प्रादेशिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रादेशिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 दिसंबर 2021

एमपी: 24 घंटे में कोरोना के 15 संक्रमित मिलें

एमपी: 24 घंटे में कोरोना के 15 संक्रमित मिलें

मनोज सिंह ठाकुर        भोपाल। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सागर में 35 साल के मरीज की मौत भी दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा 6 पॉजिटिव इंदौर में मिले। भोपाल में 5 नए केस आए है। सागर में 3 और सिवनी में 1 पॉजिटिव मिला है। प्रदेश में 31 दिन में 504 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 206 और इंदौर में 187 मरीज मिले हैं। 

भोपाल में अभी 62 एक्टिव केस हैं। 29 होम आइसोलेशन में और 33 अस्पताल में भर्ती हैं। इंदौर में अब तक ब्रिटेन, अमेरिका, यूएई और नाइजीरिया से लौटे 6 लोग भी संक्रमित आए हैं। नाइजीरिया से लौटे 8 और 16 साल के भाई-बहन को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। ब्रिटेन-अमेरिका में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इंदौर कलेक्टर ने इन देशों से लौटे मरीजों को देखते हुए कोविड केयर सेंटर में इंतजाम करने के लिए कहा है। एमपी में अब तक 7 लाख 93 हजार 482 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 771 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है। शनिवार को 14 मरीज ठीक हुए। करीब 60 हजार सैंपल जांच को लिए गए। रिकवरी रेट 98% से अधिक है।

विमान से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग कराईं

हरिओम उपाध्याय        लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बर्ड हीट के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है। रविवार की सुबह दिल्ली से लखनऊ आ रहे विमान से 2600 फीट की ऊंचाई पर बर्ड हीट की होने से कॉकपिट में दुर्गंध आने लगी। पायलेट ने बर्ड हीट की सूचना तत्काल एटीसी की दी। इसके बाद बिना देरी किए हुए एसटीसी ने इमरजेंसी लैंडिंग करने को कहा। विमान ने अमौसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। इस विमान में कुल 148 यात्री सवार थे। लखनऊ से 144 यात्रियों को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से लखनऊ आते समय विस्तारा एयरलाइन के विमान संख्या यूके 641 के लखनऊ पहुंचने से पहले विमान से एक पक्षी टकरा गया। इसकी जानकारी जब पायलट को लगी तो उसने लखनऊ में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और अन्य स्टाफ पहुंच गया। एयरपोर्ट पर विमान को पायलट ने सेफ लैंड करा दिया। विमान में पक्षी के पंख या अन्य अवशेष नहीं मिले, लेकिन कॉकपिट में दुर्गंध आने की वजह से उसमें पक्षी फंसे होने की बात कही गई। इसके बाद विमान को न उड़ाने के लिए कहा गया। 

उसको करीब 7:30 पर ऑन ग्राउंड घोषित कर दिया गया, जिससे विमान से यात्रियों को भेजा नहीं जा सकता था। इसके बाद दिल्ली से दूसरा विमान यूके 642 नंबर मंगवाया गया, जिसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे 144 यात्रियों को तकरीबन 5 घंटे बाद 7:53 पर दिल्ली भेजा गया। पक्षी टकराने वाले विमान की जांच की गई। उसके बाद उस विमान को ग्राउंड घोषित कर दिया गया।


 ‘निशान साहिब’ का अनादर, आरोप में हत्या की
अमित शर्मा        चंडीगढ़। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित रूप से बेअदबी करने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के एक दिन बाद रविवार सुबह यहां एक गुरुद्वारे में ‘निशान साहिब’ (सिख धार्मिक ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी गई। 
निजामपुर गांव के कुछ निवासियों ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने ‘निशान साहिब’ का अपमान किया और भागने की कोशिश की लेकिन पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी है। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने वाले उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की गुस्साई भीड़ ने पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

कई बंदरों ने 250 से अधिक पिल्लों को मारा: हादसा
कविता गर्ग        मुंबई। महाराष्ट्र में कई बंदरों और कुत्तों के बीच दुश्मनी का अजब खूनी खेल सामने आया है। जानवरों के बीच खून का बदला खून से लेने की ऐसी लड़ाई देख महाराष्ट्र पुलिस भी हैरान है। खबरों के मुताबिक, बंदरों ने महाराष्ट्र के बीड जिले में 250 से ज्यादा कुत्ते के पिल्लों को मार डाला है। इसके बीच की कहानी और भी रोंगटे खड़ी करने वाली है। दो माह पहले कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को नोंच-नोंच कर मार डाला था। 
इसके बाद से बंदरों ने इंतकाम लेने की ठानी। बंदर जहां कहीं भी कुत्ते का पिल्ला मिलता है, वो उसे तुरंत उठा लेते हैं और किसी ऊंचाई वाली जगह या पेड़ पर ले जाकर नीचे छोड़ देते हैं। ऊंचाई से गिरने के कारण कुत्ते के पिल्ले दम तोड़ रहे हैं। नागपुर वन विभाग की टीम ने कुत्ते के पिल्लों को मारने में शामिल दो बंदरों को पकड़ा है और उन्हें जंगलों में छोड़ने की तैयारी है। बीड फारेस्ट ऑफिसर सचिन कांड ने यह जानकारी दी है। इन बंदरों को नागपुर भेजा जा रहा है और वहां जंगलों में छोड़ा जाएगा।

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

महाराष्ट्र: ओमिक्रोन के 8 नए मामलों की पुष्टि हुईं

महाराष्ट्र: ओमिक्रोन के 8 नए मामलों की पुष्टि हुईं
कविता गर्ग          मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। राज्य मे ओमीक्रॉन के 8 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिनमें 4 केस मुंबई से सामने आए हैं। 8 नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में अब नए वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 48 हो गई है। वहीं सिर्फ मुंबई में ओमीक्रॉन के 18 मरीज हैं। चार नए मरीज मुंबई एयरपोर्ट सर्विलांस, 3 सतारा और 1 मरीज पुणे नगर निगम क्षेत्र से सामने आए हैं। अब महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के कुल 48 मरीज हैं। मुंबई में ओमीक्रॉन के 18, पिंपरी चिंचवड़ में 10, पुणे (ग्रामीण) में 6, पुणे नगर निगम में 3, सतारा में 3, कल्याण डोंबिवली में 2, उस्मानाबाद में 2, लातूर में 1, बुलढाणा में 1, नागपुर में 1, और वसई विरार में भी 1 मरीज है। वहीं, 28 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है। दरअसल 28 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सीएम धामी ने 84 योजनाओं का शिलान्यास किया
पंकज कपूर       देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एकलव्य विद्यालय खटीमा मैदान में पहुँचकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय समेत 45 करोड़, 54 लाख, 49 हज़ार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। एवं 223 करोड़ 37 लाख 82 हजार की 84 योजनाओं का शिलान्यास किया। 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। जिसका नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा। खटीमा में कंजाबाग तिराहे का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा। इस चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
खटीमा में महाराणा प्रताप प्रशासनिक एकेडमी प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा। खटीमा के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में भूमसेन का निर्माण किया जाएगा।

कई आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला: बिहार
अविनाश श्रीवास्तव        पटना। बिहार पुलिस महकमे में कई आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। बता दें बिहार कैडर के कई आईपीएस पदाधिकारियों के प्रमोशन के लिए शुक्रवार की देर रात अधिसूचना जारी कर दी है। जहां इस लिस्ट में पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा का नाम भी शामिल है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा को डीआईजी में प्रोमोशन मिला है।

