रविवार, 31 अक्तूबर 2021

मीडिया पर वर्कआउट वीडियो शेयर किया

मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया 
कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है।
जान्हवी कपूर अपनी एक्टिविटी और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के दौरान की फोटोज वीडियो प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। 
जान्हवी कपूर ने वर्कआउट वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में वह बैक टू बैक लैग्स और आर्म्स की एक्सरसाइज कर रही हैं। जान्हवी कपूर जल्द ही सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आयेंगी।

सचिन का नया गाना 'किल छोरी' रिलीज हुआ
कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का नया गाना 'किल छोरी' रिलीज हो गया है।
'किल छोरी' गाना में श्रद्धा कपूर और भारत के डिजिटल आइकॉन भुवन बम नज़र आये। ऐश किंग और निकिता गांधी द्वारा गाए गए इस गाने को वायु ने लिखा है। यह गाना दीवाली में होनेवाली मस्तियों को दर्शाता है।
सचिन-जिगर ने कहा, "हम एक पेप्पी सॉन्ग लाना चाहते थे जिसमें 'किल छोरी' के साथ पार्टी वाइब भी हो। हमें उम्मीद है कि श्रोता इस गाने से खुद को जरूर जोड़ पाएंगे और हमेशा की तरह हम पर अपना प्यार बरसाएंगे। 
यह ट्रैक बहुत ही दमदार है जो आपके मूड को तुरंत हल्का करेगा और फिर पार्टी का माहौल बना देगा। इस गाने को बनाते समय हमे खूब मजा आया। श्रद्धा और भुवन बम ने अपने चार्म से इस गाने में चार चांद लगा दिया है। हमारे श्रोताओं को आनेवाली दीपावली की ढ़ेर सारी शुभ कामनाएं।

हैलोवीन पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौंत

हैलोवीन पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौंत

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हैलोवीन पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने यह जानकारी दी।
गोलीबारी की यह घटना सैक्रामेंटो में पाम एवेन्यू पर स्थित रॉयल कैसल बैंक्वेट हॉल के बाहर स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद 12:56 बजे हुई। 
पुलिस के अनुसार घायलों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और घटना के पीछे का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच जारी है।

खेल: 50 गेंदें बाकी रहते हुए 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। भारत और पाक के मैच के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। दुबई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार के दिन खेले गए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंदें बाकी रहते हुए भी 8 विकेट से हरा दिया है। बता दें कि इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम की लगातार यह तीसरी जीत है।
वहीं, टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की भी पूरी संभावना है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान इंग्लैंड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है। वार्न का मानना है कि दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच हो सकता है।

जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे नेता

लंदन/नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा ऐसे समय में हो रही है। जब भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक पथ पर और संभावित रूप से एक नए युग की दहलीज पर हैं। मोदी सोमवार और मंगलवार को ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र कॉप-26 जलवायु सम्मेलन के विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएलएस) में भाग लेने के साथ ही सम्मेलन से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
ब्रिटेन में भारत की दूत ने उल्लेख किया कि दोनों देशों की द्विपक्षीय भागीदारी की तैयारी में वाणिज्यिक संबंधों से लेकर समुद्री सुरक्षा और अंतरिक्ष के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। कुमार ने मोदी की ब्रिटेन यात्रा की पूर्व संध्या पर एक साक्षात्कार में कहा, ”भारत-ब्रिटेन साझेदारी बहुत ही सकारात्मक पथ पर, संभावित रूप से एक नए युग की दहलीज पर है।”
उन्होंने कहा, ”यह व्यापक, रणनीतिक साझेदारी है, जो विभिन्न क्षेत्रों की एक सतत-विस्तारित सीमा को कवर करती है। यह एक कुशल संस्थागत ढांचे के आधार पर है, जैसा कि होना चाहिए।” उच्चायुक्त ने पुष्टि की कि मई में प्रधानमंत्री मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के बीच 2030 रोडमैप पर सहमति बनी थी। दोनों देशों के बीच 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ यह पटरी पर बना हुआ है।
उन्होंने कहा, ”दोनों सरकारें निर्धारित समय सीमा के भीतर ‘रोडमैप’ के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लिहाज से हम मार्च 2022 में एक अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए नवंबर 2021 में बातचीत शुरू करना चाहते हैं और यदि सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो नवंबर 2022 तक एक व्यापक समझौता होगा।” वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों के 75 वर्ष पूरा होने के मौके पर अतिरिक्त महत्व रखती है।

