मंगलवार, 28 सितंबर 2021

आईटीआई: इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस का मौका मिला

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। अगर आपके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट है, तो आपके पास इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका है। इंडियन रेलवे चितरंजन लोकोमोटिव वर्क ने अप्रेंटिस के 492 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2021 है। खास बात यह है कि अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक रिज़र्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
इन पदों पर सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क हैं। उम्मीदवारों को किसी तरह की एप्लीकेशन फीस देने की जरूरत नहीं है।

धन शोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए अनिल

कविता गर्ग      
मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में मंगलवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ईडी ने शनिवार को मामले में पूछताछ के लिए परब (56) को दूसरी बार समन जारी किया था।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में परब के पास संसदीय मामलों का विभाग भी है। परब को मंगलवार को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। अधिकारी ने बताया कि मंत्री दिन में करीब 11 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि ईडी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। आज कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे। कन्हैया कुमार फिलहाल सीपीआई नेता हैं और जिग्नेश मेवाणी गुजरात में निर्दलीय विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने की संभावना के बीच मंगलवार को इशारों-इशारों में अपनी ही पार्टी पर तंज किया। 
उन्होंने कम्युनिस्ट विचारक रहे कुमार मंगलम की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ का हवाला दिया जिससे यह प्रतीत होता है कि वह पार्टी पर कटाक्ष कर रहे हैं। सभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया कि कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। अब शायद 1973 की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ के पन्ने फिर से पलटे जाएं। लगता है कि चीजें जितनी ज्यादा बदलती हैं, वो उतना ही पहले की तरह बनी रहती हैं। आज इसे फिर से पढ़ता हूं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी मंगलवार शाम कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कन्हैया अब तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रहे हैं।

धर्म के विस्तार और विश्वास का पैमाना नहीं: नकवी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार कहा कि आस्तिक और नास्तिक दोनों के सह-अस्तित्व वाले इस देश में जबरन धर्मांतरण किसी भी धर्म के विस्तार और विश्वास का पैमाना नहीं हो सकता। उन्होंने यहां ईसाई समुदाय के प्रमुख लोगों से संवाद के दौरान यह टिप्पणी की। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में आस्तिक और नास्तिक, दोनों को समान संवैधानिक एवं सामाजिक अधिकार और सुरक्षा है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, नकवी ने कहा कि भारत में जहां हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी, यहूदी, बहाई, जैसे लगभग दुनिया के सभी मजहबों के मानने वाले रहते हैं, वहीं भारत में किसी भी मजहब को ना मानने वाले करोड़ों लोग भी रहते हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां सब धर्मों के त्यौहार-पर्व मिल-जुल कर मनाये जाते हैं। हमें इस साझा विरासत और ताकत को मजबूत रखना है।

12 माह के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारा

हरिओम उपाध्याय        
जौनपुर। दानिश हसन, कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव पर स्थित एक व्यक्ति ने अपने 12 माह के दूध मुहे मासूम बच्चे को गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में उसकी पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे के मरने की बात पुलिस में दर्ज कराया है। मौके पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही मासूम बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। 12 माह की मासूम की मौत के लिए नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अफगान में सत्ता परिवर्तन का साइड इफेक्ट हुआ

श्रीनगर/काबूल। अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन का साइड इफेक्ट ये हुआ है कि पाकिस्तान सीजफायर के समझौते के बावजूद फिर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में जुट गया है और घुसपैठ की ये कोशिश जम्मू कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में की जा रही है। एलओसी पर आतंकियों की इस हलचल का जवाब देने के लिए सेना हर पल चौकन्नी है। उरी सेक्टर में हालात का जायजा लेने एबीपी न्यूज की टीम खुद एलओसी पर पहुंची। उरी सेक्टर में एलओसी पर क्या हालात हैं? जानिए इस रिपोर्ट में।
बीते दस दिनों के अंदर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकियों ने तीन बार घुसपैठ की कोशिश की। 23 सितंबर को इसी दौरान सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गए। जानकारी के मुताबिक, जान बचाकर भागने वाले दो आतंकियों में एक पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट भी था, जो आतंकियों का गाइड बनकर आया था।

