शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद फरार

दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद फरार
संदीप मिश्र     
रायबरेली। सामाजिक रिश्तो के साथ दोस्ती के भीतर भी दरारें आने लगी है। दोस्त के साथ घर में बैठकर शराब पीने के बाद नशे में धुत हुआ रिक्शा चालक अपने दोस्त की बेटी के कमरे में पहुंचा और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़िता की ओर से शोर मचाए जाने पर दौडे घरवालों को आया देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुट गई है।
लालगंज कोतवाली में पीड़िता 13 वर्षीया किशोरी की मौसी की शिकायत पर दर्ज किए गए मुकदमे में बताया गया है कि नगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला व्यक्ति अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है। उसकी पत्नी का निधन हो चुका है। बुधवार की देर शाम दो बेटियों एवं एक बेटे के पिता का रिक्शा चालक दोस्त घर पर आया, जहां रिक्शा चालक ने अपने दोस्त के साथ घर के भीतर बैठकर शराब पी। जब परिवार के लोग अपने अपने कमरों में सोने के लिए चले गए तो आरोपी रिक्शा चालक अपने दोस्त की बेटी के कमरे में घुस गया। उस दौरान 13 वर्षीय किशोरी अपने मौसेरे भाई के साथ फोन पर बात कर रही थी। आरोप है कि नशे में धुत होकर घुसे आरोपी ने बालिका के हाथ से मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बालिका की चीख-पुकार को फोन पर सुनकर मौसेरे भाई ने तत्काल परिवार के अन्य लोगों को फोन करके सूचना दी। परिवार वाले तुरंत ही पीड़िता के कमरे में पहुंच गए और आरोपी को दबोच लिया। लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। पीड़ित बालिका की मौसी ने मामले का शिकायती पत्र लालगंज कोतवाली पुलिस देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की तहरीर मिलने के बाद किशोरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया: अपराध
संदीप मिश्र    
लखनऊ। कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक शख्स पर लाठियां बरसा रहा है और बच्चा उस शख्स की गोद में रो रहा है। जिसके साथ ये शर्मनाक हरकत की गई है।
एक मिनट से भी कम समय के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस शख्स की हत्या की जा रही थी वह बार-बार पुलिस से गुहार लगा रहा था कि बच्चे को लग जाएगा, लेकिन पुलिसकर्मी मानने को तैयार नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूपी पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है।

बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जिस शख्स को मारा जा रहा था वो और उनका भाई अस्पताल में अराजकता फैला रहा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...