लिस्ट के अनुसार उपेंद्र शर्मा के अलावा एसपी रैंक प्रवर कोटि के सुनील कुमार, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, निताशा गुड़िया, किम, मनोज कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार दिलीप कुमार मिश्रा, अश्वनी कुमार, अमजद अली, अरविंद ठाकुर को भी प्रोमोशन मिला है। जिन्हें अब डीआईजी बनाया गया है। अगली पोस्टिंग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सभी पदाधिकारियों के प्रोमोशन लागू हो जाएगी।



गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

मुख्य सचिव संधु ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की

मुख्य सचिव संधु ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की

पंकज कपूर           देहरादून। मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में उच्च शिक्षा का अत्यधिक महत्त्व है। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में काॅलेज तो हैं पर फैकल्टी की कमी है। इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन एक अच्छा विकल्प है। मुख्य सचिव ने कहा कि देश-विदेश और प्रदेश के बेस्ट टीचर्स के लेक्चर के वीडियोज सभी काॅलेजों और विश्वविद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएं। जिससे छात्र-छात्राओं को सबसे अच्छे अध्यापकों से ज्ञान अर्जन का अवसर मिलेगा। इसके लिए सभी कक्षाओं में टीवी या बड़ी स्क्रीन उपलब्ध करायी जाए। ऐसे क्षेत्रों में जहां नेटवर्क नहीं है, यह पाठ्य सामग्री और वीडियो पेनड्राईव के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए। यह हमारे पर्वतीय संस्थानों के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा। इससे हमारे शिक्षकों को भी विषय के बेस्ट लेक्चर सुनने का लाभ मिलेगा।

मुख्य सचिव ने प्रत्येक राजकीय काॅलेज व यूनीवर्सिटी में इन्नोवेटिव क्लब बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवाचार योजना को बढ़ावा दिया जाए, इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस मद में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, देश के बेस्ट काॅलेज के माॅडल को अपनाकर अपने राज्य में लागू किया जाए। शुरूआत में प्रत्येक जनपद के एक काॅलेज में इसे शुरू की जा सकती है। जिसका अनुपालन अन्य सरकारी और प्राईवेट काॅलेज कर सकेंगे। उन्होंने टीचर्स को भी अपडेट रखने हेतु शाॅर्ट टर्म कोर्सेज कराने जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ) में अनिवार्य रूप में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में प्रतिभाग करने के संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने कैरियर काउंसिलिंग पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि एक ऐसा पैनल तैयार किया जाए जिसमें अनुभवी लोगों को रखा जाए, जो छात्र-छात्राओं को कैरियर के सम्बन्ध में सुझाव दे सकें। मुख्य सचिव ने प्रत्येक जनपद में महिला छात्रावासों को विकसित और सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले से उपलब्ध छात्रावासों को सुदृढ़ करके ऐसी व्यवस्था की जाए, जिसमें किसी भी काॅलेज और विश्वविद्यालय की छात्राएं रह सकें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में छात्र-छात्राएं काॅलेज दूर होने या किराया अधिक होने के कारण काॅलेज नहीं जा पाते हैं। हमारे प्रदेश का युवा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। स्थानीय प्रशासन अथवा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थानीय परिवहन सुविधा में छूट उपलब्ध कराए जाने हेतु विभाग द्वारा शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।

5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती, तारीख तय की

मनोज सिंह ठाकुर       भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मार्च में होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 021-22 के लिए उम्मीदवार मंगलवार 14 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। यह 28 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। इसके तहत 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल यानि 5 मार्च 2022 को होगी और प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। फॉर्म भरे जाने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इसके तहत 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल यानि 5 मार्च 2022 को होगी और प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी।जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के खाली 5 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग ने बीते साल भेजा था। पीईबी अफसरों ने बताया कि, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च को होगी।

नए उम्मीदवार आज यानी 14 से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे, जबकि 2 जनवरी तक भरे हुए फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। लोकशिक्षण संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। पीईबी अफसरों ने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल 2020 में होना थी। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोविड के कारण इसे टाल दिया था।अफसरों ने बताया कि जिन्होंने पहले फॉर्म भर दिए थे, उन्हें फिर भरने की जरूरत नहीं है। पिछले और नए भरे गए आवेदन पत्र मान्य होंगे। परीक्षा में क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।

शिक्षक भर्ती के लिए इच्छुक व्यक्ति पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार से लेकर 28 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इस दौरान भरे गए ऑनलाइन फॉर्म  में संशोधन 2 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा। ध्यान रहे प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में बुधवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की शिनाख्त करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे।

सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षा प्रारंभ, आदेश दिए

दुुुष्यंत टीकम        रायपुर। राज्य शासन द्वारा ऑफलाइन स्कूल संचालन हेतु दिए गए आदेश के बाद से शहर के लगभग सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षा शुरू हो गई है। किंतु अधिकांश स्कूलों में नाबालिक छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाकर स्कूल आने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रहा है। नाबालिग छात्र छात्राओं का दो पहिया वाहन चलाकर स्कूल आना सुरक्षा की दृष्टि से काफी जोखिम भरा है। मोटर यान अधिनियम के तहत बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। 

छात्र-छात्राओं के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आज दिनांक को शहर के दर्जनों स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट एवं बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन में सवार होकर स्कूल आते पाए जाने पर रोका गया एवम उनके परिजनों को बुलाकर भविष्य में नाबालिग छात्र छात्राओं को वाहन देने की गलती दोबारा नहीं करने की शर्त पर वाहन सुपुर्द किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात विधिवत लाइसेंस बनवा कर ही वाहन चलाने समझाइश दिया गया। अपील: पालको से अपील है कि वे अपने नाबालिग छात्र छात्राओं को वाहन देकर उनके जीवन के लिए संकट उत्पन्न ना करें छात्र-छात्राओं के स्कूल परिवहन हेतु स्कूल वाहन में ही स्कूल भेजें जब तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण ना हो तथा लाइसेंस जारी ना हुआ हो तब तक छात्र को वाहन ना दे अन्यथा यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जाएगी।



बुधवार, 15 दिसंबर 2021

'ओमीक्रोन' स्वरूप से संक्रमित हुईं महिला, पुष्टि की

'ओमीक्रोन' स्वरूप से संक्रमित हुईं महिला, पुष्टि की

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने संवाददाताओं को बताया कि 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची केन्या की 24 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा सोमालिया का 23 वर्षीय एक युवक भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। दोनों में इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों के जांच के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। गौरतलब है कि ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जारी: यूके

पंकज कपूर      देहरादून। उत्तराखंड में कल से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 से 18 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान बताया गया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है।जबकि 16 दिसंबर को गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई गई है। इसके अलावा ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाके में बर्फ गिरने के आसार हैं।

इसके अलावा 17 दिसंबर को पहाड़ के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। जबकि 18 को पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में मौसम का सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव रहने की संभावनाएं जताई गई है।

सरकार ने क्रीमीलेयर तय किया, अधिसूचना जारी

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। देश केे सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त, 2021 को प्रदेश सरकार की तरफ से क्रीमीलेयर को लेकर 17 अगस्त 2016 और 28 अगस्त 2018 को जारी अधिसूचनाओं को निरस्त कर दिया था। इंद्रा साहनी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले और हरियाणा पिछड़ा वर्ग आरक्षण अधिनियम के प्रविधानों के अनुसार तीन महीने के अंदर नई अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया गया था। 

