अंतरराष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंतरराष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

दुनिया को अपनी ताकत दिखाने का अच्छा अवसर

दुनिया को अपनी ताकत दिखाने का अच्छा अवसर

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि जी20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ताकत दिखाने का अच्छा अवसर है।उन्होंने शुक्रवार को यहां आईसीएआई के बहरीन चैप्टर (बीसीआईसीएआई) द्वारा न्यू होराइजन बेकॉन्स विषय पर आयोजित 14वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।

भारत ने एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता संभाल ली है। यह दुनिया के विकसित एवं विकासशील देशों का समूह है। गडकरी ने कहा, भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना हमारा सपना है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और यहां बड़ी संख्या में अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, आज बड़ी संख्या में निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं।

युवा और प्रतिभाशाली इंजीनियरों की बड़ी मौजूदगी भारत की सबसे बड़ी ताकत है। गडकरी ने कहा कि फिलहाल देश के वाहन उद्योग का आकार 7.5 लाख करोड़ रुपये है। अगले पांच साल में यह 15 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा।उन्होंने कहा, हम दुनिया में वाहन विनिर्माण केंद्र के रूप में पहले स्थान पर होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है और यह निवेश के लिए एक अच्छा गंतव्य है।

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

खसरा को 'दुनिया के लिए आसन्न खतरा' घोषित किया

खसरा को 'दुनिया के लिए आसन्न खतरा' घोषित किया

अखिलेश पांडेय 

लंदन। महामारी का एक परिणाम नियमित स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच कम होना और कम टीकाकरण था। लिहाजा, नवंबर 2022 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खसरा को "दुनिया के हर क्षेत्र के लिए आसन्न खतरा" घोषित किया। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि कैसे लगभग चार करोड़ बच्चों की रिकॉर्ड संख्या 2021 में कम से कम एक खसरे के टीके की खुराक लेने से चूक गई थी। खसरा एक वायरल श्वसन रोग है। यह कोविड की तरह लोगों के बीच सांस के जरिए निकलने वाली सूक्ष्म बूंदों और एरोसोल (एयरबोर्न ट्रांसमिशन) से फैलता है। संक्रमण हल्के मामलों में दाने और बुखार पैदा करता है। लेकिन गंभीर मामलों में एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क में सूजन), अंधापन और निमोनिया शामिल हो सकते हैं। एक वर्ष में लगभग 90 लाख मामले और 128,000 मौतें होती हैं। खसरे की वैक्सीन, जिसे अकेले या एमएमआर के तहत विभिन्न बीमारियों के लिए एक साथ किए जाने वाले टीकाकरण के तहत लिया जा सकता है, बहुत प्रभावी है। अधिकांश देशों में इसकी दो खुराक दी जाती है, पहली खुराक आमतौर पर 12 महीने की उम्र में दी जाती है और दूसरी खुराक जब बच्चा चार साल का होता है। 

टीका बहुत उच्च और लंबे समय तक चलने वाली सुरक्षा प्रदान करता है, और वास्तव में वैक्सीन के जरिए टाले जा सकने वाले रोग शब्द का एक आदर्श उदाहरण है। दो-खुराक कार्यक्रम खसरे के संक्रमण से लगभग 99% सुरक्षा प्रदान करता है। विकासशील देशों में जहां टीकों का उपयोग कम है, खसरे से पीड़ित दस में से एक की इससे मृत्यु हो जाती है। विकसित देशों में, 1,000 से 5,000 खसरे के मामलों में लगभग एक की दर से और वह भी अधिकांशत: गैर-टीकाकरण वाले लोगों की मृत्यु होती है। संघर्ष क्षेत्रों और शरणार्थी आबादी जैसे क्षेत्रों में टीका-रोकथाम योग्य बीमारियों के नए प्रकोप की संभावना अधिक है। 

कुपोषण जैसी समस्याएं गंभीर बीमारी के जोखिम को बहुत बढ़ा देती हैं, और श्वसन संबंधी संक्रामक रोग यूक्रेनी शरणार्थियों जैसे कमजोर समूहों के लिए काम करने वाले मानवतावादी समूहों के लिए एक बड़ी चिंता है। खसरा अविश्वसनीय रूप से संक्रामक है। इसकी मूल प्रजनन संख्या (आरओ) - यानी, एक अतिसंवेदनशील आबादी में एक संक्रमित व्यक्ति औसतन कितने लोगों को संक्रमित करेगा - 12 और 18 के बीच होने का अनुमान है। तुलना के लिए, ओमिक्रॉन कोरोना संस्करण का आरओ लगभग 8.2 माना जाता है। 

प्रकोप को नियंत्रण में रखने और एक समुदाय के आसपास आगे संचरण को कम करने के लिए जनसंख्या के अनुपात को टीकाकरण की आवश्यकता होती है जिसे प्रतिरक्षा सीमा (एचआईटी) के रूप में जाना जाता है। खसरे के लिए, 95% वैक्सीन कवरेज को आमतौर पर हिट मैजिक नंबर माना जाता है। दुनिया का अधिकांश हिस्सा उस सीमा से नीचे है, जिसमें दो खुराक के लिए लगभग 71% और एक खुराक के कवरेज के लिए 81% का वैश्विक कवरेज है। 

यूके में, 2021-22 के आंकड़ों से पता चलता है कि 89% बच्चों को खसरे के टीके की एक खुराक मिली थी। विश्व स्तर पर, पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों में सभी कारणों से होने वाली मौतों को कम करने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। वार्षिक मृत्यु 1990 में एक करोड़ 25 लाख से घटकर 2019 में 52 लाख हो गई। हालांकि, कम टीका कवरेज उन लाभों को उलट सकता है। 

