उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

सीएम ने अयोध्या में खुद आकर मार्चा संभाला

सीएम ने अयोध्या में खुद आकर मार्चा संभाला    

संदीप मिश्र 

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों रामभक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच गए। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन्हें नियंत्रित करने के लिए खुद यहां आकर मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने पहले हेलीकाप्टर से रामजन्मभूमि व राम पथ का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर राम मंदिर पहुंचे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को संबोधित कर धैर्य बनाए रखने की अपील की।

मंगलवार को सीएम योगी को प्रशासन और मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए अनुमान से बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को रामनगरी में व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश देते हुए रवाना किया। दोपहर में यहां पहुंचे दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर से भीड़ नियंत्रण के उपायों पर मंत्रणा कर आनन-फानन में उन्हें प्रभावी कराया।

इसके बाद शाम सवा चार बजे के करीब खुद सीएम योगी भी रामनगरी पहुंच गए। पहले उन्होंने अयोध्या धाम का हवाई सर्वेक्षण कर रामजन्मभूमि पथ और राम पथ पर मौजूद भीड़ का आंकलन किया। इसके बाद उनका हेलीकाप्टर साकेत कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। यहां से वह सीधे राम मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए प्रभावी की गई व्यवस्था को परखा। प्रमुख सचिव गृह और डीजी एलओ से भी इस बारे में रिपोर्ट ली। साथ ही सभी रामभक्तों को बिना किसी अवरोध व व्यवधान के सुव्यवस्थित दर्शन कराने के निर्देश दिए।

सीएम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से राम मंदिर और अयोध्या धाम में मौजूद रामभक्तों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए यहां आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है। आप सभी धैर्य और संयम बनाए रखें। कोई भी हड़बड़ाए न, धक्का-मुक्की न करें। लाइन में लगकर प्रशासन और पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। सभी को दर्शन मिलेगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्था कर रखी है।

सीएम के संबोधन को एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बार-बार प्रसारित किया जाता रहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को भी प्रसारित किया गया। यह अपील उन्होंने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई जनसभा में देशवासियों से की थी। इसमें पीएम मोदी ने रामभक्तों से 22 जनवरी को अयोध्या न आने का आग्रह किया था।

सोमवार, 22 जनवरी 2024

आचार्य कुणाल ने सोने का तीर-धनुष भेंट में दिया

आचार्य कुणाल ने सोने का तीर-धनुष भेंट में दिया

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। पटना के महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को सोमवार को दो करोड़ रुपये की अंतिम किश्त और प्रभु रामलला के लिए सोने का तीर-धनुष भेंट में दिया। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक एक दिन पहले रविवार को पटना महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य कुणाल ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को दो करोड़ रुपये की अंतिम किश्त का चेक सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने राम मन्दिर निर्माण में 10 करोड़ के योगदान का अपना वचन भी पूरा किया। श्री कुणाल ने प्रभु रामलला को सोने का तीर-धनुष भी भेंट किया। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 09 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आते ही महावीर मन्दिर की ओर से राम मन्दिर निर्माण में 10 करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि 02 अप्रैल 2020 को जिस दिन श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता खुला था, उसी दिन महावीर मन्दिर की ओर से दो करोड़ रुपये की पहली किश्त दी गयी थी। वर्ष 2021, 2022 और 2023 में लगातार इतनी राशि दी जाती रही। अब अंतिम किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी गयी। Also Read - माहौल बिगड़ने की कोशिश- राम मंदिर की तस्वीर पर लहराया पाकिस्तानी झंडा आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि किसी एक संस्था के द्वारा अयोध्या में रामलला के मन्दिर निर्माण में सहयोग के तौर पर 10 करोड़ रुपये देने वाला महावीर मन्दिर देश का पहला संस्थान है। इसके साथ ही अमावा राम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के. परासरन की ओर से उनके पौत्र विष्णु परासरन और सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने स्वर्ण जड़ित तीर-धनुष भेंट किया। Also Read - हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला के साथ 5 साथी अरेस्ट अमावा राम मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का धनुष जिसे कोदंड के नाम से जाना जाता है, उसे चेन्नई में बनवाया गया है। 2.5 किलो वजन का यह तीर-धनुष तांबे के बेस पर स्वर्ण जड़ित है। उन्होंने बताया कि अमावा राम मन्दिर के शिखर के लिए स्वर्ण जड़ित कलश बनवाया गया। इसके लिए भारत सरकार के उपक्रम एमएमटीसी से सोना खरीदा गया था। उसमें से कलश निर्माण के बाद शेष बचे सोने से स्वर्ण जड़ित कोदंड तैयार किया गया है। आचार्य कुणाल ने बताया कि अयोध्या के अमावा राम मन्दिर परिसर में 1 दिसंबर 2019 को विवाह पंचमी के दिन से चल रही राम रसोई 22 जनवरी, सोमवार से दोनों पहर चलने लगेगी । रामलला के दर्शनार्थियों के लिए यह राम रसोई पटना के महावीर मन्दिर द्वारा संचालित की जा रही है। यहाँ राम भक्तों को निःशुल्क नौ प्रकार के शाकाहारी शुद्ध व्यंजन परोसे जाते हैं । महावीर मन्दिर की आय से यह राम रसोई संचालित की जा रही है।

