मंगलवार, 5 सितंबर 2023

विश्व विजेता एथलीट की मूर्ति से भाला चोरी

विश्व विजेता एथलीट की मूर्ति से भाला चोरी 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। मेरठ में स्पोर्ट्स सिटी चौराहे पर लगी विश्व विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा की मूर्ति से भाला चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शहर में हापुड अड्डा के नवीनीकरण के बाद स्पोर्ट्स सिटी चौराहे का नाम रखा गया है, जहां ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की भाला पकड़े हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। सोमवार देर रात किसी चोर ने प्रतिमा से भाला चुरा लिया। मंगलवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस उपाधीक्षक किठौर को जांच सौंपी है।

5 मन्दिरों में जन्माष्टमी मनाने की निराली परंपरा

5 मन्दिरों में जन्माष्टमी मनाने की निराली परंपरा 

हरिओम उपाध्याय 
मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा के पांच मन्दिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की निराली परंपरा है। इनमें से चार मन्दिर वृन्दावन में एवं एक मन्दिर नन्दगांव में है। वृन्दावन के प्राचीन राधारमण,राधा दामोदर एव गोकुलानन्द मन्दिर में जन्माष्टमी दिन में मनाई जाती है, वहीं वृन्दावन के शाहजी मन्दिर में भी जन्माष्टमी दिन में मनाने की परंपरा चली आ रही है। पांचवां मन्दिर नन्दबाबा मन्दिर नन्दगांव है जहां पर आठ सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी लेकिन इस मन्दिर में इस दिन न तो अभिषेक होगा और ना ही रात 12 बजे के अभिषेक के दर्शन होते हैं। राधारमण मन्दिर मे तो इस दिन मन्दिर के सेवायत लाला को चिरंजीव होने का आशीर्वाद तक देते हैं। 
राधारमण मन्दिर के सेवायत आचार्य दिनेश चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि चैतन्य महाप्रभु के शिष्य रूप गोस्वामी ने यह परंपरा आज से लगभग 500 वर्ष पहले डाली थी जिसका वर्णन रूप गोस्वामी के ग्रन्थ ’’श्रीकृष्ण जन्म तिथि विधि’’ में मिलता है। वास्तव में जन्माष्टमी श्रीकृष्ण की सालगिरह है तथा रात में लाला को जगाकर उसका जन्म दिन मनाना ठीक नही है इसलिए ही दिन में जन्माष्टमी मनाने के बारे में रूप गोस्वामी, जीव गोस्वामी और गोपाल भट्ट ने दिया था । 
शाह जी मन्दिर में सभी परंपराएं राधारमण मन्दिर के अनुरूप ही चलती हैं इसलिए यहां भी जन्माष्टमी दिन में ही मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि ठाकुर का यमुना जल से अभिषेक करने के बाद 27 मन गाय के दूध, दही,घी तथा बूरा , शहद, औषधि, वनोषधि, सर्वोषधि,महाषधी आदि से अभिषेक किया जाता है सबसे अन्त में केशर से अभिषेक किया जाता है। इसके बाद पर्दा आ जाता है और अन्दर ही ठाकुर का श्रंगार होता है। श्रंगार के बाद ठाकुर को राई लोन उतार कर मन्दिर के सेवायत उन्हें आशीर्वाद देते हैं माई तेरो चिर जीवे गोपाल 
इसके बाद मन्दिर के सेवायत ठाकुर से प्रार्थना करते हैं ’’न धनम, न जनम न सुन्दरी ’’ अर्थात हे प्रभु मुझे कुछ नही चाहिए क्योंकि आप के श्रीचरणों में मेरा अनुराग बना रहे। इस दिन तिल का विशेष भोग लगता है। आरती के बाद सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण होता है तथा अभिेषेक समाप्त होने के बाद ही चरणामृत का वितरण मन्दिर के बाहर होता है। राधा दामोदर मन्दिर में सवा मन गाय के दूध के साथ पंचामृत अभिषेक उसी प्रकार होता है जैसे राधारमण मन्दिर में होता है।

