शनिवार, 8 जुलाई 2023

यूएसए: फर्जी तरीके से दाखिला, सूची तैयार की

यूएसए: फर्जी तरीके से दाखिला, सूची तैयार की

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी/न्यूयॉर्क। टैक्सास एवं न्यूयॉर्क की लगभग दो दर्जन अमेरिकन यूनिवर्सिटी में फर्जी तरीके से दाखिला लेने वाले छात्रों की सूची, अमेरिकी प्रशासन ने तैयार कर ली है। लगभग 1100 भारतीय छात्र 1 साल से अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। इन सभी ने वहां पर पार्ट टाइम जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था। भारत के एक होटल में फर्जी तरीके से विभिन्न विश्वविद्यालयों की परीक्षा आयोजित कराई गई। जब इन छात्रों ने अमेरिका के कॉलेजों में दाखिला लिया। उसके बाद विश्वविद्यालय के सामने इनकी असलियत खुल गई।

जांच होने पर यह मामला उजागर हुआ है। इनमें से अधिकांश छात्र गुजरात के हैं। भारत में ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर यह घोटाला किया गया। इस परीक्षा में हाईटेक तरीके से परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराया गया था। होटल के कमरे में लैपटॉप और ब्लूटूथ की सहायता से परीक्षार्थियों से परीक्षा का नाटक कराया गया था। लैपटॉप के नीचे स्पाई कैमरे लगाए गए थे। ब्लूटूथ की बोर्ड से छात्र की ओर से आंसर लिख दिए जाते थे।

परीक्षा के दौरान अमेरिका में बैठे परीक्षकों को शक ना हो, इसके लिए छात्रों से कहा जाता था, कि वह परीक्षा के समय में टाइपिंग करने का नाटक की बोर्ड में करते रहें। फर्जी परीक्षा दिलाकर परीक्षार्थियों को अच्छे नंबर दिलाई जाते थे। लाखों रुपए परीक्षार्थियों से लेकर उनका एडमिशन विदेशों के कॉलेजों में कराया गया था। जब यह छात्र वहां पढ़ने गए, वहाँ इनका शिक्षा का स्तर बहुत कम था। इसके बाद विश्वविद्यालय ने इसकी जांच कराई,और मामला खुलकर सामने आया। अब अमेरिका से 1100 छात्रों को वापस भारत भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...