शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

कॉलेज: प्रवेश के लिए 3236 छात्रों ने आवेदन किए

संदीप मिश्र     

बरेली। बरेली कॉलेज में परास्नातक में प्रवेश के लिए छात्र 2 अक्टूबर रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 1 अक्टूबर शाम तक कई पाठ्यक्रमों में तो सीटों की अपेक्षा 10 गुना तक आवेदन आए हैं तो कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं। जिनमें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कम आवेदन आए हैं। अब तक 3236 छात्रों ने आवेदन किए है। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन एमएससी के पाठ्यक्रमों में आए हैं। प्रवेश समन्यवक डा. वीपी सिंह के मुताबिक एम पाठ्यक्रमों में एमए ड्राइंग-73, अर्थशास्त्र-96, अंग्रेजी-217, हिंदी-92, इतिहास-140, गणित-10, सैन्य अध्ययन-15, दर्शनशास्त्र-4, राजनीति शास्त्र-138, संस्कृत-21, समाजशास्त्र-322, उर्दू-54, एमकॉम-578, सांख्यिकी-2 और एमएससी बॉटनी-242, रसायन विज्ञान-335, गणित-259, सैन्य अध्ययन-5, भौतिक विज्ञान-240, जंतु विज्ञान-384, सांख्यिक-9 आवेदन आए हैं। छात्र निर्धारित समय में अपने सभी प्रमाणपत्र अपलोड कर दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...