अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 2 जून 2022

रेलवे फाटक नहीं खोलने पर केबिन मैन को पीटा

रेलवे फाटक नहीं खोलने पर केबिन मैन को पीटा

गोपीचंद
बागपत। बागपत में ट्रेन गुजरने से पहले कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे फाटक नहीं खोलने पर कार सवार दो युवकों ने केबिन मैन को बेरहमी से पीटा। केबिन में रखे सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया। आरपीएफ ने आरोपित एक युवक को पकड़ा। वहीं इस मामले से अफसरों को भी अवगत करा दिया है।

यह है मामला...
कस्बे में बागपत-मेरठ हाईवे पर रेलवे फाटक है। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बागपत रोड स्टेशन से दो ट्रेनें गुजरने थी, इसलिए फाटक बंद किया गया था। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। तभी दो युवक अपनी कार में मरीज होना बताते हुए केबिन मैन विकास निवासी ग्राम मीतली पर फाटक खोलने का दबाव बनाने लगे।
केबिन मैन ने जल्द ट्रेन आने का हवाला देते हुए ट्रेन खोलने से इंकार कर दिया था। युवक वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद दोबारा वहां पर पहुंचकर केबिन मैन विकास पर फाटक खोलने का दबाव बनाया। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। दोनों युवकों ने केबिन मैन विकास की लात, घुसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। केबिन में रखे मोबाइल व अन्य सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया। इससे हंगामा हो गया।

अफसरों को अवगत कराया...
कस्बा चौकी पुलिस और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बाद में आरोपित एक युवक को पकड़कर आरपीएफ अपने साथ ले गई। स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा का कहना है कि पूरे मामले से अफसरों को अवगत करा दिया गया है। इस मामले में कार्रवाई कराई जाएगी।

पुलिस ने युवती को बरामद किया...
वहीं बड़ौत के बाछौड़ के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवती को जिला न्यायालय में पेश किया, युवती ने न्यायालय में अपने बयान दर्ज कराए। तीन मई को बाछौड़ निवासी युवक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद युवती के स्वजन ने युवक प्रिंस के खिलाफ छपरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

मां और बहनों ने निगल लिया था जहर...
24 मई को युवती को बरामद करने गई पुलिस के सामने ही प्रिंस की मां और दो बहनों ने जहर निगल लिया था। 24 मई को युवक की बड़ी बहन, 25 मई की रात छोटी बहन 26 मई की तड़के मां की मौत हो गई थी। लापरवाही के मामले में एसपी ने दबिश देने वाले दारोगा नरेशपाल को निलंबित कर किया था। दारोगा, युवती के दो भाई और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। केस की विवेचना एसआईटी कर रही है।

यौन उत्पीड़न के आरोप में दायर केस को खारिज किया

यौन उत्पीड़न के आरोप में दायर केस को खारिज किया

इकबाल अंसारी  
शिलोंग। मेघालय उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मोहम्मद सैमुल्लाह नाम के एक शख्स के खिलाफ दायर केस को खारिज कर दिया। अदालत ने इस पर एक बड़ा बयान दिया जिसमें कहा है कि एक नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ना और उसे सुंदर कहना तब तक यौन अपराधों की श्रेणी में नहीं आएगा, जब तक हाथ पकड़ने वाले का अपराध करने का इरादा न हो।
दरअसल यह मामला 9 साल की बच्ची से जुड़ा है। जब वह 55 साल के मोहम्मद सैमुल्लाह को पानी देने आई तो उसने बच्ची का हाथ पकड़ लिया और सहलाते हुए कहा था कि उसके हाथ सुंदर हैं। बच्ची तुरंत वहां से निकल गई और मां को इस पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद सैमुल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
स्पेशल पॉक्सो (POCSO) कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (एक महिला का शील भंग) और 354A (यौन उत्पीड़न) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 7 (यौन हमला) और 9 (गंभीर यौन हमला) के तहत आरोप तय किए थे। जस्टिस डिएंगदोह ने कहा कि बंडू विट्ठलराव बोरवार बनाम महाराष्ट्र के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला दिया था कि ऐसे मामलों में आरोपी के इरादों के बारे में जानना जरूरी है।
जस्टिस डिएंगदोह ने कहा कि मौजूदा मामले में हम बॉम्बे हाईकोर्ट की राय से सहमत हैं कि आरोपी का किसी भी तरह से यौन उत्पीड़न का इरादा नहीं था और यह सेक्शुअल असॉल्ट के तहत नहीं आता। सिंगल बेंच जज डब्ल्यू डिएंगदोह ने आगे कहा कि आरोपी ने कथित रूप से कोई अपराध नहीं किया है। इसलिए उसे दोषी नहीं ठहराया जाएगा। जस्टिस डिएंगदोह ने कहा ऐसे में केस जारी रखना केवल समय की बर्बादी होगी। न्याय पूरा नहीं हो पाएगा। इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है।

