सोमवार, 19 जून 2023

20 नई ई-बसों को हरी झंडी, रवाना किया

20 नई ई-बसों को हरी झंडी, रवाना किया

पंकज कपूर

शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चौड़ा मैदान शिमला से हिमाचल पथ परिवहन निगम की 20 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे शहर में अब ई-बसों की कुल संख्या 50 से बढ़कर 70 हो गई है। सीएम ने कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए चौड़ा मैदान से प्रदेश सचिवालय तक की यात्रा ई-बस से की।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल पथ परिवहन निगम 90 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 17 ई-बसें कुल्लू में, 5 मंडी में, 3 बिलासपुर तथा 50 ई-बसे शिमला जिले के ढली डिपो में हैं। वर्तमान में धर्मशाला में निगम के बेड़े में 15 अतिरिक्त ई-बसें शामिल की गईं हैं। इन ई-बसों की परिचालन लागत डीजल बसों की तुलना में बेहद कम लगभग 25 रुपये प्रति किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग प्राप्त होगा।

हरित ऊर्जा राज्य के रूप में विकसित किया जाएगा

सीएम सुक्खू ने कहा कि परिवहन निगम ने शिमला स्थानीय और नादौन में उपयोग की जाने वाली 75 टाइप-1 ई-बसों के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है और मौजूदा डीजल बसों को बदलने के लिए 225 टाइप-2 ई-बसों के लिए तकनीकी विनिर्देशों को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से हिमाचल पथ परिवहन निगम की 1500 बसों के पूरे बेड़े को ई-बसों से बदलेगी जिसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा भी स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा इन ई-बसों को पर्यटन वृत्त (सर्कट) पर भी चलाया जाएगा।

2 बसों की भिड़ंत, 7 की मौत, 40 घायल

2 बसों की भिड़ंत, 7 की मौत, 40 घायल

वाहिद अंसारी

चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के मेलपट्टमपक्कम में सोमवार सुबह दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 

कुड्डालोर पुलिस के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि टक्कर के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है। दुर्घटना में शामिल लोगों से बात करने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे टक्कर हुई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने लोगों की मौत पर शोक जताया है।

राहुल होंगे भावी प्रधानमंत्री, विपक्ष में हड़कंप  

राहुल होंगे भावी प्रधानमंत्री, विपक्ष में हड़कंप   

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन रहेगा। इसे लेकर कयासबाजी जारी है। वहीं 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इन सबके बीच अब बिहार कांग्रेस की ओर से एक बड़ा संदेश दिया गया है। इसमें राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। एक ओर पीएम के सवाल पर नीतीश कुमार सहित अन्य विपक्षी नेता बार बार कह रहे हैं कि इसका फैसला चुनाव के बाद होगा। वहीं बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताकर कांग्रेस की योजना को साफ किया है कि कांग्रेस में राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा हो रही है।

राहुल गांधी का मंगलवार को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर बिहार कांग्रेस की ओर से उन्हें बधाई दी गई। इसी दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बधाई संदेश में लिखा, देश के निडर, ईमानदार, मेहनती नेता। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘भावी प्रधानमंत्री’  राहुल गाँधी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। भगवान आपको देशहित में लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ दें, इसकी कामना करता हूँ। उन्होंने राहुल गांधी की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में राहुल गांधी जब नवजात शिशु हैं तब वे पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी की गोद में हैं। 

अखिलेश ने अपने बधाई संदेश में राहुल गांधी को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताकर एक तरह से कांग्रेस की योजना को साफ किया है कि राहुल के नाम पर पीएम बनने की चर्चा है। हालांकि इसे लेकर किसी भी कांग्रेस नेता ने कोई बयान नहीं दिया। लेकिन, अखिलेश सिंह का जन्मदिन के अवसर राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताना 23 जून की विपक्षी दलों की बैठक के पूर्व तमाम विपक्षी दलों को भी एक बड़ा संदेश है।

लाख कूपों का निर्माण, सीएम ने समीक्षा की

लाख कूपों का निर्माण, सीएम ने समीक्षा की

दुष्यंत टीकम

रांची। झारखंड में बिरसा सिंचाई कूप योजना में धरातल में कुंआ दिखे, कागजी खेल नहीं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उक्त बातें ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा इसमें लापरवाही ठीक नहीं।

मालूम हो कि राज्य सरकार एवं मनरेगा के अभिसरण से बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कुल एक लाख कूपों का निर्माण विभिन्न चरणों में किया जाना है। लेकिन मुख्यमंत्री इसके कार्य प्रगति को लेकर खुश नजर नहीं आए और जल्द से जल्द योजना का लाभ ग्रामीणों को देने का आदेश दिया है।

