मंगलवार, 5 सितंबर 2023

मंच पर पैर फिसल कर गिरे मुख्यमंत्री नीतीश

मंच पर पैर फिसल कर गिरे मुख्यमंत्री नीतीश 

अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री अचानक से लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़े। उस समय राज्यपाल भी मंच पर विराजमान थे। मुख्यमंत्री के गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि नीचे गिरते ही मंच पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संभाल लिया। जिसके चलते वह चोट लगने से बाल बाल बच गए हैं।
मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के भीतर लोकार्पण एवं टीचर्स समारोह का आयोजन किया गया था। यूनिवर्सिटी के बुलावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सीनेट के लोकार्पण एवं टीचर सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। 
उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही राज्यपाल के साथ स्टेज पर पहुंचे तो अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़े। मुख्यमंत्री को मंच पर गिरा देखकर मौके पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति बुरी तरह से हक्का-बक्का रह गया। 
हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए मंच पर गिरे नीतीश कुमार को संभाला और उन्हें उठाकर खड़ा किया। जांच पड़ताल किए जाने पर जब मुख्यमंत्री को किसी भी प्रकार की चोट लगी नहीं मिली तो सभी ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री संभलकर खड़े हुए और राज्यपाल के पास पहुंच गए। इसके बाद दोनों ने सीनेट हॉल का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया और समारोह को संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...