बुधवार, 17 जनवरी 2024

6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराएंगे

6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराएंगे 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। योगी सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलीकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी। सरकार प्रदेश के छ: जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे। सरकार की ओर से प्रदेश के छ: जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया गया है, जो ऑपरेशनल मॉडल पर हेली सर्विसेस की सेवायें प्रदान करेगा। राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं, योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी। इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है। इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी।
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। यह सुविधा भक्तों और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर ऐरियल दर्शन भी कराए जाएंगे। इसके लिए रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से उड़ान भर सकेंगे। इसके तहत श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी करायी जाएगी।
इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा जबकि प्रति श्रद्धालु किराया 3,539 रुपये तय किया गया है। इस सुविधा के जरिये एक हवाई सफर का लुत्फ 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे। इसकी भार सीमा 400 किग्रा. है। वहीं एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा. सामान के साथ सफर कर सकेगा। इसके अलावा श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। यह दूरी 126 किमी. की होगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है।
पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 6 धार्मिक स्थलों से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। वहीं आने वाले समय में मांग के अनुरुप सेवा का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 160 किमी की होगी, जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है। इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है जबकि प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी। यह दूरी 157 किमी. की है, जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है।
इसके साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हैलीपेड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। यह दूरी क्रमश: 456 किमी. और 440 किमी. की होगी, जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है।
बता दें कि प्रदेश के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा का तय किराया वन-वे है। श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोबारा निर्धारित किराया देना होगा। श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य से अयोध्या धाम के लिए रोजाना उड़ान भरेगा।

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

3 दिन पीएम मोदी कंबल बिछाकर सोएंगे

3 दिन पीएम मोदी कंबल बिछाकर सोएंगे

गणपति साहू 
अयोध्‍या। रामनगरी अयोध्‍या में रामलला के आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है। इसे देखते हुए अयोध्‍या में उत्‍सवी माहौल है। दूसरी तरफ, शिल्‍पकार से लेकर मजदूर तक राम मंदिर को प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए तैयार करने में जुटे हैं। प्राण प्रतिष्‍ठा को देखते हुए मंगलवार से धार्मिक अनुष्‍ठान भी शुरू कर दिया गया है। इन सब तैयारियों के बीच श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष गोविंददेव महाराज ने बड़ी जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के आखिरी 3 दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकी पर सिर्फ कंबल बिछाकर सोएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कराएंगे, ऐसे में उन्‍हें तमाम तरह के धार्मिक और वैदिक नियमों का पालन करना होगा। इस संबंध में श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष गोविंददेव महाराज ने बड़ी जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा, ‘लास्‍ट के 3 दिन पीएम मोदी अपनी चौकी पर केवल कंबल बिछाकर सोएंगे। इन तीन दिनों तक भोजन में सिर्फ फल का सेवन करेंगे। पीएम मोदी ने स्‍वयं पूछा था कि इसके लिए उनको क्‍या करना चाहिए। कठिन से कठिन जो भी होगा वह सबकुछ करने को तैयार हैं। उनको विशेष मंत्रों का जाप करना है, जो उनको बता दिया गया है।’
पीएम मोदी करेंगे दान, देंगे उपहार
श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष गोविंददेव महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कुछ दान किया जाएगा और उपहार भी दिए जाएंगे। इनका पूजन किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए मुख्‍य यजमान अनिल मिश्रा होंगे। इनकी पात्रता लाने के लिए कुछ धार्मिक कर्म कराए जाएंगे। गोविंददेव महाराज ने बताया कि रामलला की प्रतिमा के मुखाबिंदु पर बाल भाव के साथ देव भाव भी है। ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष ने बताया कि जिन्‍होंने मंदिर के लिए बलिदान दिया है, उन सभी के प्रतीक के रूप में जटायु जी की मूर्ति बनाई गई है। उन प्रतिमाओं का पूजन स्‍वयं पीएम मोदी करेंगे।