मंगलवार, 31 मई 2022

अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में प्रदेशाध्यक्ष अरेस्ट

अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में प्रदेशाध्यक्ष अरेस्ट

दुष्यंत टीकम
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की पुलिस ने जैन साधुओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बालोद जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को बालोद पुलिस की एक टीम ने सोमवार को सरगुजा जिले से पकड़ा और आज सुबह यहां लाया गया।
बघेल को यहां की स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। मेश्राम ने बताया कि इस महीने की 25 तारीख को अमित बघेल ने बालोद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जैन साधुओं के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।

रविवार, 29 मई 2022

भड़काऊ नारेबाजी, नेता को गिरफ्तार किया

भड़काऊ नारेबाजी, नेता को गिरफ्तार किया  

इकबाल अंसारी  
तिरुवनंतपुरम। केरल के अलप्पुझा जिले में हाल में आयोजित एक मार्च के दौरान एक नाबालिग लड़के के द्वारा कथित रूप से भड़काऊ नारेबाजी किये जाने के संबंध में रविवार सुबह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले में याहया थांगल की गिरफ्तारी की पुष्टि की। थांगल को इसलिये गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह उस कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल था, जिसमें कथित रूप से नारेबाजी की गई।
थांगल ने शनिवार को केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है क्योंकि इस पर उच्च न्यायालय को संज्ञान लेना है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी तरफ से मामले में कार्रवाई शुरू नहीं कर सकती। पुलिस शनिवार को नाबालिग लड़के के पिता को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि 21 मई को पीएफआई ने ‘गणतंत्र बचाओ’ रैली निकाली थी, जिसके एक वीडियो में एक व्यक्ति के कंधे पर बैठे नाबालिग लड़के को कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

शुक्रवार, 27 मई 2022

राहत: एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं

राहत: एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं 

कविता गर्ग   
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है। मामले में एनसीबी ने पुरानी चार्जशीट हटाकर नई चार्जशीट दाखिल की है जिसमें आर्यन खान के नाम को शामिल नहीं किया गया है। मामले में पहले ही खबर आई थी कि आर्यन खान के खिलाफ एसआईटी को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं और न ही आर्यन के ड्रग्स को लेकर इंटरनेशनल लिंक होने का सबूत मिला है। 
एसआईटी जांच में यह बात भी सामने आई थी कि आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी। बता दें आर्यन खान एनबीसी ने 2 अक्तूबर की रात मुंबई के क्रूज शिप के टर्मिनल से गिरफ्तार किया था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी एनबीसी ने हिरासत में लिया था। उस वक्त ड्रग्स केस में कुल 8 गिरफ्तारियां हुई थीं। एनसीबी का आरोप था कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी होने वाली थी। आर्यन खान इसी पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे थे।

