बुधवार, 12 जनवरी 2022

मुंबई: शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई: शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स
कविता गर्ग     
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स अच्छी तिमाही आय की उम्मीदों पर सवार होकर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़कर 61,000 के स्तर के पार पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 397.48 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 61,014.37 पर था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 96.50 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,152.25 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट,आरआईएल, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टाटा स्टील बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज, टाइटन, मारुति और विप्रो लाल निशान में आ गए। पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा कि आईटी क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों के अच्छे परिणामों से बाजार में जुझारूपन आने की उम्मीद है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 111.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

यूके: 24 घंटे में 2,915 नए कोरोना संक्रमित मिलें
पंकज कपूर           देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को राज्य में 2,915 नए संक्रमित मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनका पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। जिला महिला अस्पताल में जांच के बाद 12 दिन का नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.29 प्रतिशत के चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले राज्य में 26 मई 2021 को 2991 नए मरीज मिले थे। तब के बाद से राज्य में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 1361, नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, यूएस नगर में 217, अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चम्पावत में 119, पौड़ी में 131, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में 63 और उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है। एम्स ऋषिकेश में एक, नैनीताल में एक जबकि पौड़ी के कोटद्वार अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 57 हजार 219 हो गई है। जबकि अभी तक कुल 7433 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के बाद अपनी जान गंवाई है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 1335 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 8018 हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर चिंताजनक स्तर से आगे बढ़ गई है। 10 प्रतिशत की संक्रमण दर को चिंताजनक माना जाता है। 
लेकिन राज्य में बुधवार को संक्रमण की दर 11.29 प्रतिशत रही। राज्य की विभिन्न लैब से 22 हजार 906 सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 29 हजार 599 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर लगातार घटते हुए 93 फीसदी के करीब पहुंच गई है। हरिद्वार जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन सौ के पार पहुंच गया। खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनका पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ कार्यालय के तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 149 कोरोना के मरीज रुड़की शहर में मिले हैं। उधर, मेला अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों की संख्या सात हो गई है।

कर्मचारी चयन ने 88 भर्तियों में धांधली पकड़ी
राणा ओबराय          चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2021 के आखिरी तीन महीनों में करीब 88 भर्तियों में धांधली पकड़ी है। उम्मीदवार कभी आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलने वालों अंकों में धोखाधड़ी कर रहे हैं तो कभी उम्मीदवार की जगह पर दूसरे उम्मीदवार परीक्षा देते पकड़े जा रहे हैं। गड़बड़ी मिलने के कारण ही अभी तक भर्ती प्रकिया सिरे नहीं चढ़ पाई। आयोग ने पिछले तीन महीने में पुलिस इंस्पेक्टर, पुरुष कॉन्स्टेबल सहित करीब 88 अलग-अलग विभागों में चल रही भर्ती में धांधली का प्रयास करने के मामले पकड़े हैं। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 400 सब इंस्पेक्टर व 65 महिला सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 प्रतिशत अंक के लिए करीब 360 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए थे कि उनके परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है। साथ ही जिनके परिवार में बच्चे के पिता की मौत 15 वर्ष से पहले हो गई थी, उन्हें भी 5 प्रतिशत अंक का लाभ मिलना था। कुल 50 उम्मीदवारों के शपथ पत्र देकर इन अंकों का लाभ लिया और मेरिट में चयनित हो गए। लेकिन आयोग ने अपनी जांच में इन्हें झूठा पाया। इसके बाद 50 उम्मीदवारों को प्रकिया से बाहर कर दिया गया और 465 उम्मीदवारों की जांच चीफ सेक्रेटरी ने जिलों के डीसी से करवाई। अब रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 86 अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों ने झूठे शपथ पत्र दे दिए। आयोग ने 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शपथ पत्र वापस लेने का एक मौका दिया। अब तक 760 से ज्यादा उम्मीदवार अपने शपथ पत्र वापस ले चुके हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि उम्मीदवार अब भी कार्यालय में आकर शपथ पत्र वापस ले रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पंचकूला पुलिस को 5500 कांस्टेबल की भर्ती प्रकिया में संदिग्ध पाए गए लोगों की सूची सौंपी है। इन युवाओं को 3 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलने वाली स्क्रूटिंग के दौरान पकड़ा गया। कुछ ने स्वीकार कर लिया कि हमनें पेपर ही नहीं दिया था। अब 102 उम्मीदवार हैं, जिन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रकिया से बाहर कर दिया और पुलिस को इस मामले की जांच सौंप दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...