टीकाकरण का विरोध करने वाले झूठी अफवाहें और डराने वाली कहानियां फैलाते हैं, जैसे कि पूर्व चिकित्सक और वैक्सीन विरोधी कार्यकर्ता एंड्रयू वेकफील्ड का यह नकली दावा कि एमएमआर वैक्सीन ऑटिज्म का कारण बनता है। लोग इस तरह के दावों पर विश्वास करने लगते हैं। उदाहरण के लिए, 2020 में एक अमेरिकी जनसंख्या सर्वेक्षण में कहा गया, हमारे 18% उत्तरदाताओं ने कहा कि यह कहना बहुत या कुछ हद तक सही है कि टीके ऑटिज़्म का कारण बनते हैं।

कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से गलत सूचना व्यापक रही है। और इस गलत सूचना के आगे चलकर नियमित टीकाकरण के प्रति हिच-किचाहट और टीके से इनकार के बड़े स्तर में तब्दील होने का जोखिम है। खसरा आसानी से फैलता है और बिना टीके वाली आबादी में छोटी और लंबी अवधि का गंभीर संक्रमण हो सकता है। 

दुनिया भर में टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों से तेजी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियानों की बहुत आवश्यकता है। यह अभियान विशेष रूप से विकासशील देशों और अन्य कमजोर आबादी जैसे कि शरणार्थियों और संघर्ष के क्षेत्रों में चलाना और भी ज्यादा जरूरी है।

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

32 साल की उम्र में 317 किलो वजन, सर्जरी 

32 साल की उम्र में 317 किलो वजन, सर्जरी 

अखिलेश पांडेय 

जैक्सन। गलत खान-पान और गड़बड़ लाइफस्टाइल का क्या परिणाम हो सकता है। इसे आप इस बात से समझ सकते हैं कि इसी वजह से महज 32 साल की उम्र में एक महिला का वजन करीब 317 किलो हो गया था। हालांकि इस दौरान महिला की फिजिकल एक्टिविटी भी काफी कम थी और हार्मोनल इम्बैलेंस भी वजन बढ़ने का कारण था। मिसिसिपी की रहने वाली क्रिस्टीना फिलिप्स की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी सुनकर आप दंग रहे जाएंगे। एक वक्त था जब इनका नाम दुनिया के सबसे भारी महिलाओं में लिया जाता था। महज 12 साल की उम्र में क्रिस्टीना का वजन करीब 136 किलो हो चुका था। करीब दो साल तक उन्होंने अपनी जिंदगी बिस्तर पर पड़े हुए ही गुजारी दी थी।

क्रिस्टीना बताती हैं कि उन्हें बचपन में बार-बार भूख लगती थी। इसलिए वह दिन में कई बार खाना खाती थीं। उनकी डाइट में फास्ट फूड की ज्यादा मात्रा थी। इस दौरान उनकी फिजिकल एक्टिविटी भी काफी कम थी और उनका वजन तेजी से बढ़ता गया। लेकिन बढ़ते हुए वजन ने क्रिस्टीना को परेशान कर दिया था। इसके बाद वजन कम करने को लेकर उन्होंने डॉक्टर से मुलाकात की और डॉक्टर ने बाईपास सर्जरी और हेल्दी डाइट का सुझाव दिया।

गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी को लेकर क्रिस्टीना के पति ने उनको बिलकुल भी सपोर्ट नहीं किया और बात-बात वह क्रिस्टीना को ताने मरते थे। इसके बाद क्रिस्टीना ने पति से तलाक ले लिया। बाद में गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की मदद से उन्होंने अपना वजन कम किया। अब उनका वजन सिर्फ 90 किलो है। अब क्रिस्टीना हेल्दी डाइट लेती है और अपने रेगुलर चार्ट को फॉलो करती हैं।

रविवार, 4 दिसंबर 2022

श्रीलंका में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

श्रीलंका में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

अखिलेश पांडेय 

कोलंबो। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रविवार को कोलंबो, श्रीलंका के 412 किलोमीटर पूर्व में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया और झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

यह लगभग 18:38:39 IST पर हुआ। अक्षांश 8.28 और देशांतर 83.35 पर पाया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आकाश हथियार प्रणाली को डिजाइन, विकसित किया 

आकाश हथियार प्रणाली को डिजाइन, विकसित किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हैदराबाद में मिसाइल सिस्टम क्वालिटी एश्योरेंस एजेंसी (एमएसक्यूएए) को आकाश हथियार प्रणाली (भारतीय सेना संस्करण) के सीलबंद विवरण रखने वाले प्राधिकरण (एएचएसपी) को सौंप दिया। हैंडओवर शनिवार को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) में आयोजित किया गया था, जिसने एक नोडल एजेंसी के रूप में आकाश हथियार प्रणाली को डिजाइन और विकसित किया है।

एएचएसपी हस्तांतरण के हिस्से के रूप में प्रोजेक्ट आकाश द्वारा तकनीकी विनिर्देश और गुणवत्ता दस्तावेज तथा पूर्ण हथियार प्रणाली तत्वों की ड्राइंग को सील कर दिया गया एवं एमएसक्यूएए को सौंप दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐतिहासिक घटना के रूप में एएचएसपी हस्तांतरण को पूरा करने पर डीआरडीओ, भारतीय सेना और उद्योग को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने प्रोजेक्ट आकाश टीम को मिसाइल क्लस्टर से एमएसक्यूएए में मिसाइल और मल्टीपल ग्राउंड सिस्टम वाली ऐसी जटिल प्रणाली के लिए पहले एएचएसपी हस्तांतरण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया भविष्य की मिसाइल प्रणालियों के लिए रोडमैप तैयार करेगी, जो उत्पादन के अधीन हैं।

आकाश पहली अत्याधुनिक स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है जो लगभग एक दशक से सशस्त्र बलों के साथ भारतीय आसमान की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदान कर रही है। यह भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना द्वारा 30,000 करोड़ रुपये के लागत मूल्य से प्रेरित है, जो स्वदेशी मिसाइल सिस्टम के लिए सबसे बड़े एकल सिस्टम ऑर्डर में से एक है।

