रविवार, 7 जनवरी 2024

अयोध्या में 70 दिन तक मनाया जाएगा 'रामोत्सव'

अयोध्या में 70 दिन तक मनाया जाएगा 'रामोत्सव'

संदीप मिश्र 
लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के शुभारंभ व प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राज्य के संस्कृति विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में उत्सव मनाने की तैयारी की है। 14 जनवरी को उत्तरायण से शुरु होने वाला यह रामोत्सव प्रदेश के सभी जिलों में 22 जनवरी तक चलेगा। अयोध्या में रामोत्सव पूरे 70 दिन यानी होली तक मनाया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने शनिवार को यहां प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 14 से 22 जनवरी के प्रदेश के सभी जिलों के गांव, तहसील, ब्लॉक के महत्वपूर्ण आध्यात्मिक व पौराणिक स्थलों को सुसज्जित करके वहां जनसहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश होंगे।
उन्होंने प्रदेश के आमजनमानस से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करते हुए 22 से 24 जनवरी के बीच घर-घर श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। प्रधानमंत्री ने दीपोत्सव की लौ को ‘राम ज्योति’ नाम दिया था। अब इसी राम ज्योति को प्रदेश के हर घर में प्रज्वलित करने का संकल्प योगी सरकार ने लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...