सोमवार, 1 मई 2023

वार्ड को गड्ढा मुक्त कराना चुनावी मुद्दा: रुखसाना 

वार्ड को गड्ढा मुक्त कराना चुनावी मुद्दा: रुखसाना 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर पालिका के वार्ड नंबर 48 पूजा कॉलोनी की स्थिति विकास के मामले में बहुत ज्यादा खराब है। सभी वार्डो में सबसे अधिक पिछड़े वार्ड में शुमार वार्ड पूजा कॉलोनी भी है। गलियां गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जिसके समाधान का मुद्दा बसपा प्रत्याशी रुखसाना इदरीसी पत्नी खलील नंबरदार ने बना लिया है।

आपको बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रुखसाना इदरीसी ने एक साक्षात्कार में बताया कि पूजा कॉलोनी पुस्ता मार्ग की तलहटी में बसी कॉलोनी है। जिसमें कई छोटी-छोटी कॉलोनी भी आती है। इस क्षेत्र में जनता की सबसे बड़ी विकट समस्या सड़कों का निर्माण ना होना है। सड़क ना होने के कारण स्थानीय लोग बहुत ज्यादा परेशान है। वार्ड की जनता को बरसात से इतना डर लगता है कि आसमान में थोड़े बादल देखते ही स्थानीय लोग ऊपर वाले के सामने हाथ जोड़ने शुरू कर देते हैं। क्योंकि जरा सी बरसात होते ही कच्ची गलियों में पानी जमा हो जाता है। जमा पानी से कीचड़ और उसके बाद बीमारियां पनपने लगती है।

वार्ड की गरीब जनता को नर्क भरा जीवन जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया गया है और इन सब के जिम्मेदार वार्ड के सभासद है। अगर उन्होंने जनता की पीड़ा को समझा होता तो आज वार्ड की है बदहाली नहीं होती, वार्ड की जनता के कहने के बाद ही मैं चुनावी रण में उतरी हूं। वार्ड की जनता से हाथ जोड़कर अपील है कि बसपा को वोट देकर मुझे विजय बनाएं, एक मौका दें। उसके बाद वार्ड की तस्वीर बदलने की के लिए मैं जी जान से लडूंगी। वार्ड के नागरिकों को जो भी समस्याएं हैं, उन सब के समाधान के लिए मैं दिन-रात तत्पर रहूंगी। सभी नागरिकों से मेरा वादा है। वार्ड को गड्ढा मुक्त बनाना ही मेरा चुनावी मुद्दा है।

जीत के बाद वार्ड का विकास सुनिश्चित होगा 

जीत के बाद वार्ड का विकास सुनिश्चित होगा 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 46 पावी सादकपुर से बसपा प्रत्याशी नरगिस पत्नी इस्तकबाल बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने बताया वार्ड की बदहाली से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है।

 पहले जो भी सभासद रहे उन्होंने वार्ड की जनता की अनदेखी की है। वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सड़क और नाली की है। ज्यादातर गलियां कच्ची है, जिसके कारण जनता का जीवन कष्टकारी बना हुआ है। वार्ड में नियमित रूप से साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। वार्ड के जिम्मेदार लोगों ने दमखम के साथ मैदान में उतारा है। वैसे तो हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है। क्योंकि हार जीत खुद वार्ड की जनता की है। 

खास बात यह है कि है चुनाव बिना किसी लोग लालच के केवल और केवल वार्ड के विकास के लिए ही लड़ा जा रहा है। वार्ड की जनता का अपार समर्थन हमारे साथ है। बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा के अनुसार हमें सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ना है। सभी धर्म और जाति के लोगों का विकास करना है। उनकी मूलभूत समस्याओं के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। हमारा उद्देश्य केवल वार्ड का विकास सुनिश्चित करना है।

वार्ड की बदहाली के खिलाफ लड़ाई: कल्पना 

वार्ड की बदहाली के खिलाफ लड़ाई: कल्पना 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव में जहां मेयर और अध्यक्ष पदों पर चुनावी रण में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है। वही पार्षद और सभासदों के प्रत्याशियों में भी खूब खींचातानी चल रही है। नगर पालिका लोनी के वार्ड नंबर 45 सादुल्लाह बाद में चुनावी जंग का मुख्य कारण वार्ड की बदहाली है। 

आपको बता दें कि वार्ड नंबर 45 से मास्टर जगत सिंह भाटी की पुत्रवधू कल्पना पवार बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी है। कल्पना पवार शिक्षित और जुझारू व्यक्तित्व की धनी है। उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है। उनके दादाजी बागपत क्षेत्र से विधायक रहे थे। सो राजनीतिक गुणा भाग की बेहतर समझ होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि परिसीमन से पहले यह वार्ड नंबर 41 था और भाजपा सभासद ने जनता की मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। वार्ड में अधिकतर नागरिक गरीब और मजदूर है। जिन को शाम को लौटते वक्त कीचड़ भरे रास्तों से अंधेरे से गुजारना पड़ता है। सड़क, नाली बिजली के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वार्ड की गरीब जनता 5 साल से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। 

उन्होंने बताया मैं चुनाव मैदान में जनसमस्याओं से अजीज आकर उतरी हूं। वार्ड के जिम्मेदार नागरिक और समस्या ग्रस्त जनता ने मुझे आगे किया है। रही बात विपक्ष की, विपक्ष हमारे लिए क्या होता है? यह भी आपको बता दूं। जिनका विरोध होता है उनका कोई विपक्ष होता है। हमारा पूरे वार्ड में कोई विरोध नहीं है। सभी समाज से भाईचारा है और वार्ड की जनता का अपार समर्थन प्राप्त है। मैं ज्यादा बोलने में विश्वास नहीं रखती हूं, काम करने में विश्वास रखती हूं।