डीआरडीएल के अलावा, कई अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाएं सिस्टम के विकास में शामिल हैं। सिस्टम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, बीईएमएल लिमिटेड के साथ-साथ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज और अन्य उद्योग भागीदारों की ओर से निर्मित हैं।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

'बिजली गिरने की वजह' एक रहस्य, जांच

'बिजली गिरने की वजह' एक रहस्य, जांच

सुनील श्रीवास्तव

एडिलेड। हर किसी ने बिजली देखी है और इसकी शक्ति पर आश्चर्य किया है। लेकिन इसकी आवृत्ति के बावजूद- दुनिया भर में हर दिन लगभग 86 लाख बार बिजली गिरती है। लेकिन इस बात को लेकर अब तक रहस्य बना हुआ था कि बिजली जब गरजते बादलों के बीच से धरती की तरफ गिरती है तो वह सीधी रेखा में नहीं बल्कि जिगजैड करते हुए आगे बढ़ती है। बिजली पर कुछ पाठ्यपुस्तकें हैं, लेकिन किसी में भी यह नहीं बताया गया है कि ये जिगजैग (जिन्हें सीढ़ियां कहा जाता है) कैसे बनते हैं, और कैसे बिजली किलोमीटर से अधिक यात्रा कर सकती है। 

मेरा नया शोध एक स्पष्टीकरण प्रदान करता है। गरजने वाले बादलों में तीव्र विद्युत क्षेत्र इलेक्ट्रॉनों को उत्तेजित करते हैं ताकि एकल डेल्टा ऑक्सीजन अणु के रूप में जानी जाने वाली ऊर्जा का निर्माण किया जा सके। ये अणु और इलेक्ट्रॉन एक छोटे, अत्यधिक संवाहक कदम बनाने के लिए निर्मित होते हैं, जो एक सेकंड के दस लाखवें हिस्से के लिए तीव्रता से रोशनी करता है। कदम के अंत में, एक विराम होता है क्योंकि कदम का निर्माण फिर से होता है, उसके बाद एक और उज्ज्वल, चमकती छलांग होती है।

 प्रक्रिया को बार-बार दोहराया जाता है। चरम मौसम की घटनाओं में वृद्धि का मतलब है कि बिजली से सुरक्षा लगातार महत्वपूर्ण होती जा रही है। बिजली गिरने की शुरुआत कैसे होती है, यह जानने का मतलब है कि हम यह पता लगा सकते हैं कि इमारतों, हवाई जहाजों और लोगों की बेहतर सुरक्षा कैसे की जाए। इसके अलावा, जबकि विमान में पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों के उपयोग से ईंधन दक्षता में सुधार हो रहा है, इन सामग्रियों से बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए हमें अतिरिक्त सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। 

बिजली गिरने की वजह क्या है?
बिजली के हमले तब होते हैं जब लाखों वोल्ट की विद्युत क्षमता वाले गरजने वाले बादल पृथ्वी से जुड़ते हैं। जमीन और आसमान के बीच हज़ारों ऐम्पियर की धारा दसियों हज़ार डिग्री के तापमान के साथ बहती है। बिजली की तस्वीरें नग्न आंखों से न देखे गए कई विवरणों को प्रकट करती हैं। आमतौर पर बादल से बिजली की चार या पाँच आड़ी तिरछी रेखाएं धरती की ओर बढ़ती है। पृथ्वी पर पहुंचने वाली इन रेखाओं से सबसे पहले बिजली गिरने की शुरुआत होती है। इसके बाद अगली रेखाएं बनती हैं। 

पचास साल पहले, हाई-स्पीड फोटोग्राफी ने इस रहस्य से पर्दा हटाने में और भी मदद की। शुरूआती चमकीली रेखाएं लगभग 50 मीटर लंबे कदम भरती हुई बादल से नीचे की ओर बढ़ती हैं। प्रत्येक चरण एक सेकंड के दस लाखवें हिस्से के लिए चमकता है, लेकिन तब लगभग पूर्ण अंधकार होता है। एक सेकंड के 500 लाखवें हिस्से के बाद एक और चरण बनता है, पिछले चरण के अंत में, लेकिन पिछले चरण अंधेरे रहते हैं। 

ऐसे कदम क्यों बनते हैं? कदमों के बीच के अंधेरे काल में क्या हो रहा है?
कोई संपर्क दिखाई नहीं देता, फिर भी यह कदम विद्युत रूप से बादलों से कैसे जुड़े होते हैं। इन सवालों के जवाब यह समझने में निहित हैं कि क्या होता है जब एक ऊर्जावान इलेक्ट्रॉन एक ऑक्सीजन अणु से टकराता है। यदि इलेक्ट्रॉन में पर्याप्त ऊर्जा है, तो यह अणु को एकल डेल्टा अवस्था में उत्तेजित करता है। यह एक मेटास्टेबल स्थिति है, जिसका अर्थ है कि यह पूरी तरह से स्थिर नहीं है - लेकिन यह आमतौर पर 45 मिनट के आसपास कम ऊर्जा की स्थिति में नहीं आती है। 

इस एकल डेल्टा स्थिति में ऑक्सीजन नकारात्मक ऑक्सीजन आयनों से इलेक्ट्रॉनों (बिजली के प्रवाह के लिए आवश्यक) को अलग करती है। इन आयनों को लगभग तुरंत इलेक्ट्रॉनों (जो एक नकारात्मक चार्ज लेते हैं) द्वारा फिर से ऑक्सीजन के अणुओं से जोड़कर बदल दिया जाता है। जब हवा में एक प्रतिशत से अधिक ऑक्सीजन मेटास्टेबल अवस्था में होती है, तो हवा बिजली का संचालन कर सकती है। तो बिजली डग भरते हुए इसलिए गिरती है क्योंकि महत्वपूर्ण संख्या में इलेक्ट्रॉनों को अलग करने के लिए पर्याप्त मेटास्टेबल स्थितियां बनाई जाती हैं।