आईपीएल: टोटेनहैम को 3-0 से शिकस्त दी

लंदन। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एडिनसन कोवानी के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां टोटेनहैम को 3-0 से शिकस्त दी। यूनाईटेड की ओर से रोनाल्डो (39वें मिनट) और कोवानी (64वें मिनट) के अलावा मार्कस रशफोर्ड (86वें मिनट) ने गोल दागा।
चेल्सी ने न्यूकासल यूनाईटेड को 3-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली है। चेल्सी की ओर से रीसी जेम्स ने दो जबकि जोर्गिन्हो ने एक गोल दागा। दूसरे स्थान पर चल रहे लीवरपूल को हालांकि दो गोल की बढ़त के बावजूद ब्राइटन के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि आर्सेनल ने लीसेस्टर को 2-0 से हराया। शीर्ष पर चल रहे चेल्सी के 25 अंक हैं। लीवरपूल 22 अंक के साथ दूसरे जबकि मैनचेस्टर सिटी 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मैनचेस्टर यूनाईटेड 17 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

अखुंदजादा ने राजनीति का जिक्र नहीं किया
सत्येंद्र ठाकुर      
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता कायम होने के बाद पहली बार तालिबान का सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा कंधार में सार्वजनिक रूप से सामने आया है। अफगानिस्तान के समाचार एजेंसी ने रविवार को सूत्राें के हवाले से इसकी जानकारी दी। पझवोक के मुताबिक, अखुंदजादा को पांच साल पहले आंदोलन का आध्यात्मिक नेता नियुक्त किया गया था, लेकिन सितंबर में तालिबान की अंतरिम सरकार में उसे शामिल नहीं किया गया। 
पझवोक के सूत्रों के मुताबिक, तालिबानी नेता ने दारुल उलूम हकीमा स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित किया और कथित तौर पर उन्हें धार्मिक विषयों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अखुंदजादा ने राजनीति का जिक्र बिल्कुल नहीं किया। अखुंदजादा के भाषण दिए जाने के दौरान सुरक्षा बलों का स्कूल परिसर के चारों तरफ जोरदार पहरा था।
इस दौरान मीडिया को अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई और उनके भाषण दिए जाने के बाद इसका एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया नेटवर्क पर जारी कर दिया गया। अगस्त के महीने में तालिबान अफगानिस्तान में सत्ता में आया। सितंबर की शुरुआत में तालिबान ने मोहम्मद हसन अखुंद के नेतृत्व में एक नई सरकार का गठन किया।

भारत: संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 हुईं

भारत: संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 हुईं
अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं। मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। 
वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

