गुरुवार, 13 जनवरी 2022

भारत: 236 दिनों में 2,47,417 नए मामलें मिलें

भारत: 236 दिनों में 2,47,417 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के, 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं। जिनमें ओमीक्रोन स्वरूप के 5,488 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ ही कोरोना वायरस के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं। इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गयी है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है जबकि 380 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गयी है। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले आए।

इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 3.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर कम होकर 95.59 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना वायरस के 21 मई को एक दिन में कुल 2,57,299 मामले आए थे। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,62,212 की वृद्धि हुई। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।


बीएसएनएल के 4 नए बजट, प्रीपेड प्लान लॉन्च   
अकांंशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने कस्टमर्स को नए साल की शुरुआत में कई नए और सस्ते प्लान्स की सौगात दी है। कंपनी ने चार नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से तीन प्लान 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं। वहीं एक प्लान 347 रुपये का है। 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जबकि 347 रुपये के प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता मिलती है।  आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल। 
नए प्लान्स की लिस्ट में 184 रुपये का प्लान सबसे किफायती है। इस प्लान में कंज्यूमर्स को प्रति दिन 1जीबी डेटा मिलता है। 
इसके साथ ही 100 एसएमएस और फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा 28 दिनों के लिए मिलेगा। बीएसएनएल के 185 रुपये और 186 रुपये के प्लान में भी उपभोक्ताओं को यही सुविधाएं मिलती हैं। यानी यह दोनों प्लान भी 28 दिनों की वैधता, 1जीबी डेली डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।

चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, सोने में तेजी

अकांंशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देशभर में सोने-चांदी के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। आज हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरूवार को सोने की कीमतों में तेजी वहीं, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में आज 10रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। वहीं चांदी के भाव में 3000 रुपए की गिरावटे दर्ज की गई है। जिसके बाद दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 46,960रुपए वहीं चांदी 62,000 रुपए ट्रेंड कर रही है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 51,220 रुपए, मुंबई में 24कैरेट सोने के भाव 48,950 रुपए कोलकाता में 24कैरेट सोने के भाव 49,810 रुपए वहीं, दिल्ली में 22 कैरेट सोने के भाव 46,960 रुपए और मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 46,95 रुपए है। चांदी के भाव में आज 3000 रुपए की तेजी आई है। जिसके बाद दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं। वहीं मुंबई के बाजारों में भी आज चांदी 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ट्रेंड कर रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-87, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, जनवरी 14, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम-18+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 12 जनवरी 2022

पदक विजेता का फूल मालाओं से स्वागत: बागपत

पदक विजेता का फूल मालाओं से स्वागत: बागपत    
गोपीचंद        
बागपत। क्षेत्र के गांव आदर्श नगला में ग्रामीणों में नीरज मान पुत्र बिजेंदर मान का फूल मालाओं से स्वागत किया। विजेता नीरज मान ने सीनियर नौकायन नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से 9 जनवरी तक पुणे में संपन्न हुई। 
जिसमें 25 राज्य की टीमों ने भाग लिया। नीरज मान आज अपने गांव आदर्श नगला पहुंचे। जहां हर्षोल्लास का माहौल था और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रशांत, रघुराज,देशपाल, योगेंद्र पाल, ओमवीर प्रधान, आशीष मान, राजकुमार, राहुल मान ग्राम प्रधान, प्रवीण शर्मा,मनोज मान, नरेंद्र मान, हरेंद्र मान आदि उपस्थित रहे।

विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, युवा दिवस मनाया
गणेश साहू         
कौशाम्बी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत कौशाम्बी द्वारा करारी कस्बे में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। करारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करारी नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई है। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया है। 
स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए सरस्वती क्लासेज सोनारन टोला करारी में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रिचा पाण्डेय ने विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युआवों के लिए प्रेरणा श्रोत है और विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर हम देश को प्रगति के पथ पर ले चल सकते हैं। इस अवसर पर तहसील संयोजक मंझनपुर अमित विश्वकर्मा, तहसील सह संयोजक संजय विश्वकर्मा, नगर मंत्री रन्नो सिंह सहित तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

