अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

पत्नी की मौत, पति को आजीवन कारवास की सजा

पत्नी की मौत, पति को आजीवन कारवास की सजा
पंकज कपूर         रुद्रपुर। खटीमा के अपर जिला व सत्र न्यायधीश प्रदीप कुमार मणि ने दो साल पूर्व फुलैया गांव मे महिला की हुई मौत मामलेें मे आरोपित पति को आजीवन कारवास की सजा सुनाई। वही दस हजार रुपयें का आर्थिक दण्ड दिया गया। सिकल पट्टी खटीमा निवासी माकेश सिंह ने पुलिस को तहरीर सौपकर कहाकि था कि उनकी बहन कुन्ती देवी का विवाह फुलैया निवासी भगवान सिंह के साथ हुआ था। भगवान सिंह उसकी बहन कुंती के साथ मारपीट करता था। 17 अगस्त 2019 को उसने पाटल मारकर उसकी बहन कुंती की हत्या कर दी। 
इस घटना की चश्मदीद उसकी भांजी आस्था है। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित पति भगवान सिंह के विरूद्ध 18 अगस्त 2019 को हत्या का मकदमा दर्ज कर लिया। मामला अपर जिला व सत्र न्यायधीश की अदालत मे पहुचा। पुलिस ने 15 नवम्बर 2019 को न्यायालय मे आरोप पत्र दाखिल किये। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सौरभ ओझा ने पैरवी करते हुए कुल 11 गवाहो को पेश किया। दोनो पक्षों की दलीले सुनने के बाद न्यायधीश मणि ने आरोपित पति भगवान सिंह उर्फ भग्गा को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास व दस हजार रुपये का अर्थदण्ड से दंडित किया।

अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही, निर्देश  
दुष्यंत टीकम    
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सक्त निर्देश दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना भखारा के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह खेत आम जगह में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी को मिली। जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना भखारा एवं सायबर की संयुक्त टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए।

उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अमलीडीह खेत में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 12 जुआरियों को रुपए पैसे के हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल ₹39,000/- नगद, 52 पत्ती ताश एवं तीन मोटर सायकिल सहित 11 नग मोबाईल बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी सहित आसपास के अन्य जिले के निवासी हैं जिनके विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्यवाही की गई है।

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया


वाहन चोरो की धर-पकड़, विशेष अभियान चलाया
मनोज सिंह ठाकुर       
भोपाल। आपको बता दें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों के नियंत्रण एवं अपराधियों और वाहन चोर की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 
सोमवार दोपहर भोपाल के तलैया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक दुबला, पतला काला-सा लड़का काली जैकेट पहना हुआ, एक बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है। जानकारी के बाद जब पुलिस पहुंची तो मुखबिर की सूचना सही पाई गई और बताए गए हुलिए के मुताबिक एक युवक वहां पर मौजूद था। पुलिस को देख युवक अचानक भागने लगा। जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर शाहजनी पार्क से पकड़ा।
जिससे मौके पर वाहन क्र मो/सा हीरो होण्डा शाईन एमपी/04/ईएम-8609 को लिये मिला जिससे कागजात पूछा जो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका और न ही कागजात पेश किया। सबब टीम के व्दारा उक्त वाहन को वीडिपी पोर्टल पर चैक करने पर थाना तलैया से चोरी का वाहन होना पता चला जो थाना तलैया के अप क्र 588/21 धाराः-379 भादवि की मशरुका होने से मय आरोपी देवेन्द्र सेन उर्फ टाईगर पिता राजू सेन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 09 नरसिंहगढ जिला राजगढ को अपराध सदर गिरफ्तार किया जाकर 75,000 रुपये का मशरुका सुमार किया गया आरोपी से अन्य प्रकरणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। 

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

सोने से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, हत्या की

सोने से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, हत्या की

मनोज सिंह ठाकुर         खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद कस्बे में एक आभूषण बनाने वाले कारीगर की घर जाने के दौरान हत्या कर उसके पास से आभूषण व सोने से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि कल रात्रि 38 वर्षीय आभूषण बनाने वाला कारीगर इबादुल्ला हक अपनी दुकान से 200 मीटर दूर मिर्जा मोहल्ला में स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान दुपहिया वाहन पर सवार दो बदमाशों ने उसके वाहन को टक्कर मारी और उसे गिरा कर विवाद किया। इसके बाद उन्होंने कारीगर के सीने पर दो गोली मारी और बने हुए आभूषण तथा ठोस सोने से भरा बैग और उसका पर्स लेकर फरार हो गए।

दुकान बंद कर कर घर लौट रहे उसके बड़े भाई शेख शमशुल हक ने इमादुल्ला को घायल अवस्था में देखा और लोगों की मदद से पहले निजी और उसके बाद सिविल अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मूलतः पश्चिम बंगाल के कोलकाता क्षेत्र का निवासी कारीगर अपने भाई के साथ कुछ वर्ष पहले यहां आ गया था और सराफा व्यापारियों से सोना चांदी लेकर आभूषण बनाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि लूटे गए बैग में कितनी राशि के आभूषण व ठोस स्वर्ण रखा था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी घटना की सूचना मिलते ही सनावद पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देख कर पुलिस अधिकारियों को फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विवाहिता की मौंत, आरोपी पति गिरफ्तार किया

दुष्यंत टीकम        चम्पावत। बाराकोट के पोखरीखाल निवासी विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिसासत में भेज दिया है। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बाराकोट के पोखरीखाल में शुक्रवार रात सरिता उर्फ सुषमा अधिकारी (28)पत्नी प्रकाश सिंह अधिकारी का शव घर से करीब 200 मीटर दूर पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ मिला था।

मृतका के पिता कुंदन सिंह माहरा की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पति प्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। शनिवार रात पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


रविवार, 12 दिसंबर 2021

नाबालिग से दुष्कर्म, आजीवन कैद की सजा सुनाईं

नाबालिग से दुष्कर्म, आजीवन कैद की सजा सुनाईं
दुष्यंत टीकम    
राजनांदगांव। ढाई वर्ष पूर्व आरोपी सुदर्शन देवांगन उर्फ बाऊ 35 वर्ष द्वारा थाना घुमका क्षेत्र अंतर्गत एक मंदबुद्धि बच्ची जो दोपहर के समय अपने घर में अकेली थी, उसके घर घुसकर उसके दोनों हाथों को रूमाल से बांधकर उसके मुंह को दबा दिया और बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट पीड़िता की मां द्वारा घुमका थाना में दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना घुमका द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान आरोपी सुदर्शन देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया तथा संपूर्ण विवेचना उपरांत आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 454, 450 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पाक्सो) एक्ट 2012 की धारा 4 के तहत चालान विचारण हेतु विशेष न्यायालय (पाक्सो) के समक्ष पेश किया गया था। 
राजनांदगांव पीठासीन न्यायाधीश शैलेष शर्मा द्वारा विचारण उपरांत इस मामले में निर्णय घोषित कर अभियुक्त को भारतीय दंड संहिता की धारा 450 के आरोप में 10 वर्ष का सश्रम करावास एवं 1000 रुपए के अर्थदंड, भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (3) के आरोप में आजीवन कारावास जिसका तात्पर्य अभियुक्त के शेष प्राकृत जीवनकाल के लिए कारावास एवं 1000 रुपए का अर्थदंड तथा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के आरोप में आजीवन कारावास एवं 1000 रुपए अर्थदंड की सजा से दंडित किए जाने का दंडादेश पारित किया गया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौंत, अपराध
पंकज कपूर       
चंपावत। जिले के लोहाघाट क्षेत्र के बाराकोट विकासखंड के पोखरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर से डेढ़ सौ मीटर दूर काफल के पेड़ से लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया है। साथ ही मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पोखरी गांव निवासी सरिता उर्फ सुषमा 28 वर्षीय पत्नी प्रकाश सिंह का शव शुक्रवार रात 9:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर दुपट्टे के सहारे काफल के पेड़ में लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में खलबली मच गई लोगों ने इस घटना की जानकारी लोहाघाट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव फंदे से निकालकर कब्जे में लिया और शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। 
बताया जा रहा है कि मृतका का 6 साल का एक बच्चा है, और ग्रामीणों के अनुसार मृतका के प्रति शुक्रवार को औरंगाबाद पुणे से छुट्टी पर घर आया था।
उधर मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दामाद के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया है, पिता के मुताबिक 2014 में सुषमा की शादी प्रकाश के साथ की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह प्रकाश के घर पहुंचने के बाद उसने सुषमा के साथ मारपीट की इसकी जानकारी सुषमा ने व्हाट्सएप के जरिए अपनी छोटी बहन को दी थी। साथ ही तहरीर में कहा है कि मारपीट के बाद सुषमा ने रात 8:00 बजे आत्महत्या कर ली वही पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

