शनिवार, 8 जुलाई 2023

पति व सास-ससुर के खिलाफ उत्पीड़न का केस

पति व सास-ससुर के खिलाफ उत्पीड़न का केस

मोनू खान 
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में शादी के चार माह बाद विवाहिता को परेशान करके घर से निकाल दिया गया है। इस बाबत अमेठी कोतवाली में पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया है।
अमेठी कोतवाली पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक,अमेठी कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव के रहनेवाले मनोज कुमार सिंह ने बेटी आस्था की शादी फरवरी 2023 को प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थानाक्षेत्र के अमावां गांव के शिवम सिंह के साथ की थी। शादी में मायके के लोगों ने 5 लाख रुपये नकद के अलावा लाखों के जेवर दिए थे।
लेकिन विदाई के बाद से ही ससुराल के लोग आस्था से कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर आस्था को ससुराल के लोग परेशान करने लगे। इस मुद्दे पर दोनों परिवार के लोगों को क्षेत्र के संभ्रात लोगों ने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन बात नहीं बनी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...