चरण के अंधेरे भाग के दौरान, मेटास्टेबल स्थितियों और इलेक्ट्रॉनों का घनत्व बढ़ रहा है। एक सेकंड के 500 लाखवें हिस्से के बाद, कदम बिजली का संचालन कर सकता है - और कदम की नोक पर विद्युत क्षमता लगभग बादल की क्षमता तक बढ़ जाती है, और एक और कदम उत्पन्न करती है। पिछले चरणों में बनाए गए उत्तेजित अणु बादल तक एक स्तंभ बनाते हैं। पूरा स्तंभ तब विद्युत रूप से संचालित होता है, जिसमें विद्युत क्षेत्र की आवश्यकता नहीं होती है और प्रकाश का थोड़ा उत्सर्जन होता है। 

लोगों और संपत्ति की रक्षा करना
इमारतों, विमानों और लोगों के लिए भी सुरक्षा के डिजाइन के लिए तड़ित निर्माण की समझ महत्वपूर्ण है। हालांकि लोगों पर बिजली गिरना दुर्लभ है, इमारतों पर कई बार चोट लगती है - विशेष रूप से लंबी और अलग-थलग इमारतों पर। जब बिजली किसी पेड़ से टकराती है, तो पेड़ के अंदर का रस उबल जाता है और परिणामस्वरूप भाप दबाव पैदा करती है, जिससे तना फट जाता है। इसी तरह, जब बिजली किसी इमारत के कोने से टकराती है, तो बारिश का पानी जो कंक्रीट में रिसता है, उबलने लगता है। 

दबाव इमारत के पूरे कोने को उड़ा देता है, जिससे इमारत गिरने का खतरा पैदा हो जाता है। 1752 में बेंजामिन फ्रैंकलिन द्वारा ईजाद की गई एक बिजली की छड़ मूल रूप से एक इमारत के शीर्ष से जुड़ी और जमीन से जुड़ी एक मोटी बाड़ लगाने वाली तार है। इसे तड़ित को आकर्षित करने और विद्युत आवेश को पृथ्वी से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। तार के माध्यम से प्रवाह को निर्देशित करके, यह भवन को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। ये फ्रैंकलिन छड़ें आज ऊंची इमारतों और चर्चों के लिए आवश्यक हैं, लेकिन यह तय करना मुश्किल है कि प्रत्येक संरचना पर कितने की आवश्यकता है।

बुधवार, 30 नवंबर 2022

'अल्जाइमर' की दवाई बनाने में महत्वपूर्ण कामयाबी

'अल्जाइमर' की दवाई बनाने में महत्वपूर्ण कामयाबी

अखिलेश पांडेय 

लंदन। ब्रिटेन के अल्जाइमर रिसर्च के एक हालिया शोध को अल्जाइमर की प्रभावी दवाई बनाने की दिशा में मिली अभी तक की सबसे महत्वपूर्ण कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस शोध से दिमाग की इस लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने के लिए अभी तक के हुए शोधों की नाकामयाबी के बीच उम्मीद की एक किरण नजर आयी है।

अभी तक इस बीमारी में दी जाने वाली दवाई “ लैकानेमैब ” का मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य पर थोड़ा बहुत ही असर नजर आता था। इसके अलावा बीमारी के शुरूआती दौर में ही यह दवाई मरीजों के लिए कुछ फायदेमंद नजर आती है।नवीनतम शोध के बाद आयी दवाई अल्ज़ाइमर की बीमारी की चपेट में आने वाले मरीज के दिमाग में बनने वाले बीटा एमीलॉयड पर हमला करती है। अभी तक इस मामले में चिकित्सा क्षेत्र में पर्याप्त निराशा रही है और इस नयी उम्मीद की किरण को एक प्रभावीशाली टर्निंग पॉइंट के रूप में देखा जा रहा है।

प्रो़ जॉन हार्डी ने कहा कि इस बीमारी से निपटने को एमीलॉयड को निशाना बनाये जाने का यह आइडिया 30 साल पहले के दुनिया के जाने माने शोधकर्ताओं का है। यह ऐतिहासिक और बेहद सकारात्मक शोध है, जिसे अल्ज़ाइमर से निपटने की शुरू आत के रूप में देखा जा रहा है। एडिनबर्ग यूनीवर्सिटी की प्रो़ तारा स्पाईर्स जोंस ने कहा,“ यह परिणाम बेहद महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि काफी समय से हम पूरी तरह से असफल हो रहे हैं। अभी तक अलजाइमर के मरीजों को हम केवल वे दवाइयां दे रहे हैं। जिनसे उनके दिखायी दे रहे लक्षणों को मैनेज करने में मदद मिले। लेकिन हकीकत में बीमारी पर इससे कोई प्रभाव या बदलाव नहीं हो रहा।”

सोमवार, 28 नवंबर 2022

ट्वीट पर समस्याएं सुलझाना, क्या काम माना जाएगा ?

ट्वीट पर समस्याएं सुलझाना, क्या काम माना जाएगा ?

अखिलेश पांडेय/संदीप मिश्र 

वाशिंगटन डीसी/लखनऊ। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की तर्ज पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, एलन मस्क ने ट्वीट किया था, अगर...मैं ट्वीट करता हूं तो क्या इसे काम माना जाएगा? इसके बाद यूपी पुलिस ने मस्क को टैग कर ट्वीट किया था, अगर...यूपी पुलिस आपके ट्वीट पर समस्याएं सुलझाती है, तो क्या इसे काम माना जाएगा ?