औषधि प्रशासन द्वारा कैंप लगाने में सहयोग दिया
हरिशंकर त्रिपाठी        
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नवीन मंडी समिति जेल रोड देवरिया पर बुधवार को खाद्य पदार्थ विक्रेताओं, जिसमे सब्जी एवं फल विक्रेताओं के पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मंडी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से कैंप लगाया गया।
उपरोक्त में मंडी समिति के अंदर के फल एवं सब्जी विक्रेता, पटरी विक्रेताओं ने अपने टर्नओवर के अनुरूप अपना पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन किया तथा मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल के द्वारा खाद्य विक्रेताओं को कुल 48 पंजीकरण वितरित किया गया।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि इस प्रकार के कैंप जनपद के प्रत्येक बाजारों एवं मंडियों में आयोजित किए जाएंगे तथा मौके पर ही खाद्य विक्रेताओं का पंजीकरण आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करते हुए उन्हें मौके पर ही पंजीकरण वितरित किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रत्येक खाद्य पदार्थ विक्रेता को उनके टर्नओवर के अनुरूप लाइसेंस या पंजीकरण से आच्छादित होना अनिवार्य है।

मुंबई: शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई: शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स
कविता गर्ग     
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स अच्छी तिमाही आय की उम्मीदों पर सवार होकर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़कर 61,000 के स्तर के पार पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 397.48 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 61,014.37 पर था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 96.50 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,152.25 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट,आरआईएल, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टाटा स्टील बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज, टाइटन, मारुति और विप्रो लाल निशान में आ गए। पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा कि आईटी क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों के अच्छे परिणामों से बाजार में जुझारूपन आने की उम्मीद है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 111.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

यूके: 24 घंटे में 2,915 नए कोरोना संक्रमित मिलें
पंकज कपूर           देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को राज्य में 2,915 नए संक्रमित मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनका पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। जिला महिला अस्पताल में जांच के बाद 12 दिन का नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.29 प्रतिशत के चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले राज्य में 26 मई 2021 को 2991 नए मरीज मिले थे। तब के बाद से राज्य में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 1361, नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, यूएस नगर में 217, अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चम्पावत में 119, पौड़ी में 131, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में 63 और उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है। एम्स ऋषिकेश में एक, नैनीताल में एक जबकि पौड़ी के कोटद्वार अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 57 हजार 219 हो गई है। जबकि अभी तक कुल 7433 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के बाद अपनी जान गंवाई है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 1335 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 8018 हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर चिंताजनक स्तर से आगे बढ़ गई है। 10 प्रतिशत की संक्रमण दर को चिंताजनक माना जाता है। 
लेकिन राज्य में बुधवार को संक्रमण की दर 11.29 प्रतिशत रही। राज्य की विभिन्न लैब से 22 हजार 906 सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 29 हजार 599 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर लगातार घटते हुए 93 फीसदी के करीब पहुंच गई है। हरिद्वार जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन सौ के पार पहुंच गया। खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनका पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ कार्यालय के तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 149 कोरोना के मरीज रुड़की शहर में मिले हैं। उधर, मेला अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों की संख्या सात हो गई है।

कर्मचारी चयन ने 88 भर्तियों में धांधली पकड़ी
राणा ओबराय          चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2021 के आखिरी तीन महीनों में करीब 88 भर्तियों में धांधली पकड़ी है। उम्मीदवार कभी आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलने वालों अंकों में धोखाधड़ी कर रहे हैं तो कभी उम्मीदवार की जगह पर दूसरे उम्मीदवार परीक्षा देते पकड़े जा रहे हैं। गड़बड़ी मिलने के कारण ही अभी तक भर्ती प्रकिया सिरे नहीं चढ़ पाई। आयोग ने पिछले तीन महीने में पुलिस इंस्पेक्टर, पुरुष कॉन्स्टेबल सहित करीब 88 अलग-अलग विभागों में चल रही भर्ती में धांधली का प्रयास करने के मामले पकड़े हैं। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 400 सब इंस्पेक्टर व 65 महिला सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 प्रतिशत अंक के लिए करीब 360 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए थे कि उनके परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है। साथ ही जिनके परिवार में बच्चे के पिता की मौत 15 वर्ष से पहले हो गई थी, उन्हें भी 5 प्रतिशत अंक का लाभ मिलना था। कुल 50 उम्मीदवारों के शपथ पत्र देकर इन अंकों का लाभ लिया और मेरिट में चयनित हो गए। लेकिन आयोग ने अपनी जांच में इन्हें झूठा पाया। इसके बाद 50 उम्मीदवारों को प्रकिया से बाहर कर दिया गया और 465 उम्मीदवारों की जांच चीफ सेक्रेटरी ने जिलों के डीसी से करवाई। अब रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 86 अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों ने झूठे शपथ पत्र दे दिए। आयोग ने 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शपथ पत्र वापस लेने का एक मौका दिया। अब तक 760 से ज्यादा उम्मीदवार अपने शपथ पत्र वापस ले चुके हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि उम्मीदवार अब भी कार्यालय में आकर शपथ पत्र वापस ले रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पंचकूला पुलिस को 5500 कांस्टेबल की भर्ती प्रकिया में संदिग्ध पाए गए लोगों की सूची सौंपी है। इन युवाओं को 3 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलने वाली स्क्रूटिंग के दौरान पकड़ा गया। कुछ ने स्वीकार कर लिया कि हमनें पेपर ही नहीं दिया था। अब 102 उम्मीदवार हैं, जिन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रकिया से बाहर कर दिया और पुलिस को इस मामले की जांच सौंप दी है।

