रविवार, 31 अक्तूबर 2021

भारत: संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 हुईं

भारत: संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 हुईं
अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं। मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। 
वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

स्मार्टफोन को गूगल के साथ डिजाइन किया 
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। जियोफोन नेक्स्ट ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, फोन दीवाली से उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को जियो ने गूगल के साथ डिजाइन किया है। गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति, क्वालकॉम के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ जियोफोन नेक्स्ट फीचर्स के मामले में महंगे स्मार्टफोन्स का मुकाबला करता दिखाई देता है।
फोन की प्लास्टिक बॉडी मजबूती और प्रीमियमनेस का एहसास कराती है। जियोफोन नेक्स्ट में प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी का एक और फीचर है गोरिल्ला ग्लास-3, यह स्क्रीन को छोटी मोटी चोटों से बचाता है। 5.45 इंच का एचडी+ टचस्क्रीन काफी ब्राइट है और धूप में भी अच्छे रिजल्ट देता है। 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है। 64 बिट सीपीयू के साथ क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट डिवाइस की परफॉर्मेंस को नेक्ट लेवल पर ले जाता है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
कैमरा बेहतरीन पिक्चर कैप्चर कर सके इसलिए यह नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस है। कैमरा लेंस के ठीक नीचे एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी के शौकिनों को भी जियोफोन ने निराश नही किया। फोन के फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो कई तरह के फिल्टर्स के साथ आता है।
जियोफोन नेक्स्ट में दो सिम स्लॉट दिय गए हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें जियो के साथ किसी दूसरी कंपनी का सिम भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन एक सिम स्लॉट में जियो का सिम डालना अनिवार्य है। दूसरी महत्वपूर्ण बात – डेटा कनेक्शन के तौर पर सिर्फ जियो सिम का ही उपयोग हो सकता है।
मतलब यह कि दूसरी कंपनी का सिम तो इस्तेमाल किया जा सकता है, पर केवल बात करने के लिए डेटा के लिए जियो नेटवर्क का ही इस्तेमाल करना होगा। नए स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। मतलब फोन में फिल्मों, फोटो और गानों के लिए पर्याप्त स्टोरेज उपलब्ध है।
बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए एक दमदार बैटरी की जरूरत होती है, जियोफोन नेक्स्ट में 3500एमएएच की लिथियम बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 36 घंटे तक चलती है। जियोफोन के पहले वर्जन को हाटस्पॉट में नही बदला जा सकता था परंतु जियोफोन नेक्स्ट में कंपनी ने यह फीचर भी डाल दिया है यानी जियोफोन नेक्सट का उपयोग हाटस्पॉट की तरह किया जा सकेगा। जियो और गूगल एप्स ऑप्टिमाइज्ड डिवाइस में सभी उपलब्ध एंड्रॉइड ऐप का उपयोग किया जा सकता है। जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार प्ले स्टोर पर उपलब्ध लाखों ऐप्स में से किसी भी ऐप को चुनने को स्वतंत्रता हैं। जियो टीवी और यूट्यूब जैसे कुछ महत्वपूर्ण जियो और गूगल ऐप्स के साथ यह फोन प्रीलोडेड आता है। जियो और गूगल ने इन ऐप्स को काफी ऑप्टिमाइज्ड किया है ताकी जियोफोन नेक्स्ट की परफॉर्मेंस शानदार बनी रहे।
जियोफोन नेक्स्ट फर्स्ट टाइम इंटरनेट यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। डिवाइस 10 भारतीय भाषाओं में अनुवाद कर सकता है, लिखे हुए को या स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कंटेंट को पढ़ कर सुना सकता है। वॉयस असिस्टेंट यूजर्स की डिवाइस ऑपरेट करने में मदद करता है (जैसे ऐप खोलें, सेटिंग्स को मैनेज करें आदि)।
सबसे आखिर में सबसे बड़ी खूबी- जियोफोन नेक्स्ट की सबसे बड़ी विशेषता है इसका एंट्री प्राइज। वैसे तो जियोफोन नेक्सट की कीमत 6499 रुपए है पर इसे मात्र 1999 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपना बनाया जा सकता है। बकाया भुगतान को किस्तों में चुकाना होगा और उसे भी मोबाइल टैरिफ प्लान के साथ बंडल कर दिया गया है। यह बंडल प्लान 300 रू से शुरू होते हैं और 600 रुपए प्रतिमाह तक जाता है। इसका मतलब यह है कि 300 रू में स्मार्टफोन के साथ महीने का रिचार्ज भी। बस ग्राहक को करीब 2 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी।

देश में लग्जरी कार खंड बुरी तरह प्रभावित हुआ
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। ऊंचे कराधान की वजह से देश में लग्जरी कार खंड बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और सरकार को क्षेत्र की मदद के लिए शुल्कों में कटौती पर विचार करना चाहिए। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने यह बात कही है। देश में कुल यात्री वाहन बिक्री में लग्जरी कारों का हिस्सा दो प्रतिशत से भी कम है। पिछले एक दशक से यह क्षेत्र कमोबेश इसी स्तर पर है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने बातचीत में कहा, ”हम भारत में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यहां यह क्षेत्र आगे नहीं बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा कि इन वर्षों में अन्य खंड तेजी से बढ़े हैं।लकिन लग्जरी कारों की बिक्री 40,000 इकाई सालाना पर ही टिकी हुई है। इस साल तो यह आंकड़ा और नीचे आ सकता है। उन्होंने कहा कि करों के बोझ से यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है और आगे नहीं बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कुल यात्री वाहन खंड में लग्जरी वाहनों का हिस्सा दो प्रतिशत से भी कम है। ”हमारा सरकार से आग्रह है कि लग्जरी वाहनों पर शुल्कों पर कटौती की जाए। 28 प्रतिशत का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) काफी ऊंचा है। इसके ऊपर हमें उपकर भी देना होता है। ढिल्लन ने कहा कि कई राज्यों में लग्जरी वाहनों के पंजीकरण की लागत काफी ऊंची है। लग्जरी वाहनों पर अभी 28 प्रतिशत का जीएसटी लगता है। इसके ऊपर सेडान वाहनों पर 22 प्रतिशत तथा एसयूवी पर 22 प्रतिशत का उपकर लगता है। इस तरह लग्जरी वाहनों पर कुल कर 50 प्रतिशत बैठता है।