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर के नए बॉस बनने के बाद लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। वे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। एलन मस्क अपने ट्विटर हैंडल से कोई भी ट्वीट करते हैं, तो उस पर प्रतिक्रिया की भरमार लग जाती है। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। मजेदार बात ये है कि एलन मस्क के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने कुछ ऐसा जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, वेट, अगर मैं ट्वीट करता हूं, तो क्या यह मेरे काम में गिना जाएगा?  मस्क के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस की नजर पड़ी। इसके बाद यूपी पुलिस ने इस ट्वीट के रिप्लाय में लिखा, वेट, अगर यूपी पुलिस ट्वीट पर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करती है, तो क्या वह काम माना जाएगा? यही नहीं, यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। साथ ही लिखा, हां, यह माना जाएगा।" अब सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। 

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आये दिन वो अपने ट्विटर हैंडल से कुछ न कुछ ट्वीट करते हैं। इसके साथ ही एलन मस्क ट्वीट कर ट्विटर में नए बदलाव को लेकर भी जानकारी देते रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एलन मस्क ने ट्वीट कर ऐलान किया कि ट्विटर वेरिफाइड सर्विस में जल्द ही बदलाव किया जाएगा। साथ ही बताया कि ट्विटर की वेरिफाइड सर्विस अगले हफ्ते से शुरू होने वाली है। उन्होंने बताया कि ट्विटर अब ब्लू रंग के अलावा दो और रंग के टिक मार्क शुरू करेगा। 

भारतीय स्टार्टअप में 5 करोड़ डॉलर का कोष, मंजूरी

भारतीय स्टार्टअप में 5 करोड़ डॉलर का कोष, मंजूरी

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/एम्सटर्डम। नीदरलैंड स्थित सी4डी पार्टनर्स ने सोमवार को कहा कि उसे बाजार नियामक सेबी से भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए पांच करोड़ डॉलर (करीब 408 करोड़ रुपये) का कोष शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। सी4डी पार्टनर्स ने इससे पहले 2018 में 3.03 करोड़ डॉलर का अपना एशिया फंड पूरा किया था।

सी4डी पार्टनर्स ने एक बयान में कहा, ''कंपनी को हाल ही में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के अपने पहले भारत फंड की मंजूरी मिली है।'' कंपनी ने कहा कि फंड के अगले साल के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।

रविवार, 27 नवंबर 2022

ऐसी मशीन ईजाद, जो हवा से पानी बनाने में सक्षम 

ऐसी मशीन ईजाद, जो हवा से पानी बनाने में सक्षम 

अखिलेश पांडेय 

जेरूसलम। पश्चिम एशिया का देश इजराइल हमेशा से चुनौतियों से घिरा रहा। उसके सामने अपने आस-पास के देशों की चुनौतियां ही नहीं है, बल्कि कुदरत संबंधी चुनौतियां भी हैं। इन्ही में से एक है पानी की किल्लत। इसी को दूर करने के लिए यहां की वॉटरजेन कंपनी ने एक ऐसी मशीन का ईजाद किया है, जो हवा से पानी बनाने में सक्षम है। 

पीने की पानी की समस्या की कमी लगभग हर जगह है। इस समस्या का समाधान ढूंढने का दावा इजराइल की वाटरजेन नाम की कंपनी ने की है। बढ़ रही जनसंख्या को शुद्ध जल उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है। इस जरूरत को पूरी करने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

इसके लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब हवा से पानी बनाने की मशीन भी उपलब्ध हो गई है। जिसे घर, कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जरूरत के अनुसार यह प्रतिदिन 30 लीटर से लेकर छह हजार लीटर तक पानी बना सकती है।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

ट्विटर की 'वैरिफाइड बैज' को लेकर फैसला: मस्क

ट्विटर की 'वैरिफाइड बैज' को लेकर फैसला: मस्क

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर की 'वैरिफाइड बैज' को लेकर बड़ा फैसला किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे। जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है। जिसमें सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक, कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे। इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है, जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं. इस नई व्यवस्था के बाद अलग अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक यूजर्स को दिए जा सकते हैं।

ट्विटर ने ब्लू वेरिफिकेशन सेवा पर लगा दी थी रोक

पेड ब्लू वेरिफिकेशन सेवा के कारण ट्विटर पर अचानक से फेक अकाउंट्स और खबरों की बाढ़ सी आ गई थी।  ब्लू टिक के चार्ज पर सबसे पहले यह खबर आई थी कि मस्क इसके लिए यूजर्स से 20 डॉलर हर महीने लिए जाएंगे। इसको लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ गई। सोशल मीडिया तरह-तरह के कमेंट आए. इस फैसले के बाद मस्क ने इसकी कीमत में कटौती करते हुए सोमवार को बताया कि अब हर महीने 20 की जगह सिर्फ 8 डॉलर ही चुकाने होंगे। पहले ट्विटर पर ब्लू टिक फ्री था।

मिसयूज के बाद रोकी गई सर्विस

ट्विटर का अधिग्रहण करते ही मस्क ने पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी, लेकिन शुरू के दो दिन में ही लोगों ने इस सर्विस का मिसयूज किया। इससे कई नामी कंपनियों के अरबों रुपये डूब गए। इसके बाद कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन को रोक दिया था। कंपनी ने कहा था कि कुछ सिक्युरिटी और प्राइवेसी पॉलिसी को मजबूत कर इसे फिर से 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। 29 नवंबर की तारीख की घोषणा खुद एलन मस्क ने की थी, लेकिन अभी भी ट्विटर के सामने इस प्लान में सुरक्षा संबंधी कई चिंताएं हैं, जिसे दूर किए बिना कंपनी इसे फिर से लॉन्च नहीं करना चाहती।

