शनिवार, 10 जून 2023

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 186 नए मामलें 

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 186 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 186 नए मामलें आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,501 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार मृतक संख्या 5,31,888 पर बनी हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4.49 करोड़ (4,49,92,648) है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

बीमारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,58,259 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

हीराकुंड बांध स्थल पर स्थित रोपवे की सुरक्षा जांच 

हीराकुंड बांध स्थल पर स्थित रोपवे की सुरक्षा जांच 

इकबाल अंसारी 

भुवनेश्वर/संबलपुर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने ओडिशा के संबलपुर जिले में हीराकुंड बांध स्थल पर स्थित रोपवे की सुरक्षा जांच की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संबलपुर नगर निगम (एसएमसी) के प्रवर्तन अधिकारी शुभंकर मोहंती ने बताया कि एसएमसी ने रोपवे के निरीक्षण के लिए एनडीआरएफ से संपर्क किया था, जिसके बाद बल की एक टीम ने हाल में रोपवे स्थल का दौरा किया।

निरीक्षण सालाना आयोजित किए जाते हैं और यह पहली बार है, जब एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने अपने कमांडर के साथ रोपवे का आकलन करने के लिए बांध स्थल का दौरा किया। टीम ने रोपवे की ऊंचाई, रस्सी, ट्रॉली, हुक सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया। इसके अलावा, उसने एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की और रोपवे के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया कि अगर कोई दुर्घटना होती है, तो कैसे प्रतिक्रिया दी जाए।

यह रोपवे जवाहर उद्यान को हीराकुंड बांध स्थल पर गांधी मीनार से जोड़ता है। जवाहर उद्यान हीराकुंड बांध के नीचे एक रमणीय उद्यान है। गांधी मीनार से विशाल हीराकुंड जलाशय और बांध का विहंगम दृश्य दिखता है। रोपवे सेवा का संचालन 2019 में शुरू हुआ था। एक ट्रॉली में चार व्यक्ति बैठ सकते हैं। मोहंती ने कहा, एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। हम जल्द से जल्द इन सुझावों पर अमल करेंगे।

कोलकाता की कंपनी दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड (डीआरआईएल) ने 421 मीटर लंबे इस रोपवे का निर्माण किया था, जिसका संचालन संबलपुर नगर निगम करता है। रोपवे के रख-रखाव का जिम्मा दामोदर रोपवे को सौंपा गया है। 

तेल कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजे अच्छे होंगे

तेल कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजे अच्छे होंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं, तो तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर विचार करने की स्थिति में होंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेल कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजे अच्छे होंगे। पुरी ने यहां भाजपा मुख्यालय पर पेट्रोल कीमतों पर विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए हालांकि कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई घोषणा करने की स्थिति में नहीं हैं। 

उन्होंने कहा, “आगे चलकर देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पिछली तिमाही में ‘ठीक’ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने कुछ घाटे की भरपाई कर ली है। उन्होंने अपनी कॉरपोरेट जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह निभाई है। हम जैसे आगे बढ़ेंगे, हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।”

भाजपा नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ने सुनिश्चित किया है कि 22 अप्रैल से तेल कीमतों में बढ़ोत्तरी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों को परेशानी ना हो। पुरी ने विपक्ष पर ‘रेवड़ी राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई सब कुछ ‘मुफ्त’ में देने की पेशकश कर सकता है, लेकिन ऐसे में मुफ्तखोरी की राजनीति खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर जाती है। 

शिवसेना को प्रत्येक सीट के लिए रुलाएगी 'भाजपा'

शिवसेना को प्रत्येक सीट के लिए रुलाएगी 'भाजपा'

कविता गर्ग 

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को कहा कि भाजपा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए रुलाएगी। शिंदे के बेटे श्रीकांत के प्रतिनिधित्व वाली कल्याण लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ गठबंधन में कलह के बीच महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की यह टिप्पणी आई।

श्रीकांत शिंदे ने शुक्रवार को कहा था कि कुछ नेता अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए डोंबिवली क्षेत्र (कल्याण लोकसभा सीट के तहत) में गठबंधन में बाधा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और वह सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं क्योंकि उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी सरकार की वापसी सुनिश्चित करना है।