गुरुवार, 26 मई 2022

जहर खाने वाली आरोपी की मां-बहन की मौंत

जहर खाने वाली आरोपी की मां-बहन की मौंत  

गोपीचंद               
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में पुलिस की दबिश के दौरान जहर खाने वाली आरोपी की मां और छोटी बहन की गुरुवार को मौंत हो गई। इससे पहले बड़ी बहन की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक समेत छ: लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया थी। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि छपरौली थाना क्षेत्र के बाछोड़ गांव में पुलिस की दबिश के दौरान जहर खाने वाली अनुराधा और छोटी बहन प्रीति (17) की इलाज के मौत हो गई। इससे पहले युवती स्वाति (19) की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतका के परिजनों ने घटना के कथित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने छपरौली थाने के उप निरीक्षक नरेश पाल, कथित रूप से लापता युवती के दो भाइयों सहित छह के खिलाफ उत्पीड़न और उत्पीड़न के कारण आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया। 
उन्होंने बताया कि मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है। एसपी के अनुसार पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कथित तौर पर लापता लड़की के भाइयों ने इनके नाम तहरीर में दिए गए हैं। उनके घर आकर धमकी दी थी कि ‘‘अगर हमारी बहन नहीं मिली तो हम तुम्हारी बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि मेरठ के अस्पताल में भर्ती युवती की मां अनुराधा और छोटी बहन प्रीति की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई थी, जहां इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई। 
मालूम हो कि गत 3 मई को छपरौली गांव के एक ग्रामीण ने पुलिस में तहरीर दी थी, कि उसकी पुत्री को गांव का ही प्रिन्स नामक युवक लेकर फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस लड़के के घर लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस को वादी पक्ष से मंगलवार को सूचना मिली थी कि आरोपी व लापता लड़की गांव में ही आरोपी के घर में है। इस सूचना पर पुलिस मंगलवार शाम करीब सात बजे दबिश देने गई थी। इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी युवक की मां अनुराधा एवं दो बहनों ने कथित तौर पर सल्फास और चूहे मारने वाली दवा खा ली थी।

सीबीआई के मुख्यालय में पेश हुए चिंदबरम, आरोप

सीबीआई के मुख्यालय में पेश हुए चिंदबरम, आरोप 

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। कार्ति चिदंबरम गुरुवार को चीनी वीजा के घोटाले मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय में यहां पेश हुए। उन पर अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर 263 चीनी नागरिकों को नियमों की धज्जियां उड़ाकर वीजा दिलाने में मदद करने का आरोप लगाया गया है।कार्ति को बुधवार सुबह 11 बजे तक सीबीआई के सामने पेश होना था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर जाना पड़ा।

सीबीआई सूत्र ने कहा, "अब वह आए हैं और हम उनका बयान दर्ज करेंगे। उनसे पूछताछ सुबह करीब 11 बजे शुरू होगी।" उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है। उसका सामना कार्ति से होगा। सीबीआई ने अदालत से कहा था कि वे उसका कार्ति और अन्य आरोपियों से सामना करना चाहते हैं।सीबीआई ने इस मामले में 65,000 ईमेल भी बरामद किए हैं जिन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।


बुधवार, 25 मई 2022

अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा 

भानु प्रताप उपाध्याय     

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक दरोगा के अभद्रता करने पर छपार थाने का घेराव कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। आपको बता दे कि विगत 23 मई को गांव मेहरायपुर में छपार थाने की पुलिस गई थी, जहां पर एक दरोगा ने भाकियू तोमर के ग्राम अध्यक्ष महरायपुर विनीत त्यागी को उसके भाई उमेश त्यागी से साठगांठ कर विनीत त्यागी को जबरदस्ती थाने की जीप बैठाकर थाने में लाकर बिठा दिया। मामला ये था कि पिछले कई दिनों से विनीत का भाई अपने माता-पिता को शराब पीकर गाली गलौज करता था और कई बार उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। जब इस बात का विरोध विनीत त्यागी ने किया, तो उसने विनीत के साथ भी मार पिटाई की।