4 महीने बाद मां ने अपना गुनाह कबूल किया

4 महीने बाद मां ने अपना गुनाह कबूल किया  

ओमप्रकाश चौबे
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही जिगर के टुकड़े को छत से धक्का देकर जान से मार डाला। महिला के पड़ोसी से अवैध संबंध थे।
जब महिला अपने पड़ोसी के साथ रंगरलियां मना रही थी, उसी वक्त उसका 3 साल का बेटा आ गया था। महिला को लगा कि अब उसके संबंधों के बारे में बेटा पति को बता देगा। बस इसी डर की वजह से उसने बेटे को दो मंजिल की छत से फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक एक हेड कांस्टेबल ने प्लास्टिक की दुकान के उद्घाटन का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में उसने अपने पड़ोसी को भी बुलाया था। हेड कांस्टेबल की पत्नी और पड़ोसी सबकी नजरें बचाकर छत पर चले गए गलत काम करने लगे। इसी बीच महिला का तीन साल का बच्चा भी छत पर पहुंच गया। जब महिला ने मासूम बेटे को देखा तो वो घबरा गई और उसने पकड़े जाने के डर से सबूत मिटाने की ठानी और बच्चे को छत से धक्का दे दिया।
मासूम बच्चे को छत से गिरने की वजह से सिर में बहुत चोटें आई थीं। एक दिन तक उसका इलाज भी किया गया लेकिन, वह उसे बचा नहीं सके। मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार को लग रहा था कि बच्चे की मौत छत से अचानक गिरने की वजह से ही हुई है और सभी इसे एक हादसा मान रहे थे। यह घटना 28 अप्रैल की थी। 29 अप्रैल को बच्चे की मौत हो गई थी। पूरा परिवार इसका शोक मना चुका था।
करीब चार महीने बाद महिला को बुरे सपने आने लगे। अपने डरावने सपनों में उसे अपना बच्चा दिखाई देने लगा। कई दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा जिसके बाद महिला ने अपने पति के सामने ही अपना गुनाह कबूल कर लिया। पति ने महिला की पूरी बात सुनी और वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस के सामने उससे सरेंडर करवाया। फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मिला, 6 अरेस्ट किए

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मिला, 6 अरेस्ट किए 

शैलेंद्र श्रीवास्तव 
आजमगढ। एटीएस की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज बरामद करते हुए पांच लोगों को आजमगढ़ तथा एक को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोग विदेश से आने वाली इंटरनेट कॉल को लोकल में परिवर्तित करने का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप तथा कंप्यूटर आदि साजो सामान बरामद किया गया है।  
दरअसल एटीएस को उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। एटीएस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि यह अवैध टेलीफोन एक्सचेंज आजमगढ़ एवं मिर्जापुर में संचालित किया जा रहे हैं। जहां इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास करते हुए विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय कॉल कराई जाती थी। जिससे कॉल करने वाले की पहचान नहीं हो रही थी और सरकार को भी राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा था।
वाराणसी की एटीएस टीम ने जिले की नगर कोतवाली सरायमीर निजामाबाद तथा सिधारी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की इस दौरान टीम द्वारा सिधारी के गोरडीह खालसा निवासी नदीम अहमद, मोहल्ला बबुवान के रहने वाले दीवान बसरका, गंभीरपुर के शमीम, निजामाबाद के हुसेनपुर बड़ा गांव निवासी कलीम तथा नगर कोतवाली के बाद बहादुर मोहल्ला निवासी फारूक करीम को गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरेश नगर से मुन्ना कुरैशी को पकड़ा गया है। इन सभी के पास से सात सिम बॉक्स, 234 सिम, दो नेपाली सिम, 79 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक सीपीयू तथा 21 राउटर बरामद हुए हैं।

मंच पर पैर फिसल कर गिरे मुख्यमंत्री नीतीश

मंच पर पैर फिसल कर गिरे मुख्यमंत्री नीतीश 

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री अचानक से लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़े। उस समय राज्यपाल भी मंच पर विराजमान थे। मुख्यमंत्री के गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि नीचे गिरते ही मंच पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संभाल लिया। जिसके चलते वह चोट लगने से बाल बाल बच गए हैं।
मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के भीतर लोकार्पण एवं टीचर्स समारोह का आयोजन किया गया था। यूनिवर्सिटी के बुलावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सीनेट के लोकार्पण एवं टीचर सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। 
उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही राज्यपाल के साथ स्टेज पर पहुंचे तो अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़े। मुख्यमंत्री को मंच पर गिरा देखकर मौके पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गया। 
हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए मंच पर गिरे नीतीश कुमार को संभाला और उन्हें उठाकर खड़ा किया। जांच पड़ताल किए जाने पर जब मुख्यमंत्री को किसी भी प्रकार की चोट लगी नहीं मिली तो सभी ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री संभलकर खड़े हुए और राज्यपाल के पास पहुंच गए। इसके बाद दोनों ने सीनेट हॉल का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया और समारोह को संबोधित किया।

