रविवार, 20 नवंबर 2022

तुर्की हमले में 6 सैनिकों की मौत, 80 लोग घायल 

तुर्की हमले में 6 सैनिकों की मौत, 80 लोग घायल 

अखिलेश पांडेय   

सीरिया। तुर्की के हवाई हमलों ने शनिवार देर रात कोबाने शहर सहित उत्तरी सीरिया के कई शहरों को निशाना बनाया। सूचना कुर्द नेतृत्व वाली सेना और ब्रिटेन स्थित एक निगरानी ग्रुप ने दी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के कम से कम छह सदस्य और सरकार समर्थक छह सैनिक हमलों में मारे गए। दर्जनों के घायल होने की भी जानकारी है। हमले में दो गांव प्रभावित हुए।

सीरिया में स्थित कुर्द के नेतृत्व वाली सेना ने कहा कि हमले से प्रभावित 2 गांवों में आंतरिक रूप से विस्थापित लोग रहते थे। इसमें कोबाने के आसपास के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं, जिन्हें ऐन अल-अरब के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मध्य इस्तांबुल में पिछले रविवार को हुए घातक बम विस्फोट के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद ये हमले हुए हैं। तुर्की ने मंगलवार को कहा कि उसने समूह के खिलाफ सीमा पार अभियान पूरा करने के बाद उत्तरी सीरिया में लक्ष्यों का पीछा करने की योजना बनाई है।

एसडीएम प्रवक्ता ने क्या कहा ?

सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के एक प्रवक्ता फरहाद शमी ने ट्वीट किया, “आईएसआईएस को हराने वाले शहर कोबाने पर तुर्की के कब्जे वाले विमानों द्वारा बमबारी की गई है। ” पीकेके और एसडीएफ ने इस्तांबुल हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है, जिसमें छह लोग मारे गए थे और 80 घायल हुए थे।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक लड़ाकू विमान के उड़ान भरने की एक तस्वीर साझा की और शनिवार देर रात ट्वीट किया कि “गिनने का समय आ गया है।” तुर्की सीमा के पास सीरिया में कुर्द बहुल शहर कोबाने पर 2014 के अंत में स्वयंभू इस्लामिक स्टेट समूह ने कब्जा कर लिया था। इससे पहले कुर्द लड़ाकों ने उन्हें अगले साल की शुरुआत में खदेड़ दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...