शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

6 आईएएस अधिकारियों के पदभार में फेरबदल

पंकज कपूर          

देहरादून। उत्तराखंड ने 6 आईएएस अधिकारियों के पदभार में बड़ा फेरबदल कर दिया है। इसके साथ ही 6 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। इस संबंध में सचिव अरविंद कुमार ह्यांकी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

आईएएस अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी है।

कॉलेज: प्रवेश के लिए 3236 छात्रों ने आवेदन किए

संदीप मिश्र     

बरेली। बरेली कॉलेज में परास्नातक में प्रवेश के लिए छात्र 2 अक्टूबर रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 1 अक्टूबर शाम तक कई पाठ्यक्रमों में तो सीटों की अपेक्षा 10 गुना तक आवेदन आए हैं तो कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं। जिनमें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कम आवेदन आए हैं। अब तक 3236 छात्रों ने आवेदन किए है। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन एमएससी के पाठ्यक्रमों में आए हैं। प्रवेश समन्यवक डा. वीपी सिंह के मुताबिक एम पाठ्यक्रमों में एमए ड्राइंग-73, अर्थशास्त्र-96, अंग्रेजी-217, हिंदी-92, इतिहास-140, गणित-10, सैन्य अध्ययन-15, दर्शनशास्त्र-4, राजनीति शास्त्र-138, संस्कृत-21, समाजशास्त्र-322, उर्दू-54, एमकॉम-578, सांख्यिकी-2 और एमएससी बॉटनी-242, रसायन विज्ञान-335, गणित-259, सैन्य अध्ययन-5, भौतिक विज्ञान-240, जंतु विज्ञान-384, सांख्यिक-9 आवेदन आए हैं। छात्र निर्धारित समय में अपने सभी प्रमाणपत्र अपलोड कर दें।

मुरादाबाद में बनाए गए जिलों के लिए परीक्षा केंद्र

संदीप मिश्र     
बरेली। एलएलएम, एलएलबी और एमएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी कर दिए। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा बरेली कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर व अन्य परीक्षा केंद्रों पर होगी।
बरेली व आसपास के जिलों के छात्रों के परीक्षा केंद्र बरेली और मुरादाबाद व आसपास के जिलों के लिए परीक्षा केंद्र मुरादाबाद में बनाए गए हैं। बरेली में तीन और मुरादाबाद में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षा दो पालियों में हो रही हैं।
पहली पाली सुबह 9 से 10:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 12 से 1:30 बजे तक होगी। एलएलबी में सीटों से कम आवेदन आए हैं। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की मेरिट जारी की जाएगी। उसके बाद छात्र महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे।

बरेली-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को राहत दीं

संदीप मिश्र       
बरेली। एलाइंस एयर ने बरेली-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए फिर राहत दी है। जो फ्लाइट ट्रायल के तौर पर सात दिन के लिए मॉर्निंग में संचालित की उसका समय और बढ़ा दिया है। अब बरेली-दिल्ली फ्लाइट 30 अक्टूबर तक मॉर्निंग फ्लाइट के रूप में चलायी जाएगी। इससे बरेली मंडल के उद्यमी, व्यापारियों के साथ नवरात्रि में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत मिली है। श्रद्धालुओं के लिए अब दिल्ली से जम्मू कश्मीर की फ्लाइट पकड़ने के लिए ट्रेन से सफर करना नहीं पड़ेगा। सुबह फ्लाइट पकड़कर दिल्ली भी जल्द पहुंच सकेंगे।
बताते हैं कि मॉर्निंग फ्लाइट के संचालन के दौरान बरेली-दिल्ली रूट पर एयर ट्रैफिक बढ़ा है। इसलिए एलाइंस एयर ने मॉर्निंग फ्लाइट को एक माह के लिए बढ़ा दिया है। एलाइंस एयर के प्रतिनिधि ने बताया कि पहले एलाइंस एयर ने 24 से 30 सितंबर तक ‘मार्निंग फ्लाइट’ शुरू की। यह फ्लाइट सुबह 7 बजे दिल्ली से बरेली के लिए उड़ान भरकर यहां 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचती है।
एयरपोर्ट पर आधे घंटे ब्रेक के बाद करीब 8.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरती है। जबकि 24 सितंबर से पहले यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर 12 बजे उड़कर 1 बजे बरेली और बरेली से 1:30 बजे उड़कर 2:30 बजे दिल्ली पहुंचती थी। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:30 उड़कर 1:30 बजे बरेली और बरेली से 2 बजे उड़कर 3 बजे दिल्ली पहुंचती थी।

दरअसल, मॉर्निंग फ्लाइट चलाने के लिए व्यापारी-उद्यमी लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब उनकी मांग को एलाइंस एयर ने पंख लगा दिये हैं। सात दिन एलाइंस एयर ने सुबह में फ्लाइट संचालन कर यह जाना दिल्ली-बरेली के यात्रियों की संख्या में कितनी वृद्धि हुई। एयर ट्रैफिक ठीक मिलने पर ही इसे आगे बढ़ाया गया है। हालांकि 2070 रुपये किराया दिल्ली से बरेली आने के लिए और 1959 रुपये किराया बरेली से दिल्ली जाने के लिए पहले से निर्धारित है।

पति ने पत्नी को खुदखुशी करने पर विवश किया

संदीप मिश्र      
बरेली। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए विवश करने वाले थाना प्रेमनगर के राजेन्द्रनगर निवासी संदीप सिंह को सत्र परीक्षण में दोषी पाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार वर्मा की अदालत ने छह वर्ष कारावास व दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई।
एडीजीसी क्राइम सचिन जायसवाल ने बताया कि मृतका के शास्त्रीनगर निवासी भाई रोबिन्सन मैसी ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया था कि बड़ी बहन नैन्सी मैसी की शादी वर्ष 2012 मे संदीप के साथ हुई थी। बहन ने पति व सास द्वारा दहेज मांगने, मारपीट की शिकायत हम लोगों से की थी। हम लोगों ने कई दफा अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मां-बेटे को समझाया था।

गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया ने भूमिका निभायी

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 06 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म में आलिया भट्ट, कमाठीपुरा की माफिया क्वीन गंगूबाई के दमदार रोल में नजर आने वाली हैं।फिल्म में अजय देवगन करीम लाला की भूमिका में दिखेंगे।
गंगूबाई काठियावाड़ी वर्ष 2022 में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। आलिया भट्ट ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा है, "अपने दिल और आत्मा का एक हिस्सा आपके लिए ला रही हूं। गंगूबाई काठियावाड़ी आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 6 जनवरी 2022।

विमान के हवा में टकरा जाने से 2 लोगों की मौंत

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के एरिजोना में एक हवाई पार्क के ऊपर हेलिकॉप्टर और विमान के हवा में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गयी।
एक स्थानीय समाचार आउटलेट ने बताया कि टक्कर ग्रेटर फीनिक्स क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी शहर चैंडलर में चैंडलर म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई।
समाचार आउटलेट ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि टक्कर के बाद विमान उतरने में सक्षम था लेकिन हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गयी। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
चैंडलर पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और विभाग ने इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों या इसे कैमरे में कैद करने वाले लोगों को उससे संपर्क करने के लिए कहा है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...