बुधवार, 16 नवंबर 2022

राष्ट्रपति ने 'भारत' को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी

राष्ट्रपति ने 'भारत' को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय

नई दिल्ली/बाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी। भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत G-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावोंआर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नज़र से देख रहा है।'

वैश्विक विकास में महिलाओं की भागीदारी जरूरी: पीएम

उन्होंने कहा, 'मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशीमहत्वाकांक्षीनिर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयत्न रहेगा की G-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा।'' पीएम ने कहा, ''वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें अपने G-20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी।'

हर भारतीय के लिए गर्व की बात: मोदी

मोदी ने कहा, 'G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदताविविधतासमावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...