रविवार, 8 मई 2022

एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप एनटीपीसी में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 13 मई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल साइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें एनटीपीसी के भर्ती अभियान के द्वारा 15 खाली पदों भरा जाना है। जिसमें से 5 रिक्ति पद एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) के पद के लिए हैं। 1 रिक्ति एग्जीक्यूटिव (डेटा विश्लेषण) के पद के लिए हैं। वहीं, 9 रिक्तियां एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) पद के लिए हैं। अधिसूचना के अनुसार एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। एग्जीक्यूटिव (डेटा विश्लेषण) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं, एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गूगल ने डूडल से 'मदर्स डे' को बेहद खास बनाया

गूगल ने डूडल से 'मदर्स डे' को बेहद खास बनाया 

अखिलेश पांडेय/ अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। गूगल हर खास मौके को बेहद खास बनाने के लिए अपना डूडल तैयार करता है। इसी कड़ी में सर्च इंजन गूगल ने भी रविवार को अपने डूडल से मदर्स डे को बेहद खास बना दिया है।
दुनिया भर में ऐसे तो मदर्स डे अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है पर भारत सहित ज्यादातर देशें में मां को समर्पित ये खास दिन मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यानी 2022 में ये दिन 8 मई को पड़ रहा है।
बता दें Google ने मदर्स डे के मौके पर चार स्लाइड्स के साथ एक विशेष Gif Doodle तैयार किया है। डूडल स्लाइड में एक बच्चे और मां के हाथों के चार तस्वीरों को दिखाया गया है। पहली स्लाइड में, बच्चे को मां की उंगली पकड़े हुए दिखाया गया है। दूसरी स्लाइड में दिखाया गया है कि वे ब्रेल में पढ़ रहे हैं, तीसरी स्लाइड में उन्हें एक नल के नीचे हाथ धोते हुए दिखाया गया है और आखिरी में माँ और बच्चे को पौधे लगाते हुए दिखाया गया है।

60 फुट नीचे गिरी बस, 4 की मौत, 25 जख्मी

60 फुट नीचे गिरी बस, 4 की मौत, 25 जख्मी 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के माणगांव के पास घोणसे घाट में एक बस उलट-पलट कर 60 फुट नीचे गिर गई। इस भीषण बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों की इलाज के दौरान मौंत की खबर है। यह दुर्घटना माणगांव के म्हसला के पास मोड़दार सड़क में यह हादसा हुआ। बस में कुल कितने यात्री सवार थे इसकी ठीक तरह से जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक 4 लोगों की मौत और 25 लोग जख्मी हुए हैं। ये सभी यात्री मुंबई से सटे ठाणे के रहने वाले थे। जख्मी हुए सभी यात्रियों को म्हसला ग्रामीण अस्पताल और माणगांव उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

दुर्घटना की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है। यह प्राइवेट बस ठाणे से श्रीवर्धन की ओर जा रही थी। तभी रायगढ़ जिले के म्हसला तालुके में घोणसे घाट के पास यह बस उलट कर नीचे गिर गई। बस करीब 60 फुट नीचे जा गिरी है। दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के लिए घटनास्थल पर प्रशासन ने सारे इंतजाम लगा दिए हैं। जिले की संरक्षक मंत्री अदिति तटकरे ने भी मरने वालों के परिजनों और जख्मी लोगों से मुलाकात की।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 3,451 नए कोरोना वायरस के मामलें दर्ज किए गए हैं। इसके साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता पैदा करने वाले हैं।
आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 40 मौत हुई हैं, जिसमें से अकेले केरल में ही करीब 35 से अधिक मौत हुई हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 5,24,064 तक पहुंच गया है।
एक्टिव मामलों में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 3148 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 20,635 रह गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 पहुंच गई है।