सभी सस्पेंड ट्विटर की होगी वापसी

एलन मस्क ने ट्विटर पर बैन अकाउंट वाले यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब मस्क सस्पेंड हुए अकाउंट फिर से शुरू किए जाएंगे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित अकाउंट को माफी देकर उनकी बहाली भी शुरू की जाएगी।  ये फैसला लेने के पहले मस्क ने पोल करके लोगों से अपनी राय मांगी थी। 24 नवंबर को मस्क ने एक पोल क्रिएट किया था। जिसमें पूछा गया था क्या ट्विटर को निलंबित अकाउंट को ‘सामान्य माफी’ देनी चाहिए। इस पर 72.4% लोगों ने ने हां में जवाब दिया।

ब्लू टिक के लिए देने होंगे हर महीने 720 रुपये

दरअसल कंपनी ने अपनी हाल ही में घोषित $8 ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन सेवा को रोक दिया था, क्योंकि फर्जी खाते बढ़ गए थे। इसके बाद कहा गया था कि मांग के बाद ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन सेवा 29 नवंबर को फिर से शुरू की जाएगी।

Twitter Blue के लिए यूजर्स को शुल्क देना होगा। भारतीयों से प्रति माह ₹719 शुल्क लिया जाएगा, जो कि $8.93 है। हालांकि यह सामान्य $8 शुल्क से ज्यादा है। ट्विटर ब्लू को लेकर पहले मस्क ने कहा था कि विभिन्न देशों में परचेसिंग पावर के अनुपात में कीमत को समायोजित किया जाएगा।

ट्विटर ब्लू में मिलेंगी ये नई सुविधाएं

एलन मस्‍क ने कहा था कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीन 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को और सुविधाएं मिलेंगी। इनमें यूजर्स को रिप्‍लाई और सर्चिंग में प्राथमिकता दी जाएगी. इस फीचर के जरिए स्‍पैम और बॉट अकाउंट को खत्‍म करने में आसानी होगी।

यूजर्स को ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्‍ट करने की भी सुविधा दी जाएगी। इन यूजर्स को उन पब्लिशर्स के कंटेंट के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जो इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करते हैं।

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट, बेहद खतरनाक 'डिजीज एक्स' 

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट, बेहद खतरनाक 'डिजीज एक्स' 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है। अब तक इसका संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। दो साल तक बाकी दुनिया में भी तांडव मचा चुकी कोरोना महामारी का अब तक खात्मा भी नहीं हुआ कि एक और बीमारी की आहट ने लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दी है। इस बीच चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। लेकिन अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की नई रिपोर्ट डराने लगी है। कोरोना के बीच 'डिजीज एक्स' सबसे खतरनाक है।

इबोला से भी ज्यादा जानलेवा
कोविड का दूसरा झटका आया ही था
कि तभी डिजीज की बात होने लगी। साल 2021 में वैज्ञानिकों ने माना कि ये फ्यूचर बीमारी इबोला से भी ज्यादा जानलेवा हो सकती है। बता दें कि आमतौर पर पश्चिमी अफ्रीका में दिखने वाली इस वायरल बीमारी से ग्रस्त लगभग 80 प्रतिशत मरीजों की जान चली जाती है।

डिजीज X की आहट
WHO ने भी कोविड से पहले ही डिजीज की बात कही थी। जेनेवा में आने वाली महामारियों पर काम की ब्लू प्रिंट तैयार करते हुए ऐसे रोगों पर चर्चा हुआजिनका ओर-छोर भी फिलहाल वैज्ञानिकों को नहीं पता। इसके लगभग दो साल के भीतर कोविड आ गया। तब भी परेशान वैज्ञानिकों ने माना था कि कोविड भी डिजीज की श्रेणी में खड़ी बीमारी हैजिससे मुकाबला मुश्किल है। वैसे इसके तुरंत बाद ही देशों ने वैक्सीन तैयार कर ली और महामारी की रफ्तार और तीव्रता दोनों कम हुई।

300 वैज्ञानिकों की टीम तैयार
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वह ऐसे पैथाजन्स की एक लिस्ट भी तैयार करेगा जिससे महामारी का खतरा पैदा हो सकता है। ओनली माय हेल्थ की खबर के अनुसार इस काम के लिए डब्ल्यूएचओ ने एक बड़े पैमानें में तैयारी शुरू की है और इसके लिए 300 वैज्ञानिकों की एक टीम भी तैयार करने की योजना बनाई है। वैज्ञानिकों की ये टीम लिस्टेड बैक्टीरिया और वायरस के टीके और इलाज को तलाशेंगीं।

डिजीज की शुरुआत
ये भी संभव है डिजीज 
की शुरुआत इंसानों से न होकरपशु-पक्षियों से हो। ये पैटर्न कई बीमारियों में दिख चुका है। जैसे कंस्पिरेसी के बावजूद कोरोना के मामले में ज्यादातर देश मानते हैं कि ये चमगादड़ों से आई बीमारी है। इसी तरह से सार्स और मर्स भी जानवरों से आए। यहां तक कि एड्स जैसी लाइलाज बीमारी भी संक्रमित चिंपाजी से इंसानों तक पहुंची। यलो फीवर भी साल 1901 में पशुओं से हम तक पहुंचा। इसके बाद से रेबीजलाइम डिजीज जैसी लगभग 2 सौ बीमारियां हैंजो संक्रमित पशु-पक्षियों से इंसानों तक आईं।

बुधवार, 23 नवंबर 2022

दावा: अत्याधिक पानी पीने से ब्रूस ली की मौंत

दावा: अत्याधिक पानी पीने से ब्रूस ली की मौंत

अखिलेश पांडेय 

कैलिफोर्निया/बीजिंग। मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का 32-वर्ष की उम्र में जुलाई 1973 में निधन हुआ था। एक अध्ययन में दावा किया गया है कि अत्यधिक पानी पीने की वजह से उनकी मौत हुई। ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत सेरेब्रल अडीमा (मस्तिष्क में सूजन) से हुई थी। बकौल शोधकर्ता, उनकी किडनी अत्यधिक पानी को प्रोसेस नहीं कर सकी जिससे उनकी मौत हो गई।

