओर जा रही तेज गति से कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हादसे में कार चला रहे 25 साल के बैंक कर्मचारी अब्दुल रहीम की भी मौत हो गई। हादसे में मरने वाले जूनियर कलाकारों की पहचान एन मनसा (23) और एम मनसा (21) के रूप में हुई है।
एक अन्य जूनियर कलाकार साई सिद्धू घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। दोनों जूनियर कलाकार शहर के अमीरपेट इलाके के एक छात्रावास में रह रहे थे। उन्होंने सिद्धू और अब्दुल रहीम के साथ किराए पर कार ली थी। 


नई दिल्ली। कोरोना से लड़ाई में एक और देसी हथियार तैयार हो गया है। भारत में बनी को कोवोवैक्स वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इसको लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स बेहद सुरक्षा और गुणवत्ता दोनों मामले में बेहतर है। कोवोवैक्स भारत की तीसरी वैक्सीन है। जिसे डब्ल्यूएचओ ने मंजूरी दी है। इससे पहले कोविशील्ड और कोवैक्सीन का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया जा रहा हैं।वहीं,उत्तरप्रदेश में जल्द ही 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों व किशोरों को कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। बीमार, दिव्यांग बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर पहले टीका लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने 12 से 18 साल से कम आयु के लोगों को जायकोव-डी टीका लगाने की मंजूरी दे दी है। यह टीका प्रदेश के गोरखपुर समेत 11 जिलों में लगाया जाएगा। देश में तीसरी लहबर का खतरा बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र समेत कुछ प्रांतों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जिले में शून्य से लेकर 18 वर्ष से कम आयु के करीब 19 लाख से अधिक बच्चे व किशोर हैं। सबसे ज्यादा खतरा दो साल से लेकर 18 साल से कम आयुक के उन किशोर व बच्चों को है जो घर से बाहर खेलते है। जिले में वयस्कों का टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से चल रहा है। इस टीकाकरण का तीसरा चरण 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को 35 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाने का लक्ष्य मिला है अब तक 25 लाख 52 हजार लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 15 लाख लोगों को दोनों डोज लगी है।


  मेडिकल पदों पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। शासन ने मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग व फिजियोथैरेपी कॉलेजों में प्रमोशन के पदों पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती होगी। ऐसा केवल एक साल के लिए किया जा रहा है। खाली पदों पर भऱ्ती के लिए पीएससी को पत्र लिखा जाएगा। इसके बाद वहां से विज्ञापन जारी होगा। प्रमोशन के पदों पर सीधी भर्ती से बवाल मचने की संभावना है। दरअसल नियमित डॉक्टर व फैकल्टी इसका विरोध कर सकते हैं।

प्रदेश में 7 मेडिकल, 1 डेंटल, 8 नर्सिंग व 1 सरकारी फिजियोथैरीप कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। राजधानी स्थित नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के 2 व एसोसिएट प्रोफेसरों के 15 से ज्यादा पद खाली है। सिम्स बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, राजनांदगांव, जगदलपुर व कांकेर में प्रोफेसर के 63 व एसोसिएट प्रोफेसरों के 85 पद खाली है। हालांकि ज्यादातर पदों पर संविदा डॉक्टर काम कर रहे हैं। नियमानुसार इसे खाली इसलिए माना जाता है, अगर कोई नियमित डॉक्टर का इन पदों पर प्रमोशन हो तो संविदा डॉक्टरों की सेवाएं स्वत: खत्म हो जाती है। प्रदेश में प्रोफेसरों के 190, एसोसिएट प्रोफेसरों के 270 पद हैं, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के 397 पद स्वीकृत है, जिसमें 150 खाली है।

दो महीने पहले मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग व फिजियोथैरेपी कॉलेज के 250 संविदा डॉकटर व फैकल्टी को नियमित करने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने डीएमई से इसका प्रस्ताव मंगाया था। संविदा डॉक्टरों को नियमित करने का प्रस्ताव 8 साल पहले से बन रहा है। दरअसल कई नियमित डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में इस मामले में चुनौती दी थी। माना जा रहा है कि संविदा डॉक्टरों को नियमित करने के बजाय सीधी भर्ती से दूसरा रास्ता निकाला गया है।
डीएमई डॉ विष्णु दत्त ने कहा कि मेडिकल समेत दूसरे कॉलेजों में डॉक्टरों के नियमित पद खाली है। इसमें मान्यता में भी दिक्कत होने लगती है। पद भरने से कॉलेजों के मान्यता में आसानी होगी।