मैच: कोहली ने 201 बॉल पर 79 रन की पारी खेली

मैच: कोहली ने 201 बॉल पर 79 रन की पारी खेली      

मोमीन मलिक           नई दिल्ली। भारत की टीम पहली पारी में 223 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान विराट कोहली ने 201 बॉल पर सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा मार्को जानसेन ने 3 सफलता हासिल की। दुने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया।

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 17 रन बना लिए। फिलहाल, एडेन मार्करम 8 और केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद हैं। साउथ अफ्रीका टीम को 10 रन पर पहला झटका लगा।जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर को पवेलियन भेजा। एल्गर तीन रन ही बना सके। उनकी जगह केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए। केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी शुरू। कप्तान डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने ओपनिंग में कमान संभाली।पहला ओवर जसप्रीत बुमराह किया, जिसमें कोई रन नहीं बना।

चने के कबाब बनाने की स्वादिष्ट रेसिपी, जानिए      

सरस्वती उपाध्याय          पेश है, आपके लिए चने के कबाब बनाने की रेसिपी। यह खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं। इसके साथ ही इन्हें बनाना भी आसान होता है।

सामग्री: काले चने – 2 कप
ब्रेड क्रम्ब्स – 1/2 कप
प्याज (बारीक कटा हुआ) – 2
शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई) – 1
उबले आलू – 2
अदरक लहसुन का पेस्ट – 2 बड़े चम्मच
धनियापत्ती – 2 बड़े चम्मच
अमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच
गरम मसाला – 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
चाट मसाला – 1/2 चम्मच
पानी – जरूरत के हिसाब
नमक – स्वादानुसार
तेल – कबाब पकाने के लिए

विधि: इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले चने को भिगोकर 5-6 घंटे के लिए रखें। फिर इसके बाद चने का पानी छानें और एक पानी से धोएं। 

इसके बाद फिर कूकर में चने और 1 कप पानी डालकर 5-6 सीटी लगाएं। 

कूकर का प्रेशर खत्म होने के बाद चने का पानी छान लें और इसे एक बर्तन में डालकर मैश करें।

फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, जीरा पाउडर, अमचूर, उबले आलू, शिमला मिर्च, ब्रेड क्रम्ब्स, धनियापत्ती, अदरक लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अब आलू को भी मैश कर लें और चने के साथ मिला लें।

फिर हथेलियों पर थोड़ा-सा तेल लगाकर मिक्सचर का थोड़ा-सा हिस्सा लेकर कबाब की शेप दें।

