शनिवार, 13 अगस्त 2022

अमृत महोत्सव के तहत 'तिरंगा' यात्रा रैली का आयोजन 

अमृत महोत्सव के तहत 'तिरंगा' यात्रा रैली का आयोजन 


महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज में अमृत महोत्सव के तहत विशाल रैली निकाली गई

अनिल कुमार 

कौशाम्बी। मूरतगंज ब्लाक के अंतर्गत महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज आलमचंद में अमृत महोत्सव के अंतर्गत बड़े ही धूमधाम से हजारों छात्र-छत्राओं ने तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया, तथा आलमचन्द से हर्रायपुर चौराहे तक घर-घर तिरंगा लगाए जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया है। वहां के प्रधानाध्यापक जितेंद्र नाथ सिंह ने छात्र-छत्राओं को हर घर झंडा योजना जागरूक करते हुए कहां 75 वा स्वतंत्रता दिवस की उपलक्ष्य में कार्यक्रम सम्पन हुआ। मौके पर हर्रायपुर चौकी इंचार्ज राकेश राय अपने हमराहियों के साथ उपस्थित थे।

समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं को सुना 

समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं को सुना 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना चरथावल में जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।’ उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में थाना चरथावल पर आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल व राजस्व, पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग लिया गया। इस दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से सभी को बताया। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, क्षेत्राधिकारी सदर हेमन्त कुमार सहित राजस्व व पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सिसोदिया के लिए 'अग्रिम जमानत' की मांग: आप 

सिसोदिया के लिए 'अग्रिम जमानत' की मांग: आप 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि “रेवड़ी” संस्कृति पर जारी बहस में मोदी सरकार पर हमला कर आम आदमी पार्टी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए “अग्रिम जमानत” की मांग कर रही है। सिसोदिया पर कथित शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “रेवड़ी” संस्कृति पर दिए बयान के बाद मुफ्त की योजनाओं पर बहस शुरू हो गई और तभी से इस मुद्दे पर आप और भाजपा के बीच राजनीतिक रस्साकशी जारी है।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया इस मुद्दे पर रोज बयान दे रहे हैं और नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं, ताकि वे अगर उप मुख्यमंत्री के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए तो उन्हें “पीड़ित” दिखाया जा सके। पात्रा ने कहा, सिसोदिया के लिए अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गलत किया है और उनका भी वही हश्र होगा जो धन शोधन मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन का हो रहा है।

पात्रा ने कहा कि आप सरकार ने शराब की दुकानें मुफ्त की योजनाओं की तरह बांटी जिसमें ‘ब्लैकलिस्टेड’ फर्म भी शामिल हैं और केजरीवाल के दोस्तों के लिए 144 करोड़ रुपये माफ कर दिए। भाजपा नेता ने कहा कि “रेवड़ी” की बहस में केजरीवाल और सिसोदिया के दावे झूठ से भरे हैं और उन्हें इनकी समझ भी नहीं है। आरटीआई से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में 16 स्कूल बंद हुए जबकि पार्टी ने दावा किया था कि सत्ता में आने पर पांच सौ नए स्कूल खोले जाएंगे।

पात्रा ने कहा कि 1,030 सरकारी स्कूलों में से 700 में प्राचार्य नहीं हैं और 16,834 शिक्षकों के पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने एक भाषण में दावा किया था कि उनकी सरकार ने दस लाख लोगों को रोजगार दिया लेकिन आरटीआई से प्राप्त सूचना के अनुसार केवल 3,246 लोगों को नौकरियां मिली तथा एक अन्य आरटीआई के विस्तृत जवाब में बताया गया कि वास्तव में केवल 849 लोगों को ही रोजगार मिल सका। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान बहुचर्चित मोहल्ला क्लिनिक किसी के काम नहीं आई। पात्रा ने दावा किया कि इस साल केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए सवा करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है।

मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा 

मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा 

कविता गर्ग 

नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य में नवनियुक्त मंत्रियों को बहुत जल्द विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा। फडणवीस ने यहां डॉ अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पत्रकारों से महाराष्ट्र को नया मंत्रिमंडल मिलने के कुछ ही दिनों बाद आवंटन के सिलसिले में बात की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी ने 30 जून को शपथ ली और महाराष्ट्र को मंत्रिमंडल के लिए 39 दिन इंतजार करना पड़ा।

शिंदे ने मंगलवार को 18 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इनमे बागी शिवसेना समूह और भाजपा पार्टी के नौ-नौ मंत्री है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शिंदे और फडणवीस समेत 20 मंत्री हैं।

5 साल में 1 प्याऊ तक नहीं बनवा पाए लोनी विधायक 

5 साल में 1 प्याऊ तक नहीं बनवा पाए लोनी विधायक 


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की विधानसभा लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर किसी न किसी कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। अभी हाल ही में अधिकारियों को डांटने का प्रकरण भी संज्ञान में आया हैं। इस प्रकार छींटाकशी और सामान्य राजनीति में अंतर स्पष्ट हो जाता है। क्षेत्र की मूल समस्याओं से इतर व्यस्त होने से जनता का हित साधन कैसे संभव है ? 