जब विनीत ने इसकी शिकायत दरोगा रामसमझ राणा को गयी, तो उन्होने विनीत की एक नहीं सुनी और उल्टा ही विनीत कुमार त्यागी के साथ अभद्रता की गयी और उसे ही थाने ले आकर बैठा लिया। जब यह सूचना भाकियू तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी को पता लगी, तो उन्होंने कोतवाल से फोन पर वार्ता कर विनीत त्यागी को छुड़वाया। इस मामले से संगठन में भारी रोष है, जिसके चलते आज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व में छपार थाने का घेराव किया गया और अजय त्यागी ने कड़े शब्दो में कहा किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छपार कोतवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में किसी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। इस मौके पर सदर ब्लाक निखिल चौधरी, आरिफ, मुकेश खिदिंडिया, मार्शल, मौसम, जावेद सलमानी, विनीत त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया

विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया 

अविनाश श्रीवास्तव       

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर पिछले 24 घंटे के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि दो दिन पूर्व जहरीली शराब से दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के मामले में मदनपुर थाना के एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से भी जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब के भंडारण का पता लगाया जा रहा है। झारखंड की सीमा से लगे होने के कारण वहां से औरंगाबाद जिले में अवैध शराब आने की सूचनाएं मिली हैं। जिन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।


माशूका से मिलने गए नौजवान की गोली मारकर हत्या

माशूका से मिलने गए नौजवान की गोली मारकर हत्या 

बृजेश केसरवानी          

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माशूका से मिलने गए एक नौजवान की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना नैनी थाना क्षेत्र के चक हीरानंद मोहल्ले की है, जहां रात में युवक अरुणव सिंह अपनी प्रेमिका उर्वशी से मिलने उसके घर आया था। बताया जा रहा है कि अरुणव सिंह को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और उसे गोली मार दी। हालांकि इस मामले में पुलिस का बयान आना बाकी है।गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग जाग गए। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि अरुणव और उर्वशी खून से लथपथ पड़े हुए थे।

दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुणव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उर्वशी का इलाज एसआरएन अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अरुणव सिंह और उर्वशी दोनों महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। वे पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे।
लड़की के पिता ढाबे के मालिक हैं। उनके पास लाइसेंसी पिस्टल भी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मंगलवार, 24 मई 2022

सिंगला को बर्खास्त करने के बाद गिरफ्तार किया

सिंगला को बर्खास्त करने के बाद गिरफ्तार किया   

अमित शर्मा     

चंडीगढ़। भ्रष्टाचार के आरोप में मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के कुछ देर बाद विजय सिंगला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी है। सिंगला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सिंगला अपने विभाग की निविदाओं और खरीद में कथित रूप से एक प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बने मुश्किल से दो महीने ही हुए हैं।

सिंगला (52) मनसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पंजाबी गायक और कांग्रेस प्रत्याशी शुभदीप सिंह सिद्धू को पराजित किया था। वह दंत चिकित्सक हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, “ मैं मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं। मैं उन्हें मंत्रिमंडल से हटा रहा हूं।” मान ने दावा किया कि सिंगला ने गलत काम करने की बात स्वीकार की है।

ऑनलाइन गेम टूल व बैटल गन बेचने के नाम पर ठगी

ऑनलाइन गेम टूल व बैटल गन बेचने के नाम पर ठगी

अश्वनी उपाध्याय     
गाजियाबाद। देश में ऑनलाइन गेम टूल बेचने के नाम पर अब छोटे बच्चों से भी ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। मामला गाजियाबाद का है। यहां ऑनलाइन गेम टूल और बैटल गन बेचने के नाम पर छोटे बच्चों के साथ साइबर अपराधियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। साइबर पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह युवक इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनाकर 2 साल से बच्चों के साथ लगातार ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
अब तक उसने 100 से ज्यादा बच्चों के साथ 50 लाख रुपयों की ठगी की है। पुलिस ने मीडिया को यह भी बताया कि आरोपी के पास से पौने दो लाख रुपए की सोने की चेन, ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। दरअसल, नेहरू नगर में रहने वाले कंपनी कर्मचारी ने पुलिस में इसे लेकर शिकायत दी थी। उनका कहना था कि उनका बेटा ऑनलाइन गेम बीजीएमआई कई दिनों से खेलता है। गेम के दौरान लेवल पार करने के लिए जालसाजों ने इंस्टाग्राम पर बैटल गन खरीदने का संदेश भेजा। गन की कीमत करीब 800 रुपये बताई गई। जल्द लेवल पार करने के चक्कर में बेटे ने पेटीएम के जरिए भुगतान कर दिया। आरोप है कि इसके बाद साइबर ठगों ने अलग-अलग बहानों से 2 लाख से ज्यादा रुपये उड़ा लिए।

