शनिवार, 7 मई 2022

मैच: आरसीबी ने अपनी 'ग्रीन जर्सी' लॉन्च की

मैच: आरसीबी ने अपनी 'ग्रीन जर्सी' लॉन्च की 

मोमीन मलिक           
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ग्रीन जर्सी में नजर आएगी। आरसीबी ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले अपनी ग्रीन जर्सी लॉन्च की है। ग्रीन जर्सी पहनकर आरसीबी की टीम पूरी दुनिया को संदेश देना चाहती है कि पर्यावरण का ख्याल रखें और दुनियाभर में हरियाली लाएं। टीम ऐसा पर्यावरण को बचाने का संदेश देने के लिए कई सालों से करती आ रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन के ग्रीन जर्सी वाले मैच के लिए दो हैशटैग भी चलाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ रविवार को टीम दोपहर साढ़े 3 बजे मैदान पर उतरेगी तो सभी खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे। बता दें कि RCB इस सीजन में 11 में से 6 मैच जीत चुकी है और अब टीम की निगाहें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होंगी।

ग्रीन जर्सी में आरसीबी के रिकॉर्ड...

ग्रीन जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड काफी खराब है। पिछले चार साल में ग्रीन जर्सी में आरसीबी टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है। अब तक आरसीबी ने ग्रीन जर्सी में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से महज दो बार ही टीम जीत दर्ज कर पाई है। बाकी बचे आठ मैचों में से सात में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक बार मैच का रिजल्ट नहीं आया है। बता दें कि 2011 में आरसीबी की टीम पहली बार ग्रीन जर्सी पहनकर खेलने उतरी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...