सोमवार, 15 जनवरी 2024

बच्चन ने अयोध्या में 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी

बच्चन ने अयोध्या में 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपये में एक परियोजना में लगभग 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। इसे मुंबई की जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा विकसित कर रही है। हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने सौदे की पुष्टि की लेकिन इसकी राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
सूत्रों के अनुसार ‘द सरयू’ परियोजना में स्थित करीब 10,000 वर्ग फुट की जमीन 14.5 करोड़ रुपये में बेची गयी है। बच्चन ने कहा, ‘‘मैं अयोध्या में ‘द सरयू’ के लिए हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है... मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हूं।’
’ द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने बयान में कहा कि अयोध्या परियोजना में बच्चन का निवेश शहर की आर्थिक क्षमता और इसकी आध्यात्मिक विरासत को लेकर भरोसे को दर्शाता है। अभिनंदन लोढ़ा हाउस ने 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ‘द सरयू’ परियोजना शुरू करने की योजना बनाई है।
कुल 45 एकड़ में फैली इस परियोजना में सरयू नदी के किनारे एक होटल भी होगा। कंपनी ने अयोध्या में एक आधुनिक पैलेस होटल बनाने के लिए द लीला पैलेस, होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने पिछले साल जनवरी में एकीकृत टाउनशिप विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। कुल प्रस्तावित निवेश में से 1,000 करोड़ रुपये अयोध्या में लगाए जाएंगे।

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

'शामली' परिषद ने यूपी में 18वां स्थान प्राप्त किया

'शामली' परिषद ने यूपी में 18वां स्थान प्राप्त किया

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शामली नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत अपने नाम एक रिकार्ड कायम करते हुए उप्र में 18वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि देशभर में शामली का 104वां स्थान है। 
उधर नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण राव ने शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अरविंद संगल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। शामली नगर पालिका परिषद निरंतर साफ-सफाई व स्वच्छता को लेकर अभियान चला रखा है। 
सभी वार्डों में साफ-सफाई के साथ घर -घर कूड़ा कलेक्शन का काम चल रहा है। ऐसे में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 में स्वच्छता के मानकों को पूरा करने पर केंद्र सरकार की ओर जारी सर्वेक्षण की श्रेणी में 104वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि उप्र में शामली का स्थान 18वें नंबर पर है। इसी के आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कार (स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अवार्ड सेरेमनी) की घोषणा की गई। 
गुरुवार को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन अरविंद संगल को सम्मानित किया गया। इससे नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सभासदों में भी खुशी व्याप्त है। बता दें कि उप्र की लगभग 700 नगर पालिका एवं देशभर की 4992 नगर पालिका शामिल थी।

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

राम मंदिर में सोने की परत का दरवाजा लगाया

राम मंदिर में सोने की परत का दरवाजा लगाया 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं, राम मंदिर में सोने के दरवाजे लगाने का काम शुरू हो गया है। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों में देख सकते हैं कि गेट नंबर 11 पर सोने की परत का दरवाजा लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, ऐसे 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे।
इससे पहले राम मंदिर में मूर्तियों की स्थापना की जा रही है। अयोध्या से मवार जटायु की मूर्ति पहुंची है। जटायु की मूर्ति को राम मंदिर परिसर में स्थापित की जाएगी।  मूर्ति अयोध्या मंदिर में बने कुबेर टीला पर लगा दी गई है। जटायु की यह मूर्ति 20 फीट चौड़ी और 8 फीट ऊंची है। इसे बनाने में करीब 3 महीने का वक्त लगा था।
कैसी होगी रामलला की मूर्ति
मंदिर प्रशासन राम मंदिर को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो रात में शूट किया गया है और मंदिर निर्माण के कार्यों को दर्शाया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्रभु श्री रामलला सरकार का पवित्र गर्भगृह दुनिया भर के लाखों राम भक्तों के स्वागत के लिए अपनी पूरी भव्यता के साथ तैयार है।“
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मूर्ति के स्वरूप का खुलासा करते हुए कहा है कि जो मूर्ति श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होगी, वह श्यामल रंग की होगी। रामचरितमानस और बाल्मीकि रामायण में वर्णित राम के स्वरूप को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया। कर्नाटक के पत्तों से बनी दो श्यामल पत्थरों में से एक मूर्ति श्री राम के गर्भ गृह मंदिर में स्थापित होगी और बाकी दोनों अलग-अलग स्थलों पर स्थापित की जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने मूर्ति को विस्तार से वर्णन किया, कहते हुए, 'इस मूर्ति में देवत्व यानि भगवान का अवतार है, विष्णु का अवतार है। यह एक राजा का बेटा होने के साथ-साथ राज पुत्र और देवत्व का संगम है।'
मूर्ति का विस्तार से वर्णन करते हुए चंपत राय ने कहा, 'यदि हम पैर की उंगली से लेकर आंख की भौत तक देखें, तो यह मूर्ति चार फीट, 3 इंच की प्रतिमा है, लगभग 51 इंच ऊँची है। इसमें थोड़ा मस्तक, मुकुट, और आभामंडल शामिल हैं।' चंपत राय ने बताया कि पूजा विधि 16 जनवरी से शुरू होगी, और मूर्ति गर्भ गृह में 18 तारीख को स्थापित की जाएगी। मूर्ति का शरीर लगभग डेढ़ टन का है और यह एकदम पत्थर से बनी है, श्यामल रंग की।
बता दें कि रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं  और अयोध्या के लोग अपने आराध्य को लेकर उत्साहित हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सन्यासी, राजनीति, खेल, बॉलीवुड, बिजनेस जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।