स्मार्टफोन को गूगल के साथ डिजाइन किया 
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। जियोफोन नेक्स्ट ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, फोन दीवाली से उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को जियो ने गूगल के साथ डिजाइन किया है। गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति, क्वालकॉम के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ जियोफोन नेक्स्ट फीचर्स के मामले में महंगे स्मार्टफोन्स का मुकाबला करता दिखाई देता है।
फोन की प्लास्टिक बॉडी मजबूती और प्रीमियमनेस का एहसास कराती है। जियोफोन नेक्स्ट में प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी का एक और फीचर है गोरिल्ला ग्लास-3, यह स्क्रीन को छोटी मोटी चोटों से बचाता है। 5.45 इंच का एचडी+ टचस्क्रीन काफी ब्राइट है और धूप में भी अच्छे रिजल्ट देता है। 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है। 64 बिट सीपीयू के साथ क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट डिवाइस की परफॉर्मेंस को नेक्ट लेवल पर ले जाता है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
कैमरा बेहतरीन पिक्चर कैप्चर कर सके इसलिए यह नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस है। कैमरा लेंस के ठीक नीचे एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी के शौकिनों को भी जियोफोन ने निराश नही किया। फोन के फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कई तरह के फिल्टर्स के साथ आता है।
जियोफोन नेक्स्ट में दो सिम स्लॉट दिय गए हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें जियो के साथ किसी दूसरी कंपनी का सिम भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन एक सिम स्लॉट में जियो का सिम डालना अनिवार्य है। दूसरी महत्वपूर्ण बात – डेटा कनेक्शन के तौर पर सिर्फ जियो सिम का ही उपयोग हो सकता है।
मतलब यह कि दूसरी कंपनी का सिम तो इस्तेमाल किया जा सकता है, पर केवल बात करने के लिए डेटा के लिए जियो नेटवर्क का ही इस्तेमाल करना होगा। नए स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। मतलब फोन में फिल्मों, फोटो और गानों के लिए पर्याप्त स्टोरेज उपलब्ध है।
बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए एक दमदार बैटरी की जरूरत होती है, जियोफोन नेक्स्ट में 3500एमएएच की लिथियम बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 36 घंटे तक चलती है। जियोफोन के पहले वर्जन को हाटस्पॉट में नही बदला जा सकता था परंतु जियोफोन नेक्स्ट में कंपनी ने यह फीचर भी डाल दिया है यानी जियोफोन नेक्सट का उपयोग हाटस्पॉट की तरह किया जा सकेगा। जियो और गूगल एप्स ऑप्टिमाइज्ड डिवाइस में सभी उपलब्ध एंड्रॉइड ऐप का उपयोग किया जा सकता है। जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार प्ले स्टोर पर उपलब्ध लाखों ऐप्स में से किसी भी ऐप को चुनने को स्वतंत्रता हैं। जियो टीवी और यूट्यूब जैसे कुछ महत्वपूर्ण जियो और गूगल ऐप्स के साथ यह फोन प्रीलोडेड आता है। जियो और गूगल ने इन ऐप्स को काफी ऑप्टिमाइज्ड किया है ताकी जियोफोन नेक्स्ट की परफॉर्मेंस शानदार बनी रहे।
जियोफोन नेक्स्ट फर्स्ट टाइम इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। डिवाइस 10 भारतीय भाषाओं में अनुवाद कर सकता है, लिखे हुए को या स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कंटेंट को पढ़ कर सुना सकता है। वॉयस असिस्टेंट यूजर्स की डिवाइस ऑपरेट करने में मदद करता है (जैसे ऐप खोलें, सेटिंग्स को मैनेज करें आदि)।
सबसे आखिर में सबसे बड़ी खूबी- जियोफोन नेक्स्ट की सबसे बड़ी विशेषता है इसका एंट्री प्राइज। वैसे तो जियोफोन नेक्सट की कीमत 6499 रुपए है पर इसे मात्र 1999 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपना बनाया जा सकता है। बकाया भुगतान को किस्तों में चुकाना होगा और उसे भी मोबाइल टैरिफ प्लान के साथ बंडल कर दिया गया है। यह बंडल प्लान 300 रू से शुरू होते हैं और 600 रुपए प्रतिमाह तक जाता है। इसका मतलब यह है कि 300 रू में स्मार्टफोन के साथ महीने का रिचार्ज भी। बस ग्राहक को करीब 2 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी।

देश में लग्जरी कार खंड बुरी तरह प्रभावित हुआ
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। ऊंचे कराधान की वजह से देश में लग्जरी कार खंड बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और सरकार को क्षेत्र की मदद के लिए शुल्कों में कटौती पर विचार करना चाहिए। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने यह बात कही है। देश में कुल यात्री वाहन बिक्री में लग्जरी कारों का हिस्सा दो प्रतिशत से भी कम है। पिछले एक दशक से यह क्षेत्र कमोबेश इसी स्तर पर है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने बातचीत में कहा, ”हम भारत में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यहां यह क्षेत्र आगे नहीं बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा कि इन वर्षों में अन्य खंड तेजी से बढ़े हैं।लकिन लग्जरी कारों की बिक्री 40,000 इकाई सालाना पर ही टिकी हुई है। इस साल तो यह आंकड़ा और नीचे आ सकता है। उन्होंने कहा कि करों के बोझ से यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है और आगे नहीं बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कुल यात्री वाहन खंड में लग्जरी वाहनों का हिस्सा दो प्रतिशत से भी कम है। ”हमारा सरकार से आग्रह है कि लग्जरी वाहनों पर शुल्कों पर कटौती की जाए। 28 प्रतिशत का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) काफी ऊंचा है। इसके ऊपर हमें उपकर भी देना होता है। ढिल्लन ने कहा कि कई राज्यों में लग्जरी वाहनों के पंजीकरण की लागत काफी ऊंची है। लग्जरी वाहनों पर अभी 28 प्रतिशत का जीएसटी लगता है। इसके ऊपर सेडान वाहनों पर 22 प्रतिशत तथा एसयूवी पर 22 प्रतिशत का उपकर लगता है। इस तरह लग्जरी वाहनों पर कुल कर 50 प्रतिशत बैठता है।