इसके बाद प्रदेश सरकार ने नए सिरे से क्रीमीलेयर तय किया है। केंद्र सरकार ने आठ लाख रुपये से कम वार्षिक आय वालों को आर्थिक रूप से कमजोर की श्रेणी में रखा है। जबकि हरियाणा ने यह सीमा छह लाख रुपये तय की है। सभी स्रोतों से प्राप्त आय को सकल वार्षिक आय की गणना करने के लिए जोड़ा जाएगा।


मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

शिक्षक भर्ती पर लगीं रोक हटाईं, पोस्टिंग आर्डर जारी

शिक्षक भर्ती पर लगीं रोक हटाईं, पोस्टिंग आर्डर जारी      

दुष्यंत टीकम         रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से शिक्षक भर्ती पर लगी रोक हटाईं और याचिका खारिज होने के बाद पोस्टिंग आर्डर जारी होने शुरू हो गए है। बता दें, कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 2019 में 15 हजार से अधिक शिक्षक के पदों के लिये भर्ती निकाली थी। जिसमें तय प्रक्रियाओ का पालन नही करने का आरोप लगा कर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

हाइकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में 9 सितम्बर को स्टे आदेश जारी कर दिया था। पर अंतिम सुनवाई में शासन के जवाब से संतुष्ट होकर भर्ती हेतु लगी रोक को हटाते हुए हाइकोर्ट नने याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद सबसे पहले बस्तर संभाग के लिये पोस्टिंग आर्डर निकाली गई हैं।

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 'ओमिक्रोन' के 8 नए मामलें मिलें

कविता गर्ग        मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बड़ रहे आंकड़ों की वजह से अब वहां के लोग चिंतित होने लगे है। मंगलवार को भी महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए। जिसकी वजह से राज्य में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 28 पहुंच चुके है।

दरअसल, अभी तक मुंबई में 12, चिंचवाड में 10, पुणे में 2, डोंमबिवाली में एक मामला सामने आ चुका है। जिसके बाद से राज्य सरकार ने अपनी तरफ से एयरपोर्ट पर जरूर सख्त नियम कर दिए हैं। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, राजस्थान में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। जिसकी वजह से वहां पर भी सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाना शुरू कर दिया है। वहीं, अगर बात करें देश में कुल ओमिक्रॉन के मामलों की तो अब तक 61 मामले सामने आ चुके है।

सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरनकोट के डोरी ढूक क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफियां सूचना के आधार सुरक्षा बलों ने आज तड़के तलाश अभियान शुरू किया। 

सूत्रों ने कहा, "इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाश दल पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों के जवानों ने गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गयी।"


सोमवार, 13 दिसंबर 2021

उत्तराखंड: कोरोना के 12 नए मामलें सामने आए

उत्तराखंड: कोरोना के 12 नए मामलें सामने आए

पंकज कपूर       देहरादून। उत्तराखंड के आज मात्र दो जनपदों, देहरादून और चंपावत में कोरोना के नए मामले सामने आए है। जबकि राहत की बात है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में आज कोरोना के कुल 12 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,471 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 12 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 11 ,हरिद्वार से 0 , नैनीताल जिले से 0, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 01 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। 

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344471 मरीजों में से 3,30,744 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6176 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 7,412 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 139 है। इधर रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है।

नव सभागार में समस्‍त शिक्षकों की बैठक, चर्चा की

पंकज कपूर        हल्द्वानी। उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा संगठन के पुर्नगठन हेतु आज सोमवार को विश्‍वविद्यालय के नव सभागार में समस्‍त शिक्षकों की आम बैठक बुलाई गई। सभा में विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा अस्सिटेंट प्रोफेसरों ने हिस्‍सा लिया। सभा में नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। साथ ही पुराने संगठन के कार्यो की सराहना भी की गई।

सभा का शुभारम्‍भ पूर्व में गठित कार्यकारिणी के अध्‍यक्ष डॉ. मदन मोहन जोशी ने की, उन्‍होंने संगठन द्वारा पूर्व में किये गये कार्यो को सभी के सामने रखा और, कोविड के चलते पिछले कई समय से आम बैठक न करा पाने की बात भी कही। उन्‍होंने संवैधानिक रूप से नई कार्यकारिणी को गठित कराने की बात कही, उन्‍होने कहा कि काफी समय हो चुका है, अब नई कार्यकारिणी गठित हो जानी चाहिए, जिस पर सभी सदस्‍यों ने अपनी स्‍वीकृति प्रदान की। इसके लिए एक निर्वाचन अधिकारी नियुक्‍त कर, एक समयसारिणी तय करने की बात कही। उपाध्‍यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि नई कर्याकारिणी का गठन एक संवैधानिक तरीके से नियमों के अनुपरूप ही होनी चाहिए, प्रो. पी. पंत ने कहा कि संवैधानिक तौर पर कार्यकारिणी का गठन कर संगठन का नामांकन कराया जाना होगा, और संगठन सभी शिक्षकों के हितों के लिए काम करेगा। विधि के प्रोफेसर डॉ. ए. के. नवीन ने संगठन के उत्‍तरदायित्‍वों को गिनाते हुये कहा कि कोई भी संगठन किसी भी संस्‍था को बदनाम करने के लिए नहीं बनाया जाता है।

संगठन का कार्य अपने सदस्‍यों के हितों के लिए लडना और संस्‍था के साथ मिलकर कार्य करना है। एसोसिएट प्रो. डॉ. अरविन्‍द भट्ट ने कहा कि हम सब विश्‍वविद्यालय से हैं विश्‍वविद्यालय हम से नहीं है, जब विश्‍वविद्यालय है तो हम भी हैं। विश्‍वविद्यालय की गरिमा का ध्‍यान रखना हमारा कर्तव्‍य है, हम शिक्षक हैं और वो भी एक सर्वोच्‍च शिक्षण संस्‍थान के। उन्‍होने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ लोग लगातार विश्‍वविद्यालय की छवि को धुमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, वह कदापि उचित नहीं है। डॉ. सूर्यभान सिंह ने कहा कि जो कार्य पिछले कार्यकारिणी द्वारा किये गये हैं। उनकी सराहना की जानी चाहिए, और आगे और बेहत्‍तर कार्य होने चाहिए।

उन्‍होने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ लोग लगातार मीडिया में विश्‍वविद्यालय की छवि को धुमिल करने के लिए अनर्गल खबरे छपवां रहे हैं। उससे विश्‍वविद्यालय की छवि तो खराब होती है। साथ में हमारी भी इसका हमे ध्‍यान रखना होगा। पिछले दिनों जो विश्‍वविद्यालय गेट को बंद कर और उसके बाद विश्‍वविद्यालय को लेकर मीडिया में अमर्यादित भाषा का करके जो खबरे छपवाई गई हैं सदन में सभी शिक्षकों ने उसकी निंदा की। शिक्षकों ने कहा कि सभी को मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए और मिलकर साथ में सभी की हित की बात करनी चाहिए, शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों का कार्य शिक्षा का प्रसार करना है, विश्‍वविद्यालय में आक्रेाश पैदाकर वतावरण खराब करना नहीं। डॉ. गगन सिंह ने भी अपने विचार रखे और उन्‍होंने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने चाहिए।
सभा में इस बात पर भी सभी ने जोर दिया कि विश्‍वविद्यालय में अस्‍थाई तौर पर कार्य कर रहे शिक्षकों के लिए भी संगठन कार्य करेगा। सभा में प्रो. ए. के नवीन, प्रो. पी. डी. पंत, प्रो. रेनू प्रकाश, डॉ. डिगर सिंह, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. सुमित प्रसाद, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. राकेश रयाल, डॉ. देवकी सिरोला, डॉ. सुचित्रा अवस्‍थी, डॉ. कल्‍पना लखेडा, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. नन्‍दन तिवारी, डॉ. गौरी नेगी, डॉ. ज्‍योति प्रकाश, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. सीता, डॉ. निरीजा सिंह, डॉ. दिपांकुर जोशी, डॉ. घनश्‍याम जोशी आदि कुल 32 शिक्षक शामिल थे।