ब्रह्म मुहूर्त में खोलें गए 'बद्रीनाथ' मंदिर के कपाट

ब्रह्म मुहूर्त में खोलें गए 'बद्रीनाथ' मंदिर के कपाट  

पंकज कपूर  

देहरादून। ग्रीष्मकाल के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में 6:15 बजे खोल दिए गए। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। बद्रीनाथ धाम को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिर में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। आज सुबह बद्रीनाथ मंदिर के कपाट जैसे ही खुलेे, जय बद्रीनाथ के जयघोष से मंदिर गुंजायमान हो उठे। मंत्रोच्चारण से चारों तरफ का वातावरण भक्तिमय है। इससे पहले पांडुकेश्वर से तेल कलश यात्रा के साथ भगवान बद्री विशाल के प्रतिनिधि उद्धवजी और देवताओं के खजांची कुबेरजी की डोली बद्रीनाथ धाम पहुंची थी।

जोशीमठ में पूजा-अर्चना के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के खजांची भूपेंद्र रावत के नेतृत्व में भगवान बदरी विशाल का खजाना शुक्रवार देर शाम बद्रीनाथ धाम पहुंचा था। परंपरा के अनुसार खजाने के साथ भगवान नारायण के वाहन गरुडजी की मूर्ति भी खजाने के साथ बद्रीनाथ पहुंची। आठ मई को मंदिर के कपाट खुलने से पहले भगवान के खजाने की पूजा-अर्चना की गई और फिर आज ब्रह्म मुहूर्त में बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए।

गौरतलब है कि तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरूआत हो गई थी। 6 मई शुक्रवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए थे। इस बार बेतहाशा भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने चार धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की दैनिक सीमा तय की है. बद्रीनाथ में प्रतिदिन 15,000, केदारनाथ में 12,000, गंगोत्री में 7,000 और यमुनोत्री में 4,000 तीर्थयात्रियों की अनुमति दी गई है। यह व्यवस्था 45 दिनों के लिए की गई है। कोरोना महामारी शुरू होने के करीब दो साल बाद चारधाम यात्रा को लेकर लोगों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। भारी संख्या में लोग केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में पहुंच रहे हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-212, (वर्ष-05)
2. सोमवार, मई 9, 2022
3. शक-1944, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079। 
4. सूर्योदय प्रातः 05:38, सूर्यास्त: 06:57।
5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-41+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
              (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 7 मई 2022

8 मई को मनाया जाएगा हैप्पी 'मदर्स डे'

8 मई को मनाया जाएगा हैप्पी 'मदर्स डे'  

सरस्वती उपाध्याय

हैप्पी 'मदर्स डे' को लेकर लोगों को उत्साह है। हर साल 8 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 8 मई, रविवार को है। हैप्पी मदर्स डे मां और बच्चों के प्रेम और स्नेह का दिन है। वैसे तो हर दिन मां और बच्चों का होता है। लेकिन बच्चे जीवन की भागदौड़ में मां को यह बता नहीं पाते कि उनके जीवन में मां कितनी अहम हैं। ऐसे में मदर्स डे मां के मातृत्व, उनकी देखभाल, निस्वार्थ प्यार को समर्पित दिन होता है। लेकिन मदर्स डे के बारे में आप कितना जानते हैं? विश्व मातृ दिवस के अवसर पर भले ही लोग अपनी-अपनी तरह से मदर्स डे का पर्व मनाते हैं। लेकिन मदर्स डे से जुड़ी कई ऐसी बाते हैं, जिनसे आप अनजान होंगे...

पहला मदर्स डे कहां मनाया गया...

मौजूदा समय में दुनिया के तमाम देश मदर्स डे मनाते हैं। अमेरिका से लेकर भारत और यूरोपीय देशों में मदर्स डे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है लेकिन शायद आप इस बात से अनजान हो कि सबसे पहला मदर्स डे अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया और फिलाडेल्फिया में मनाया गया था। साल 1908 में पहली बार मदर्स डे मनाया गया।

6 मार्च को भी मदर्स डे...

