शनिवार, 8 जुलाई 2023

एससी के सामने 'लेटर ऑफ अर्जेंसी' पेश किया

एससी के सामने 'लेटर ऑफ अर्जेंसी' पेश किया

कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले समूह को ‘शिवसेना’ पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न देने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट ने शनिवार को भारत के सुप्रीम कोर्ट के सामने एक ‘लेटर ऑफ अर्जेंसी’ पेश किया।

अपनी याचिका में शिवसेना के उद्धव गुट ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला समूह शिवसेना के प्रतीक का ‘अवैध रूप से’ उपयोग कर रहा है।

पति व सास-ससुर के खिलाफ उत्पीड़न का केस

पति व सास-ससुर के खिलाफ उत्पीड़न का केस

मोनू खान 
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में शादी के चार माह बाद विवाहिता को परेशान करके घर से निकाल दिया गया है। इस बाबत अमेठी कोतवाली में पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया है।
अमेठी कोतवाली पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक,अमेठी कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव के रहनेवाले मनोज कुमार सिंह ने बेटी आस्था की शादी फरवरी 2023 को प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थानाक्षेत्र के अमावां गांव के शिवम सिंह के साथ की थी। शादी में मायके के लोगों ने 5 लाख रुपये नकद के अलावा लाखों के जेवर दिए थे।
लेकिन विदाई के बाद से ही ससुराल के लोग आस्था से कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर आस्था को ससुराल के लोग परेशान करने लगे। इस मुद्दे पर दोनों परिवार के लोगों को क्षेत्र के संभ्रात लोगों ने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन बात नहीं बनी।

यूएसए: फर्जी तरीके से दाखिला, सूची तैयार की

यूएसए: फर्जी तरीके से दाखिला, सूची तैयार की

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी/न्यूयॉर्क। टैक्सास एवं न्यूयॉर्क की लगभग दो दर्जन अमेरिकन यूनिवर्सिटी में फर्जी तरीके से दाखिला लेने वाले छात्रों की सूची, अमेरिकी प्रशासन ने तैयार कर ली है। लगभग 1100 भारतीय छात्र 1 साल से अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। इन सभी ने वहां पर पार्ट टाइम जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था। भारत के एक होटल में फर्जी तरीके से विभिन्न विश्वविद्यालयों की परीक्षा आयोजित कराई गई। जब इन छात्रों ने अमेरिका के कॉलेजों में दाखिला लिया। उसके बाद विश्वविद्यालय के सामने इनकी असलियत खुल गई।

जांच होने पर यह मामला उजागर हुआ है। इनमें से अधिकांश छात्र गुजरात के हैं। भारत में ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर यह घोटाला किया गया। इस परीक्षा में हाईटेक तरीके से परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराया गया था। होटल के कमरे में लैपटॉप और ब्लूटूथ की सहायता से परीक्षार्थियों से परीक्षा का नाटक कराया गया था। लैपटॉप के नीचे स्पाई कैमरे लगाए गए थे। ब्लूटूथ की बोर्ड से छात्र की ओर से आंसर लिख दिए जाते थे।

परीक्षा के दौरान अमेरिका में बैठे परीक्षकों को शक ना हो, इसके लिए छात्रों से कहा जाता था, कि वह परीक्षा के समय में टाइपिंग करने का नाटक की बोर्ड में करते रहें। फर्जी परीक्षा दिलाकर परीक्षार्थियों को अच्छे नंबर दिलाई जाते थे। लाखों रुपए परीक्षार्थियों से लेकर उनका एडमिशन विदेशों के कॉलेजों में कराया गया था। जब यह छात्र वहां पढ़ने गए, वहाँ इनका शिक्षा का स्तर बहुत कम था। इसके बाद विश्वविद्यालय ने इसकी जांच कराई,और मामला खुलकर सामने आया। अब अमेरिका से 1100 छात्रों को वापस भारत भेजा जा रहा है।

स्टंटबाजी हुईं बेकाबू, पुलिस के छूटे पसीने 

स्टंटबाजी हुईं बेकाबू, पुलिस के छूटे पसीने 

विजय भाटी 

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्टंटबाजी ने पुलिस और प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर छा जाने की कोशिश में यूथ कुछ भी कर जाने को बेताब दिख रहे हैं। स्टंटबाजी का मामला भी पिछले दिनों काफी बढ़ा है।

रील्स और शॉर्ट वीडियो के जरिए यह मामला वायरल भी हो रहा है। हालांकि, गौतमनगर कमिश्नरेट इस मामले पर गंभीर है। नोएडा पुलिस की ओर से स्टंटबाजी की घटनाओं में कार्रवाई भी हो रही है। लेकिन, इस पर रोक लगाने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है। अब तो पुलिस की टेंशन और बढ़ने वाली है। 

लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने भी स्टंटबाजी शुरू कर दी है। इस प्रकार के मामले अब सामने आने लगे हैं।

त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया 

त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया 


सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का हुआ आयोजन

पुस्तकें हमारी अच्छी मित्र और ज्ञान विज्ञान का भण्डार होती हैं- सविता गुप्ता

विद्यालय के इस प्रयास से छात्रों का आकर्षण पुस्तकों की ओर बढ़ेगा- ममता शर्मा

प्रवीण आर्य 

गाजियाबाद। शनिवार को सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। यह पुस्तक मेला 6 से 8 जुलाई तक चला।