क्या हैं मंदिर की विशेषताएं

मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है।
मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी।
मंदिर तीन मंजिला रहेगा। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी। मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे।
मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह), तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा।
मंदिर में 5 मंडप होंगे। नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप।
खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं।
मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।
दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।
मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी।
परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा। उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा।
मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा।
मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे।
दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है एवं तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है।
मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा। धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है।
मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है। इसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है।
मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।
मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पॉवर स्टेशन का निर्माण किया गया है, ताकि बाहरी संसाधनों पर न्यूनतम निर्भरता रहे।

470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगाने का लक्ष्य

470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगाने का लक्ष्य 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या जल्द ही एक और विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) जल्द ही यहां दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन परियोजना को पूरा करने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहा है। 
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस परियोजना के तहत 10.15 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगाकर यूपीनेडा अयोध्या की गौरवगाथा में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। फिलहाल, करीब 70 प्रतिशत कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है और 22 जनवरी से पहले ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया जाएगा।  इस संबंध में यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी (अयोध्या) प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि 22 जनवरी के पहले ही अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक 10.2 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष 30 प्रतिशत कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत लक्ष्मण घाट से गुप्तार घाट तक 310 सोलर लाइट्स को इम्पैनल्ड करके रोलआउट कर दिया गया है। जबकि गुप्तारघाट से लेकर निर्मली कुंड तक 1.85 किमी के स्ट्रेच में 160 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइटों को लगाने का कार्य जारी है। यह सभी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइटें एलईडी बेस्ड हैं जो कि 4.4 वॉट पावर पर कार्य करती हैं तथा स्मार्ट टेक्नोलॉजी युक्त हैं। इनके इंस्टॉलेशन के जरिए लक्ष्मण घाट से लेकर निर्मली कुंड तक 10.2 किमी का स्ट्रेच दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा। Also Read - ठंड और कोहरे ने बच्चों की कर दी मौज-अब छुट्टी रहेगी इतने रोज योगी सरकार द्वारा सौर ऊर्जा चालित परियोजना के जरिए जिस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की प्रक्रिया के तहत कार्य जारी है वह फिलहाल सऊरी अरब के मलहम के नाम दर्ज है। यहां वर्ष 2021 में 'लॉन्गेस्ट लाइन ऑफ द सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स' के तौर पर गिनीज बुक में रिकॉर्ड कायम किया गया था। मलहम में 9.7 किमी स्ट्रेच में 468 सोलर पावर्ड लाइटें लगाकर वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया था, जबकि अब योगी सरकार के विजन अनुसार अयोध्या में 10.2 किमी स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड लाइटें लगाकर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जाएगा। वर्ष 2023 में दीपावली के वक्त सरयू घाटों पर दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय के 25000 वॉलेंटियरों ने मिलकर 22.23 लाख दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई थी। ऐसे में, 22 जनवरी को जब प्रभु रामलला का श्रीविग्रह भव्य रामजन्मभूमि मंदिर में सुशोभित होगा, ऐसे में एक बार फिर सूर्यवंश की गौरवगाथा को नया प्रतिमान देते हुए सोलर पावर्ड स्ट्रीट्स लाइट्स की सबसे लंबी श्रृंखला को अयोध्या में संचालित करके इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अंकित किया जाएगा। इस विषय में स्थानीय प्रशासन व यूपीनेडा के अधिकारियों व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पदाधिकारियों के बीच भी संवाद की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

