सोमवार, 19 जून 2023

राहुल होंगे भावी प्रधानमंत्री, विपक्ष में हड़कंप  

राहुल होंगे भावी प्रधानमंत्री, विपक्ष में हड़कंप   

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन रहेगा। इसे लेकर कयासबाजी जारी है। वहीं 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इन सबके बीच अब बिहार कांग्रेस की ओर से एक बड़ा संदेश दिया गया है। इसमें राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। एक ओर पीएम के सवाल पर नीतीश कुमार सहित अन्य विपक्षी नेता बार बार कह रहे हैं कि इसका फैसला चुनाव के बाद होगा। वहीं बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताकर कांग्रेस की योजना को साफ किया है कि कांग्रेस में राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा हो रही है।

राहुल गांधी का मंगलवार को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर बिहार कांग्रेस की ओर से उन्हें बधाई दी गई। इसी दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बधाई संदेश में लिखा, देश के निडर, ईमानदार, मेहनती नेता। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘भावी प्रधानमंत्री’  राहुल गाँधी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। भगवान आपको देशहित में लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ दें, इसकी कामना करता हूँ। उन्होंने राहुल गांधी की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में राहुल गांधी जब नवजात शिशु हैं तब वे पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी की गोद में हैं। 

अखिलेश ने अपने बधाई संदेश में राहुल गांधी को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताकर एक तरह से कांग्रेस की योजना को साफ किया है कि राहुल के नाम पर पीएम बनने की चर्चा है। हालांकि इसे लेकर किसी भी कांग्रेस नेता ने कोई बयान नहीं दिया। लेकिन, अखिलेश सिंह का जन्मदिन के अवसर राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताना 23 जून की विपक्षी दलों की बैठक के पूर्व तमाम विपक्षी दलों को भी एक बड़ा संदेश है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...