सोमवार, 23 मई 2022

हापुड़: अवैध तमंचा के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

हापुड़: अवैध तमंचा के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाएं जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद।
बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार की मानें तो बहादुरगढ़ चौकी क्षेत्र में गस्त और चैकिंग के दौरान संदिग्ध यूवक से पूछताछ और तलासी ली, तो अवैध तमंचा बरामद हुआ, उक्त अभियुक्त किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
जिसको हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई है।
फैजान पुत्र कदीम निवासी शेरपुर को चौकी प्रभारी एस आई सुमित तोमर, आरक्षी सुरेंद्र सिंह और नवीन ने गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

रविवार, 22 मई 2022

भ्रष्टाचार: 3 न्यायिक अधिकारियों को बर्खास्त किया

भ्रष्टाचार: 3 न्यायिक अधिकारियों को बर्खास्त किया 

बृजेश केसरवानी           

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि के बाद एडीजे रैंक के तीन न्यायिक अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। जबकि अन्य दो न्यायिक अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी कर दिया है। हाई कोर्ट में प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद प्रशासनिक समिति में पांच न्यायिक अधिकारियों पर लगे आरोपों पर विचार किया। आरोपों की पुष्टि के बाद एडीजे रैंक के तीन न्यायिक अधिकारियों की सेवा समाप्त करने आदेश दिया गया, जबकि दो अन्य न्यायिक अधिकारियों पर लगे आरोपों पर विचार के बाद उन्हें मामले से बरी कर दिया है। तीन न्यायिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई को लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे शीघ्र जारी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा के जिन अधिकारियों को न्यायिक कदाचार का दोषी पाया गया है उनमें- अशोक कुमार सिंह (षष्ठम एडीजे), हिमांशु भटनागर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और डॉ. राकेश कुमार नैन विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम शामिल हैं। 28 मार्च 2001 को अशोक कुमार सिंह को अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) गाजीपुर के रूप में नियुक्त किया गया। उन्हें 04 जुलाई 2015 को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बदायूं के रूप में नियुक्त किया गया। 11 जुलाई 2015 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

हिमांशु भटनागर को 19 मार्च 1996 को अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के रूप में नियुक्त किया गया। इसके बाद 16 अप्रैल 2021 को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलिया के रूप में नियुक्त किया गया। वहीं, डॉ. राकेश कुमार नैन 11 अगस्त 1999 को प्रदेश की न्यायिक सेवा में आए थे। वह सिद्धार्थनगर में विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) रहे हैं।