उसके बाद से कई सारे देशों में मदर्स डे मनाने का एक तय दिन हो गया। जिसे भारत, अमेरिका समेत अन्य देशों ने अपना लिया लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि यूके में मदर्स डे 6 मार्च को मनाया जाता है।

मदर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा...

भले ही साल 1908 में मदर्स डे मनाने की शुरुआत हो गई हो लेकिन आधिकारिक तौर पर मदर्स डे मनाने के लिए कानून पास हुआ। अमेरिके के राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को कानून पास किया, जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा।

मैच: आरसीबी ने अपनी 'ग्रीन जर्सी' लॉन्च की

मैच: आरसीबी ने अपनी 'ग्रीन जर्सी' लॉन्च की 

मोमीन मलिक           
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ग्रीन जर्सी में नजर आएगी। आरसीबी ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले अपनी ग्रीन जर्सी लॉन्च की है। ग्रीन जर्सी पहनकर आरसीबी की टीम पूरी दुनिया को संदेश देना चाहती है कि पर्यावरण का ख्याल रखें और दुनियाभर में हरियाली लाएं। टीम ऐसा पर्यावरण को बचाने का संदेश देने के लिए कई सालों से करती आ रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन के ग्रीन जर्सी वाले मैच के लिए दो हैशटैग भी चलाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ रविवार को टीम दोपहर साढ़े 3 बजे मैदान पर उतरेगी तो सभी खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे। बता दें कि RCB इस सीजन में 11 में से 6 मैच जीत चुकी है और अब टीम की निगाहें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होंगी।

ग्रीन जर्सी में आरसीबी के रिकॉर्ड...

ग्रीन जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड काफी खराब है। पिछले चार साल में ग्रीन जर्सी में आरसीबी टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है। अब तक आरसीबी ने ग्रीन जर्सी में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से महज दो बार ही टीम जीत दर्ज कर पाई है। बाकी बचे आठ मैचों में से सात में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक बार मैच का रिजल्ट नहीं आया है। बता दें कि 2011 में आरसीबी की टीम पहली बार ग्रीन जर्सी पहनकर खेलने उतरी थी।

बैसाखी के सहारे 'एवरेस्ट बेस कैंप' की चढ़ाई

बैसाखी के सहारे 'एवरेस्ट बेस कैंप' की चढ़ाई  

दुष्यंत टीकम/अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी चंचल सोनी ने 14 वर्ष की उम्र में बैसाखी के सहारे एवरेस्ट बेस कैंप की चढ़ाई कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। इस चढ़ाई के साथ ही चंचल पूरे विश्व में सबसे कम उम्र की एंप्यूटी क्लाइंबर बन गई है। इस अभियान में चंचल के साथ विभिन्न श्रेणी जैसे दिव्यांगता, जेंडर, उम्र तथा कम्युनिटी के कुल 9 लोगो द्वारा सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई। एवरेस्ट बेस कैंप तक की चढ़ाई के लिए चंचल को 10 दिनों का समय लगा और उन्होंने 5364 मीटर की चढ़ाई कर वये उपलब्धि अपने नाम की। चंचल ने बताया कि इस चढ़ाई का मकसद विविधता ,समावेशन और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना था।

14 साल की चंचल का जन्म से नहीं है एक पैर...

14 साल की चंचल सोनी धमतरी की रहने वाली हैं। इन्होंने एक पैर और बैसाखी के सहारे एवरेस्ट के बेस कैंप की चढ़ाई की है। चंचल 12 साल की उम्र से व्हील चेयर बास्केट बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैकिंग के लिए एक साल से पैदल चलने की प्रैक्टिस कर रही हूं। रोज रूद्री से गंगरेल डैम तक यानी लगभग 12 किलोमीटर पैदल चलती थी। कई बार आसपास के जंगल और पहाड़ों पर भी गई। चंचल एक पैर से डांस भी करती हैं।