11 परिंदों के साथ 2 लोगों को अरेस्ट किया, सफलता

11 परिंदों के साथ 2 लोगों को अरेस्ट किया, सफलता

पंकज कपूर      देहरादून। वन विभाग के लिए जहां अवैध खनन, अवैध कटान एवं जल जीव जंतु वन्य संरक्षण जहां बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। वही, अब परिंदों के दुश्मन भी वन विभाग के लिए नई मुसीबत पैदा कर रहे हैं। ताजा मामले में वन विभाग की टीम ने खटीमा क्षेत्र में 11 परिंदों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वन क्षेत्राधिकारी रनसाली रेंज प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में रनसाली वन रेंज की टीम ने गश्त के दौरान कुलदीप सिंह निवासी लामाखेडा़ व रवि सिंह निवासी गूलरभोज, के पास से,स्थान लामाखेडा़ स्थित घर से छापा मार कर 11 पक्षी सुक, तोता”,जिन्दा बन्दी हालत में कपड़ों के थैले में बन्द बरामद किए।

वन विभाग की टीम के द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने ये तोते जंगल के पास से खेतों में जाल बिछा कर पकड़े। अभियुक्तों के पास से एक प्लास्टिक का जाल व तोतों को पकड़ कर रखने वाले कपड़े के 61थैले बरामद हुए। वन विभाग की टीम में पकड़े गए दोनों आरोपियों को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत न्यायालय सितारगंज की कोर्ट में पेश किया। वन टीम में वन दरोगा भूपाल सिंह ,राकेश पन्त ,वन बीट अधिकारी लाल सिंह नेगी,विनोद मेहता ,गोविन्द सिंह कोरंगा व खुशाल सिंह फर्तयाल आदि मौजूद थे।

अकादमी में तैनात सिपाही से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज 

पंकज कपूर     देहरादून। मसूरी स्थित आईटीबीपी अकादमी में तैनात सिपाही से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पहले अकादमी के अफसरों को सूचना दी थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मसूरी थाने में सहकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना पांच दिसंबर की है। रविवार को महिला सिपाही आउट-पास लेकर अकादमी के बाहर स्थित अपने परिचित सिपाही मोहन सिंह दानू के कमरे में गई थी। आरोप है कि वहां मोहन ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। 

पीड़िता ने इस घटना के दो दिन बाद सात दिसंबर को सुबह पौने 11 बजे अपने अफसरों को जानकारी दी। पीड़िता के मुताबिक, उसे आठ दिसंबर को अकादमी में बताया गया कि मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पीड़िता को इस पर विश्वास नहीं हुआ। इसलिए, वह खुद पुलिस थाने में पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, महिला सिपाही बॉक्सिंग खिलाड़ी भी है। वह अकादमी की केंद्रीय टीम से संबद्ध है। पीड़िता की शादी नहीं हुई है। जबकि, आरोपी सिपाही शादीशुदा है। उधर, मामले का पता लगते ही आरोपी सिपाही की पत्नी और बाकी लोग मसूरी पहुंच गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। वे खेल गतिविधियों के दौरान एक-दूसरे से मिले। परिचित होने के चलते ही पीड़िता रविवार को आउट-पास लेकर अकादमी के बाहर आरोपी के कमरे में गई थी।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद फरार

दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद फरार
संदीप मिश्र     
रायबरेली। सामाजिक रिश्तो के साथ दोस्ती के भीतर भी दरारें आने लगी है। दोस्त के साथ घर में बैठकर शराब पीने के बाद नशे में धुत हुआ रिक्शा चालक अपने दोस्त की बेटी के कमरे में पहुंचा और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़िता की ओर से शोर मचाए जाने पर दौडे घरवालों को आया देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुट गई है।
लालगंज कोतवाली में पीड़िता 13 वर्षीया किशोरी की मौसी की शिकायत पर दर्ज किए गए मुकदमे में बताया गया है कि नगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला व्यक्ति अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है। उसकी पत्नी का निधन हो चुका है। बुधवार की देर शाम दो बेटियों एवं एक बेटे के पिता का रिक्शा चालक दोस्त घर पर आया, जहां रिक्शा चालक ने अपने दोस्त के साथ घर के भीतर बैठकर शराब पी। जब परिवार के लोग अपने अपने कमरों में सोने के लिए चले गए तो आरोपी रिक्शा चालक अपने दोस्त की बेटी के कमरे में घुस गया। उस दौरान 13 वर्षीय किशोरी अपने मौसेरे भाई के साथ फोन पर बात कर रही थी। आरोप है कि नशे में धुत होकर घुसे आरोपी ने बालिका के हाथ से मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बालिका की चीख-पुकार को फोन पर सुनकर मौसेरे भाई ने तत्काल परिवार के अन्य लोगों को फोन करके सूचना दी। परिवार वाले तुरंत ही पीड़िता के कमरे में पहुंच गए और आरोपी को दबोच लिया। लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। पीड़ित बालिका की मौसी ने मामले का शिकायती पत्र लालगंज कोतवाली पुलिस देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की तहरीर मिलने के बाद किशोरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया: अपराध
संदीप मिश्र    
लखनऊ। कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक शख्स पर लाठियां बरसा रहा है और बच्चा उस शख्स की गोद में रो रहा है। जिसके साथ ये शर्मनाक हरकत की गई है।
एक मिनट से भी कम समय के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस शख्स की हत्या की जा रही थी वह बार-बार पुलिस से गुहार लगा रहा था कि बच्चे को लग जाएगा, लेकिन पुलिसकर्मी मानने को तैयार नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूपी पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है।

बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जिस शख्स को मारा जा रहा था वो और उनका भाई अस्पताल में अराजकता फैला रहा था।


गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

शराब की दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार किया

शराब की दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार किया
दुष्यंत टीकम       
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब दुकान प्रीमियम शाॅप में लाखों रूपए की चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार हुआ है। शराब की दुकान में रूपयों की चोरी करने वाला पूर्व सुरक्षा गार्ड ही आरोपी निकला है।
हीरापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान प्रीमियम शाॅप में बुधवार देर रात चोरी की घटना हुई थी। शराब दुकान से लाॅकर में रखा कैश सहित महंगी ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब को चोरी किया था। आरोपी कलेश्वर प्रसाद साहू पूर्व में उक्त शराब दुकान में सुरक्षा गार्ड रह चुका है।