एसओजी की टीम को चकमा, बदमाश फरार

एसओजी की टीम को चकमा, बदमाश फरार  

अश्वनी उपाध्याय        
गाजियाबाद। गाजियाबाद में मोदीनगर की आदर्श नगर कॉलोनी में दबिश देने आई देहात एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम को स्कॉर्पियो सवार बदमाश चकमा देकर उनके सामने ही फरार हो गए। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दरअसल, मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश दी थी। बदमाशों ने एसओजी की कार देखकर पहले अपनी स्कॉर्पियो रोकी। जैसे ही टीम कार से उतरकर उन्हें पकड़ने पहुंची तो बदमाशों ने स्कॉर्पियो को दौड़ा दिया।
एसओजी टीम उन्हें देखती रह गई और वे कुछ ही पलों में काफी दूर निकल गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिग भी हुई। मामले में एसओजी के सिपाही की शिकायत पर मोदीनगर थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। दोनों बदमाश लोनी से गैंगस्टर में वांछित हैं। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है। 
दरअसल, देहात एसओजी की टीम को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि अपराधी जाहिद उर्फ मोटा रोड पर देखा गया है। एसओजी स्थानीय पुलिस उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ी। जैसे ही टीम सौंदा रोड से आदर्श नगर कॉलोनी पहुंची तो सामने से एक स्कॉर्पियो कार में कुछ बदमाश आ रहे थे, जिनमें जाहिद भी था‌। उन्होंने एसओजी की कार देखकर अपनी स्कॉर्पियो रोक ली। स्कॉर्पियो रुकते ही एसओजी टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए कार से निकली और उनके पास पहुंची। इतने ही बदमाशों ने स्कॉर्पियो को दौड़ा दिया। एसओजी व पुलिसकर्मियों ने पिस्टल निकालकर बदमाशों को चेतावनी भी दी। लेकिन, वे नहीं रुके, उनका पीछा करने के लिए, जैसे ही एसओजी ने यू-टर्न लिया तो उनकी कार का पहिया नाली में फंस गया। जब तक उन्होंने पहिये को कार से निकाला, तब तक बदमाश वहां से रफू-चक्कर हो चुके थे। मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने के बाद पुलिस अपनी किरकिरी होती देख अपराधियों को सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।


शनिवार, 21 मई 2022

अधिक संपत्ति के मामलें में चौटाला को दोषी करार

अधिक संपत्ति के मामलें में चौटाला को दोषी करार  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामलें में शनिवार को दोषी करार दिया। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने फैसला सुनाते हुए अगली सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख तय की। उस दिन सजा पर दोनों पक्षों की बहस होगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2005 में प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी ने 26 मार्च 2010 को आरोप-पत्र दाखिल किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चौटाला की 6.09 करोड़ की संपत्ति वर्ष 1993 से 2006 के बीच उनके आय के वैध स्रोतों की तुलना में बहुत अधिक है।

शाहजहांपुर: अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा

शाहजहांपुर: अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा 

हरिओम उपाध्याय       

शाहजहांपुर। एसओजी टीम एवं थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से चोरी के 13 ई-रिक्शा व अवैध असलाह और कारतूस, मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी एसआनंद ने बताया कि काफी समय से ई-रिक्शा चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिसमें ई-रिक्शा चोरी करने वाला एक सक्रिय गैंग के सदस्य सवारी के रूप में ई-रिक्शा किराये पर लेते तथा रास्ते में किसी बहाने से कोल्ड ड्रिक अथवा किसी अन्य पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर रिक्शा चालक को पिला देते थे। चालक को नशा होने गैंग के सदस्य ई-रिक्शा चोरी करके ले जाते थे।

उन्होंने बताया कि एसओजी एवं थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला रेती ग्रीन वैली से नया पुल हनुमतधाम को जाने वाली सड़क पर गैंग के सरगना सोहेल खां निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर, नोमाज अली उर्फ इमरान निवासी मोहल्ला ख्वाजा फिरोज थाना रामचंद्र मिशन, गोपाल शर्मा निवासी पूजा कालोनी, सोम बाजार थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद स्थायी निवासी गांव बरकातपुर थाना छतारी जिला बुलंदशहर, जीशान निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर, शफीक अली निवासी मौहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी कस्बा व थाना बीसलपुर पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 13 ई– रिक्शा, 100 नशीली टेबलेट, दो तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।


शुक्रवार, 20 मई 2022

लोनी में संचालित अवैध तेजाब फैक्ट्री का भंडाफोड़

गाजियाबाद के लोनी में अवैध रूप से चल रही कैमिकल युक्त फैक्ट्री पर चला प्रशासन का डंडा