52 लाख फोन, 66 हजार व्हाट्सएप सिम बंद

52 लाख फोन, 66 हजार व्हाट्सएप सिम बंद 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कुछ ही समय पहले सरकार ने मोबाइल फोन के लिए सिम वेरिफिकेशन के नए नियम बनाए थे। सरकार ने एक साथ सिम जारी करने का प्रावधान ही खत्म कर दिया था। इसके तहत जो भी डीलर सिम जारी करते हैं उन्हें हर सिम कार्ड का वेरिफिकेशन करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया जात है तो डीलर पर कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि पिछले कुछ समय में सिम कार्ड फ्रॉड को लेकर कई मामले सामने आए हैं। इससे कई यूजर्स को अपने जीवनभर की कमाई से हाथ धोना पड़ा था। अब सरकार ने यह फैसला दे दिया है।
52 लाख कनेक्शन हुए बंद
बताया जा रहा है कि अभी तक 52 लाख फोन कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं। टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार ने 66 हजार व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बंद कर दिया है। ये सभी अकाउंट धोखाधड़ी जैसे मामलों में लिप्त थे। इसके साथ ही 67 हजार सिम कार्ड डीलर्स को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इनमें से कई के खिलाफ 300 से ज्यादा FIR की गई है जिसके चलते 52 लाख फोन नंबर्स को बंद कर दिया गया है। सिर्फ कनेक्शन ही बंद नहीं किए गए हैं बल्कि स्कैमर्स के करीब 8 लाख बैंक वॉलेट्स को बंद कर दिया गया है।
कब से लागू होगा नया नियम
बता दें कि सरकार द्वारा जारी किया गाय है नया नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। ऐसे में 30 सितंबर से पहले जितने भी प्वाइंट ऑफ सेल हैं उन्हें रजिस्टर कराना होगा। इसके अलावा अगर कोई डीलर रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है और सिम कार्ड बेचता है तो उसे 10 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगी जरूरी
जो भी डीलर सिम बेचते हैं उन्हें कुछ बातों का खअयाल रखना होगा। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन बेहद जरूरी होगी। साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन भी करनी होगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन भी बेहद जरूरी होगी। व्यापारियों के वेरिफिकेशन की पूरी जिम्मेदारी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ही होगी। अगर यह नियम तोड़ा जाता है तो इसके लिए सरकार ने 10 लाख रुपये का जुर्माना तय किया है।
व्यापारियों के पास 12 महीने का समय
जो व्यापारी सिम कार्ड बेचते हैं उन्हें वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए 12 महीने का समय दिया जाता है। इससे सरकार को स्कैमर्स को पहचानने में मदद मिलेगी। जब सरकार इन्हें पहचान लेगी तो इन्हें सीधा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

नौकरी का झांसा दे नाबालिक से गैंगरेप किया

नौकरी का झांसा दे नाबालिक से गैंगरेप किया

आसिफ अली 
इंदौर। इंदौर शहर में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें सोमवार को आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर छात्रा को कार में बैठाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने युवती को निपानिया रिंग रोड़ पर झाड़ियों में फेका और भाग निकले। वहां से गुजर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता ने छात्रा को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उसे थाने लेकर पहुंचे।
कार्यकर्ता राजेश गौर ने बताया कि मैं बैठक के लिए निपानिया जा रहा था। तभी रिंग रोड़ पर छात्रा लेटी हुई थी। वह बेहोशी की हालत में थी। इसके बाद उसके ऊपर पानी डालकर उठाया। पूछताछ में उसने बताया कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ। फेजान खान, जितेंद्र, राहुल अपने साथ नौकरी का झांसा देकर कार में लेकर आए और दुष्कर्म कर यहां पटक गए। छात्रा रूस्तम के बगीचे की रहने वाली है और आरोपी छोटी खजरानी के रहने वाले हैं।
फिलहाल पुलिस छात्रा को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...