परिवारिक कलह, कर्मचारी ने जान दी, छानबीन 

बृजेश केसरवानी         प्रयागराज। सिविल लाइन बस स्टैंड के पास स्थित होटल अनन्या भोजनालय के भीतर रात में संजय सरोज नामक कर्मचारी ने फंदे पर लटककर जान दे दी। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। खुदकुशी का कारण साफ नहीं है। लेकिन पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय संजय सरोज कैंट इलाके के राजापुर मोहल्ले में पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। वह अनन्या भोजनालय में काम करता था। बुधवार रात वह होटल में ही सो गया। फिर बिजली के तार का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटक गया। सुबह जब दूसरे कर्मचारी होटल पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई।सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण साफ नहीं है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद लग रहा है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है अभी तक। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबर पाकर संजय की पत्नी समेत परिवार और रिश्ते के लोग भी पहुंच गए। वजह जो भी हो लेकिन आत्महत्या करने को हमेशा गलत माना जाता है क्योंकि ऐसा मानसिक रूप से कमजोर लोग ही करते हैं। बुजुर्गों और समाज शास्त्र से जुड़े लोगों का कहना है कि जीवन में कितनी भी समस्या आ जाए लेकिन मौत गले लगाने के बारे में कतई नहीं सोचना चाहिए बल्कि समस्याओं से जूझकर उनसे उबरने वाले को ही असली योद्धा कहा जाता है। मगर कभी घरेलू कलह, पारिवारिक विवाद, आपसी झगड़े तो कभी गरीबी, बीमारी, तंगी की वजह से लोग परेशान होकर आत्महत्या कर लेते हैं। यह मुश्किलों से छुटकारा पाने का गलत तरीका है। इसकी देखादेखी अब कम उम्र के लोग और बच्चे भी ऐसा करने लगे हैं।

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

11 वर्षीय नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, दुष्कर्म

11 वर्षीय नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, दुष्कर्म

       

नरेश राघानी      उदयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सरकारी अस्पताल में 11 साल की नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर लड़की के परिजनों से संपर्क किया गया, जिसके बाद उदयपुर के खेरवाड़ा थाने में 19 वर्षीय युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

ऋषभदेव (उदयपुर) के क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह ने कहा, ‘‘लड़की को पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद शनिवार को उसने एक बच्ची को जन्म दिया। सूचना पर, हमने परिवार से संपर्क किया जिसके बाद उसके पिता ने रविवार को एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।’ अधिकारी ने कहा कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

10वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप किया: अपराध

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करते हुए दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप कर दिया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी आरोपी प्रिंसिपल व शिक्षकों की इस घिनौनी करतूत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इतना ही नहीं कक्षा तीन, चार और छह में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ भी शिक्षकों द्वारा अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की गई। पीड़ित चार नाबालिग छात्राओं ने तीन अलग-अलग मुकदमे जब आरोपी प्रिंसिपल एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के खिलाफ दर्ज कराएं तो हरकत में आई पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। 

बुधवार को अलवर के भिवाड़ी के मांढन थाना अधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दी है कि वह ट्रक चलाता है। जिस कारण वे अधिकतर बाहर रहता है। उसकी पत्नी गूंगी बहरी है उसकी बेटी गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ती है। वह घर आया तो बेटी कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। जब उसने बेटी से स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो बेटी ने बताया कि स्कूल के अध्यापक उसके साथ पिछले एक साल से गलत काम करते आ रहे हैं। बेटी ने बताया कि स्कूल की महिला शिक्षकों द्वारा इस काम में शिक्षकों का सहयोग किया गया है। पीड़िता के पिता के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपित शिक्षकों और शिक्षिकाओं के खिलाफ सामूहिक यौन शोषण और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। इसके अलावा तीन छात्राओं के परिजनों ने भी अलग-अलग तीन मामले और शिक्षकों के खिलाफ दर्ज कराएं।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दोनों शिक्षिकाओं ने उसकी बेटी से कहा कि वह गरीब है। वह स्कूल में उसकी फीस माफ कर देंगे। साथ ही ड्रेस, कॉपी, किताब सब दिला देंगे, लेकिन इसके लिए उसे स्कूल के शिक्षकों को खुश करना होगा। यह झांसा देकर दोनों शिक्षिका उसे पड़ोस में किराए का कमरा ले कर रहने वाले शिक्षक के यहां ले गई। जहां उसकी बेटी के साथ शिक्षकों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप की पीडिता के अलावा स्कूल में कक्षा छह, चार और तीन में पढने वाली छात्राओं ने भी शिक्षकों के खिलाफ उनके साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

गोली कांड: पुलिस ने 12 आरोपियों को अरेस्ट किया

गोली कांड: पुलिस ने 12 आरोपियों को अरेस्ट किया

दुष्यंत टीकम       कोरबा। कुसमुंडा गोली कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। निगरानी शुदा बदमाश और डीजल चोरों का सरदार साजिद खान और गोपू पांडे ने रची थी साजिश। गोपू पांडे के गुर्गे मुस्तकीम उर्फ मुस्सू ने चलाई गोली साजिद खान के गुर्गे सुमित चौधरी ने अपने जांघ पर चलवाई थी। गोली इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवम खाली कारतूस बरामद जार लिया गया है। 

दिनांक 28-12- 2021 के रात्रि करीब 10:30 बजे प्रार्थी नं चौधरी पिता मुरारी चौधरी निवासी चकरभाठा बिलासपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल को फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि कुसमुंडा रेलवे साइडिंग के पास आरोपीगण अशरफ खान, राजा खान एवं अभिषेक आनंद के द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से गोली मारा गया है, जो उसके जांघ में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधर राठौर , सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू एवं सर्वमंगला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी को मौके पर भेजा एवं घायल को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराकर उपचार कराने एवं मामले के आरोपीगण को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। 

पूछताछ पर प्रार्थी सुमित चौधरी ने बताया कि वह दिनांक 28-11-2021 को अपने साथी दूजराम साहू के साथ बुलेट मोटर साईकल से कोरबा से बिलासपुर जा रहा था। कुसमुंडा रेलवे साइडिंग के पास कुछ लोगों को खड़े देखकर साइडिंग के अंदर गया। जहां पर राजा खान अशरफ अशरफ खान अभिषेक आनंद एवं कुछ अन्य लोग खड़े थे। जिनके साथ बातचीत के दौरान द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर अशरफ खान के द्वारा सुमित सुमित चौधरी को गोली मार दिया गया। गोली सुमित चौधरी के जांघ में लगा। प्रार्थी सुमित चौधरी और दूजराम साहू ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सुमित चौधरी के रिपोर्ट पर थाना कुसमुंडा में अप क्र – 569/2021 धारा – 307,34 भा द वि ,25,27 आर्स अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

लूट की घटना का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

संदीप मिश्र            मुजफ्फरनगर। नहर की पटरी पर दंपत्ति एवं बुजुर्ग से साथ हुई लूट की घटना गांव मुकुंदपुर के युवकों द्वारा अंजाम दी गई थी। घटना के महज 6 घंटे के भीतर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के रुपए और घटना में इस्तेमाल डंडा बरामद कर इस मामले का खुलासा कर दिया है। लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों की तलाश में पुलिस ताबडतोड दबिशें दे रही है। लूटपाट का शिकार हुए पीड़ितों ने तितावी थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। 