आपको बताते चलें कि विधानसभा लोनी से वर्तमान विधायक लगातार दूसरी बार जनता के भारी समर्थन से निर्वाचित होकर सदन में क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन उनके पिछले कार्यकाल की समीक्षा में जनहित एवं जन समस्याओं के प्रति उदारता स्पष्ट होती है। विधानसभा स्थित नगरीय क्षेत्र में प्रतिवर्ष जल निकासी का भूत बरसात के दिनों में बाहर आ जाता है। वहीं, स्थानीय विधायक के द्वारा स्वच्छ पेयजल एवं प्रदूषित जल निकासी के संबंध में विधानसभा में विशेष पैकेज की मांग क्यों नहीं की गई है ? यह जनता की मूल समस्या है। इस समस्या के कारण नागरिकों का लंबे समय से उत्पीड़न होता आ रहा है।

गौरतलब हो, लोनी विधानसभा विधायक के द्वारा पिछले 5 वर्षों में कुल 123 विकास निर्माण कार्य किए गए हैं। पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विधायक निधि के तहत वित्तीय वर्ष 2017-22 तक विकास-निर्माण कार्यों पर 810.79 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जन सूचना अधिकारी गाजियाबाद के द्वारा प्रदत सूचना के अनुसार स्थानीय विधायक के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी पर "1 रुपया तो दूर की बात कोई अठन्नी" खर्च नहीं की गई है। कोई 1 नल अथवा 1 पानी की प्याऊ तक भी नहीं बनवा सके हैं। क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल एवं प्रदूषित जल की निकासी जनता की सबसे बड़ी आवश्यकता और समस्या है। दोनों मूल समस्या जनता की पीड़ा का सबब बने हुए हैं। जनता जिसे अपना प्रतिनिधित्व प्रदान करती है, उस जनप्रतिनिधि से कुछ आशा तो जरूर रखती है। जनता की समस्याओं के विरुद्ध सदन में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है। जनता की स्वच्छ पेयजल और जल निकासी की समस्या को सदन में आकृष्ट रूप में प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। जनता की अपेक्षाओं की इससे बेहतर उपेक्षा क्या हो सकती है ? जो जनता समर्पण के भाव से साथ खड़ी है, उसकी पीठ में छुरा क्यों ?

स्वीकृत मानचित्र विरुद्ध ग्रीन पट्टी दर्शाई: जीडीए 

स्वीकृत मानचित्र विरुद्ध ग्रीन पट्टी दर्शाई: जीडीए 

इकबाल अंसारी

गाजियाबाद। नगर पालिका लोनी स्थित एसएलएफ वेद विहार कॉलोनी में हरित पट्टी दर्शाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने क्षेत्रवासियों सहित प्रमोटर्स भी सकते में ला दिए हैं।

जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र स्थित एसएलएफ वेद विहार कॉलोनी एक ग्रुप हाउसिंग भूमि (एरिया 3775 गज) पुस्ता बांध रोड के पूर्व में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत की गई थी। मानचित्र संख्या-14 (ले-आउट-88) 1992 में प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत एवं प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था। लेकिन योजना के अंतर्गत बांध के साथ हरित पट्टी दिखाई दे रही है। मानचित्र के अनुसार वहां कोई हरित पट्टी नहीं है। बल्कि जहां पर हरित पट्टी दर्शाई गई है। वहां पर मकान बने हुए हैं, मकानों में लोग परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे हैं। समस्या की विषमता को देखते हुए केशव प्रमोटर्स के प्रबंधक-निदेशक रविंद्र सिंह के द्वारा लिखित शिकायत कर आपत्ति दर्ज कराई गई है एवं मानचित्र से हरित पट्टी हटाने की मांग की है।

शिक्षा से होता है चरित्र का निर्माण: ईश्वर मावी

शिक्षा से होता है चरित्र का निर्माण: ईश्वर मावी

इकबाल अंसारी

गाजियाबाद। लोनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शकलपुरा में मानव उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को निशुल्क कॉपी-किताब व अन्य स्टेशनरी का सामान  वितरित किया।

संबोधित करते हुए प्रेमपुरी आश्रम के पूज्य महात्मा श्री जतनानंद जी महाराज ने कहा कि शिक्षा मानव के जीवन में नया प्रकाश लाती है। ज्ञान के बिना मानव का जीवन अधूरा है।

विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि पूरा देश आज़ादी का 'अमृत महोत्सव' मना रहा है। ऐसे में मानव उत्थान सेवा समिति का स्कूली बच्चों को निशुल्क किताबों का वितरण करना सराहनीय प्रयास है। शिक्षा से चरित्र का निर्माण होता है और चरित्र से संस्कार का निर्माण होता है। सभी को शिक्षा अवश्य ग्रहण करनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू शर्मा, राज सिंह दरोगा, श्रीचंद मास्टर, पप्पू कसाना, डाक्टर राजेंद्र मावी, हरेंद्र प्रधान, जीते कसाना, लच्छू मास्टर, जगदीश कसाना सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...