22 को मनेगा 'रामलला प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह

22 को मनेगा 'रामलला प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह

संदीप मिश्र 
लखनऊ। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह ‘राष्ट्रीय उत्सव’ के तौर पर मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में मदिरा की बिक्री भी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ये आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने आदेश में कहा कि अयोध्या में अगंतुकों को अविस्मरणीय अतिथि सत्कार मिलेगा। साथ ही 22 जनवरी को सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए, आतिशबाजी के भी प्रबंध हों।अयोध्या में स्वच्छ्ता का ‘कुंभ मॉडल लागू करें। मुख्यमंत्री 14 जनवरी को अयोध्या में स्वच्छ्ता अभियान की शुरुआत करेंगे। आज अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां परखीं और कहा सफाई व सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि वीवीआईपी के विश्राम स्थल पहले से ही तय होना चाहिए।

सोमवार, 8 जनवरी 2024

गुस्से में गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट काटा

गुस्से में गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट काटा

शैलेंद्र श्रीवास्तव
ललितपुर। जिले में महिला मित्र वीना ने अपने शादीशुदा प्रेमी अखिलेश कुमार का धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काट डाला। इश्क की ऐसी खौफनाक सजा पाने वाले आशिक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उसे इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वारदात नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बनयान अर्जुन खिरिया ग्राम की है। नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला अखिलेश कुमार राजस्थान में मजदूरी किया करता था। यहां ललितपुर की ही रहने वाली एक महिला वीना के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया। कुछ दिन बाद दोनों राजस्थान में साथ लिव इन मे रहने लगे । अखिलेश जब ललितपुर लौटा तो उसकी महिला मित्र ने उससे शादी करने के लिये दबाब बनाया । इश्क और सेक्स का मजा लेने वाले युवक के सामने धर्मसंकट इस बात का था कि यदि वह प्रेमिका के साथ शादी के लिए हां करता है तो घर में धर्मपत्नी झगडा करेगी। घर में रह पाना मुश्किल हो जाता और गर्लफ्रेंड शादी न करने की वजह से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, युवक का इलाज चल रहा है।

रविवार, 7 जनवरी 2024

यूपी: 18 जनपदों में 100 बाढ़ शरणालय बनाएंगे

यूपी: 18 जनपदों में 100 बाढ़ शरणालय बनाएंगे 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बाढ़ आपदाओं से निपटने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी में हर साल बाढ़ से प्रभावित होने वाले 18 जनपदों में 100 स्थायी बाढ़ शरणालय बनाएगी। इसके लिए योगी सरकार 622 करोड़ की धनराशि खर्च करेगी। इन स्थायी बाढ़ शरणालयों में तीन हजार लोगों को ठहराया जा सकेगा। इसको लेकर योगी सरकार ने प्रदेश भर में सर्वे कराया था, जिसमें पाया गया कि प्रदेश के 18 जनपद बाढ़ संवदेनशील हैं और हर साल यह सबसे ज्यादा बाढ़ और जलभराव से प्रभावित रहते हैं।
बतादें कि योगी सरकार बाढ़, सूखा समेत अन्य आपदाओं को कम करने और इनसे होने वाली जनहानि को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। योगी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि पिछले साढ़े छह वर्षों में प्रदेश में आपदाओं से होने वाली जनहानि को काफी हद तक कम किया जा सका है। राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में आपदा से पहले ही इससे निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। इसी क्रम में प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए प्रदेश में सर्वे कराया गया।
सर्वे में सामने आया कि प्रदेश के 18 जनपद क्रमश: अमरोहा, आजमगढ़, बाराबंकी, बिजनौर, बदायूं, फर्रुखाबाद, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, खीरी, कुशीनगर, मऊ, मेरठ, मुजफ्फनगर, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव हर साल अत्याधिक बाढ़ से प्रभावित रहते हैं। इन जिलों के 702 गांव के दो लाख से अधिक लोग बाढ़ से अधिक प्रभावित होते है। सर्वे में इन जिलों को बाढ़ संवेदनशील जिलों में शामिल किया गया। ऐसे में इन जिलों में 100 स्थायी बाढ़ शराणालय बनाने की आवश्यकता को महसूस किया गया। इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा गया, जिसे उन्होंने हरी झंडी देते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सीएम योगी के निर्देश पर बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले 18 जनपदों में स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 100 स्थायी बाढ़ शरणालय के निर्माण को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसके तहत पहले चरण में 10 अतिसंवेदनशील बाढ़ स्थलों पर स्थायी बाढ़ शरणालय बनाए जाएंगे। इसी तरह दूसरे और तीसरे चरण में संवेदनशील 45-45 स्थलों पर और तीसरे चरण में स्थायी बाढ़ शरणालय बनाए जाएंगे। इन शरणालयों के निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है।
पीडब्लयूडी की ओर से राहत विभाग को शरणालयों की डिजाइन का ब्लू प्रिंट भी सौंप दिया गया है, जिसमें विभाग ने प्रत्येक शरणालय के निर्माण में 6.2 करोड़ की धनराशि खर्च का अनुमान लगाया है। यह बाढ़ शरणालय तीन हजार स्क्वायर मीटर में दो मंजिला बनाए जाएगा। हर शरणालयों में तीन सौ बाढ़ प्रभावित लोगों को ठहराने की व्यवस्था होगी। साथ ही यहां पर उनको भोजन से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इतना ही नहीं शरणालय के आस-पास बाढ़ प्रभावितों के मवेशियों को भी सुरक्षित किया जाएगा, जहां उनका चारा आदि उपलब्ध कराया जाएगा