थानाक्षेत्र में हुई लूटपाट की दो घटना होने के बाद सक्रिय हुई थाना तितावी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर निवासी बादल पुत्र सुबोध को मुखबिर की सूचना के आधार पर धर दबोचा। गिरफ्तार पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने लूटपाट में शामिल अपने दो अन्य दो साथियों के नाम भी उजागर किए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दंपत्ति से लूटी गई 8000 रूपये की नगदी के अलावा घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया एक डंडा भी बरामद किया है। पुलिस लूट की इस घटना में शामिल गांव मुकुंदपुर निवासी हर्ष पुत्र सुदेश तथा बंटी पुत्र राजू की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।




सोमवार, 6 दिसंबर 2021

छात्रा से दुष्कर्म, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार किया

छात्रा से दुष्कर्म, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार किया 

बृजेश केसरवानी       प्रयागराज। प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए आई छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया कर लिया गया है। तकरीबन 2 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़े असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आठ पुलिसकर्मी भी पहले निलंबित किए जा चुके हैं। दरअसल प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए आई छात्रा की ओर से तकरीबन 2 साल पहले सीएमपी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी मदन यादव को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया था। बाद में जमानत पर जेल से आए मदन यादव के ऊपर आरोप है। कि वह फिर से पीड़िता छात्रा और उसके परिवार वालों को तरह तरह की धमकियां देते हुए परेशान करने लगा। इस बीच इस मामले में नए नए तथ्य भी सामने आने लगे। पीड़िता का आरोप है। कि असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव ने हंडिया इस्पेक्टर बृजेश यादव एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसके मुकदमे में गवाह को फर्जी तरीके से जेल भिजवाते हुए उसे भी परेशान किया था। इसको लेकर प्रतियोगी छात्रा की तहरीर पर कुछ दिन पहले जार्जटाउन थाने में असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव, बृजेश यादव व कई अन्य के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मुकदमे में मदन यादव फरार चल रहा था। इससे पहले प्रतियोगी छात्रा के मुकदमें में गवाह को फर्जी ढंग से जेल भेजने और पीड़िता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के मामले में शासन की ओर से आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।


रविवार, 5 दिसंबर 2021

जंगल में मिलीं युवती की लाश, मचा हड़कंप: यूपी

जंगल में मिलीं युवती की लाश, मचा हड़कंप: यूपी
सत्येंद्र पांंवार    
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार सुबह खरखौदा के जंगल में एक युवती की लाश बक्से में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के हाथ पैर बंधे हुए है और गर्दन पर चोट के निशान होने के कारण हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार अतराड़ा के जंगल में काली नदी के किनारे एक संदूक में युवती का शव होने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वहां से हटाकर शव को अपने कब्जे में लिया। मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात भी पहुंचे हैं।
पुलिस के अनुसार शव एक दो दिन पुराना लग रहा है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। हत्या की पुष्टि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पाएगी। शिनाख्त होने के साथ ही जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टिया लड़की की हत्या करके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है।

पिता ने 4 साल के बच्चे को उतारा 'मौंत' के घाट

दुष्यंत टीकम      अमलीपदर। मानसिक रोगी पिता ने पहले अपने चार साल के बच्चे को बेरहमी से मौत के घाट उतारा।उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। इस हृदयविदारक घटना की जांच में जुटी पुलिस कारणों की तलाश कर रही है। घटना दो दिन पहले की है। अमलीपदर थाना के भेजीपदर पंचायत के नदीपारा में रहने वाला 26 वर्षीय चन्द्रशेखर ध्रुवा साल भर से मानसिक बीमारी से ग्रसित है। 1 दिसम्बर को सुबह से ही चन्द्रशेखर पर पागलपन सवार था। वह कुल्हाड़ी-तलवार लेकर पूरे परिवार को मारने पर तुला था। पत्नी चंम्पा ध्रुवा बेटे प्रेमलाल, बेटी रायमनी व टिकेश्वरी को लेकर बगल में जेठ के घर शरण ले ली।

उस वक्त घर के अन्य बड़े सदस्य मजदूरी करने बाहर गए थे। लगभग 2 बजे चंद्रशेखर हथियार लेकर बाजू के घर में भी घुस गया, और अपने 4 साल के बेटे प्रेम को झपटते हुए अपने घर लेकर कमरे में बन्द कर दिया। पीछे-पीछे परिवार के अन्य सदस्य छुड़ाने की नाकाम कोशिश करते रहे। हथियार के डर से कोई भी सामने जाने का साहस नहीं जुटा पाया। इस दौरान उसने अपने बेटे पहले जमीन पर पटका, फिर कुल्हाड़ी व छुरे से दो तीन वार कर मासूम को मौत के घाट उतार दिया।


