सोमवार, 19 जून 2023

सरकार ने रॉ के नए चीफ की नियुक्ति की  

सरकार ने रॉ के नए चीफ की नियुक्ति की   

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। भारत सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में नए चीफ की नियुक्ति की है। 1988 बैच और छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर रवि सिन्‍हा रॉ के नए चीफ बनाए गए हैं। सिन्हा को आईपीएस सामंत कुमार गोयल की जगह यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक आईपीएस सामंत कुमार गोयल रॉ के नए चीफ थे।

गोयल को भारत सरकार ने एक्सटेंशन भी दी। लेकिन अब गोयल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। अबकी बार उन्हें एक्सटेंशन नहीं दी गई और आईपीएस रवि सिन्‍हा को रॉ का नया चीफ बना दिया। आईपीएस रवि सिन्‍हा ज्वाइन करने से दो साल तक या अगले आदेश तक रॉ के चीफ रहेंगे।

रवि सिन्‍हा अब तक स्पेशल सचिव थे

1988 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर रवि सिन्‍हा अभी कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी हैं और अब वह अपनी अगली पोस्टिंग के तहत  रॉ में सेक्रेटरी के पद पर जा रहे हैं।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग क्या है?

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रॉ भारत सरकार की अतिसंवेदनशील संस्था है। रॉ पर विदेशी इंटेलिजेंस जुटाने का जिम्‍मा होता है। अगर किसी देश के घटनाक्रम का भारत पर असर हो सकता है, तो रॉ उसपर नजर रखती है। राष्‍ट्रहितों के लिए खुफिया ऑपरेशंस को भी रॉ अंजाम देती है। इंदिरा गांधी सरकार के समय  अस्तित्‍व में आई। रामेश्‍वर नाथ काव इसके इसके पहले प्रमुख थे। रॉ सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्टिंग करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...