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र (अविभाजित) शिवसेना का गढ़ था और पार्टी वर्षों से वहां से जीत रही थी। राउत ने कहा, "वह सीट श्रीकांत शिंदे को दी गई थी, जिनका पार्टी से कोई संबंध नहीं था। उद्धव ठाकरे ने शिंदे के बेटे से बड़ा लाड़ प्यार किया था। उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें। भाजपा उन्हें (शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना) हर एक सीट के लिए रुलाएगी।" राकांपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कल्याण में शिंदे को धोखा देने और अंततः शिवसेना के सभी नेताओं को अपने चुनाव चिह्न कमल पर चुनाव लड़ने के लिए विवश करना है। पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा, "ऐसा लगता है कि कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को धोखा देने की भाजपा की पूरी योजना है।

आखिरकार भाजपा शिंदे खेमे के अन्य सभी लोगों को अपने टिकट पर चुनाव लड़ने या स्थायी राजनीतिक अलगाव का सामना करने के लिए मजबूर करेगी।" शुक्रवार को, चीजों को शांत करने के प्रयास में, श्रीकांत शिंदे ने कहा था कि कल्याण के लिए "भाजपा-शिवसेना का वरिष्ठ नेतृत्व जो भी उम्मीदवार तय करेगा वह उसका समर्थन करेंगे" क्योंकि हर कोई "केंद्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहा है"। श्रीकांत शिंदे 2014 से कल्याण से सांसद हैं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-240, (वर्ष-06)

2. रविवार, जून 11, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 40+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 9 जून 2023

नगर का गठन, प्रथम बोर्ड की बैठक आयोजित

नगर का गठन, प्रथम बोर्ड की बैठक आयोजित


बोर्ड की प्रथम बैठक में खींचा गया नगर के विकास का खाका

15 सभासदों ने पटल पर रखे 388 प्रस्ताव

कौशाम्बी। नगर पंचायत चरवा में नगर के गठन के पश्चात, प्रथम बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जगनारायण ने की। कार्यक्रम में नगर के बोर्ड की पदेन सदस्य चायल विधायक पूजा पाल मौजूद रहीं। बैठक में सर्वसम्मति से आपस में मिल-जुल कर नगर के विकास करने पर जोर दिया गया। 

बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह ने किया। बोर्ड की बैठक में नगर के कुल 15 सभासदों द्वारा 388 कार्यों के प्रस्ताव सदन पटल पर रखे गए। कार्य योजनाओं को समय से पूर्ण करने पर जोर दिया गया। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया गया।

राजकुमार 

जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक: डीएम 

जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक: डीएम 


जिलाधिकारी ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल में लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग गई है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत एवं ई0ओ0 को मौके पर जाकर व्यापारियों के साथ बैठक कर सहमति बनाकर ट्रान्सफार्मर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।

बैठक में देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य बाजार में 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिस पर अधिशासी अभियंता, विद्युत ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है। जिलाधिकारी ने ई.ओ. सिराथू को सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर बनकर तैयार शेष 04 दुकानों को भी नियमानुसार शीघ्र ही आवंटित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ई.ओ. को प्रत्येक माह व्यापारियों की सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कराकर स्थानीय समस्याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में व्यापार मण्डल सिराथू द्वारा नगर पंचायत सिराथू में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाए जाने के मार्ग पर बताया गया कि खेल के मैदान की पैमाइस के लिए उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है। बैठक में जिला व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डी परिसर में पूर्व में जो दुकानें आवंटित की गई है उसकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई है, इसकी जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किए जाने पर सचिव, मण्डी समिति ने बताया कि व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित व्यापारियों को नोटिस दिया जाए, तत्पश्चात जिन व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्री नहीं करायी जा रहीं है। उनके आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।        

बैठक में श्री पुष्पेन्द्र केसरवानी ने अवगत कराया कि सिराथू बाजार में कुछ स्ट्रीट लाइट खराब हैं व साफ-सफाई ठीक प्रकार से नहीं कराई जा रहीं है एवं जल निकासी की समस्या बनी हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने ई.ओ. सिराथू को खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराने, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जल निकासी के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मनौरी बाजार में कुछ विद्युत तार जर्जर अवस्था में हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जर्जर तारों को बदलवाने के निर्देश दिए।              

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रवेश केसरवानी, सुधीर, प्रमोद साहू, पवन कुमार, गौरी, शंकर, विकास गुप्ता, धर्मेन्द्र केसरवानी, रमन केसरवानी, संदीप कुमार सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...