दिवाली: तोहफे के लेन-देन की पुरानी परंपरा
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिवाली का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है, तोहफे के लेन-देन की पुरानी परंपरा। वैसे अपनों के साथ दिवाली मनाने से ज्यादा अच्छा कुछ और नहीं हो सकता, लेकिन सोच-समझकर और ध्यान से चुनकर दिए गए तोहफे त्यौहार की रौनक को और बढ़ा देते हैं। बादाम को अच्छी सेहत का उपहार माना जाता है क्योंकि यह विटामिन ई, डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, राइबोफ्लेविन, मैगनीज, फोलेट जैसे 15 पोषक तत्वों का स्रोत होता है। वर्षों के वैज्ञानिक शोधों से यह पता चला है कि नियमित रूप से बादाम खाने से कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलते हैं, जिसमें हार्ट हेल्थ, डायबिटीज, स्किन हेल्थ और वेट मैनेजमेंट शामिल है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने का कहना है, “जिस तरह से भारत में धीरे-धीरे चीजें खुल रही हैं।
मुझे उम्मीद है कि मैं अपने परिवार और अपनों के साथ एक सुरक्षित दिवाली मना पाऊंगी।
त्योहारों का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है तोहफों का लेन-देन और मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि ऐसे तोहफे दूं जो हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित करें। मेरे लिये बादाम पहली पसंद रही है और बनी रहेगी क्योंकि ये विविधता और पोषण से भरपूर होते हैं। इन्हें आसानी से कई सारी भारतीय रेसिपी में शामिल किया जा सकता है, भूख लगने पर एक स्नैक के तौर पर खाया जा सकता है या फिर त्यौहार की खुशियां बांटने के लिये मेहमानों को भी परोसा जा सकता है। इसके अलावा, बादाम इम्युनिटी देने वाले पोषक तत्व जैसे जिंक, फॉलेट, विटामिन ई और आयरन के लिये जाने जाते हैं, जो इसे किसी के लिये भी और सबके लिये एक बेहतरीन तोहफा बनाते हैं।”
मैक्स हेल्थ्केयर दिल्ली के डायटिक्स की रीजनल प्रमुख ॠतिका समद्दर के अनुसार, दिवाली के त्योहार का मतलब होता है ढेर सारी मिठाइयां और फ्राईड फूड। तोहफे में बादाम देने से अपनों को अच्छी सेहत की शुभकामना का संदेश मिलता है और पूरे त्योहार के दौरान अच्छी सेहत देता है। बादाम को खासतौर से हार्ट हेल्थ के लिये बेहतर माना जाता है।
वहीं, एक अध्ययन के अनुसार, हर दिन 42 ग्राम बादाम खाने से बुरे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को काफी कम करने में मदद मिलती है। साथ ही पेट और कमर की चर्बी भी कम होती है। इन्हें दिल की बीमारी के प्रमुख कारक के रूप में माना जाता है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5वें दिन उबाल जारी 
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उच्च स्तर पर रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगाताार पांचवें दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस महीने में अब तक 31 दिनों में से 24 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 115.14 रुपये और डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 118.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.50 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.10 रुपये और डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 1132.15 रुपये और डीजल 104.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र सात पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 103.53 रुपये और डीजल 103.46 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.46 रुपये और डीजल 98.73 रुपये प्रति लीटर पर है।
बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारण करने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कच्चे तेल में तेजी आयी थी और कच्चा तेल उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