रासुका के तहत गिरफ्तारी पर महापंचायत आयोजित
अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। धौलाना विधायक असलम चौधरी की रासुका के तहत गिरफ्तारी को लेकर लोनी में आयोजित हुई महापंचायत। हजारों लोगों ने एसपी देहात पर लगाये गंभीर आरोप। कहा, कि धौलाना विधायक, आईएसआई, गौतस्कर और आतंकी संगठन लोनी में बलवा करवाकर कराना चाहते है। लोनी विधायक की हत्या, सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन। मांग पूरी नहीं होने पर लाखों लोगों के साथ 22 दिसंबर को किया जाएगा अल्टीमेटम। एसएसपी कार्यालय का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना, रोड़ जाम करने और महापंचायत खत्म नहीं करने की जिद्द पर अड़े लोगों को एसडीएम की उपस्थिति में विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा फ़ोन पर कड़ी कार्यवाही के लिए आश्वस्त करने पर खत्म हुई महापंचायत। 
लोनी में पिछले दिनों हुई गौतस्करी की घटना और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके परिवार को धौलाना विधायक द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी पर रविवार को लोनी की जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लोनी के शिव मंदिर में प्रशासन की चौकसी के बावजूद 36 बिरादरी के लोगों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर महापंचायत में क्षेत्र में घटित हो रही गौकशी की घटनाओं पर आक्रोश जताया। 
इस दौरान महापंचायत में असलम चौधरी, वृंदा करात की रासुका के तहत और फरार गौतस्करों की तत्काल गिरफ्तारी, लोनी एन्काउंटर की उच्च स्तरीय जांच, थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी की वापसी समेत एसपी देहात पर गौतस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इस दौरान महापंचायत में पुलिस प्रशासन और महापंचायत में आये लोगों के बीच नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान लोनी के व्यापारियों ने असलम की गिरफ्तारी न होने और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में बाज़ार भी बंद रखे। एसडीएम लोनी और सीओ को ज्ञापन देने और विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा फ़ोन से संबोधन के बाद और आश्वस्त किये जाने पर महापंचायत खत्म हुई। इस दौरान महापंचायत की सूचना पर प्रशासनिक अमला अलर्ट दिखा, सभी थानों के सिपाही, पीएससी, बज्र वाहन और वाटर कैनन की गाड़ी को संभावित गड़बड़ी के मद्देनजर तैनात किया गया था। सख्ती के बावजूद सैकड़ों की संख्या में गौभक्त महापंचायत में पहुंचने में कामयाब रहें। इस दौरान महापंचायत को दर्जनों समाजसेवी, 36 बिरादरी के प्रमुख लोगों ने संबोधित किया।
महापंचायत की सूचना पर सुबह से ही लोनी रोड़ पर बेरिकेडिंग करके सभी वहनों पर नजर रखी जा रही थी। प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट दिखा। सभी थानों के सिपाही, पीएससी, बज्र वाहन और वाटर कैनन की गाड़ी को संभावित  गड़बड़ी के मद्देनजर तैनात किया गया था। प्रशासन की चौकसी के बाद भी हज़ारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचने में कामयाब हुए। महापंचायत में पहुंचे लोगों ने बताया कि काफी दिनों से यह घटनाक्रम चल रहा था पहले थाना प्रभारी के साथ अन्याय किया गया। एसपी देहात गौतस्करों वे संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे है। उसके बाद हमारे स्वाभिमान लोनी विधायक और उनके पिता को मारने की धमकी दी गई। जो अब बर्दाश्त से बाहर था। इसलिए सर्वसमाज ने तय करके महापंचायत बुलाई थी और हमने एसडीएम को ज्ञापन सौंप दिया है और 22 दिसंबर का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर प्रशासन द्वारा मांगे और विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तरफ उंगली भी उठी तो  तो 22 तारीख को लोनी का बच्चा-बच्चा उनके स्वाभिमान में गाजियाबाद होगा। वहीं एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा हमारे यहां से आ रही बस को रोक दिया गया। लेकिन गौरक्षा के लिए फिर भी हम आये है।
महापंचायत में पहुंचे गौरक्षा हिन्दू दल के अध्यक्ष वेद नागर ने प्रशासन द्वारा भेजे गए एसडीएम लोनी, सीओ को महापंचायत में पास किये गए पांच बिंदुओं का ज्ञापन देते हुए कहा अगर प्रशासन ने 22 तारीख तक महापंचायत की मांगों पर कार्यवाही नहीं की और गौतस्कर धौलाना विधायक असलम समेत अन्य  दोषी गौतस्करों की गिरफ्तारी, दोषी पुलिसकर्मीयों पर कार्यवाही नहीं की गई तो लाखों लोगों के साथ गाजियाबाद एसएसपी का घेराव और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान लोगों द्वारा सड़क जाम और पंचायत न खत्म करने की जिद्द पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फ़ोन पर वार्ता कर लोगों को ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने पर स्वंय मुख्यमंत्री से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही कराने की बात कहीं।
1. गौतस्करों के सरगना और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले असलम को तत्काल रासुका के तहत गिरफ्तार किया जाए।
2. लोनी के गौतस्कर सरगना और गोदाम मालिक सलीम पहलवान और उसके पुत्रों पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर इसकी संपत्ति को ढहाया जाए, जिसे एसपी देहात द्वारा लोनी एनकाउंटर के बाद बचाने का भरसक प्रयास किया और अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया।
3. अधिकरियों द्वारा गौतस्करों और कट्टरपंथी ताकतों के इशारे पर साजिश कर किये गए थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी के निलंबन को रद्द कर ससम्मान बहाली और साजिश में शामिल पुलिसकर्मियों और एसपी देहात की भूमिका की जांच हेतु लोनी एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनकर की जाए।
4. लोनी समेत गाजियाबाद के सभी थानों में दर्ज पिछली सभी गौकशी के मामले में फरार गौतस्करों को 1 सफ्ताह में गिरफ्तार कर उनके मकान ढहाकर कठोर कार्यवाही की जाए।
5. आईएसआई, आतंकी संगठनों और धौलाना विधायक से मिलकर लोनी में बलवा कराने का प्रयास करने वाली भाकपा नेता वृंदा करात को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान सदुल्लाबाद बच्चू प्रधान, अरविंद गोयल, चौधरी करतार सिंह, आरती मिश्रा, महेश प्रधान, सुशील श्रीवास्तव, अजय खारी, कुलवीर चौहान, अनूप भड़ाना, मामराज प्रधान, कैलाश शर्मा, सुनील फैजी, जितेंद्र काशयप, देवेश दीक्षित, राजकुमार चौधरी, अरुण मिश्रा समेत दर्जनों की संख्या में प्रधान, सभासद, गौरव तंवर, आरडब्ल्यूए, बीडीसी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहें।

थाना शिकारपुर पर गुमशुदगी दर्ज कराईं, मुकदमा
शिकारपुर। थाना शिकारपुर क्षेत्र के मौहल्ला शिव कालोनी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा, द्वारा अपने पुत्र अजय कुमार शर्मा उम्र करीब-25 वर्ष, के घर से बुलन्दशहर जाने की बात कह कर गायब होने के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तथा वादी द्वारा दिनांक 01/12/21 को थाना शिकारपुर पर मुअसं-445/21 धारा 365 भादवि बनाम गोल्डी उर्फ दीपांशु ,पुत्र विजय शर्मा निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार, लोकेश उर्फ भाटी पुत्र टीटू निवासी ग्राम तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, शिवम पुत्र नामालूम निवासी खुर्जा बस स्टैण्ड मौहल्ला मुफ्तीवाडा थाना शिकारपुर, सागर ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी हाथरस, सागर ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी फरीदाबाद हरियाणा, सुमित पुत्र पप्पू निवासी तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, हनी शर्मा, पुत्र नामालूम निवासी नामालूम के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। 
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, के कुशल नेतृत्व में शिकारपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे सलिप्त चार अभियुक्तों उनके घरों से प्रातः गिरफ्तार किया गया है।
शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने अजय हत्याकांड में संलित्त उर्फ दीपाशुं पुत्र विजय शर्मा निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार कस्बा व थाना शिकारपुर, शिवम उर्फ विवेक पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला खुर्जा बस स्टैण्ड मौहल्ला मुफ्तीबाडा कस्बा व थाना शिकारपुर, सुमित पुत्र नरेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी ग्राम तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, हनी पुत्र सतीश शर्मा निवासी ग्राम सरगाँव थाना शिकारपुर, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया शिकारपुर पुलिस ने आलाकत्ल ब्लेड, मृतक का अर्धजला आधार कार्ड व अर्ध जले कपड़े के टुकडे बरामद कर लिए है। 
गिरफ्तार अभियुक्तों से हुई पूछताछ एवं विवेचना कार्यवाही में ज्ञात हुआ कि दिनाँक 29/11/21 को अपहृत अजय कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार कस्वा व थाना शिकारपुर, को उसके दोस्त गोल्डी उर्फ दीपान्शू शर्मा, द्वारा अपनी शादी की पार्टी देने हेतु घर से बुला कर जंगल ग्राम तैयबपुर स्थित अभियुक्त सुमित की ट्यूबवेल के पास ले जा कर शादी की पार्टी के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी होने पर अभियुक्त गोल्डी, शिवम, सुमित, व हनी, द्वारा अन्य साथियों के साथ मिल कर बदला लेने के लिए ब्लेड से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से अजय शर्मा के शव को कपडे उतार कर नग्न अवस्था मे काली नदी के पुल से नदी मे फैक दिया था।अभियुक्तों की निशांदेही पर मृतक अजय शर्मा, के शव को निरन्तर तलाश किया जा रहा है। पंजीकृत अभियोग में धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि की वृद्धि की गयी है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकापुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अजय हत्याकांड के चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई सन्तोष कुमार रावत, एस आई सुखपाल सिंह, मौहम्मद आजाद, राहुल वाशिष्ठ, सुनील मावी, शामिल रहे।

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया

10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया 

संदीप मिश्र      मुरादाबाद। एसएसपी बबलु कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चालाए जा रहे अभियान में सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। सीओ सिविल लाइन सागर जैन व इंस्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कंपनी बाग से गिरफ्तार किए गए नागफनी इलाके के बदमाश फिरोज पर लूट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिरोज महिला से चेन और कुंडल लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर हो गया था। इसके बाद ही उस पर डीआइजी की ओर से दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