हरनाज संधू ने मीडिया पर अपने फोटो शेयर किए
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रोज अनोखे फोटो और वीडियो देखने मिलती रहती है। ऐसे ही भारत को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब दिलाने वाली चंडीगढ़ की हरनाज संधू के सोशल मीडिया पर बहुत शानदार लुक में तस्वीरें वायरल हो रही है। मिस यूनिवर्स 2021 के कॉनटेस्ट में 10 राउंड थे। जिन 10 राउंड में हरनाज का ध्यान अपनी ओर खींचने कामयाब रही और जीत का खिताब भारत को दिला दिया हैं। मिस यूनिवर्स 2021 का कॉन्टेस्ट जीत कर लोटी हरनाज संधू ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर कर धमाल मचा दिया है। 
हरनाज संधू के फैंस को यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है और वह जमकर प्यार बरसा रहे है।
हरनाज संधू ने इन तस्वीर को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। हरनाज संधू की यह ग्लैमरस तस्वीर ने लोगो को पागल कर दिया है। अगर हरनाज संधू के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर का कोट पहना हुआ है और उसके साथ में उन्होंने 37 करोड रूपये की कीमत वाला मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भी पहना हुआ है। अब तक इस पोस्ट पर लाइक्स की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। हारनाज संधू की इस पोस्ट पर कमेंट बोक्स को देखें तो एक फेन ने लिखा कि 'उसकी आभा और करिश्मा प्रीलिम्स से पहले भी बहुत कुछ कहती है। तुम सच में योग्य हो! बधाई हो', वहीं दूसरे ने लिखा कि 'ब्रह्मांड से परे सौंदर्य' और फैंस ने इमोजी की तो इस पोस्ट पर बरसात कर रखी है।
गौरतलब हैं कि इजरायल के इलियट में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 21 वर्षीय संधू ने यह खिताब अपने नाम किया। बोरवेल से मासूम बच्ची सुरक्षित बाहर निकली संधू को वर्ष 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया। सीएनएन न्यूज चौनल के फिलीपींस न्यूज चौनल की रिपोर्ट के मुताबिक संधू ने 79 प्रतिभागियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

28 नए संक्रमित मिले, ओमिक्रोन का संदेह बढ़ा

28 नए संक्रमित मिले, ओमिक्रोन का संदेह बढ़ा     

कविता देवी      चेन्नई। तमिलनाडु के मंत्री एम सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि ‘उच्च-जोखिम’ और ‘गैर-जोखिम’ दोनों तरह के देशों से आये 28 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाये गए और उनमें एस-जीन ड्रॉप है। जिससे उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने का संदेह बढ़ गया है। तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा कि 28 यात्रियों के नमूने जीनोमिक अनुक्रमण विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह ‘गैर-जोखिम’ वाले देशों से आने वाले यात्रियों की सात दिनों के घर पर पृथकवास की अवधि पूरी होने पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच कराने के लिए केंद्र की मंजूरी मांगेंगे। वर्तमान समय में ‘उच्च-जोखिम’ वाले देशों से आने वाले यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना पड़ता है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ‘गैर-जोखिम’ वाले देशों से आने वाले 2 प्रतिशत यात्रियों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए लेता है।

सुब्रमण्यम ने कहा कि वह इस संबंध में केंद्र को एक पत्र लिखेंगे जिसमें कहा जाएगा कि यात्रियों को अनिवार्य रूप से घर पर पृथकवास की अवधि पूरी होने पर आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना चाहिए और उसके बाद ही उन्हें सार्वजनिक रूप से बाहर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक 14,868 ऐसे लोगों की कोविड-19 जांच की गई है जो ‘उच्च-जोखिम’ और ‘गैर-जोखिम’ दोनों देशों से तमिलनाडु पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इनमें से 70 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित मिले और उनमें से 65 का इलाज चल रहा था जबकि पांच की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

मंत्री ने कहा कि नाइजीरिया से आया एक यात्री ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है, कांगो से आये एक यात्री सहित 28 यात्रियों में ‘एस-जीन ड्रॉप’ पाया गया है, जिससे उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने का संदेह बढ़ गया है। उन्होंने कहा, ”28 यात्रियों के नमूने जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। 10 लोगों की जांच रिपोर्ट घोषित की गई है जिनमें से आठ में डेल्टा स्वरूप, एक में ओमीक्रोन स्वरूप (15 दिसंबर) और दूसरा गैर-अनुक्रम पाया गया है। जिस यात्री का नमूना ‘गैर-अनुक्रम’ घोषित किया गया है, उसकी फिर से जांच की जाएगी।”

सुब्रमण्यम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 278 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच करने की प्रक्रिया जारी है, जो उस यात्री के संपर्क में थे जिसके नाइजीरिया से आने पर तमिलनाडु में आने पर ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

