गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

शराब की दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार किया

शराब की दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार किया
दुष्यंत टीकम       
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब दुकान प्रीमियम शाॅप में लाखों रूपए की चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार हुआ है। शराब की दुकान में रूपयों की चोरी करने वाला पूर्व सुरक्षा गार्ड ही आरोपी निकला है।
हीरापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान प्रीमियम शाॅप में बुधवार देर रात चोरी की घटना हुई थी। शराब दुकान से लाॅकर में रखा कैश सहित महंगी ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब को चोरी किया था। आरोपी कलेश्वर प्रसाद साहू पूर्व में उक्त शराब दुकान में सुरक्षा गार्ड रह चुका है।

परिवारिक कलह, कर्मचारी ने जान दी, छानबीन 

बृजेश केसरवानी         प्रयागराज। सिविल लाइन बस स्टैंड के पास स्थित होटल अनन्या भोजनालय के भीतर रात में संजय सरोज नामक कर्मचारी ने फंदे पर लटककर जान दे दी। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। खुदकुशी का कारण साफ नहीं है। लेकिन पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय संजय सरोज कैंट इलाके के राजापुर मोहल्ले में पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। वह अनन्या भोजनालय में काम करता था। बुधवार रात वह होटल में ही सो गया। फिर बिजली के तार का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटक गया। सुबह जब दूसरे कर्मचारी होटल पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई।सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण साफ नहीं है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद लग रहा है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है अभी तक। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबर पाकर संजय की पत्नी समेत परिवार और रिश्ते के लोग भी पहुंच गए। वजह जो भी हो लेकिन आत्महत्या करने को हमेशा गलत माना जाता है क्योंकि ऐसा मानसिक रूप से कमजोर लोग ही करते हैं। बुजुर्गों और समाज शास्त्र से जुड़े लोगों का कहना है कि जीवन में कितनी भी समस्या आ जाए लेकिन मौत गले लगाने के बारे में कतई नहीं सोचना चाहिए बल्कि समस्याओं से जूझकर उनसे उबरने वाले को ही असली योद्धा कहा जाता है। मगर कभी घरेलू कलह, पारिवारिक विवाद, आपसी झगड़े तो कभी गरीबी, बीमारी, तंगी की वजह से लोग परेशान होकर आत्महत्या कर लेते हैं। यह मुश्किलों से छुटकारा पाने का गलत तरीका है। इसकी देखादेखी अब कम उम्र के लोग और बच्चे भी ऐसा करने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...