वैसे पानी पीना हर मामले में फायदेमंद ही होता है। लेकिन क्या पानी पीने से किसी की मौत हो सकती है? वैज्ञानिकों ने एक नए अध्ययन में दावा किया है कि संभवतः अमेरिकी मार्शल आर्ट्स लिजेंड और एक्टर ब्रूस ली मौत बहुत ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई थी। ब्रूस ली की वजह से ही मार्शल आर्ट्स आधुनिक समय में इतना लोकप्रिय हुआ। उनकी मौत 1973 में सिर्फ 32 साल की उम्र में हो गई थी।

ब्रूस ली की मौत सेरेब्रल एडिमा यानी 'मस्तिष्क की सूजन' की वजह से हुई थी। उस समय डॉक्टरों ने कहा था कि एक पेन किलर की वजह से मस्तिष्क में सूजन पैदा हुई है। शोधकर्ताओं के एक समूह के अनुसार, एडिमा के लिए हाइपोनेट्रेमिया जिम्मेदार था। क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि ब्रूस ली की मौत इसलिए हुई क्योंकि उनकी किडनियां खराब हो चुकी थीं और वह अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में सक्षम नहीं थीं।

पानी पीने से हाइपोनेट्रेमिया?
नए निष्कर्ष पुरानी थ्योरी से बिल्कुल अलग हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि संभवतः ब्रूस ली की मौत हाइपोनेट्रेमिया (Hyponatremia) से हुई। शरीर में हाइपोनेट्रेमिया की स्थिति तब पैदा होती है जब बहुत अधिक पानी पीने से शरीर का सोडियम लेवल कम हो जाता है। इसमें शरीर की कोशिकाएं, खासकर मस्तिष्क की, असंतुलन के कारण सूज जाती हैं। शोधकर्ताओं का तर्क है कि ली में हाइपोनेट्रेमिया के लिए कई कारक मौजूद थे, जैसे अधिक मात्रा में पानी पीना, मारिजुआना सेवन जैसे प्यास को बढ़ाने वाले व्यवहार।

कुछ घंटों में भी हो सकती है मौत
ऐसे व्यवहार को जो किडनी से पानी को बाहर निकालने की क्षमता को कम करते हैं, जैसे- ड्रग और शराब का सेवन। वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला, हमारा अनुमान है कि ब्रूस ली की मौत एक खास तरह के किडनी फेलियर से हुई। पानी के होमियोस्टेसिस (Homeostasis) को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पानी को बाहर निकालने में असमर्थता, जो मुख्य रूप से एक ट्यूबलर फंक्शन है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति हाइपोनेट्रेमिया, सेरेब्रल एडिमा को जन्म दे सकती है। कुछ मामलों में इससे सिर्फ कुछ घंटों में मौत हो सकती है।

सोमवार, 21 नवंबर 2022

गटर का पानी पीया, शौचालय की बदबू को सूंघा

गटर का पानी पीया, शौचालय की बदबू को सूंघा

अखिलेश पांडेय

वाशिंगटन डीसी/न्यूयॉर्क। दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने विश्व शौचालय दिवस के मौके पर लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कई 'अजीब काम' किए हैं। गेट्स ने लिखा, मैंने इन वर्षों में...जिमी फॉलन (कॉमेडियन) के साथ गटर का पानी पीया, मानव मल का जार लेकर मंच पर गया और गड्ढे वाले शौचालय की बदबू को सूंघा।

बिल गेट्स ने LinkedIn में लिखा कि मैंने वर्षों में कुछ अजीब बकवास किया है। मैंने जिमी फॉलन के साथ मल कीचड़ से पानी पिया, मानव मल के एक जार के साथ मंच साझा किया, और गड्ढे वाले शौचालय की गंध को सूंघा।

इन हरकतों से कुछ लोगों को हंसी भी आई, लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा लोगों को एक ऐसे मुद्दे के बारे में बताना रहा है जो 3.6 अरब लोगों को प्रभावित करता है, खराब स्वच्छता। दुनिया भर के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए धन्यवाद, हम नए समाधानों के करीब आ रहे हैं। जो बीमारी और बीमारी को रोकेंगे।

इंडोनेशिया: भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों की मौंत

इंडोनेशिया: भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों की मौंत

अखिलेश पांडेय 

जकार्ता। इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया में भूकंप से भारी जानमाल के नुकसान की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 20 लोगों की मौंत हो गई। जबकि 300 से ज्यादा जख्मी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ये भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। इससे शहर की इमारतें हिल गईं। भूकंप से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई। 300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

रविवार, 20 नवंबर 2022

तुर्की हमले में 6 सैनिकों की मौत, 80 लोग घायल 

तुर्की हमले में 6 सैनिकों की मौत, 80 लोग घायल 

अखिलेश पांडेय   

सीरिया। तुर्की के हवाई हमलों ने शनिवार देर रात कोबाने शहर सहित उत्तरी सीरिया के कई शहरों को निशाना बनाया। सूचना कुर्द नेतृत्व वाली सेना और ब्रिटेन स्थित एक निगरानी ग्रुप ने दी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के कम से कम छह सदस्य और सरकार समर्थक छह सैनिक हमलों में मारे गए। दर्जनों के घायल होने की भी जानकारी है। हमले में दो गांव प्रभावित हुए।

सीरिया में स्थित कुर्द के नेतृत्व वाली सेना ने कहा कि हमले से प्रभावित 2 गांवों में आंतरिक रूप से विस्थापित लोग रहते थे। इसमें कोबाने के आसपास के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं, जिन्हें ऐन अल-अरब के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मध्य इस्तांबुल में पिछले रविवार को हुए घातक बम विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद ये हमले हुए हैं। तुर्की ने मंगलवार को कहा कि उसने समूह के खिलाफ सीमा पार अभियान पूरा करने के बाद उत्तरी सीरिया में लक्ष्यों का पीछा करने की योजना बनाई है।

एसडीएम प्रवक्ता ने क्या कहा ?

सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के एक प्रवक्ता फरहाद शमी ने ट्वीट किया, “आईएसआईएस को हराने वाले शहर कोबाने पर तुर्की के कब्जे वाले विमानों द्वारा बमबारी की गई है। ” पीकेके और एसडीएफ ने इस्तांबुल हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है, जिसमें छह लोग मारे गए थे और 80 घायल हुए थे।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक लड़ाकू विमान के उड़ान भरने की एक तस्वीर साझा की और शनिवार देर रात ट्वीट किया कि “गिनने का समय आ गया है।” तुर्की सीमा के पास सीरिया में कुर्द बहुल शहर कोबाने पर 2014 के अंत में स्वयंभू इस्लामिक स्टेट समूह ने कब्जा कर लिया था। इससे पहले कुर्द लड़ाकों ने उन्हें अगले साल की शुरुआत में खदेड़ दिया था।

बुधवार, 16 नवंबर 2022

राष्ट्रपति ने 'भारत' को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी

राष्ट्रपति ने 'भारत' को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय

नई दिल्ली/बाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी। भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत G-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावोंआर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नज़र से देख रहा है।'

वैश्विक विकास में महिलाओं की भागीदारी जरूरी: पीएम

उन्होंने कहा, 'मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशीमहत्वाकांक्षीनिर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयत्न रहेगा की G-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा।'' पीएम ने कहा, ''वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें अपने G-20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी।'

हर भारतीय के लिए गर्व की बात: मोदी

मोदी ने कहा, 'G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदताविविधतासमावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।'

विश्व में उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बना 'कू'

विश्व में उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बना 'कू'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ने बुधवार को घोषणा की है कि वह दुनिया में उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बन गया है। मार्च 2020 में लॉन्च किया गया, कू प्लेटफॉर्म ने हाल ही में 50 मिलियन डाउनलोड देखे हैं और विकास के मामले में ऊपर की ओर प्रक्षेपवक्र देखा है। कू के सीईओ और सह-संस्थापक, अप्रमेय राधाकृष्ण ने एक बयान में कहा, "हम अपने उपयोगकर्ताओं से मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं और यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आज हम अपने अस्तित्व के केवल 2.5 वर्षो के भीतर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोब्लॉग हैं। लॉन्च के बाद से, हमारे उपयोगकर्ताओं ने हम पर विश्वास किया है।"

कंपनी के बयान में कहा गया है कि कू एकमात्र भारतीय माइक्रोब्लॉग है जो अन्य वैश्विक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, गेटर, ट्रथ सोशल, मास्टोडन, पार्लर के साथ प्रतिस्पर्धा करता है और उपयोगकर्ता डाउनलोड के मामले में (ट्विटर के बाद) दूसरे स्थान पर है। कू के सह-संस्थापक, मयंक बिदावतका ने एक बयान में कहा, "आज कू दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉग है। विश्व स्तर पर माइक्रो-ब्लॉगिंग परि²श्य में हो रहे परिवर्तनों को देखते हुए, हम अपने पंखों को उन भौगोलिक क्षेत्रों तक विस्तारित करने की सोच रहे हैं जहां मौलिक अधिकारों के लिए शुल्क लिया जा रहा है।" वर्तमान में, कू 10 भाषाओं में उपलब्ध है और इसके यूएस, यूके, सिंगापुर, कनाडा, नाइजीरिया, यूएई, अल्जीरिया, नेपाल, ईरान और भारत सहित 100 से अधिक देशों के उपयोगकर्ता हैं।

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

नेपाल में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

नेपाल में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार देश में अछाम जिले के बबाला के आसपास आज शाम करीब 6:18 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी के जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं हैं।

यह पिछले एक सप्ताह में नेपाल में देखे गए गंभीर भूकंपों के अतिरिक्त है। कुछ झटके इतने मजबूत थे कि दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 101 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में 5.4 तीव्रता के भूकंप के कारण शनिवार रात को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र पटादेबल था नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने कहा। पड़ोसी देश में भूकंप से छ: लोगों की मौत। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कुछ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली में भी झटके महसूस किए गए।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव

नई दिल्ली/बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक तौर पर मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और इंडोनेशिया दोनों अच्छे और बुरे समय में भागीदार रहे हैं और उनकी विरासत और संस्कृति भी साझा की है। बाली में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2018 में जब इंडोनेशिया भूकंप से प्रभावित हुआ था, भारत ने तुरंत ऑपरेशन समुद्र मैत्री शुरू किया। उन्होंने कहा, "उस साल (2018) जब मैं जकार्ता आया था, मैंने कहा था कि भारत और इंडोनेशिया 90 समुद्री मील दूर हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में हम 90 समुद्री मील करीब हैं।" अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, "ऐसे समय में जब भारत में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है, हम इंडोनेशिया की रामायण परंपरा को भी गर्व से याद करते हैं।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत 21वीं सदी में दुनिया के लिए आशा की किरण है और कहा कि आज का भारत छोटा नहीं सोचता। आज भारत अभूतपूर्व पैमाने और गति से काम कर रहा है। मोदी ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले भारत ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया था, जबकि इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस 17 अगस्त को पड़ता है। उन्होंने कहा, "लेकिन इंडोनेशिया भारत से दो साल पहले स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली था। बहुत कुछ है जो भारत इंडोनेशिया से सीख सकता है। लेकिन अपनी 75 साल की लंबी विकास यात्रा में बहुत कुछ है जो भारत इंडोनेशिया को दे सकता है। भारत की प्रतिभा, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, इंडस्ट्री ने दुनिया के सामने अपनी एक पहचान बनाई है। दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ हैं।"

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...