सुधाकर सिंह
गाजियाबाद। लोनी स्थित औद्योगिक क्षेत्र ट्रॉनिका सिटी वह बदरपुर देहात इलाके में तेजा फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था। अवैध रूप से चल रही तेजाब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली दंगों में इसी फैक्ट्री का तेजाब इस्तेमाल किया गया था। आलम यह था कि यूपी, हरियाणा दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर यहां से अवैध रूप से तेजाब जाता था।
एसपी देहात ई रजा ने बताया जब तक मालिक गिरफ्त में नहीं आते हैं तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। मालिकों की तलाश जारी है जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
गाजियाबाद पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस को अब तक यहां से कई हजार लीटर तेजाब बरामद हुआ है। फिलहाल फैक्ट्री मालिकों की तलाश जा रही है। ताकि दिल्ली दंगों सहित तमाम तारों को जोड़ा जा सके और इस बड़े रैकेट का सही ढंग से भंडाफोड़ किया जा सके।

भाजपा नेता को झूठे केस में फंसाने की धमकी

भाजपा नेता को झूठे केस में फंसाने की धमकी
सुधाकर सिंह 
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के एक नेता द्वारा थाना टीला मोड़ के एक एसआई के खिलाफ एसएसपी गाजियाबाद को शिकायती-पत्र दिया है। पत्र में आरोप है कि जब वह पीड़ित की मदद के वास्ते थाना टीला मोड़ की पुलिस चैकी सिकंदरपुर गए तो वहां मौजूद एसआई ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया तथा लूट के फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी दी।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री अमर चैधरी द्वारा एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पास एक पीड़ित परिवार का फोन आया था। जिसमें उस परिवार के समीर नाम के युवक ने उन्हें बताया था कि थाना टीला मोड की पुलिस चैकी सिकंदरपुर पर तैनात एसआई सुभाष उसे लूट के मामले में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। बीस हजार रूपये की मांग कर रहे हैं। जबकि मामला एक मारपीट का था। पीड़ित परिवार द्वारा काफी अनुनय-विनय करने के बावजूद एसआई नहीं मान रहा है। वह लगातार पैसा देने के लिये दबाव बना रहा है। 
यहां यह भी उल्लेख है कि पीड़ित ने अपने आप को फर्जी मामले में जेल जाने से बचने के लिए तथा एसआई को शांत करने के लिए 10 हजार रूपये भी दे दिए हैं। लेकिन फिर भी एसआई बराबर उन्हें और पैसा देने के लिए धमकी दे रहे हैं। अमर चैधरी का आरोप है कि जब वह इस सिलसिले में चैकी सिकंदरपुर पर समीर की शिकायत को लेकर पहुंचे तो एसआई सुभाष ने उनके साथ भी दुव्र्यवहार किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए किसी झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी।
इस मामले में उन्होंने एसआई सुभाष के खिलाफ एसएसपी गाजियाबाद के अलावा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ तथा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को भी शिकायत भेजी है। अमर चैधरी ने इस मामले में एसआई के खिलाफ शख्त कानूनी और विभागीय कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

6 साल, 9 महीने बाद जेल से बाहर निकलीं मुखर्जी

6 साल, 9 महीने बाद जेल से बाहर निकलीं मुखर्जी  

कविता गर्ग    

मुंबई। अपनी बेटी शीना बोरा की कथित हत्या के मामलें में गिरफ्तारी के छ: साल, नौ महीने बाद पूर्व मीडिया कार्यकारी अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी शुक्रवार की शाम यहां भायखला महिला जेल से बाहर निकलीं। उच्चतम न्यायालय ने इंद्राणी मुखर्जी को इस मामले में बुधवार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।

इंद्राणी शाम साढ़े पांच बजे जेल से बाहर आई और वहां से एक कार में बैठकर चली गयी। जेल के बाहर इंद्राणी के वकील मौजूद थे। बाहर निकल कर इंद्राणी ने मीडियाकर्मियों को देखा और मुस्कान बिखेरी। निचली अदालत ने बृहस्पतिवार को इंद्राणी को दो लाख रुपये का अस्थायी नकद बॉण्ड भरने को कहा था।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...