गुरुवार, 2 जून 2022

रेलवे फाटक नहीं खोलने पर केबिन मैन को पीटा

रेलवे फाटक नहीं खोलने पर केबिन मैन को पीटा

गोपीचंद
बागपत। बागपत में ट्रेन गुजरने से पहले कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे फाटक नहीं खोलने पर कार सवार दो युवकों ने केबिन मैन को बेरहमी से पीटा। केबिन में रखे सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया। आरपीएफ ने आरोपित एक युवक को पकड़ा। वहीं इस मामले से अफसरों को भी अवगत करा दिया है।

यह है मामला...
कस्बे में बागपत-मेरठ हाईवे पर रेलवे फाटक है। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बागपत रोड स्टेशन से दो ट्रेनें गुजरने थी, इसलिए फाटक बंद किया गया था। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। तभी दो युवक अपनी कार में मरीज होना बताते हुए केबिन मैन विकास निवासी ग्राम मीतली पर फाटक खोलने का दबाव बनाने लगे।
केबिन मैन ने जल्द ट्रेन आने का हवाला देते हुए ट्रेन खोलने से इंकार कर दिया था। युवक वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद दोबारा वहां पर पहुंचकर केबिन मैन विकास पर फाटक खोलने का दबाव बनाया। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। दोनों युवकों ने केबिन मैन विकास की लात, घुसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। केबिन में रखे मोबाइल व अन्य सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया। इससे हंगामा हो गया।

अफसरों को अवगत कराया...
कस्बा चौकी पुलिस और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बाद में आरोपित एक युवक को पकड़कर आरपीएफ अपने साथ ले गई। स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा का कहना है कि पूरे मामले से अफसरों को अवगत करा दिया गया है। इस मामले में कार्रवाई कराई जाएगी।

पुलिस ने युवती को बरामद किया...
वहीं बड़ौत के बाछौड़ के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवती को जिला न्यायालय में पेश किया, युवती ने न्यायालय में अपने बयान दर्ज कराए। तीन मई को बाछौड़ निवासी युवक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था, जिसके बाद युवती के स्वजन ने युवक प्रिंस के खिलाफ छपरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

मां और बहनों ने निगल लिया था जहर...
24 मई को युवती को बरामद करने गई पुलिस के सामने ही प्रिंस की मां और दो बहनों ने जहर निगल लिया था। 24 मई को युवक की बड़ी बहन, 25 मई की रात छोटी बहन 26 मई की तड़के मां की मौत हो गई थी। लापरवाही के मामले में एसपी ने दबिश देने वाले दारोगा नरेशपाल को निलंबित कर किया था। दारोगा, युवती के दो भाई और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। केस की विवेचना एसआईटी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...