वार्ड की जनता का पूरा-पूरा समर्थन मुझे मिल रहा है और मैं उम्मीद करती हूं। जिस प्रकार से लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं। उस प्रकार से लोग मुझसे वार्ड का विकास भी चाहेंगे, जिसके लिए मैं अभी से तैयार हूं।

पीएम को प्रसाद, गंगा जल व रुद्राक्ष की माला भेंट की 

पीएम को प्रसाद, गंगा जल व रुद्राक्ष की माला भेंट की 

अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें चार धाम का प्रसाद, गंगा जल एवं रुद्राक्ष की माला भेंट की और राज्य के विकास में विशेष ध्यान देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। धामी ने करीब डेढ़ घंटे तक मोदी से मुलाकात की और राज्य में चल रही विकासशील गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्हें विकास कार्यों की जानकारी दी और प्रिया उनसे सहयोग करने का विशेष आग्रह किया। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि  धामी ने मुलाकात के दौरान मोदी से कहा कि उनकी सरकार ने अगले 05 वर्षों में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा है।

लक्ष्य को हासिल करने के क्रम में पर्यटन, कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सेवा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के वास्ते अक्टूबर-नवम्बर में निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसका उदघाटन के लिए धामी ने मोदी से समय देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में भी मोदी को अवगत कराते हुए बताया कि रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने चारधाम पहुंच रहे हैं। उन्होंने जोशीमठ में राहत कार्यो की जानकारी भी दी और प्रधानंमत्री ने जोशीमठ के लिए केंद्र से हर संभव सहयोग का आश्वस्त दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री यह भी जानकारी दी कि राज्य में शहरी क्षेत्रों के विकास की गतिविधियां चल रही है, जिसके तहत 05 से 07 नये शहर विकसित करने का लक्ष्य है।

योजना के प्रथम चरण में ऊधमसिंह नगर के किच्छा में 2000 एकड़ के पराग फार्म में शहर विकसित करने का प्रस्ताव है। इसके लिए तत्काल 1000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। यह ग्रीन फील्ड सिटी रूद्रपुर से मात्र 15 किमी दूर राजमार्ग 47 पर पंतनगर रेलवे स्टेशन की नजदीक स्थित होगा। इस शहर के विकसित होने पर लगभग 7000 करोड़ का निजी निवेश अपेक्षित है, जिसमें 50 हजार लोगों के रोजगार मिलेगा और लगभग दो लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिल सकेगी। 

अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ पर पहुंचा 'जीएसटी' संग्रह

अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ पर पहुंचा 'जीएसटी' संग्रह

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व है। जुलाई, 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद से सर्वाधिक कर संग्रह का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था जो पिछले साल अप्रैल में बना था। 

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल, 2023 के कर संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी संग्रह 1,87,035 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 38,440 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 47,412 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 89,158 करोड़ रुपये के अलावा 12,025 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘एक साल पहले के समान महीने की तुलना में अप्रैल, 2023 में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत अधिक रहा है।’’ इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला कर राजस्व साल भर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी का कुल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।

पुलिस एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित

पुलिस एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। सहारनपुर मंडल के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की विकास भवन के सभागार में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, कुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ मतदान को निष्पक्षता से संपन्न कराया जाए। सोमवार को सहारनपुर मंडल के आयुक्त डॉ लोकेश एम, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ विकास भवन के सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई।

पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने व निर्वाचन को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निरोधात्मक कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आयुक्त डॉ लोकेश एम, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने कहा कि एफएसटी (उडन दस्ता दल) व एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) को निर्देशित किया गया कि अवैध नकदी प्रवाह रोकने व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए की जाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्रों व अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डरों पर सघन चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहे। पुलिस और प्रशासन के दोनों आलाअधिकारियों इसी के साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये तथा शराब/पैसों/अन्य किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले अथवा डरा/धमका कर अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने वाले प्रत्याशियों/व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।

अधिकारीगण द्वारा सम्बन्धित प्रबन्धक से आवश्यक वार्तालाप कर अर्धसैनिक बलों व पुलिस बल के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया गया कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके तथा निष्पक्ष, ईमानदारी एवं शांतिपूर्वक तरीके से नगर निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

पीएम की गाड़ी पर मोबाइल फेंकने वाला युवक अरेस्ट 

पीएम की गाड़ी पर मोबाइल फेंकने वाला युवक अरेस्ट 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मैसूर में आयोजित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उनकी गाड़ी पर मोबाइल फेंकने वाले युवक का पता लगा लिया गया है। आरोपी युवक बीजेपी का कार्य करता है और मंगलवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रविवार को आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रोड शो में काफी पब्लिक शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के समर्थक भी बुरी तरह से बेकाबू हुए दिखाई दिए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर अपना मोबाइल फेंक दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आते ही पुलिस और खुफिया तंत्र में हड़कंप मच गया था। 

सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यानी एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर फेंका गया मोबाइल भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता का है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी की सुरक्षा में लगे हुए थे। एडीजीपी ने बताया है कि जिस व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन प्रधानमंत्री के वाहन पर फेंका है उसका कोई गलत इरादा नहीं था, उसने जोश में आकर अपना मोबाइल फोन प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फेंक दिया था। फोन फेंकने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है और उस व्यक्ति का पता लगा लिया गया है। एसपीजी द्वारा पीएम की गाड़ी पर फेंका गया फोन उस व्यक्ति को सौंप दिया गया है। अब उसे मंगलवार को बयान देने के लिए बुलाया गया है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...