अपहरण मामलें में 8 लोगों को गिरफ्तार किया

मिनाक्षी लोढी         कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहृत शहर के एक व्यवसायी को पुलिस ने मुक्त करा लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के टावर लोकेशन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को सिद्धार्थ बंद्योपाध्याय को अपहरण के 24 घंटे से भी कम समय में छुड़ा लिया। उन्होंने बताया कि व्यवसायी के अपहरण में कथित तौर पर शामिल आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने बृहस्पतिवार को बंदोपाध्याय का अपहरण कर लिया था और उनके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

अधिकारी ने बताया कि बंदोपाध्याय ने कुछ लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे। लेकिन उसने न तो नौकरी दिलाई और न ही उनके पैसे वापस किए। समझा जाता है कि आरोपियों ने पैसे वापस पाने के लिए ही अपहरण किया होगा। मामले की जांच जारी है।

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

तालाब निर्माण मे धोखाधड़ी, सरपंच गिरफ्तार

तालाब निर्माण मे धोखाधड़ी, सरपंच गिरफ्तार
दुष्यंत टीकम    
मुंगेली। धोखाधड़ी मामलें में लोरमी पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी ग्राम पंचायत सुकली का सरपंच नोहर सिंह राजपूत है। बता दें कि ग्राम पंचायत सुकली में 2 तालाब का निर्माण किया गया था। जिसमें गांव के ही निवासी विनोद सिंह राजपूत के द्वारा मैटेरियल सप्लाई किया गया था। जिसकी राशि पांच लाख पचास हजार रुपये का भुगतान के लिए सप्लायर के द्वारा सरपंच से लगातार कहा जाता था। लेकिन सरपंच के द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। 
जहां पर न्यायालय के द्वारा सरपंच नोहर सिंह राजपूत को मैटेरियल सप्लाई का भुगतान करने कहा गया था। लेकिन सरपंच मलनोहर सिंह के द्वारा फर्जी तरीके से नकली स्टांप पेपर बना कर सहमति पत्र बनवाया गया था। जिसकी शिकायत विनोद सिंह राजपूत के द्वारा लोरमी थाने में अक्टूबर महीने में की गई थी। जिसकी जांच लोरमी पुलिस के द्वारा की जा रही थी। जांच में लोरमी पुलिस ने पाया कि सरपंच नोहर सिंह राजपूत के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए नकली स्टांप पेपर बना कर सहमति पत्र दिया गया है। जिस पर धारा 420/467/468/471 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी सरपंच नोहर सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध शराब का कार से परिवहन, आरोपी अरेस्ट

दुष्यंत टीकम      राजनांदगांव। अंतर्राज्यीय सीमा के करीब बोरतलाव पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए इनाेवा कार को पकड़ा। कार में 30 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं एक अन्य मामले में डाेंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक कार को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। इस वाहन से 16 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सरहदी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थाई चेक पोस्ट लगाकार चेकिंग, पेट्रोलिंग और मोबाइल चेकपोस्ट चेकिंग की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर एक दिसंबर को रात के समय आकस्मिक मोबाइल चेकिंग कार्रवाई के दौरान छग-महाराष्ट्र सीमा के करीब मेन रोड पर महाराष्ट्र सीमा की ओर से छग सीमा में प्रवेश कर रही एक इनोवा कार को पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार उक्त कार में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा था। कार से पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती लगभग 1,95,000 रुपए की बरामद की एवं कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनोद साहनी उर्फ कल्लु मल्लाह पारा थाना सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

ऑटो चालक से लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार किए

ऑटो चालक से लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार किए       

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। ऑटो चालक से लूटपाट के मामले में साकेत थाना पुलिस ने एक महिला को उसके नाबालिग बेटे के साथ दबोचा है। उनके पास से लूट का मोबाइल भी बरामद हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणपुरी निवासी 48 वर्षीय एक आटो चालक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे वह अपने आटो से प्रेस एन्क्लेव रोड से शेख सराय अथारिटी की ओर जा रहा था। जब वह डीएलएफ माल के सामने पहुंचा तो देखा कि दो लड़के आपस में झगड़ा कर रहे हैं। उसने बीच-बचाव करने के लिए अपना आटो रोका तो दोनों ने उल्टा उसे ही पीटना शुरू कर दिया।

जब उसने पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो वहां मौजूद एक महिला ने उसका मोबाइल लूट लिया। फिर तीनों वहां से फरार हो गये। आटो चालक की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से एक नाबालिग को मालवीय नगर इलाके से पकड़ लिया गया। उसने बताया कि उसने अपने दूसरे नाबालिग दोस्त और उसकी मां के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में पता चला कि दूसरा नाबालिग अपनी मां के साथ कापसहेड़ा में रहता है, जहां से पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

पेड़ पर लटका मिला सेनेटरी इंस्पेक्टर का शव

पंकज कपूर          विकासनगर। एक सप्ताह पहले ड्यूटी के बाद अचानक गायक हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर का शव टिमली के जंगल से बरामद हुआ है। शव जंगल में पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। सहसपुर, चकराता पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर शव नीचे उतारा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरगंज विकासनगर स्थित उपजिला चिकित्सालय की मोर्च्यूरी में भेज दिया है। छावनी परिषद चकराता में सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सुरेश सिंह जयाड़ा (34) पुत्र गोपाल सिंह जयाड़ा निवासी डख्याटगांव बड़कोट उत्तरकाशी 24 नवंबर को छावनी परिषद के गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। शाम को अचानक पांच बजे ड्यूटी समाप्त होते ही सुरेश सिंह लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। इसके बाद देर रात उनके फोन की लोकेशन टिमली के जंगल में मिली। जहां पुलिस उन्हें तलाशती रही। देर रात को फोन भी बंद मिला। जांच में यह सामने आया कि सेनेटरी इंस्पेक्टर ने एक मैसेज भेजा था। 

जिसमें लिखा था कि उसे तलाशोंगे तो टिमली के जंगल और दर्रारीट कालीमाता मंदिर के पास वह मिलेगा। इसके बाद सहसपुर, चकराता थाना पुलिस टिमली के जंगल में सेनेटरी इंस्पेक्टर को तलाशते रहे। एक दिसंबर को सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह का शव सहारनपुर-विकासनगर रोड से करीब पांच सौ किमी दूर टिमली के जंगल में एक पेड़ पर बंधी रस्सी से बने फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से निकालकर कब्जे में लिया और परिजनों को इस बाबत सूचना दी। एसओ सहसपुर विनोद राणा ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कहा कि चकराता पुलिस थाने में मृतक की गुमशुदगी दर्ज है। एसओ चकराता सतेंद्र भाटी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लगेगा। कहा कि अब तक की जांच में प्रथम दृष्टया मृतक के फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या ही मानी जा रही है। आगे जांच के बाद असली कारण पता चल पायेंगे।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

1 किलो आरडीएक्स के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

1 किलो आरडीएक्स के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 
अमित शर्मा            
गुरदासपुर। जिले के दीनानगर क्षेत्र में एक किलाे आरडीएक्‍स बरामद किया गया है। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दीनानगर थाने की पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए ए‍क युव‍क से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद यह आरडीएक्‍स बुधवार को बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सुखविंदर सिंह है। बताया जाता है कि उसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ संबंध रहे हैं। आरडीएक्स पाकिस्तान से मंगवाया था। पुलिस अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है।
पिछले दिनों थाना भैणी मियां खां क्षेत्र में पुलिस ने 2 युवकों को हैंड ग्रेनेड समेत गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पठानकोट में जो हैंड ग्रेनेड हमला हुआ था उस में भी ऐसे ही हैंड ग्रेनेड इस्तेमाल किए गए थे।