अब कड़ाही में तेल गर्म करके कबाब तल लें। चने के कबाब तैयार है।

गैर सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर युवती की मौंत

गैर सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर युवती की मौंत      
दुष्यंत टीकम         
कोरबा। अकादमी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद सरकारी या गैर सरकारी नौकरी नहीं मिलने के कारण युवा वर्ग तनाव से घिरते जा रहा है। पोड़ीबहार क्षेत्र में एक युवती ने इसी फेर में खुदकुशी कर ली। पुलिस के द्वारा जप्त किये गए सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया गया है। पंचनामा के साथ शव परीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। रात्रि 3 बजे के आसपास इस घटना की जानकारी संबंधित परिवार को हुई। सूचना के अनुसार पोड़ीबहार क्षेत्र में रहने वाले भगतराम पटेल की 28 वर्षीय छोटी बेटी रामकुमारी पटेल ने मध्य रात्रि को इस घटना को अंजाम दिया।
रामपुर चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रात्रि 9 बजे परिवार के सदस्यों ने भोजन किया और इसके बाद भगतराम व उसकी पत्नी शांति बाई अपने कमरे में सो गए। बड़ी बेटी शिव कुमारी अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में थी। उस समय तक रामकुमारी पटेल अपने कक्ष में पढ़ाई कर रही थी और इसकी जानकारी परिजनों को थी। पुलिस को जो कुछ पता चला है। उसमें बताया गया कि रात्रि 3 बजे लघु शंका के लिए शिवकुमारी उठी तो उसने बगल के कमरे में छोटी बहन को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। सीलिंग फेन के जरिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। रात में ही यहां कोहराम मच गया और आसपास के लोग पहुंचे जिन्होंने पटेल परिवार को सांत्वना दी। पुलिस के मुताबिक आज सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया गया। यहां से एक सुसाइड नोट जप्त किया गया गया है जिसमें लिखा गया है कि डिग्री पूरी होने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से यह कदम उठाई है। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद आगे औपचारिक कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह जमनीपाली में युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला। दर्री पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 47 में 24 वर्षीय युवक सूरज दास पिता पंचम दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यहां पर मौजूद जामुन पेड़ पर उसका शव पाया गया है। आज सुबह इस बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई। कुछ ही देर में परिजन भी यहां पहुंचे, जिनके द्वारा मृतक की पहचान की गई। दर्री टीआई पौरूष पुर्रे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का है। उक्तानुसार मर्ग कायम किया गया है। आगे की विवेचना की जा रही है।

60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या का खुलासा किया

दुष्यंत टीकम         दंतेवाड़ा। जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही हैं। जहाँ 4 लोगों ने मिलकर एक 60 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। तथा वहीं मामला 5 जनवरी का है। वारदात के 6 दिन बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं बताया जा रहा है कि, जादू-टोने के शक में बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से मार-मार कर अधमरा कर दिया गया था। जिसकी जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने प्रेस वार्ता लेकर मामले का खुलासा किया है। एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

तथा वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के छोटे गुडरा का रहने वाला गगन उर्फ गंगा मंडावी, अपने घर में दारू पार्टी रखा था। इस दारू पार्टी में गांव के ही हिड़मा मंडावी (जिसे मारा गया) और एक अन्य ग्रामीण हूंगा कलमू को भी बुलाया गया था। तीनों ने मिलकर जमकर दारू पीकर वारदात को अंजाम दिया है। हूंगा और गगन ने हिड़मा को खूब शराब पिलाई। जिसके बाद उसे घर भेज दिया। फिर गगन उर्फ गंगा गांव के ही एक अन्य ग्रामीण अजय उर्फ कोसा मंडावी के घर गया। जिसे बताया कि हिड़मा शराब के नशे में हैं। इसके बाद गांव के ही एक और ग्रामीण कोसा उर्फ दर्री को घर से कुल्हाड़ी लेकर बुलाया। जिसके बाद चारों ग्रामीण उसी रात में हिड़मा मंडावी के घर गए।

हिड़मा शराब के नशे में सोया हुआ था। तीन लोगों ने हिड़मा का पैर कमर पकड़ लिया। चौथे ने हिड़मा के चेहरे और सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। कुल्हाड़ी से मार-मार कर हिड़मा को अधमरा कर दिया गया था। हिड़मा की जान चली गई समझ कर चारों वहां से फरार हो गए। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त हिड़मा के घर में और कोई नहीं था। थोड़ी देर बाद घायल अवस्था में हिड़मा खुद चलकर पास में ही रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा। जहां से इसे फौरन पहले दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया फिर जगदलपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, मामले के बारे में जब जानकारी मिली तो कुआकोंडा थाना प्रभारी खोमन भंडारी के साथ जवानों की एक टीम बनाई गई थी। जिन्हें गांव में पड़ताल के लिए भेजा गया था। टीम को जानकारी मिली थी 2 ग्रामीणों ने हिड़मा के साथ दारू पार्टी की थी। इन दोनों ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया था। जिन्होंने पूछताछ में सारा राज उगल दिया। आरोपियों ने बताया कि बुजुर्ग जादू टोना करता था। इसलिए उसे मार दिया। पुलिस को बताया कि कुल चार लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी की गई।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...