चंचल ने राजिम कुंभ मेला में 3 साल पहले भाग लिया था। पर्वतारोही और इस टीम के लीडर चित्रसेन को पता चला कि चंचल की रुचि ट्रैकिंग में है। उन्होंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चंचल के परिजनों के बारे में जानकारी लेकर संपर्क किया। इसके बाद चंचल इस एवरेस्ट बेस कैंप मिशन का हिस्सा बनी और कामयाबी भी हासिल की।

उप सीएम के 53वें जन्म दिवस पर पूजन-अर्चना

उप सीएम के 53वें जन्म दिवस पर पूजन-अर्चना 

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। परिवर्तन धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मोनू गुप्ता के नेतृत्व में बहादुरगंज स्थित शिव के मंदिर में प्रयागराज के गौरव व विकास पुरुष उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 53वें जन्म दिवस के अवसर पर उनके दीर्घायु होने की कामना के लिए भगवान शिव की पूजन-अर्चना करते हुए हवन पूजन किया गया एवं शरबत रूपी प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विवेक अग्रवाल ,दिनेश विश्वकर्मा,राजेश केसरवानी, शिव बाबू केसरवानी, नन्हा निषाद ,प्यारे लाल जायसवाल, राजेश गुप्ता (चक्की), जय किशन चौरसिया आदि ने हवन पूजन कर प्रसाद वितरण करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के चित्र पर उन्हें मिठाई खिलाकर उनके लिए दीर्घायु की कामना की।

'मदर्स डे' पर गिफ्ट करें पोर्टेबल स्पीकर

'मदर्स डे' पर गिफ्ट करें पोर्टेबल स्पीकर 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत       
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। हैप्पी 'मदर्स डे' के दिन बच्चे अपनी मां पर स्पेशल फील कराते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं। इस दिन को खास मदर्स के लिए डेडिकेट किया गया है। इस दिन लोग अपनी माताओं को तोहफे देते हैं। अगर आप मां टेक्नोलॉजी लवर हैं और आप चाहते हैं कि उन्हें कोई बढ़िया टेक गिफ्ट दें तो हम आपके लिए कुछ टेक गिफ्ट्स की जानकारी लाए हैं।
कई बार आपने देखा होगा कि आपकी मम्मी को गाने सुनने का शौक है और वो फोन से गाने सुनती रहती हैं। ऐसे में आप उन्हें एक पोर्टेबल स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं, इनमें बिल्ट-इन ब्लूटूथ है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन है। इसका स्पीकर, स्पीकर फोन की तरह भी काम करता है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
बैकअप के लिए आप अपनी मां को गो-टू डिवाइस दे सकते हैं। जिससे यह सुनिश्चि हो सके कि उनका सारा डाटा सुरक्षित रहे। पोर्टेबल अल्ट्रा-स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। इसमें 5 टीबी तक की कैपेसिटी दी गई है। इस पर सिस्टम से अहम फाइलों का बैकअप लेने के लिए बस समय और फ्रीक्वेंसी को चुनना होता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है।
हर मां होम मेकर होती है। उनके बिना घर सजाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। यह वैक्यूम क्लीनर एक बढ़िया गिफ्ट हो सकात है। इसमें एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो परफॉर्मेंस और रन टाइम की जानकारी देता है। इसमें कई क्लीनिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें एक डिजिटल मोटर इंटीग्रेटेड है जो ब्रश बार को एक सेकेंड में 60 बार घुमा देती है। इसमें सिक्स-लेयर फिल्ट्रेनश सिस्टम ट्रैप दिया गया है। इसकी कीमत 54,900 रुपये है।
इसमें ऑल्वेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एलेक्सा बिल्ट-इन है। साथ ही SpO2 ट्रैकर भी दिया गया है। इसमें 14 दिन तक की बैटरी लाइफ, 68 स्पोर्ट्स मोड, जीपीएस, एचआर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...