अयोध्या में 70 दिन तक मनाया जाएगा 'रामोत्सव'

अयोध्या में 70 दिन तक मनाया जाएगा 'रामोत्सव'

संदीप मिश्र 
लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के शुभारंभ व प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राज्य के संस्कृति विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में उत्सव मनाने की तैयारी की है। 14 जनवरी को उत्तरायण से शुरु होने वाला यह रामोत्सव प्रदेश के सभी जिलों में 22 जनवरी तक चलेगा। अयोध्या में रामोत्सव पूरे 70 दिन यानी होली तक मनाया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने शनिवार को यहां प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 14 से 22 जनवरी के प्रदेश के सभी जिलों के गांव, तहसील, ब्लॉक के महत्वपूर्ण आध्यात्मिक व पौराणिक स्थलों को सुसज्जित करके वहां जनसहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश होंगे।
उन्होंने प्रदेश के आमजनमानस से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करते हुए 22 से 24 जनवरी के बीच घर-घर श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। प्रधानमंत्री ने दीपोत्सव की लौ को ‘राम ज्योति’ नाम दिया था। अब इसी राम ज्योति को प्रदेश के हर घर में प्रज्वलित करने का संकल्प योगी सरकार ने लिया है।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

सीएम ने 'नो योर आर्मी' का उद्घाटन किया

सीएम ने 'नो योर आर्मी' का उद्घाटन किया

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार से छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में भारतीय सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नो योर आर्मी' का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शन तीन दिनों के लिए लगाई गई है। नो योर आर्मी मेले में सेना के टैंक, आर्टिलरी गन, रडार सहित कई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। बता दें कि नो योर आर्मी मेले में किसी के भी आने या जाने पर मनाही नहीं है। साथ ही इस मेले में प्रवेश निशुल्क है।
बता दें कि 15 जनवरी को देश में सेना दिवस मनाया जाएगा। पहली बार सेना दिवस का आयोजन राजधानी लखनऊ में हो रहा है।
नो योर आर्मी मेले का आयोजन छावनी के सूर्या खेल परिसर में किया गया है। इसके तहत सेना के हथियारों और अन्य चीजों की प्रदर्शनी आम लोगों के लिए लगाई है। ताकि लोग अपने सेना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें।इस मेले में टी 90 टैंक, टी 70 टैंक अथर्व के अतिरिक्त आर्टिलरी गन के-9 वज्र, वेपन लोकेटिंग रडार स्वाथी, 155 एमएम आर्टिलर गन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके तहत यूनिफॉर्म, अधुनिक मशीन गन, पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर इत्यादि को भी प्रदर्शनी में शामिल हैं।
बता दें कि इस प्रदर्शन में एंट्री के लिए टाइमिंग भी निर्धारित की गई है। प्रदर्शनी की टाइमिंग सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक है। इसी अवधि के दौरान किसी को भी प्रदर्शनी में प्रवेश मिलेगा। यह प्रदर्शनी 7 जनवरी तक चलेगी। कार्यक्रम में मध्य कमान के आर्मी कमांडर भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही हेल्पडेस्क भी तैयार किया गया है। युवा हेल्प डेस्क पर जाकर जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस लखनऊ की ओर से सेना भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पडेस्क पर युवाओं को अग्निवीर बनने से लेकर एनडीए परीक्षा, सीडीएस परीक्षा के जरिए सेना में भर्ती होने तक की जानकारी दी जाएगी।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