हिमाचल: हादसे की शिकार हुईं बस, 12 लोग घायल

श्रीराम मौर्य        शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में एक एचआरटीसी की बस हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में 22 लोग सवार बाताए जा रहे है। जिनमें 12 लोगों को हल्की चोटें बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बस रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही थी। बस सुबह समरकोट के समीप स्थित सेरी नाला के समीप हादसे की शिकार हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों मौके पर पहुंच गए। 

बताया जा रहा है कि बस में 22 लोग सवार थे, इनमें 12 को हल्की चोटें आई हैं। बाकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे है। फिलहाल हादसे के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं किसी तरह का जानी नुकसान नहीं है। बस हादसे के घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया। हादसा सुबह के वक़्त हुआ है। जब एचआरटीसी के रिकांगपिओ डिपो की बस रोहड़ू से वापस जा रही थी।

रविवार, 12 दिसंबर 2021

100 मीटर नीचे जंगल में पलटीं जीप, 1 की मौंत

100 मीटर नीचे जंगल में पलटीं जीप, 1 की मौंत
श्रीराम मौर्य          
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले पतलीकूहल पुलिस थाना के अंतर्गत शनिवार देर शाम को सूचना प्राप्त हुई कि नगर के समीप नशाला गांव से थोड़ा पीछे बड़ा मौड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पतलीकूहल पुलिस टीम सूचना प्राप्त होने पर मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि बोलेरो जीप एचपी-34-ए-9278 सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे जंगल में पलटी हुई है। 
जिसे पुलिस टीम व अन्य स्थानीय लोगों की सहायता से गाडी से निकाल कर कुल्लू अस्पताल पंहुचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत्यु घोषित किया। व्यक्ति की पहचान जीत सिंह पुत्र अनी पाल सिंह निवासी नेपाल उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा-279 और 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।

तकनीकी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं, निर्देश दिए

मनोज सिंह ठाकुर         भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शासन के निर्देश पर तकनीकी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके लिए जल्द ही समय-सारिणी जारी की जाएगी। वहीं स्कूलों में आफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। अभी हाल में सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की छमाही परीक्षाएं आफलाइन ली गई। साथ ही सीबीएसई स्कूलों में इस साल से दसवीं व बारहवीं की दो वार्षिक परीक्षाएं भी आफलाइन ली जा रही हैं। जबकि कुछ स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का समुचित पालन नहीं किया जा रहा है।

हालांकि, अभी प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षाएं 50 फीसद क्षमता के साथ लगेंगी। यानि सप्ताह में अब बच्चे को तीन दिन स्कूल जाना होगा। साथ ही स्कूल प्रबंधन को आनलाइन क्लास शुरू करनी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 महीने बाद कोरोना के मामले कम होने के बाद पहली से बारहवीं तक स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए थे। स्कूलों की आनलाइन क्लास बंद कर दी गई थी। इसका अभिभावक विरोध कर रहे थे। लेकिन छह दिन बाद ही उसे अपना यह आदेश वापस लेना पड़ा था। लेकिन परीक्षाएं आफलाइन ली जा रही हैं। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। उनकी मांग है कि स्कूल संचालक आनलाइन कक्षाएं लगाना शुरू कर रहे हैं, तो परीक्षाएं भी उन्हें आनलाइन लेनी चाहिए। स्कूल संचालक आफलाइन परीक्षा कराने से पहले अभिभावकों से पूरे साल की फीस जमा करवा रहे हैं। बच्चों के नाम भी आनलाइन कक्षा से नाम कटवा रहे हैं।

कोरोना काल के संक्रमण के बाद बीती जुलाई से 11वीं-12वीं कक्षा से स्कूलों के खोलने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद बीते अगस्त में छठवीं तक स्कूलों में कक्षाएं शुरू की गई। 19 सितंबर से पहली से 50 फीसद क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश जारी हुए। 17 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज ने शैक्षणिक संस्थाओं को सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए थे। साथ ही आनलाइन क्लास को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। सीएम के निर्देश पर पिछले सप्ताह विभाग ने पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश दिए। अब फिर से 50 फीसद क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए है।

उत्तराखंड: कोरोना के 17 नए मामलें सामने आए 
पंकज कपूर        देहरादून। राज्य में आज कोरोना के कुल 17 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,459 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,30,730 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 17 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 6 ,हरिद्वार से 1 , नैनीताल जिले से 4, उधमसिंह नगर से 2, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 1 , पिथौरागढ़ से 1 , अल्मोड़ा 2, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 2, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,44,459 मरीजों में से 3,30,730 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6176 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं, 7412 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 141 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

सभी वाहनों की जांच कराने के निर्देश दिये: यूके

पंकज कपूर       हरिद्वार। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आई.आई.टी. (एन.सी.निगम) रूड़की सभागार में, जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर, श्री आकाश तोमर आदि अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। शराब की बिक्री के लिये टोकनों अथवा कूपनों का प्रयोग करने वाली दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु बाॅर्डर पर चेक पोस्ट तैयार कर सभी वाहनों की गहराई से जांच कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।

बैठक में चुनाव के दौरान बाॅर्डर क्षेत्र में मदिरा के भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकना, मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना एवं गहन अनुवीक्षण करना, मदिरा की दुकानों द्वारा स्टाॅक रजिस्टर का रख-रखाव सुनिश्चित किये जाने। 
इसके अलावा बाॅर्डर जनपदों के एस.डी.एम एवं सी.ओ को ये भी निर्देश दिये गये कि वे आपस में संवाद बनाये रखें तथा आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुये समय-समय पर बैठकों का भी आयोजन करते रहें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार, श्री पी. एल शाह, अपर जिलाधिकारी, सहारनपुर सुश्री अर्चना द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश रावत, ए. एस. डी. एम. रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, एस. पी. सिटी सहारनपुर श्री राजेश कुमार, एस0पी0 देहात सहारनपुर श्री अतुल कुमार, एस.पी. देहात हरिद्वार श्री पी. डोभाल, सी.ओ. मंगलौर श्री पंकज गैरोला, सी.ओ. लक्सर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


शनिवार, 11 दिसंबर 2021

कई विभागों में युवाओं के लिए भर्ती, विज्ञप्ति जारी

कई विभागों में युवाओं के लिए भर्ती, विज्ञप्ति जारी

पंकज कपूर        देहरादून। भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार, तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए यह भर्ती आयोजित की गई है। इनमें कुल 76 पदों में जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 5 पद, इसके अलावा अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में कनिष्का अभियंता के 10 पद, तथा जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के 11 पद शामिल हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। तथा कोविड-19 के महामारी के कोरोना के प्रभाव को लेकर आई सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी यहां लागू रहेगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन में पूरी डिटेल देख सकते हैं।

कश्मीर: न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ

श्रीनगर। कश्मीर में श्रीनगर सहित अधिकांश स्थानों पर पिछली रात मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया। भारत मौमस विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बना रहने का अनुमान है। दिल्ली में अगले 3-4 दिन तापमान के गिरे रहने के साथ ही कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो पिछली रात से एक डिग्री कम है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही। अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में गुलमर्ग पर्यटन स्थल एकमात्र ऐसा स्थान रहा। जहां न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ है।

यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पिछली रात यह शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।जो घाटी में सबसे सर्द स्थान रहा। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। घाटी के प्रवेश द्वार माने जाने वाले शहर काजीगुंड में तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जबकि कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में मुख्यत: शुष्क लेकिन ठंडे मौसम का पूर्वानुमान जताया है।

कोरोना वायरस के 21 नए मामलें सामने आए: यूके

पंकज कपूर         देहरादून। राज्य में आज कोरोना के कुल 21 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,442 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 21नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 15 , हरिद्वार से 2 , नैनीताल जिले से 0, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 1, टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 1, अल्मोड़ा 2, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,44,442 मरीजों में से 3,30,703 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6,176 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं। 7,412 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 151 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

अंजू के समर्थन में वोट डालने की अपील की, आप

राणा ओबराय       चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 22 (सेक्टर 31 से 33) से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अंजु कत्याल की ओर से जारी जनसंपर्क को लेकर स्थानीय लोगो का खासा समर्थन मिल रहा है। अंजू कत्याल की ओर अपनी सहेलियों के साथ चुनाव प्रचार के दौरान आज वार्ड के अधीन पड़ते सेक्टर- 32 के निवासियों से घर-घर जाकर सीधा संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजू कत्याल के समर्थन में लोगों को वोट डालने के लिए अपील की। इस जनसपंर्क के दौरान लोगो को उनकी समस्याओं का चुनाव जीतने के बाद प्राथमिक तौर पर हल करवाने का भरोसा दिए गया। अंजु कत्याल ने कहा की वह इस वार्ड की पक्की निवासी होने के नाते यहां की समस्याओं से भलीभांति जानकर है और उनका दुखदर्द समझती है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक शहर को कांग्रेस और भाजपा ने कुछ नहीं दिया। अंजू कत्याल ने इस जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो को कहा कि उन्होंने अभी तक कांग्रेस और भाजपा को शहर की नगर निगम में सत्ता पटल पर बिठा कर आजमा कर देख लिए है। उन्होंने लोगों से अपील कि अब वह आम आदमी पार्टी को भी चांस देकर देकर देखे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके भी दिखती है और लोगों की हितैषी पार्टी है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजू कत्याल ने भी सेक्टर वासियों से अपील की कि उन्होंने शहर में लगभग सभी पार्टियों को आजमा के देखा है, अब वह आम आदमी पार्टी को आजमा कर देखें पार्टी की ओर से घोषित योजनाओं को हुबहू लागू किया जाएगा।


शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

पुलिस पार्टी पर आतंकियों का हमला, 2 की मौंत

पुलिस पार्टी पर आतंकियों का हमला, 2 की मौंत
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गुलशन चौक पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस हमले में दो जवान बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, "हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आंतकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

123 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया: निर्वाचन
दुष्यंत टीकम       रायपुर। निर्वाचन व्यय लेखा की जांच हेतु उपस्थित नहीं होने वाले 123 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक व्यय लेखा की प्रथम जांच हेतु 1345 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
जिसमे से 1222 अभ्यर्थियों ने लेखा जांच के लिए उपस्थिति दी। नगर पालिक निगम भिलाई में 318 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा जांच के लिए बुलाया गया था। जिसमें से 255 उपस्थित एवं 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार नगर पालिक निगम बीरगांव में 186 में से 179 उपस्थित 7 अनुपस्थित,नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 102 में से80 उपस्थित 22 अनुपस्थित, नगर पालिक निगम रिसाली में 163 में से 161 उपस्थित 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित,नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में 70 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा की जांच हेतु बुलाया गया था।
जिसमें से 60 अभ्यर्थी उपस्थित व 10 अनुपस्थित रहे इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जामुल में 87 में से 74 उपस्थित 13 अनुपस्थित,सारंगढ़ में 41 में से 40 उपस्थित 1 अनुपस्थित ,शिवपुर चर्चा में 57 में से 56 उपस्थित 1 अनुपस्थित ,नगर पंचायत प्रेम नगर में 39 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमे से 35 अभ्यर्थी उपस्थित व 4 अनुपस्थित रहे। इन सभी को आगामी तिथि में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन में उम्मीदवारों के खर्चे पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है। निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखने के लिए आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी निकायों में व्यय संपरिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।

76 रिक्त पदों पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित किए
पंकज कपूर           
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत नई भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 15 दिसंबर से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय जून 2022 है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा आवेदन शुल्क नहीं लिए जाने का आदेश इस भर्ती के लिए भी मान्य होगा, यानि इन पदों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। यूकेएसएसएससी द्वारा जारी यह भर्ती परीक्षा मुख्यतः तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए है। इन कुल 76 रिक्त पदों में से जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद, पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 05 पद, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में कनिष्ठ अभियंता के 10 पद, जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के 11 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण अधिकतम आयु सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट लागू रहेगी। जबकि आरक्षित श्रेणियों में नियम अनुसार छूट मिलेगी।
इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जिनका पूरा विवरण आप नीचे दिए गए आधिकारिक विज्ञापन में देख सकते हैं।


गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

संदिग्ध लेन-देन पर नजर रखने की अपील: गोवा

संदिग्ध लेन-देन पर नजर रखने की अपील: गोवा

मोशम खान  

पणजी। गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने सभी बैंक के अधिकारियों से राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असमान्य और संदिग्ध नकद लेन-देन पर नजर रखने की अपील की है। बुधवार को विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान उपहारों के वितरण की संभावना है।

राज्य सूचना विज्ञापन प्रचार विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने सभी बैंक से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि नकदी लेन-देन और एटीएम में राशि डालने के लिए उन्हें (नकदी) वाहन से भेजे जाने के संबंध में पूरा लेखा जोखा रखा जाए। वहीं अन्य शाखाओं में नकदी ले जाते वक्त, इस काम में लगी निजी एजेंसियों अथवा बैंक के वाहनों के पास बैंक द्वारा जारी उचित कागजात होने चाहिए।

खनन रॉयल्टी कम करने पर चर्चा हुईं, रोजागार
पंंकज कपूूूर        देहरादून। विधायक नवीन दुमका ने विधानसभा कार्यालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को वर्तमान खनन सत्र में विसंगतियों से अवगत कराया तथा वाहन स्वामियों व उनसे जुड़े लोगों के रोजगार पर संकट , खनन रॉयल्टी कम करके राहत देने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा गौलापार डिग्री कॉलेज के लिए गौला रेंज में जू के दक्षिण में 4 एकड़ भूमि वन विभाग से लेने के लिए घोषणा पत्र दिया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।
विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि मुख्यमंत्री से खनन व्यवसायियों की समस्या , गौलापार में डिग्री कॉलेज की भूमि समेत तमाम अन्य अहम मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही वरिष्ठ अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए हैं।
विधायक नवीन दुमका ने बताया कि लाल कुआं क्षेत्र की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद गंभीर हैं और उनके संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाना मुख्यमंत्री की कार्यशैली को दर्शाता है।

ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ का लोकार्पण किया: सीएम

दुष्यंत टीकम        रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुुुरुवार को रायपुर अटल नगर के ग्राम तेंदुआ में 17 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ का लोकार्पण किया। प्रशिक्षण की सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस इंस्टीट्यूट का निर्माण ग्राम तेंदुआ में 20 एकड़ के विशाल भू-भाग पर किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित ड्राइविंग स्किल सिखाने में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सुरक्षित परिवहन के लिए यह आवश्यक है कि हम स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, इसके साथ यह भी जरूरी है कि सामने वाला भी सही ढंग से वाहन चलाएं। आज छत्तीसगढ़ में बस, कार, मोटरसाइकिल, ट्रक, स्कूल बस मिलाकर लगभग 66 लाख वाहन हैं, इसलिए वाहनों की सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रशिक्षण और भी अधिक जरूरी हो जाता है। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आईडीटीआर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को मुफ्त में प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की। बघेल ने विधायक धनेंद्र साहू के आग्रह पर नवा रायपुर की चेरिया-पौंता सड़क के निर्माण कार्य को राज्य सरकार के अगले मुख्य बजट में शामिल करने की घोषणा भी की। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आज नवा रायपुर में प्रारंभ हुए इस इंस्टीट्यूट में विशेषज्ञों द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें गाड़ी चलाने, पार्किंग, बैक करने, चढ़ाव और टर्निंग पर गाड़ी कैसे चलाना है, यह सिखाया जाएगा। साथ ही वाहनों में लगे हुए यंत्रों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाना नहीं बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारा नियंत्रण अपने वाहन पर हो। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी युवा अवस्था में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और कार चलाने के अनुभवों को भी आम जनता के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि पहले की गाड़ियों में कम फंक्शन होते थे, लेकिन आज गाड़ियों में बहुत से फंक्शन हैं, सुरक्षित यातायात के लिए यह गाड़ी के फंक्शन की जानकारी होना जरूरी है। इंस्टीट्यूट में गाड़ी के इंजन, पिस्टन सहित विभिन्न यंत्रों की कार्य प्रणाली की जानकारी टेक्नीकल लैब में मॉडलों और वीडियो के माध्यम से दी जाएगी। जिससे गाड़ी में आने वाली छोटी मोटी खामियों को दुरूस्त किया जा सके।


बुधवार, 8 दिसंबर 2021

लोकसेवा आयोग ने 10 पदों पर निकालीं भर्ती: पंजाब

लोकसेवा आयोग ने 10 पदों पर निकालीं भर्ती: पंजाब
अमित शर्मा        
चंडीगढ़। पंजाब लोकसेवा आयोग ने 10 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सिस्टम जनरेटेड फीस चालान फॉर्म के प्रिंट आउट का उपयोग करके आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 3 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है।
नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। पंजाब लोक सेवा आयोग के द्वारा यह भर्तियां गृह और न्याय विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं। बता दें कि खाली पदों की संख्या-10 है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है। आवेदन करने के पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन आवश्यक रूप से ध्यानपूर्वक पढ़ लें। नोटिफिकेशन में पदों के विवरण के साथ शैक्षणिक योग्यता से संबधित जानकारी साझा की गई है। बता दें कि सिस्टम जनरेटेड फीस चालान फॉर्म के प्रिंट आउट का उपयोग करके आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 3 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप नीचे बताई गई है। जिससे आवेदन करने में अभ्यर्थियों को सहूलियत हो जाए।

छत्तीसगढ़: लगभग 1,575 इंजीनियरों की नियुक्ति की

दुष्यंत टीकम         रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल से अब प्रदेश के अधिकांश निर्माण कार्यों में गुणवत्ता दिखाई देने लगी है। निविदा कार्यों में इंजीनियरों की अनिवार्यता होने से बेरोजगार इंजीनियरों को जहां रोजगार मिल रहा है। वही, तकनीकी कार्यों में भी सहूलियतें होने लगी है। प्रदेश में लगभग 1,575 बेरोजगार इंजीनियरों की नियुक्ति की गई है। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदारों के अधीन इंजीनियरों के समन्वय और तालमेल से प्रोजेक्ट मैनेजर, डिग्री और डिप्लोमा इंजीनियर निर्माण कार्यों पर निगरानी रखकर गुणवत्ता सुनिश्चित कर रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में अधोसंरचना से जुड़े विभिन्न कार्य संपादित किये जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा तकनीकी कार्यों में गुणवत्ता लाने हेतु कार्यों के सम्पादन में ठेकेदारों द्वारा अनिवार्य रूप से इंजीनियरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने निविदा के नियमों में आवश्यक संशोधन किए गए हैं।संशोधित नियमों के अनुसार निविदा कार्यों में लागत राशि 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि होने पर पी.क्यू.(परफारमेंस क्वालीफिकेशन) दस्तावेज के अनुसार इंजीनियरों की नियुक्ति किया जाना है।एक करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों में एक ग्रेज्युएट इंजीनियर और 20 लाख से 100 लाख रुपये तक के कार्यों में एक डिप्लोमा इंजीनियर की नियुक्ति की जानी है।

यदि संबंधित ठेकेदार प्रावधानित टेक्निकल स्टाफ नियोजित करने में असफल हुआ तो 15 हजार प्रतिमाह की वेतन दर से डिप्लोमा इंजीनियर, 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दर से डिग्री इंजीनियर और 50 हजार प्रतिमाह वेतन की दर से प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति इंजीनियर इन चार्ज द्वारा कर देय वेतन का भुगतान ठेकेदार के देयक से वसूलकर किया जाने का प्रावधान है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक 1575 बेरोजगार इंजीनियरों की नियुक्ति इस नियम के तहत की गई है। इसमें 55 प्रोजेक्ट मैनेजर, 1177 डिग्री इंजीनियर तथा 343 डिप्लोमा इंजीनियर शामिल है। निर्माण कार्यों में तकनीकी दक्ष इंजीनियरों की भागीदारी से गुणवत्तामूलक कार्य भी होने लगे हैं।


उत्तराखंड: कोरोना वायरस के 17 नए संक्रमित मिलें
पंकज कपूर       देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के 17 नए मरीज मिले हैं। जबकि आज 13 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इस तरह धीरे-धीरे एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ती हुई 192 पर आ चुकी हैं। बुुुधवार को 17 नए मरीज मिलने के साथ इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़कर 344402 हो गई है। 

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, देहरादून में पांच, हरिद्वार में चार, नैनीताल में दो, लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। जबकि उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ तथा पौड़ी गढ़वाल, चंपावत में आज एक भी इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला। जिस तरह आज 17 नए मरीज मिले हैं। जो अन्य दिनों की अपेक्षा धीरे-धीरे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

बिहार: तेजस्वी की शादी पक्की, सगाई की तैयारियां

अविनाश श्रीवास्तव         पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी की शादी पक्की हो गई है। आज या कल दिल्ली में उनकी सगाई होगी। इस, मौके पर पूरा लालू परिवार मौजूद रहेगा। बताया जा रहा है कि सगाई को लेकर लालू परिवार में तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा केवल खास रिश्तेदार सगाई में शिरकत करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजस्वी की सगाई में लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे। कुल मिलाकर केवल 50 लोगों के शामिल होने की संभावना है। लालू की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं। उन्हें लालू यादव का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है। लालू की गैरमौजूदगी में वो पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं। वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था। वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

डेल्टा स्वरूप की तरह शक्तिशाली नहीं हैं 'ओमिक्रोन'

डेल्टा स्वरूप की तरह शक्तिशाली नहीं हैं 'ओमिक्रोन'