‘विशेष अभियान मेडल’ से सम्मानित किया 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 260 कर्मियों को पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना ‘पीएलए’ के साथ हुए सैन्य गतिरोध के दौरान उत्कर्ष सेवाएं देने के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री के ‘विशेष अभियान मेडल’ से सम्मानित किया गया। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय बलों के कुल 397 कर्मियों को यह पुरस्कार देने की जानकारी दी।
आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह पुरस्कार बल के जवानों को मई, 2020 और इस साल फरवरी में पूर्वी लद्दाख में उनके द्वारा दिखाए गए “अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण” के लिए दिया गया। आईटीबीपी के 260 जवानों को सम्म्मानित किया गया है, जो किसी भी पुलिस बल को एक बार में मिलने वाला सर्वाधिक पुरस्कार है।
पुरस्कार पाने वालों में लेह स्थित आईटीबीपी के उत्तर-पश्चिम फ्रंटियर के पूर्व कमांडर महानिरीक्षक दीपम सेठ भी शामिल हैं। करीब 90,000 कर्मियों वाले बल ‘आईटीबीपी’ का गठन 1962 में चीन की आक्रामकता के मद्देनजर हुआ था। भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यत: इसी बल की है। एलएसी पर बल की कुछ चौकियां 18,800 फुट की ऊंचाई पर हैं।

शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की

शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की

मोहम्मद रियाज       

रीगा। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने खराब शुरुआत से उबरते हुए यहां फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जिससे चौथे दौर के बाद उनके 2.5 अंक हैं। भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने शनिवार को देर रात आर्मेनिया के सर्जेई मोवसेसियान को 56 चाल में हराया। वह खिलाड़ियों के उस समूह का हिस्सा हैं जिसके 2.5 अंक हैं। इसमें ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और के शशिकिरण भी शामिल हैं। चौथे दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष खिलाड़ी सातवें वरीय हरिकृष्णा रहे। आर वैशाली महिलाओं के वर्ग में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय रहीं। फॉर्म में चल रहे निहाल सरीन ने पावेल पोनक्रातोव को बराबरी पर रोका। युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रग्नानंदा को लगातार तीन ड्रॉ के बाद सैमुअल सेवियन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

टी-20 विश्व कप मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे मार्टिन

मोमिन मलिक   

दुबई। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने फिटनेस हासिल कर ली है और वह भारत के खिलाफ यहां रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के दौरान बायें पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। न्यूजीलैंड की मीडिया ने राष्ट्रीय टीम के कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा, ”उसने (गुप्टिल) कल ट्रेनिंग की और वह आज रात दोबारा ट्रेनिंग कर रहा है।इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह उपलब्ध और चयन के लिए फिट है।” स्टीड ने साथ ही कहा कि एडम मिल्ने भी भारत के खिलाफ अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं।

मिल्ने को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के चोटिल होने पर उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की स्वीकृति मिली है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों को टी20 विश्व कप में पहली जीत का इंतजार है। दोनों को अपने शरुआती मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।