दिल्ली: 'ओमिक्रोन' के 10 नए मामलें सामने आए 

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए है। अब इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 20 में से 10 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 10 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां ओमिक्रोन जैसे लक्षण वाले कुल 40 मरीज भर्ती हैं।

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,47,26,049 हुईं

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,447 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,26,049 हो गयी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गयी है।

संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 830 की कमी दर्ज की गयी।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय नौसेना में नौकरी, पदों पर निकलीं भर्ती

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। भारतीय नौसेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। स्पोर्ट्स कोटा के तहत नाविक के पद पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर, 2021 है।

भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, एक्वेटिक्स, क्रिकेट, बॉक्सिंग, कलात्मक जिमनास्टिक्स, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, वेटलिफटिंग, फेंसिंग, स्क्वैश, टेनिस, गोल्फ, कयाकिंग और कैनोइंग, शूटिंग, रोइंग, सेलिंग और विंड सर्फिंग खेल चुके उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य हैं, उत्तर पूर्व, अंडमान और निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप के उम्मीदवारों के लिए आखिरी तारीख एक जनवरी 2022 है।

आवेदक का 12वीं पास होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। इसके बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 43,100 रुपए तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा और अन्य भत्ते मिलेंगे।

प्रदूषण: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 श्रेणी 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 रहने से बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। इससे पहले गुरुवार को भी एक्यूआई 340 रहने से यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। मौसम विभाग ने (आईएमडी) यह जानकारी दी। आईएमडी ने आज सुबह बुलेटिन में बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने के बावजूद यह आज भी बेहद खराब श्रेणी में है 18 और 19 दिसंबर को यह खराब श्रेणी में रह सकता है। वायु गुणवत्ता मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे पीएम 2.5 तथा पीएम 10 क्रमशः बेहद खराब 171 तथा 283 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी एक्यूआई खराब से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गयी है। फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 302, गाजियाबाद में 334, गुरुग्राम में 287 और नोएडा सेक्टर 62 में 331 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए आम जनता और विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक गैर जरूरी ट्रकों के राजधानी में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। आईएमडी ने कहा राष्ट्रीय राजधानीवासियों में आज सुबह ठंड से दो-चार होना पड़ा। राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

दिल्ली: 24 घंटे में 'ओमिक्रोन' के 4 नए संक्रमित मिलें

दिल्ली: 24 घंटे में 'ओमिक्रोन' के 4 नए संक्रमित मिलें
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रोन के 4 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है। दिल्ली के अलावा गुजरात में भी ओमिक्रॉन का एक नया केस सामने आया है। भारत में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में आया था। तब से अब तक देश के 11 राज्यों तक ये पहुंच चुका है। देशभर में ओमिक्रॉन के अब तक 78 केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र (32), राजस्थान (17) के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है, जहां सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस मिले हैं। गुजरात में भी ओमिक्रॉन का एक और नया केस आया है। 
इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। ओमिक्रॉन का ये केस वीजापुर में आया है, जहां एक महिला नए वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। इस महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन हाल ही में महिला के रिश्तेदार एक परिजन के निधन में शामिल होने के लिए जिम्बाब्वे से लौटे थे। इनके संपर्क में आने से ही महिला के संक्रमित होने का अंदेशा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। एक मरीज ठीक हो चुका है। 
ये वो मरीज हैं, जिनमें ओमिक्रॉन संक्रमण होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि संक्रमण बढ़ने के बाद अब एनएलजेपी के ओमिक्रॉन वार्ड में बेड्स की संख्या 40 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि एयरपोर्ट्स से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद वहां पाबंदियां लगा दी गईं हैं। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने नए साल और क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए। 31 दिसंबर तक पाबंदियां लगा दी गईं हैं, जिसके बाद बार, रेस्टोरेंज और सांस्कृतिक समारोहों में 50% लोगों को ही बैठने की इजाजत होगी।