दिवाली: तोहफे के लेन-देन की पुरानी परंपरा
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिवाली का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है, तोहफे के लेन-देन की पुरानी परंपरा। वैसे अपनों के साथ दिवाली मनाने से ज्यादा अच्छा कुछ और नहीं हो सकता, लेकिन सोच-समझकर और ध्यान से चुनकर दिए गए तोहफे त्यौहार की रौनक को और बढ़ा देते हैं। बादाम को अच्छी सेहत का उपहार माना जाता है क्योंकि यह विटामिन ई, डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, राइबोफ्लेविन, मैगनीज, फोलेट जैसे 15 पोषक तत्वों का स्रोत होता है। वर्षों के वैज्ञानिक शोधों से यह पता चला है कि नियमित रूप से बादाम खाने से कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलते हैं, जिसमें हार्ट हेल्थ, डायबिटीज, स्किन हेल्थ और वेट मैनेजमेंट शामिल है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने का कहना है, “जिस तरह से भारत में धीरे-धीरे चीजें खुल रही हैं।
मुझे उम्मीद है कि मैं अपने परिवार और अपनों के साथ एक सुरक्षित दिवाली मना पाऊंगी।
त्योहारों का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है तोहफों का लेन-देन और मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि ऐसे तोहफे दूं जो हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित करें। मेरे लिये बादाम पहली पसंद रही है और बनी रहेगी क्योंकि ये विविधता और पोषण से भरपूर होते हैं। इन्हें आसानी से कई सारी भारतीय रेसिपी में शामिल किया जा सकता है, भूख लगने पर एक स्नैक के तौर पर खाया जा सकता है या फिर त्यौहार की खुशियां बांटने के लिये मेहमानों को भी परोसा जा सकता है। इसके अलावा, बादाम इम्युनिटी देने वाले पोषक तत्व जैसे जिंक, फॉलेट, विटामिन ई और आयरन के लिये जाने जाते हैं, जो इसे किसी के लिये भी और सबके लिये एक बेहतरीन तोहफा बनाते हैं।”
मैक्स हेल्थ्केयर दिल्ली के डायटिक्स की रीजनल प्रमुख ॠतिका समद्दर के अनुसार, दिवाली के त्योहार का मतलब होता है ढेर सारी मिठाइयां और फ्राईड फूड। तोहफे में बादाम देने से अपनों को अच्छी सेहत की शुभकामना का संदेश मिलता है और पूरे त्योहार के दौरान अच्छी सेहत देता है। बादाम को खासतौर से हार्ट हेल्थ के लिये बेहतर माना जाता है।
वहीं, एक अध्ययन के अनुसार, हर दिन 42 ग्राम बादाम खाने से बुरे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को काफी कम करने में मदद मिलती है। साथ ही पेट और कमर की चर्बी भी कम होती है। इन्हें दिल की बीमारी के प्रमुख कारक के रूप में माना जाता है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5वें दिन उबाल जारी 
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उच्च स्तर पर रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगाताार पांचवें दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस महीने में अब तक 31 दिनों में से 24 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 115.14 रुपये और डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 118.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.50 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.10 रुपये और डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 1132.15 रुपये और डीजल 104.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र सात पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 103.53 रुपये और डीजल 103.46 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.46 रुपये और डीजल 98.73 रुपये प्रति लीटर पर है।
बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारण करने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कच्चे तेल में तेजी आयी थी और कच्चा तेल उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

‘विशेष अभियान मेडल’ से सम्मानित किया 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 260 कर्मियों को पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना ‘पीएलए’ के साथ हुए सैन्य गतिरोध के दौरान उत्कर्ष सेवाएं देने के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री के ‘विशेष अभियान मेडल’ से सम्मानित किया गया। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय बलों के कुल 397 कर्मियों को यह पुरस्कार देने की जानकारी दी।
आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह पुरस्कार बल के जवानों को मई, 2020 और इस साल फरवरी में पूर्वी लद्दाख में उनके द्वारा दिखाए गए “अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण” के लिए दिया गया। आईटीबीपी के 260 जवानों को सम्म्मानित किया गया है, जो किसी भी पुलिस बल को एक बार में मिलने वाला सर्वाधिक पुरस्कार है।
पुरस्कार पाने वालों में लेह स्थित आईटीबीपी के उत्तर-पश्चिम फ्रंटियर के पूर्व कमांडर महानिरीक्षक दीपम सेठ भी शामिल हैं। करीब 90,000 कर्मियों वाले बल ‘आईटीबीपी’ का गठन 1962 में चीन की आक्रामकता के मद्देनजर हुआ था। भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यत: इसी बल की है। एलएसी पर बल की कुछ चौकियां 18,800 फुट की ऊंचाई पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...