नरेश राघानी          जयपुर। राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने मंगलवार को दावा किया कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप पूवर्वर्ती डेल्टा स्वरूप की तरह ”शक्तिशाली’ नहीं है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ”हमारे पास जो रिपोर्ट है और मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि ओमीक्रोन स्वरूप, डेल्टा स्वरूप की तरह ताकतवर नहीं है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से 12 दिसंबर को होने वाली महारैली की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिये बुलाई गई थी। कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद रैली के आयोजन के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद जयपुर में आयोजित होने वाली एक बड़ी रैली के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग (अनुवांशिकी अनुक्रमण) में जयपुर में ओमीक्रोन स्वरूप से नौ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि कुछ संदिग्धों के नमूने जांच में प्रक्रियाधीन है। इन्हें मिलाकर राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 221 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कोरोना की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ईंधन की कीमतें उस समय बढ़ाई जब लोग कोरोना संक्रमण से मर रहे थे और सरकार ने अपना खजाना भर लिया। उन्होंने कहा, ”अब उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईंधन की कीमतों में वृद्धि नहीं की जा रही है। उन्हें (भाजपा नेताओं को) डर है कि वे उत्तर प्रदेश में चुनाव हार सकते हैं और इसलिये ईंधन की कीमतें नहीं बढा रहे हैं।” मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन और भाजपा शासन के बीच ईंधन की कीमतों में अंतर के बारे में पता करने के लिये वर्तमान में सभी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध है और लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और भारत में ईंधन की कीमतों की जांच करनी चाहिए।

उत्तराखंड: कोरोना के 21 नए मामलें सामने आए

पंकज कपूर          देहरादून। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,385 पहुंच गया है। जबकि राज्य में मंगलवार को 3 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3305611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 21 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 06, हरिद्वार से 01, नैनीताल जिले से 05, उधमसिंह नगर से 02, पौडी से 02, टिहरी से 0, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 01, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

फैसला: 4,418 शिक्षकों को रिक्त नहीं माना जाएगा

पंकज कपूर           देहरादून। एक लंबे समय से अपने हाथ को लेकर लड़ रहे और अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे अतिथि शिक्षकों को सरकार का साथ मिल गया है। प्रदेश में वर्तमान में कार्यरत 4,418 अतिथि शिक्षकों के पदों को अब रिक्त नहीं माना जाएगा। यानि लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग से चुनकर आने वाले एलटी और प्रवक्ता की पोस्टिंग के लिए अतिथि शिक्षकों को नहीं हटना पडेगा कैबिनेट के फैसले से अतिथि शिक्षकों में खुशी की लहर है। राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता के 2993 और एलटी के 1425 पदों पर अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए वर्ष 2015-16 में अतिथि शिक्षकों के रूप में अस्थायी नियुक्ति की व्यवस्था शुरू की गई थी।अब तक स्थायी शिक्षकों का नियुक्ति होने पर अतिथि शिक्षकों को हटा दिया जाता था। 

हालांकि, सरकार ने हटने वाले अतिथि शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता खुला रखा था लेकिन उस पर कभी पूरी तरह अमल नहीं हो पाया। पिछले दिनों भी एलटी से प्रवक्ता पद पर प्रमोशन और नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की वजह से कई अतिथि शिक्षकों का हटना पड़ा। चार जुलाई की कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षक के हित में उनके पदों को रिक्त न मानने पर सहमति बन गई थी लेकिन तब से आदेश नहीं हो पाया था। अब कैबिनेट ने इस पर विधिवत निर्णय नई व्यवस्था में अतिथि शिक्षकों के पदों को एक तरह से स्थायी मान लिया गया है। जिन पदों पर अतिथि शिक्षक नियुक्त होंगे उन्हें रिक्त नहीं माना जाएगा। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह दानू ने इस फैसले के लिए सरकार का आभार जताया। 

अतिथि शिक्षकों के पद को रिक्त न मानने के फैसले से स्थायी शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षक संघ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी ने कहा कि अतिथि शिक्षक के नियुक्ति पत्र में स्पष्ट लिखा है कि उनके पद अस्थायी हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी यही परिभाषित करते हैं। निवर्तमान महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला ने कहा कि यदि अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त नहीं माने जाते है, स्थायी शिक्षकों के प्रमोशन और ट्रांसफर प्रभावित होंगे। यदि कैबिनेट ये इस प्रकार का निर्णय हुआ है, सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।


अपना राजनीतिक सफर तय करेंगी इनैलो: चौटाला

राणा ओबराय          चंडीगढ़। देवीलाल परिवार में एकजुटता के प्रयासों का बीज अंकुरित होते ही इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा था मैं पार्टी के गद्दारो को कभी माफ नही करता हूं। पूर्व सीएम ओपी चौटाला आज भी अपनी बात पर अटल रहते हैं। यह उन्होंने साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह लोग इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और गद्दारों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चौटाला यहीं नहीं रुके। इससे साफ हो गया इनैलो अकेले अपने दम पर ही अपना राजनीतिक सफर तय करेगी।

उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि आखिर चौटाला परिवार में एकजुटता के प्रयासों की बात क्यों चलाई जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भगदड़ मची हुई है। इस भगदड़ को रोकने के लिए ऐसे भ्रमित करने वाले संदेश फैलाए जा रहे हैं कि चौटाला परिवार में एकजुटता होने जा रही है। ताकि जजपा से भागने वाले लोग वहीं पर रुके रहें। चौटाला का यह बयान दो बड़े घटनाक्रम के बाद आया है, जिससे परिवार की एकजुटता के प्रयास अब सिरे चढ़ते दिखाई नहीं दे रहे हैं। 

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

तीसरी लहर को लेकर बिहार में अलर्ट जारी: सरकार

तीसरी लहर को लेकर बिहार में अलर्ट जारी: सरकार

अविनाश श्रीवास्तव           पटना। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। एक बार फिर से दुनियाभर में यह फैल रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने भी इसको लेकर पूरी जानकारी दे दी है। इसको लेकर हमलोगों ने समीक्षा बैठक की है। सभी लोग इसको लेकर सजग हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच भी तेजी से हो रही है। कोरोना की जांच में पॉजिटिव आने के बाद वह व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित है कि नहीं यह पता लगने में अभी 5-7 दिन का समय लग जाता है। बिहार में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई केस सामने नहीं आया है।

विदेश से बिहार लौटे कुछ लोगों के ट्रेस नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। ऐसे लोगों का पता लगाकर उनकी कोरोना जांच कराना जरुरी है। प्रशासन के लोग इस काम में लगे हैं प्रशासन के लोग इस काम में लगे हैं। इसको लेकर सभी को सजग रहने की जरुरत है। दुनिया के साथ ही अपने देश में भी ओमिक्रॉन के कुछ सामने सामने आये हैं। इसको लेकर हम सभी को पूरी तौर पर सजग और सतर्क रहना है। हमलोग इसको लेकर पूरी तौर पर सजग हैं।

भानपुर 'किसान' सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम

दुष्यंत टीकम           बस्ती। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बस्ती आएंगे। वह रुधौली विधानसभा क्षेत्र के बैड़वा समय माता दरबार भानपुर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। रविवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि पार्टी किसान हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। पार्टी हर मोड़ पर किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनका अधिकार मिलने चाहिए। गन्ने की उचित कीमत, समय से भुगतान, धान व गेहूं क्रय केंद्रों पर सही तरीके से खरीद होनी चाहिए।

कहा कि किसान सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। पार्टी पदाधिकारियों में दायित्वों का वितरण कर दिया गया है। प्रदेश महासचिव जयकरण वर्मा ने बताया कि किसान सम्मेलन से पार्टी को मजबूती मिलेगी और स्पष्ट संदेश जाएगा कि कांग्रेस किसानों के साथ है। इस मौके पर प्रदेश सचिव कर्मराज यादव, पूर्व विधायक अंबिका सिंह, राम जियावन, बसंत चौधरी, प्रशांत पांडेय, जुबेर शेख आदि मौजूद रहे।