स्मॉल फाइनेंस बैंक को बिजनेस करने की मंजूरी दीं
अकांंशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। आरबीआई ने शेड्यूल्ड पेमेंट्स बैंकऔर शेड्यूल्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक को अब सरकारी बिजनेस करने की मंजूरी दे दी है। आरबीआई के इस फैसले से पेटीएम पेमेंट्स बैंक फिनो पेमेंट्स बैंक जैसी कंपनियों को फायदा मिलने वाला है। रिजर्व बैंक ने 15 दिसंबर को जारी एक नोटिफिकेशन में बताया कि वित्त मंत्रालय के परामर्श के आधार पर यह फैसला लिया गया है। वित्तीय सेवा विभाग के साथ चर्चा करने के बाद शेड्यूल्ड पेमेंट्स बैंक और शेड्यूल्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक को सरकारी बिजनेस करने की मंजूरी देने का निर्णय लिया गया है। जो भी पेमेंट्स बैंक या स्मॉल फाइनेंस बैंक सरकारी बिजनेस करना चाहेंगे, उन्हें आरबीआई के साथ एक एग्रीमेंट करना होगा। अगर वे ऐसे बैंकों के लिए तय नियामकीय खांचे में फिट पाए गए तो उन्हें सरकारी बिजनेस करने के लिए आरबीआई का एजेंट बनाया जा सकता है। 
कारों के दाम आरबीआई ने कहा कि अब ऐसे बैंक सरकार अथवा अन्य बड़े निगमों के रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आरईपी, प्राइमरी ऑक्शन फिक्स्ड रेट एंड वैरिएबल रेट रेपो रिवर्स रेपोआदि में भाग ले सकते हैं। ये मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी एमएसएफ में भी भागीदार बन सकते हैं। ये बैंक अब सरकारी वित्तीय समावेशी योजनाओं में पार्टनर बनने के भी पात्र होंगे। केंद्रीय बैंक के इस निर्णय से पेटीएम पेमेंट्स बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी कंपनियों को फायदा होने वाला है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इसी महीने आरबीआई एक्ट के सेकंड शेड्यूलमें शामिल किया गया है। शेड्यूल्ड बैंक का दर्जा मिलने से ऐसी फाइनेंस कंपनियां आरबीआई से बैंक रेट पर फाइनेंस पाने के लायक हो जाती हैं। हालांकि इसके बाद भी इन्हें क्रेडिट कार्ड आदि इश्यू करने की मंजूरी नहीं मिलती है।

42वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनीं

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद लगातार 42वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.51 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.04 प्रतिशत बढ़कर 71.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा।

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी। घरेलू बाजार में 42 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।

सस्ता आईफोन को लांच करने की तैयारी: एप्पल

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। आईफोन इस कंपनी का नाम सुनने के साथ ही एक प्रीमियम क्वालिटी का फोन के साथ हाई प्राइस सबके दिमाग में चलने शुरू हो जाते हैं और आज के दौर में भी आई फोन की टक्कर किसी भी फोन में नहीं है। क्योंकि यह हर कोई जानता है कि आई फोन अपने आप में एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन है और एप्पल की सिक्योरिटी इसे बाकी फोनों से अलग बनाती है। हम आपको बता दें कि 2022 की शुरुआत में एप्पल कंपनी अपने अब तक की सबसे सस्ता आईफोन को लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है और जिसकी तैयारी कंपनी ने शुरू कर दी है। सबसे सस्ते है। फोन को लेकर कई अफवाहें सामने आई हैं। जेपी मॉर्गन के कुछ विश्लेषकों ने कहा है कि इसमें एक अरब से अधिक यूजर्स को खींचने की क्षमता है।

फोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और प्रतिद्वंद्वी सैमसंग और बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ बेहतर कॉम्पिटीशन करने के लिए मिड रेंज के बाजार को टारगेट करेगा, जिनमें से दोनों स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी का लगभग आधा हिस्सा रखते हैं। आएगा मिड रेंज में जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि आने वाला स्मार्टफोन मिड-रेंज एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए लगभग 1.4 बिलियन कम और लगभग 300 मिलियन पुराने आईफोन मॉडल यूजर्स (रायटर के माध्यम से) को आकर्षित कर सकता है।

विश्लेषक समिक चटर्जी ने कहा, “गैर-आईफ़ोन के लिए ऐप्पल का ट्रेड-इन प्रोग्राम, आईफोन ट्रेड-इन मूल्यों के रूप में आकर्षक नहीं है, फिर भी यह 5जी आईफोन एसई के लिए 269 डॉलर (20,458 रुपये) से 399 डॉलर (30,347 रुपये) की औसत शुरुआती कीमत सीमा तक ले जा सकता है, जो अभी भी बहुत प्रतिस्पर्धी है।

आईफोन सी 5G की आएंगी ज्यादा यूनिट
इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2022 आईफोन की बिक्री के लिए अपने अनुमान को बढ़ाकर 30 मिलियन यूनिट और वार्षिक आईफोन शिपमेंट की उम्मीदों को 250 मिलियन यूनिट तक बढ़ा दिया, जो कि इस वर्ष की तुलना में 10 मिलियन अधिक है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में भी एप्पल 3 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंचने की उम्मीद है। 2022 के आईफोन सी की एकमात्र चुनौती सप्लाई चेन है। आईफोन सी 2022 एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वर्तमान में, की कीमत 399 डॉलर (30,347 रुपये) से शुरू होती है। 

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,47,18,602 हुईं

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,18,602 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 343 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,76,478 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 49 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 317 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...