डीएम ने बड़ौत के एआरएम को निलंबित किया

डीएम ने बड़ौत के एआरएम को निलंबित किया 
मोमीन अहमद 
बागपत। राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर बागपत के डीएम ने बड़ौत डिपो के एआरएम को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि बागपत के जिलाधिकारी जेपी सिंह प्रत्येक विभाग की राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने में जुटे हुए हैं। डीएम बागपत जेपी सिंह ने बड़ौत रोडवेज डिपो के एआरएम रामदास को राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे।
बताया जाता है कि बड़ौत डिपो में परिवहन निगम की 88 बसें तथा अनुबंध वाली 59 बसे संचालित होती है लेकिन बड़ौत डिपो के एआरएम रामदास राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं कर सके जिस कारण डीएम जेपी सिंह ने रामदास को निलंबित कर दिया है।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

प्रशांत को यूपी का नया डीजीपी बनाया

प्रशांत को यूपी का नया डीजीपी बनाया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी पुलिस के नए डीजीपी के नाम की घोषणा कर दी गई है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार यूपी के नए डीजीपी बनाए गए हैं। जो 1 जनवरी 2024 से पदभार संभालेंगे। उत्तर प्रदेश में विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश राज्यपाल की ओर से जारी हुआ है। इसके अलावा 72 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है। 01 जनवरी 2024 को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों को तैनाती मिलेगी, जिसका अलग से शासनादेश जारी होगा।
यूपी के एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके नाम के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की थी। आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले आये थे। प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एसडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं।
इसके अलावा 72 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है। 01 जनवरी 2024 को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों को तैनाती मिलेगी, जिसका अलग से शासनादेश जारी होगा।

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे 'पीएम'

30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे 'पीएम' 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ​लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। अब पूरे देशभर के लोगों को 22 दिसंबर का इंतजार है। 22 दिसंबर को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है और इस दिन रामलला गर्भ गृह में विराजमान होंगे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की बीच पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। इसके साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। दुनिया भर में रामलीला और भगवान राम की कहानियों के वर्णन, भक्ति गीत और आरती सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में जश्न मनेगा। अमेरिका के मंदिरों में सात दिनों तक उत्सव की तैयारी की जा रही है।
दुनिया भर से रामकथा करने वाले आएंगे अयोध्या
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश विदेश से लोग पहुंचेंगे और वहीं इससे पहले पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक जगह इकट्ठा होकर लोग रामकथा करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। संस्कृति विभाग का अयोध्या शोध संस्थान शोध करेगा।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरा योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा भी ले सकते हैं। आज इस संबंध में कमिश्नर गौरव दयाल के साथ बैठक होगी। सभी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया: यूपी

स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया: यूपी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड रही कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाने के लिए सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों में जाड़े की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से भेजी गई सूचना के मुताबिक परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से अगले साल की 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से परिषदीय स्कूलों को भेजी जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सभी परिषदीय स्कूलों में आगामी 31 दिसंबर से जाड़े की छुट्टियां हो जाएगी। 
31 दिसंबर से पड़ी छुट्टियां 14 जनवरी को समाप्त होगी, जिसके चलते अगले साल की 15 जनवरी से बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। आदेशों में यह भी कहा गया है कि शीतकाल के मौसम में परिवर्तन के दृष्टिगत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन भी किया जा सकेगा। हालांकि कुछ जनपदों में निजी स्कूलों में बृहस्पतिवार से ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। बनारस में सेंट मेरिज समेत स्कूलों ने ठंड के चलते बच्चों की छुट्टी कर दी है। अब यहां 3 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन

प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन 

बाल अधिकारों के उल्लघन से सम्बन्धित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का किया गया आयोजन

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ द्वारा की गई जनसुनवाई

कौशाम्बी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ के द्वारा उदयन सभागार में बाल अधिकारों के उल्लघन से सम्बन्धित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रीती भारद्वाज तथा सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उ0प्र0 श्रीमती निर्मला सिंह पटेल एवं ई0 अशोक कुमार यादव द्वारा जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई में लगभग-200 शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई, जिसमें-नया ऑगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने, ऑगनबाड़ी केन्द्र के शौचालय में दरवाजा लगाये जाने एवं पेयजल की व्यवस्था किये जाने, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं पेंशन आदि शिकायत सम्बन्धित है राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ द्वारा सम्बन्घित अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराने के निर्देश गये। सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रीती भारद्वाज ने जनसुनवाई के दौरान ऑगनबाड़ी से सम्बन्धित अधिकतर शिकायत पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 से दूरभाष पर वार्ता कर शिकायतों के निस्तारण कराने के निर्देश दियें है।
गणेश साहू