मालूम हो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना का शुभारंभ किया गया है, ताकि जल संरक्षण को बल मिल सके एवं वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों में जागरूकता का संचार हो सके। योजना के तहत प्रथम चरण में 30 एवम द्वितीय चरण में 70 हजार कूप का निर्माण किया जाना है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 हजार एवं 15 नवंबर 2024 तक शेष 50 हजार कूप का निर्माण कार्य पूर्ण करेगी।

शिकायत पर सचिव को तलब किया: यूके

शिकायत पर सचिव को तलब किया: यूके

श्रीराम मोर्य 

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान किए जाने के मामले में उद्यम/औद्योगिक विभाग द्वारा एक वर्ष से लगातार रोड़ा अटकाने के मामले में शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए सचिव को वार्ता हेतु तलब किया।

नेगी ने कहा कि उद्यम विभाग की लापरवाही/ निकम्मेपन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक वर्ष से लगातार पत्रावली पर आपत्तियों पर आपत्तियां लगाए जा रही हैं तथा हर बार नए-नए दस्तावेजों की मांग की जा रही थी।

नेगी ने कहा कि ये वहीं औद्योगिक विभाग है, जो खनन कारोबारियों की फाइलें मानकों को ताक पर रखकर रात-रात में पास कर देता है, लेकिन आमजन/ कार्मिकों को न्याय दिलाने के मामले में इनको सांप सूख जाता है। प्रतिनिधिमंडल में- शशांक अग्रवाल मौजूद थे।

चक्रवाती तूफान, 4 मासूम बच्चों की मौत

चक्रवाती तूफान, 4 मासूम बच्चों की मौत

नरेश राघानी 

बाड़मेर। राजस्थान में चक्रवाती तूफान से हालात बिगड़ गए है। बाड़मेर जिले में बिपरजॉय तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी का भर गया है। यही पानी अब जानलेवा हो गया है। जल भराव के कारण अब तक चार मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। उनके शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति तालाब में लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के गंगासरा गांव में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं सिवाना के पादरली गांव में बकरियां चराने गए दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। समदड़ी थाना इलाके के राखी गांव के तालाब में दोस्तों के साथ नहाने उतरा एक युवक डूब गया। एनडीआरएफ और गोताखोर रविवार से लगातार उसे खोज रहे हैं। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

गंगासरा गांव में हादसे के शिकार हुए बच्चों में कृपाल सिंह पुत्र दीप सिंह (8) और खेत सिंह पुत्र चैन सिंह (7) शामिल हैं। दोनों बारिश से गड्डे में जमा हुए पानी में डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। सिवाना थाना थाना इलाके में हादसे के शिकार हुए बच्चों में पादरली गांव निवासी प्रकाश पुत्र चंद्रा राम (8) और राहुल पुत्र खेताराम भील (7) शामिल हैं। ये लोग बकरियां चराने गए हुए थे। वहां पानी में डूब गए।

सरकार ने रॉ के नए चीफ की नियुक्ति की  

सरकार ने रॉ के नए चीफ की नियुक्ति की   

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। भारत सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में नए चीफ की नियुक्ति की है। 1988 बैच और छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर रवि सिन्‍हा रॉ के नए चीफ बनाए गए हैं। सिन्हा को आईपीएस सामंत कुमार गोयल की जगह यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक आईपीएस सामंत कुमार गोयल रॉ के नए चीफ थे।

गोयल को भारत सरकार ने एक्सटेंशन भी दी। लेकिन अब गोयल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। अबकी बार उन्हें एक्सटेंशन नहीं दी गई और आईपीएस रवि सिन्‍हा को रॉ का नया चीफ बना दिया। आईपीएस रवि सिन्‍हा ज्वाइन करने से दो साल तक या अगले आदेश तक रॉ के चीफ रहेंगे।

रवि सिन्‍हा अब तक स्पेशल सचिव थे

1988 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर रवि सिन्‍हा अभी कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी हैं और अब वह अपनी अगली पोस्टिंग के तहत  रॉ में सेक्रेटरी के पद पर जा रहे हैं।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग क्या है?

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रॉ भारत सरकार की अतिसंवेदनशील संस्था है। रॉ पर विदेशी इंटेलिजेंस जुटाने का जिम्‍मा होता है। अगर किसी देश के घटनाक्रम का भारत पर असर हो सकता है, तो रॉ उसपर नजर रखती है। राष्‍ट्रहितों के लिए खुफिया ऑपरेशंस को भी रॉ अंजाम देती है। इंदिरा गांधी सरकार के समय  अस्तित्‍व में आई। रामेश्‍वर नाथ काव इसके इसके पहले प्रमुख थे। रॉ सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्टिंग करती है।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...