अधिनियम '1958' निरस्त करने की मांग: मेघालय

शिलोंग। उत्तर-पूर्व के नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में असैन्य नागरिकों के मारे जाने की घटना के बीच मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोमवार को कहा कि ‘सशस्त्र बल (विशेष शक्ति) अधिनियम, 1958’ निरस्त किया जाना चाहिए। 
नागरिक समूह, मानवाधिकार कार्यकर्ता और पूर्वोत्तर क्षेत्र के नेता वर्षों से इस ‘कठोर’ कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं और इस कानून की आड़ में सुरक्षा बलों पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हैं। आफस्पा अशांत क्षेत्र बताए गए इलाकों में सशस्त्र बलों को विशेष शक्तियां प्रदान करता है। 
संगमा ने ट्वीट में कहा, ‘‘ आफस्पा वापस लिया जाना चाहिए।’’ संगमा की एनपीपी राज्य में भाजपा की सहयोगी है। राज्य की कांग्रेस इकाई ने भी मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए उनसे इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए एक बैठक बुलाने की अपील की। संगमा के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस विधायक आम्परिन लिंगदोह ने ट्वीट किया, ‘‘ हमें अपने लोगों पर अत्याचार रोकने के लिए तत्काल इस कानून को वापस लिए जाने की मांग करना चाहिए। कृपया जल्द से जल्द बैठक बुलाएं।’’ 
आफस्पा असम, नगालैंड, मणिपुर (इम्फाल नगर परिषद इलाके को छोड़कर), अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग, लोंगडिंग, तिरप जिलों और असम की सीमा पर आठ पुलिस स्टेशन से लगने वाले इलाकों में लागू है। हाइनीवट्रेप यूथ काउंसिल (एचवाईसी) ने भी शांत पूर्वोत्तर के निर्माण के लिए आफस्पा वापस लिए जाने की मांग की। एचवाईसी के महासचिव रॉयकूपर सिनरेम ने कहा, ‘‘ हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि अगर वह वास्तव में क्षेत्र में शांति चाहते हैं तो सश्त्र बलों पर लगाम लगाएं। क्योंकि इस तरह की घटनाओं से अस्थिरता ही आएगी। जो कि इस क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।’’ 

रविवार, 5 दिसंबर 2021

इंश्युरेंस कन्सलटेन्ट के 25 पदों पर होगीं भर्ती: सीजी

इंश्रेंयुस कन्सलटेन्ट के 25 पदों पर होगीं भर्ती: सीजी
दुष्यंत टीकम         
कांकेर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 6 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 65 रिक्तियों के आधार पर भर्ती किया गया जाएगा। असिस्टेंट सेल्स मैनेजर, सेल्स मैनेजर, सीनियर सेल्स मैनेजर, एजेंसी सेल्स ऑफिसर के 10-10 पद और इंश्रेंयुस कन्सलटेन्ट के 25 पदों पर भर्ती किया जाएगा।
इच्छुपंक आवेदक 6 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक निर्धारित स्थल प्रर्वतन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में उपस्थित होकर समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूलप्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। 
अधिक जानकारी के लिए उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर से संपर्क किया जा सकता है।

संस्कृति मंत्री उषा की तबियत बिगड़ीं, कार्यक्रम रद्द 

मनोज सिंह ठाकुर        भोपाल। शिवराज सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की अचानक तबियत बिगड़ गई है। इसके बाद उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। उन्हें मेडिकल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस से इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार को अपने खंडवा प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर अचानक बीमार हो गई। इसके बाद उन्हें स्थानीय सर्किट हाउस में ले जाया गया जहां वे अभी आराम कर रही है और अब उन्हें मेडिकल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस से इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय सर्किट हाउस में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वही तबियत ठीक ना होने के चलते उन्होंने मीडिया से भी बात करने से मना कर दिया। वही, मंत्री ठाकुर के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है।

उत्तराखंड: कोरोना के कुल 8 नए मामलें सामने आए
पंकज कपूर          देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बरकरार है। आज कुछ राहत सामने आई है। जहां कोरोना के मामले काम आए। वही किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में आज कोरोना के कुल 08 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,353 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 07 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,30,599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 08 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 02 ,हरिद्वार से 01, नैनीताल जिले से 03, उधमसिंह नगर से 01, पौडी से 01, टिहरी से 0, चंपावत से , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

नागालैंड: सुरक्षा बलों द्वारा 13 नागरिकों की हत्या 

कोहिमा। नागालैंड में सुरक्षा बलों द्वारा 13 नागरिकों की हत्या के कारण पूर्वोत्तर से सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम,1958 को वापस लेने की मांग रविवार को नए सिरे से जोर पकड़ने लगी है। नागरिक संस्था समूह और अधिकार कार्यकर्ता व क्षेत्र के राज नेता वर्षों से अधिनियम की आड़ में सुरक्षा बलों द्वारा ज्यादती का आरोप लगाते हुए “कठोर” कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

आफस्पा असम, नगालैंड, मणिपुर (इंफाल नगर परिषद क्षेत्र को छोड़कर), अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग, लोंगडिंग और तिरप जिलों के साथ असम की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के जिलों के आठ पुलिस थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में लागू है। क्षेत्र के छात्र संघों के एक छत्र निकाय ‘नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन’ (एनईएसओ) ने कहा कि अगर केंद्र पूर्वोत्तर के लोगों के कल्याण और कुशलता के बारे में चिंतित है तो उसे कानून को निरस्त करना चाहिए।


जनगणना के रास्‍ते में आएगा, हवा में उड़ जाएगा
अविनाश श्रीवास्तव          पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जातीय जनगणना के रास्‍ते में जो आएगा, वह हवा में उड़ जाएगा। जातिगत जनगणना करानी ही होगी। तब ही गरीब-गुरबों को उनका सही हक मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जातीय जनगणना नहीं होती है तो राजद आंदोलन करेगा। दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कर रहे राजद सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार की शराबबंदी को पूरी तरह फेल बता दिया। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का आदमी बता दिया।  
लोकसभा में जातीय जनगणना से केंद्र के इंकार की बाबत राजद सुप्रीमो ने कहा कि गरीबों का कायाकल्‍प होने वाला है। अनुसूचित जाति-जनजाति की संख्‍या बढ़ी है। उस अनुपात में उनकाे जॉब देना पड़ेगा। इसकी गहराई को वे समझते हैं। इसलिए जनगणना नहीं करवा रहे। लेकिन हमलोग आंदोलन करके भी इसे लागू करवाकर रहेंगे। क्‍या इस मुद्दे पर वे नीतीश कुमार से मिलने के जवाल पर उन्‍होंने कहा कि नीतीश से क्‍या मिलना है। हमारी आज से लड़ाई है क्‍या ? मुलायम सिंह यादव, शरद यादव के साथ हमलोगों ने आंदोलन किया। बिहार सरकार अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करवाए। इस मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि ये सब बाद की बात है।  

245 और कर्मचारियों को निलंबित किया: परिवहन
कविता गर्ग         मुंबई। महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने कर्मचारियों की चल रही हड़ताल में शामिल होने के आरोप में शनिवार को 245 और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। जबकि 10 कर्मचारियों को बर्खास्त किया। उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से एमएसआरटीसी की बस सेवा करीब एक महीने से प्रभावित है।

एमएसआरटीसी ने एक बयान में कहा कि वह अबतक 9,625 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। जबकि 1,990 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। उसने दावा किया कि वर्तमान में 67 डिपो से बसों का परिचालन हो रहा है और शनिवार को निगम ने 1,564 बस सेवाओं का परिचालन किया।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...