नाबालिग का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार किया
दुष्यंत टीकम     
कोरबा। थाना बांगो क्षेत्र की नाबालिक अपहृत को आरोपी कौलेश उर्फ कमलेश आयाम, पिता आनंद सिंह उम्र 29 वर्ष साकीन तेंदूभांठा चौकी जटगा थाना कटघोरा द्वारा भगा कर ले जाने पर प्रार्थी की सूचना पर 3 नवमबर 2021 को थाना बांगो में अपराध क्रमांक 193/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा संवेदनशील मामले में तत्काल कार्यवाही कर अपहृता को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदशन,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बांगो राजेश पटेल के द्वारा नाबालिक अपहृता को आरोपी कौलेश उर्फ कमलेश आयाम के कब्जे से ग्राम राखी जोबा थाना साजा जिला बेमेतरा से दस्तयाब कर लाया गया। पूछताछ पर अपहृता अपहृता ने बताया कि आरोपी कौलेश द्वारा शादी करूंगा कहकर बहला फुसला कर रायपुर ए बेमेतरा में रखकर कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया है। प्रकरण में धारा 366,376 भा द वि एवम 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है।

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

यूपी: नगदी समेटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया

यूपी: नगदी समेटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया
संदीप मिश्र     
मुजफ्फरनगर। फर्जी कागजातों के आधार पर लोन स्वीकृत कराने के बाद हासिल की गई गाड़ियों को बेचकर नगदी समेटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा 4 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है। मंगलवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजपाल सिंह एडवोकेट के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के फर्जी दस्तावेज बनाकर कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से 119556 रूपये का क्रेडिट कार्ड बनवाया गया एवं 1750243 रूपये का ऑटो लोन स्वीकृत कराया गया। 
ऑटो लोन पर एक टाटा हैरियर गाड़ी नटवरलालों द्वारा कंपनी से निकाली गई। संदीप कुमार को जब अपने दस्तावेजों पर लोन लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी देने के बाद इस संबंध में कार्यवाही किए जाने की मांग की। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने इस बड़े फर्जीवाड़े की जांच पड़ताल करते हुए अपना जाल फैलाया और पुख्ता जानकारी के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी अंकुश त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी, शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड एकता विहार निवासी आलोक त्यागी पुत्र विजेंद्र त्यागी, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी संदीप कुमार पुत्र जय भगवान और सुधीर कुमार पुत्र रामपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ किए जाने पर पता चला कि जालसाजों द्वारा पिछले पांच छह महीने के भीतर फर्जीवाड़ा करते हुए तकरीबन 70 लाख रुपए की गाड़ियां लोगों के फर्जी कागजातों के आधार पर लोन स्वीकृत कराते हुए निकाली गई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों की चार लग्जरी गाड़ियों के अलावा 1700 रूपये भी आरोपियों के पास से बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए लोग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं फोटो बनाकर बैंक में कागज जमा करने के बाद लोन पास कराकर कंपनी से गाड़ी खरीद लेते हैं। अभी तक पकड़े गए लोग तकरीबन 15 गाड़ियों के फर्जी लोन स्वीकृत करा चुके हैं। एक गाड़ी को खरीदने के लिए आरोपी वाहन की कीमत का 20 प्रतिशत बैंक में जमा कराते हैं। 
जिसमें फर्जी पता होने के कारण बैंक उसे ट्रेस नहीं कर पाता है। पकड़े गए गैंग में एक फाइनेंसर होता है और दो-तीन लोग मिलकर फर्जी कागजात तैयार करते हैं और उनके ऊपर फर्जी फोटो लगा देते हैं। गैंग के सदस्यों की बैंक कर्मियों के साथ भी मिलीभगत होती है। खरीदी हुई गाड़ी को बेचने के बाद प्राप्त हुई रकम को आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है।

अनाथ आश्रम में रह रहीं किशोरी से रेप, गर्भवती
पंकज कपूर     
देहरादून। अनाथ आश्रम में रह रहीं किशोरी से दुष्कर्म किया गया हैं। इस मामले का उस समय पता चला जब बीमार होने पर की गई जांच में दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी के गर्भवती होने की बात सामने आई। किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद अदालत के सम्मुख किशोरी के बयान कराए गए हैं। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। 
अनाथ आश्रम में रह रही एक किशोरी की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। अनाथ आश्रम की वार्डन को जब किशोरी के बीमार होने की जानकारी मिली तो उसने किशोरी के पास पहुंचकर उसके शरीर के हाव-भाव देखें, जिसके चलते उत्पन्न हुई आशंका की वजह से किशोरी की प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर जांच की गई। जिसमें पता चला कि वह गर्भवती है। यह मामला सामने आने के बाद जब किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने एक किशोर का नाम बताया और कहा कि किशोर के साथ उसका पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम दे दी। रविवार की देर शाम आश्रम के प्रधान की ओर से किशोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया है कि आश्रम के प्रधान की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। जिसमें पता चला है कि किशोरी तकरीबन 5 माह की गर्भवती है। पुलिस के समक्ष किशोरी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, जिसमें किशोरी की ओर से किशोर का नाम बताया गया है। मंगलवार को किशोरी के पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट ही बयान दर्ज कराए गए हैं। अब किशोर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की तैयारी चल रही है।

मेरठ: आतिशबाजी चलाने को लेकर हंगामा हुआ

सतेंद्र पंवार            मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार देर रात दो रिजॉर्ट के बारातियों में आतिशबाजी चलाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मारपीट के साथ तोड़फोड़ भी की गई। बात इतनी बड़ गई कि हंगामे के बीच एक व्यक्ति ने रिवाल्वर भी निकाल ली। छीना-झपटी में गोली चली और उसके पेट में लग गई। आनन फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल, कंकरखेड़ा के सैनिक विहार में रहने वाले विशाल पुंडीर की शादी सरधना थाना कपसाड़ गांव की रहने वाली युवती से तय हुई थी। सोमवार को दिल्ली-देहरादून बाईपास पर स्थित कोसा रिजार्ट में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बारती दनादन आतिशबाजी चला रहे थे। आतिशबाजी चलाते हुए वह बराबर के दूसरे रिजार्ट ग्रांड ड्रीम्स में पहुंच गए।

इस रिजार्टमें कनाडा में नौकरी करने वाले मेरठ के युवक की शादी थी। लड़की वाले दिल्ली से आए थे। ग्रांड ड्रीम्स के गार्डों ने वहां पर अतिशबाजी को मना किया तो कोसा रिजार्ट के बाराती बिफर गए। उन्होंने गार्डों की पिटाई कर दी। हंगामा देख कोसा रिजॉर्ट के गार्ड पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया गया। आरोप है कि गार्डों से पिटाई के बाद कोसा रिजॉर्ट के बाराती ड्रीम्स रिजार्ट में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। हंगामा देख सभी बाराती सहम गए। इसी बीच अचानक से फायरिंग की आवाज आई। जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। गोली की आवाज के बाद कपसाड़ निवासी रिटायर्ड फौजी राधे सिंह बीच बचाव कराने ड्रीम्स रिजार्ट में पहुंचे तो विरोध के बीच उन्होंने अपनी रिवाल्वर निकाल ली।

इसी बीच छीना-झपटी में गोली चल गई और राधे सिंह के ही पेट में लग गई। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ममाले में पुलिस ने ड्रीम्स रिजार्ट के संचालक विपिन चौधरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कोसा के तीन बरातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार, 29 नवंबर 2021

परमबीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट रद्द किया

परमबीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट रद्द किया
कविता गर्ग         
मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे चांदीवाल आयोग के सामने पेश हुए। पूछताछ के बाद चांदीवाल कमीशन ने परमबीर सिंह के खिलाफ जारी की गई गैर जमानती वारंट को रद्द कर दिया है। 
आयोग ने परमबीर सिंह पर जुर्माना लगाते हुए आदेश दिया है कि वह मुख्यमंत्री राहत कोष में 15,000 रुपये जमा कराएं। तत्कालीन गृह मंत्री और राकांपा नेता अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के  इस साल मार्च में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था। पैनल ने इससे पहले सिंह पर कई मौकों पर पेश होने में विफल रहने के लिए जुर्माना लगाया था और उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया था। गौरतलब है कि परमबीर सिंह को एंटीलिया बम कांड के बाद मार्च में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से स्थानांतरित कर दिया गया था। स्थानांतरित होने के बाद परमबीर ने देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा था कि देशमुख पुलिस अधिकारियों से शहर में बार और रेस्तरां से 100 करोड़ रुपये प्रति माह इकट्ठा करने के लिए कहा था।
एक अदालत ने परमबीर को फरार घोषित कर दिया था
वसूली मामले में जब कई दिनों तक परमबीर सिंह नजर नहीं आए तो यहां की एक अदालत ने उन्हें फरार घोषित कर दिया था। अदालत के आदेश के बाद जुहू स्थित उनके फ्लैट के बाहर एक नोटिस चिपका दिया गया है।

छत्तीसगढ़: गांजा बेचते 2 तस्करों को गिरफ्तार किया 
दुष्यंत टीकम       
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गोलबाजार थाना इलाके में गांजा बेचते दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए गोलबाजार थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि मोती बाग यूनियन क्लब के पास व्यक्ति तस्कर हासिम शेख और उसका एक साथी खड़े होकर गांजा बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे है। पुलिस ने तत्काल पेट्रोलिंग टीम भेजकर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। 
पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ आईपीसी के नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 3 किलो गांजा बरामद किया है।

रविवार, 28 नवंबर 2021

रेप मामलें में अधेड़ को उम्र कैद की सजा सुनाई

रेप मामलें में अधेड़ को उम्र कैद की सजा सुनाई

संदीप मिश्र        बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोर्ट ने रेप मामले में दोषी अधेड़ को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। 48 साल के इस शख्स ने 6 साल की मासूम से रेप किया था। रेप करने के बाद अधेड़ भाग निकला था। बच्ची खेत में रोती हुई मिली थी। घटना के शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

दरअसल, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में 15 सितंबर 2020 को एक 6 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसके साथ कुछ और बच्चे भी थे। इसके बाद बच्ची देर शाम तक घर ही नहीं लौटी थी। तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। इसके बाद बच्ची घर के पास ही स्थित खेत में पड़ी हुई थी। वह रो रहाी थी। लोगों ने देखा था कि आरोपी कुंवर नगेशिया उस वक्त खेत की तरफ से भाग रहा था।

परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की थी तो पता चला था कि उसके साथ रेप हुआ है। जिसके बाद परिजनों ने गांव वालों से मदद की गुहार लगाई थी और गांव में बैठक बुलाई थी। मगर इस बैठक में कुंवर नगेशिया नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत होने के बाद पुलिस ने कुंवर नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया था। अब जिले एवं सत्र न्यायालय में अपर एवं सत्र तथा पॉक्सो एक्ट की विशेष न्यायाधीश ने दोषी को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। उसके ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

दो पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया

पंकज कपूर        नैनीताल। नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने एक युवक को दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात ज्योलीकोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में रात करीब 11 बजे वीरभट्टी पुल के समीप चेकिंग अभियान चलाकर एक गाड़ी की डिग्गी में दो पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की। इस पर शराब ले जा रहे धारानौला अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शराब ले जाने में प्रयुक्त किए जा रहे वाहन संख्या यूके 01सी-5908 को सीज कर दिया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक।

शनिवार, 27 नवंबर 2021

3 व्यक्तियों ने अपने दोस्त को चाकू मारा, मौंत

3 व्यक्तियों ने अपने दोस्त को चाकू मारा, मौंत
दुष्यंत टीकम    
रायपुर। रायपुर में फिर एक बार चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बार तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को चाकू मारा है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गये है। बीती रात हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पराग बरछा और उसके तीन दोस्तों ने अजय तम्बोली को चाकू मारा है। जिसके बाद अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है उसे तुंरत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला डीडीनगर थाना के डीमार्ट के पास की है। डीडीनगर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को ढूंढ रही है।

आरोपी विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कांग्रेस के दो बार रहे ओखला के पूर्व विधायक और केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के छोटे भाई आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
ओखला के कांग्रेस आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने एमसीडी के लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज के मामले में गिरफ्तार किया है‌।आसिफ मोहम्मद खान पर एमसीडी के लोगों को मुर्गा बनाने का भी आरोप है। एमसीडी अधिकारी की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के इंस्पेक्टर राम किशोर ने दिल्ली के शाहीनबाग थाने की पुलिस को तहरीर देकर आसिफ मोहम्मद खान पर सरकारी काम में दख़ल अंदाजी का इल्ज़ाम लगाया था। एमसीडी इंस्पेक्टर की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक़ पर शाहीनबाग थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
एमसीडी के इंस्पेक्टर की तहरीर में आसिफ मोहम्मद खान पर एमसीडी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने, उन्हें मुर्गा बनाने के आरोप लगाए गए हैं। आसिफ खान की ओर से एमसीडी के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज किए जाने और मुर्गा बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

अवैध कबाड़ से लदे वाहन पकड़ें, सफलता मिलीं

अवैध कबाड़ से लदे वाहन पकड़ें, सफलता मिलीं

दुष्यंत टीकम         रायगढ़। नगर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को मुखबिर की सूचना पर आज अवैध कबाड़ से लदे वाहन पकड़ने में सफलता मिली है। सूचना पर जूट मिल चौकी पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ से लदे ट्रक पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कबाड़ से लदे वाहन पकड़े जाने के बाद रसूखदारओं का थाने में आना-जाना शुरू हो गया है। फिलहाल कबाड़ से लदे वाहन को ट्रांसपोर्ट नगर की ओर ले जाया जा रहा है।

शादी के रिसेप्शन पर गए युवक की पीट-पीटकर हत्या 

राणा ओबराय          रोहतक। हरियाणा रोहतक शहर की एकता कॉलोनी में शादी के रिसेप्शन पर गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई के शिकायत पर दूल्हे के भाई समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एकता कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय सुभाष वीरवार रात कॉलोनी में ही अजय पुत्र शेर सिंह के रिसेप्शन पर गया था। वहां पर उसके साथ भाई सूरज भी गया था। देर रात अजय के घर के सामने डीजे बज रहा था। वहां पर सुभाष की दूल्हे अजय के भाई विजय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। आरोप है कि इसी दौरान आरोपित विजय ने गली में पड़ी ईट उठाकर वार करने शुरू कर दिया। साथ ही दूसरे आरोपित सनी ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया गया। बाकी आरोपितों ने भी मारपीट की। इसमें सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई। पता चलने पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इस मामले में मृतक सुभाष के भाई सूरज ने दूल्हे अजय के भाई समेत कई अन्य आरोपितों खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपितो को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...