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

यूपी: शराब पीने पर ज्यादा जेब ढीली करने पड़ेगी

यूपी: शराब पीने पर ज्यादा जेब ढीली करने पड़ेगी
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। प्रदेश में शराब का शौक रखनेवालों के लिए बुरी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में योगी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूर कर लिया। चर्चा के लिए आबकारी विभाग का दो प्रस्ताव पेश किया गया था। नई नीति के तहत अब उत्तर प्रदेश में शराब पीने पर ज्यादा जेब ढीली करने पड़ेगी। सरकार ने अंग्रेजी शराब, बियर, भांग की लाइसेंस फीस में बदलाव किए हैं। 1 अप्रैल 2024 से लाइसेंस फीस में 10 फीसद का ईजाफा होगा। योगी कैबिनेट ने आबकारी नीति के नए संशोधन को 31 मार्च 2025 तक लागू किये जाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। प्रदेश की करीब 29 हजार दुकानों का ई- नवीनीकरण होगा। फलों से शराब बनाने के लिए नियमावली में भी संशोधन को सरकार ने हरी झंडी दे दी। अब वाइन प्लांट्स में एप्पल, व्हाइट ग्रैप्स, नाशपाती से भी शराब बनाई जा सकती है। वाइन शॉप के पास की जगह लाइसेंस धारक मॉडल शॉप के तौर पर कर सकते हैं। अंग्रेजी शराब, बियर, भांग के बेसिक लाइसेंस फीस में 10 फीसद बढ़ाने पर योगी कैबिनेट ने मुहर लगाई। योगी कैबिनेट ने नए आबकारी नीति में चार श्रेणियां निर्धारित कर दी है। 25 प्रतिशत, 36 प्रतिशत स्ट्रेंथ की मदिरा अब शीरे से निर्मित होंगी। ग्रेन निर्माण मदिरा में 42.8 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ 36 प्रतिशत स्ट्रेंथ की मंजूरी। देशी शराब का कोटा 10 फीसद बढ़ाया गया है। बता दें कि कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्ताव पेश किए गए थे। सरकार ने 19 प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई। यूपी कैबिनेट की पिछली बैठक 28 नवंबर को हुई थी। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट को स्वीकृत किया गया था। तीन हफ्ते बाद आयोजित योगी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई।

नमो एप की सफलता पर कार्यशला बैठक की

नमो एप की सफलता पर कार्यशला बैठक की
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा नमो एप की कार्यशाला बैठक का आयोजन नेहरु नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर किया गया। जिसमें मंडल प्रभारी व मंडल संयोजक को नमो एप की सफलता का पाठ पढ़ाया। महानगर की कार्यशाला के प्रमुख करणीय बिंदुओं पर किए गए कार्य के बारे में सिलसिलेवार चर्चा करते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हमें नमो ऐप का प्रेजेनटेशन को तेज गति देते हुए बूथ पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सघन अभियान चलाकर प्रत्येक शहरी बूथ पर 200 व ग्रामीण बूथ पर 100 लोगों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराने की गति को सभी मंडलों में बढ़ाना है।
सभी मोर्चे अपने क्षेत्र के लाभार्थियों से व्यापक सम्पर्क करने में जुट जाएं नमो ऐप डाउनलोड कराएं तथा उनके साथ सेल्फी लेकर अपने नमो ऐप पर अपलोड करें। 
युवा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने बताया युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नए मतदाता बने नौजवानों से सम्पर्क करते हुए उनके फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराया तथा जनपद के सभी महाविद्यालय, प्रोफेशनल शिक्षण संस्थान एवं विश्वविद्यालय में कैम्प लगाकर आम विद्यार्थियों को नमो डाउनलोड भी करा रहे हैं। जिन शिक्षण संस्थानों के मालिक, प्रबंधक या प्रिंसिपल अपनी विचारधारा से जुड़े उन संस्थानों की सूची बनाकर अपने संस्थानों के शिक्षक, कर्मचारियों व सभी विद्यार्थियों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड करने के बारे में बताया।
नमो ऐप की जिला महानगर टोली के साथ भाजपा कार्यालय पर बैठककर नमो एैप डाउनलोड की जानकारी ली गई । बैठक के दौरान समस्त नमो एप की महानगर से लगाई गई टीम से नमो एप के महानगर संयोजक गोपाल अग्रवाल, सह संयोजक, समस्त मंडल प्रभारी , मंडल संयोजक उपस्थित रहे।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...