सर्दियों में फायदेमंद होती हैं मूंगफली
सर्दियों में मूंगफली खाना किसे पसंद नहीं होता है। ये स्वाद के साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत खास है। मूंगफली में पॉलीफेनोल, एंटी-ऑक्सीडेंट, मिनरल्स, बायोटिन, फोलेट, विटामिन ई, मैंगनीज, मैग्नीशियम भी पाए जाते हैं। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं। जिससे त्वचा और बालों सुंदर हो जाते हैं।
कब्ज दूर करें।
यदि आपको कब्ज की समस्या रहती है तो हर रोज एक हफ्ते तक 100 ग्राम मूंगफली खाइए। ऐसा करने से मूंगफली में तत्व आपकी पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं में राहत देंगे। इसके नियमित सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है।
शरीर को ताकत दें।
जिस तरह बादाम और अंडे का सेवन शरीर को ताकत देता है, उसी प्रकार मूंगफली खाने से आपके शरीर को ताकत मिलती है। इसके अलावा ये पाचन क्रिया को भी बेहतर रखने में मददगार है। सर्दियों में इसका सेवन करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
वजन कम करने में मिलती है मदद।
मूंगफली का सेवन वजन कम करने में भी काफी मदद कर सकता है। दरअसल, इसे खाने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती है, जिसकी वजह से आप खाना कम खाते हैं। इससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है। अगर आपको वजन कम करना है तो रोजाना मूंगफली का सेवन करें।
सर्दी-जुकाम में फायदेमंद।
मूंगफली का सेवन सर्दी-जुकाम में बहुत लाभदायक होता है। चूंकि इसकी तासीर गर्म होती है, ऐसे में अगर आप सर्दियों के मौसम में इसका सेवन करेंगे तो इससे आपका शरीर गर्म रहेगा और सर्दी-जुकाम की समस्या में जल्द राहत मिलेगी।
जाते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। दरअसल, गुड कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर आपके हृदय के लिए फायदेमंद होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर होने की वजह से स्ट्रोक और दिल संबंधी समस्याओं के खतरे को कम करती है।
इसके सेवन डायबिटीज में भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद मिनरल्स ब्लड शुगर को संतुलित रखने में मदद करते हैं। एक अध्ययन के मुताबिक, मूंगफली का सेवन डायबिटीज के खतरे को 21 फीसदी तक कम कर सकता है।
मूंगफली  में मौजूद ट्रिप्टोफेन डिप्रेशन की समस्या को भी दूर करता है। इसमें काफी मात्रा में फोलिक एसिड मौजूद होता है, जो महिलाओं में फर्टिलिटी को बेहतर बनाता है। इसके अलावा शिशु के स्वास्थ्य को भी बेहतर करता है।अगर आप प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में है, तो आज से ही मूंगफली खाना शुरू कर दें।
इससे शिशु की सेहत अच्छी बनी रहेगी। जो महिलाएं प्रेग्नेंसी से पहले और प्रेग्नेंसी के दौरान कम से कम 400 ग्राम मूंगफली का सेवन करती हैं, उनके बच्चों में पैदाइश के समय किसी तरह की कमी नहीं होती है। इसके अलावा शिशु में अस्थमा होने का खतरा भी कम होता है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया
आबुधाबी। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान, जो इस टी20 विश्वकप दल का अहम हिस्सा भी है। उसने नामीबिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इसे स्वीकार भी कर लिया है और उनके फैसले का सम्मान किया है। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान की स्कॉटलैंड पर 130 रन की जीत वाले मैच में बल्लेबाजी करने का मौक़ा नहीं मिला था। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने केवल 10 रन बनाए थे, उस मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। असगर का वह 74वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था, उन्होंने इस प्रारूप में 21.79 के औसत और 110.37 के स्ट्राइक रेट से 1351 रन बनाए हैं।
असगर के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज 2009 में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ वनडे मैच से हुआ था। असग़र ने 114 वनडे में 24.73 के औसत और 66.77 के स्ट्राइक रेट से 2424 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में कप्तानी का जिम्मा असगर के ही कंधों पर था, भारत के खिलाफ ये टेस्ट मैच 2018 में बेंगलुरु में खेला गया था। असग़र ने छह टेस्ट में 44 की औसत से 440 रन बनाए हैं।
असगर को एक बल्लेबाज़ से ज़्यादा बेहतर कप्तान के तौर पर जाना जाता है। उनके नाम आज भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड है। उन्होंने 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी की है और इस दौरान उन्होंने 42 में टीम को जीत दिलाई है। जबकि इस फेहरिस्त में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 41 जीतों के साथ असगर के बाद खड़े हैं।
2019 में असगर से कप्तानी छीन ली गई थी और तब अफगानिस्तान बोर्ड ने अलग-अलग प्रारूप के अलग-अलग कप्तान बनाए थे। रहमत शाह को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था, जबकि गुलबदीन नायब को वनडे और टी20 की कमान राशिद ख़ान के कंधों पर दी गई थी। हालांकि 2019 दिसंबर में एक बार फिर असग़र को सभी प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन कुछ ही महीनों बाद एक बार फिर उनसे कप्तानी वापस ले ली गई थी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-13 (वर्ष-05)
2. सोमवार, नवंबर 1, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

उपचुनावः ईवीएम से मतदान, 2 को मतगणना

उपचुनावः ईवीएम से मतदान, 2 को मतगणना    

अविनाश श्रीवास्तव      पटना। बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदाता शाम के चार बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की हुई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना दो नवंबर को होगी।

