बुधवार, 12 जनवरी 2022

पदक विजेता का फूल मालाओं से स्वागत: बागपत

पदक विजेता का फूल मालाओं से स्वागत: बागपत    
गोपीचंद        
बागपत। क्षेत्र के गांव आदर्श नगला में ग्रामीणों में नीरज मान पुत्र बिजेंदर मान का फूल मालाओं से स्वागत किया। विजेता नीरज मान ने सीनियर नौकायन नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से 9 जनवरी तक पुणे में संपन्न हुई। 
जिसमें 25 राज्य की टीमों ने भाग लिया। नीरज मान आज अपने गांव आदर्श नगला पहुंचे। जहां हर्षोल्लास का माहौल था और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रशांत, रघुराज,देशपाल, योगेंद्र पाल, ओमवीर प्रधान, आशीष मान, राजकुमार, राहुल मान ग्राम प्रधान, प्रवीण शर्मा,मनोज मान, नरेंद्र मान, हरेंद्र मान आदि उपस्थित रहे।

विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, युवा दिवस मनाया
गणेश साहू         
कौशाम्बी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत कौशाम्बी द्वारा करारी कस्बे में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। करारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करारी नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई है। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया है। 
स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए सरस्वती क्लासेज सोनारन टोला करारी में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रिचा पाण्डेय ने विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युआवों के लिए प्रेरणा श्रोत है और विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर हम देश को प्रगति के पथ पर ले चल सकते हैं। इस अवसर पर तहसील संयोजक मंझनपुर अमित विश्वकर्मा, तहसील सह संयोजक संजय विश्वकर्मा, नगर मंत्री रन्नो सिंह सहित तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

औषधि प्रशासन द्वारा कैंप लगाने में सहयोग दिया
हरिशंकर त्रिपाठी        
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नवीन मंडी समिति जेल रोड देवरिया पर बुधवार को खाद्य पदार्थ विक्रेताओं, जिसमे सब्जी एवं फल विक्रेताओं के पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मंडी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से कैंप लगाया गया।
उपरोक्त में मंडी समिति के अंदर के फल एवं सब्जी विक्रेता, पटरी विक्रेताओं ने अपने टर्नओवर के अनुरूप अपना पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन किया तथा मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल के द्वारा खाद्य विक्रेताओं को कुल 48 पंजीकरण वितरित किया गया।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि इस प्रकार के कैंप जनपद के प्रत्येक बाजारों एवं मंडियों में आयोजित किए जाएंगे तथा मौके पर ही खाद्य विक्रेताओं का पंजीकरण आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करते हुए उन्हें मौके पर ही पंजीकरण वितरित किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रत्येक खाद्य पदार्थ विक्रेता को उनके टर्नओवर के अनुरूप लाइसेंस या पंजीकरण से आच्छादित होना अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...