दीक्षा बुक्स पब्लिकेशन की ओर से आयोजित इस पुस्तक मेले में सभी स्तर के छात्रों के लिए यथेष्ठ सामग्री उपलब्ध थी। सभी पुस्तक स्टॉल बड़े आकर्षक ढंग से सजे हुए थे जिनमें इतिहास,ज्ञान, विज्ञान,साहित्य,यात्रा,धर्म,भाषा, जीवन- मूल्य आदि विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध थी। 

पुस्तक मेले का उद्घाटन विद्यालय निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता,विद्यालय प्रबंधक श्रीमान तुषार गुप्ता एवं विद्यालय प्रधानाचार्या सुश्री ममता शर्मा द्वारा किया गया। सभी छात्रों ने पुस्तक मेले में बढ़चढ़ कर भाग लिया और स्वरुचि अनुसार पुस्तकों का चयन कर भरपूर लाभ उठाया। विद्यालय निर्देशिका सविता गुप्ता ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकें अनमोल होती हैं।ये हमारी अच्छी मित्र है, क्योंकि पुस्तकें ज्ञान- विज्ञान का भंडार होती हैं।

प्रबंधक तुषार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि हम पुस्तकों का प्रयोग बढ़ाएं। उनके अध्ययन में रुचि लें ताकि उनसे अधिकाधिक लाभ उठा सकें। सुश्री ममता शर्मा (प्रधानाचार्या) ने कहा कि पुस्तकें हमारे लिए वरदान हैं। छात्र सामान्य रूप से शैक्षणिक पुस्तकों का अध्ययन करता है। किंतु, पुस्तक मेले में उनकी स्वरूचि के अनुसार उपलब्ध पुस्तकों द्वारा छात्र अपने पठन कौशल का विकास कर सकता है,जो धीरे- धीरे छात्रों में कम होता जा रहा है।

विद्यालय के इस प्रयास से छात्रों का आकर्षण पुस्तकों की ओर बढ़ेगा। उन्होंने आगामी समय में भी और बड़े स्तर पर पुस्तक मेले के आयोजन का विश्वास दिलाया। मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेले समय समय पर लगते रहने चाहिए, जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे।

धोखा: प्रेमिका ने प्रेमी को नदी में धक्का दिया 

धोखा: प्रेमिका ने प्रेमी को नदी में धक्का दिया 

संतलाल मौर्य 

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका के सामने नदी में कूदने का ड्रामा करना युवक को भारी पड़ गया। प्रेमिका ने मजाक में प्रेमी को धक्का दे दिया। पुल से नीचे नदी में गिरे युवक को आसपास के लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रेमिका और उसकी बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मामला शनिवार सुबह करीब नौ बजे कोलाघाट पुल का है। मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम उदयपुर भूड़ा की एक युवती अपनी बहन के मंगेतर के साथ बाइक से जलालाबाद जा रही थी। कोलाघाट पुल पर जलालाबाद के मालूपुर गांव का रहने वाला युवती का प्रेमी मिला। प्रेमी युवक शादीशुदा है। पुल पर खड़े होकर तीनों लोग कुछ बातचीत कर रहे थे।

प्रेमी बोला- मैं तेरे लिए जान दे दूंगा 

प्रेमी ने प्रेमिका से कहा कि वह उसके लिए रामगंगा में कूदकर जान दे देगा। ऐसा कहते हुए वह पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को ड्रामा करते देखकर युवती ने उसे धक्का दे दिया। प्रेमी युवक पुल से सीधा नदी में जाकर गिरा। प्रेमी को नदी में डूबता देख प्रेमिका ने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग जुट गए। कुछ लोगों ने उसे नदी में कूदकर बचा लिया।

सूचना पर पहुंची थाना मिर्जापुर पुलिस रामगंगा में गिरे युवक को सीएचसी जरीनपुर लेकर आई। यहां से उसे फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। युवती और उसकी बहन के मंगेतर को मिर्जापुर थाने की पुलिस अपने साथ थाने ले आई। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि धक्का देने वाली युवती का कहना था कि वे दोनों मजाक कर रहे थे।

रिज़वी को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया 

रिज़वी को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया 


शाहिद लगातार चौथी बार बने समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने प्रयागराज से शाहिद अब्बास रिज़वी 'प्रधान' को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया। इनका मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने किया।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार शाहिद अब्बास रिज़वी को लगातार चौथी बार यह ज़िम्मेदारी दी गई।

पहले प्रदेश अध्यक्ष स्व फिदा हुसैन ने उसके बाद स्व हाजी रेयाज़ अहमद ने फिर लगातार दो कार्यकाल से प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने शाहिद के कार्यों को देखते हुए यह ज़िम्मेदारी दी। इनके मनोनयन पर सपा नेताओं ने बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बधाई देने वालों में महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , पूर्व महानगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान ,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि , पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद शारिक़, वरिष्ठ सपा नेता महबूब उस्मानी ,महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी , निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सैफ फरीदी ,पार्षद अब्दुल समद ,पूर्व पार्षद निज़ामुद्दीन, पूर्व उपाध्यक्ष शबी हसन शाहरुक़, पूर्व नगर सचिव ज़ामिन हसन ,सुफियान मो. आसिफ ने शाहिद प्रधान को बधाई दी।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...