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को तगड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच वोट डाले जाएंगे। अर्द्धसैनिक बलों की 25 कंपनियों के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र बल की कंपनियों को भी प्रतिनियुक्त की गई है। बाहर से भेजे गए सुरक्षाबलों के अतिरिक्त जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान भी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। तारापुर और कुशेश्वरस्थान के मतदाता अपना फैसला सुना देंगे। दोनों सीटों पर जेडीयू, राजद और कांग्रेस सहित तमाम दलों ने उम्मीदवार दिए हैं। ये दोनों ही सीटें पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू की झोली में गिरी थीं। निर्वाचित विधायकों के निधन के बाद यहां उप चुनाव कराने की नौबत आई है।

नाबालिग से दुष्कर्म, आजीवन कारावास की सजा

अविनाश श्रीवास्तव      पटना। जहानाबाद व्यवहार न्यायालय स्थित विशेष पॉक्सो अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिए गए पंकज कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसे तीस-तीस हजार रुपए का दो फाइन भी जमा करना होगा। इतना ही नहीं, फाइन की राशि न देने पर एक-एक साल की सजा और भुगतनी होगी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 मनोज कुमार राय की अदालत ने सजा के बिंदु पर दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद सजा का एलान किया है। आरोपी को IPC की धारा 376 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत क्रमशः आजीवन कारावास एवं फाइन भुगतान करने का फैसला सुनाया है। साथ ही पॉक्सो अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया है कि पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत पीड़िता को पांच लाख रुपए की सहायता राशि भी दी जाए। पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक मुकेश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत निवासी पीड़िता ने पारस बिरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी पंकज कुमार को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 21 सितंबर 2019 की रात 10:30 बजे पंकज कुमार मुझे बहला-फुसलाकर रेलवे गुमटी से सटे एक कमरे में ले गया। वहां मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब मेरे भाई को यह मालूम हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। तब जाकर पुलिस ने मुझे पंकज कुमार के साथ कमरे से बरामद किया था। इस मामले में अभियोजन की ओर से डॉक्टर, अनुसंधानकर्ता एवं सूचक समेत सात गवाहों की गवाही कोर्ट के सामने कराई गई थी।


याचिका पर सुनवाई, डीएम को नोटिस जारी
पंकज कपूर        नैनीताल। आदेश का पालन नहीं करने पर उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी नैनीताल को अवमानना नोटिस जारी कर 31 नवंबर तक जवाब पेश करने को कहा है। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में नैनीताल निवासी अधिवक्ता नितिन कार्की की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने 2018 मेें जिलाधिकारी नैनीताल व नगरपालिका को निर्देश दिए थे कि मल्ली ताल पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों को चिर्ििंत कर फड़ लगाने की अनुमति दी जाए और इसकी समय सीमा भी तय हो। प्रशासन व पालिका द्वारा कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 121 फड़ व्यवसायियों को चिर्ििंत किया गया। लेकिन पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना की जा रही है। चिर्ििंत फड़ व्यवसायियों के अलावा अन्य लोग भी फड़ लगा रहे हैं, जिससे पर्यटकों व राहगीरों को दिक्कत हो रही है। पूरे मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने जिलाधिकारी को अवमानना नोटिस जारी कर दिया।
जवान की पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, हत्या की    
अविनाश श्रीवास्तव       पटना। बिहार के जहानाबाद में एक सीआरपीएफ के जवान की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह महिला का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला शुक्रवार की सुबह आठ बजे शौच जाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद वह वापस नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं उसका पता नहीं चला, जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में भी की गई।  शनिवार की सुबह महिला का शव नग्न अवस्था में गांव के बधार में पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। महिला का कपड़ा पास के ही एक चिमनी भट्ठा से मिला है। शव मिलने के बाद ग्रामीण जिला पदाधिकारी की मांग को लेकर अड़े थे।

छात्रों को भूकंप-बाढ़ से बचाव प्रशिक्षण दिया  

पंकज कपूर         गदरपुर। एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के सेनानी सुदेश कुमार दराल के दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ के निरीक्षक पंकज कुमार और उनकी टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को भूकंप बाढ़ एवं प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी। जिसको लेकर बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के साथ साथ 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के संबंध में भी स्कूली बच्चों को भ्रष्टाचार एवं उसके निवारण के बारे में जागरुक किया और महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा एनडीआरएफ की एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के जवानों ने प्रतिभाग किया।


मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...