यूके अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा

पंकज कपूर    
देहरादून। प्रदेश के युवाओं के लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार था। जो अब जल्द पूरा होने जा रहा है। पुलिस विभाग में पुलिस और फायर ब्रिगेड में कांस्टेबलों के 1521 पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। बकायदा इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है।
अगर आप लंबे समय से पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे थे तो अब जल्दी तैयार हो जाये। इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से कई बार शासन को सीधी भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा चुका है, लेकिन भर्ती का मामला लगातार लटकता आ रहा था। अब डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल के 1521 पदों की भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है। आयोग की ओर से जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षियों के सीधी भर्ती से जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 785, व पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291, फायरमैन पुरुष के 291 व महिलाओं के 133 पद अनुमन्य करते हुये कुल 445 पद, इस प्रकार कुल 1521 रिक्त पदों की भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में अधियाचन उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित किया गया है।

‘गैंगवार’ की घटना में एक युवक की हत्या की

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को ‘गैंगवार’ की एक घटना में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चार दिनों में गैंगवार की यह दूसरी घटना हुई। जिसमें एक कार सवार युवक को गोलियों से भून दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि द्वारका जिले के नजफगढ़ में देर शाम हुई इस घटना में मारे गए युवक की पहचान शिवांग के रुप में हुई है। वह मूंडेरा खुर्द का निवासी था और कार से कहीं जा रहा था, तभी खैरा रोड पर एक अन्य कार में सवार कुछ बदमाशों ने अचानक उस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। कई गोलियां लगने के बाद शिवांग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुचं गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक के शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया इस खूनी घटना का ताल्लुक राजधानी में शुक्रवार को रोहिणी अदालत के गैंगवार से होने की आशंका के कारण स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना के तार बीते दिनों रोहिणी अदालत में हुई गैंगवार में तीन बदमाशों के मारे जाने से जुड़ा हो सकता है। बताया जाता है कि मृतक युवक शिवांग का मंजीत महल नामक एक गिरोह संबंध हो सकता है जबकि उस पर हमला करने का संदेह नंदू गिरोह के गुर्गों पर है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रोहिणी अदालत में जितेंद्र मान उर्फ गोगी की पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसके प्रतिस्पर्धी गिरोह टिल्लू ताजपुरिया के दो गुर्गों पर लगा, जो मौके पर ही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारे गये थे।

मुंबई: 2022 में रिलीज होगी फिल्म 'वेलेंटाइन डे'

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 'वेलेंटाइन डे' 2022 में रिलीज होगी।
सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को फिर से खोलने की अनुमति देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए, आमिर खान प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने आधिकारिक तौर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की नई रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। आमिर खान, करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव वीजे अभिनीत, 'लाल सिंह चड्ढा' 2022 के वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
गम्प का आधिकारिक रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा की पटकथा अतुल कुलकर्णी के साथ एरिक रोथ ने लिखी है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं, जो आमिर के साथ सीक्रेट सुपरस्टार बना चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की नई रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए, "आमिर खान प्रोडक्शंस ने कहा, "हम 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति देने के प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हैं। महामारी के परिणाम स्वरूप हुई देरी के कारण, इस क्रिसमस पर हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज नहीं हो पाएगी। अब हम लाल सिंह चड्ढा को वैलेंटाइन डे, 2022 पर रिलीज करेंगे।

भोपाल के मिटों में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया

टोक्यो। ओलंपिक 2020 में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को आज यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के मिटों हाल में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हॉकी दल की सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा तथा प्रोत्साहन स्वरूप 31-31 लाख रुपए की राशि भी प्रदान की जाएगी।
टोक्यो-2020 ओलंपिक में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी से प्रशिक्षित पांच खिलाड़ी सुशीला चानू, रीना खोखर, मोनिका, रजनी और वंदना कटारिया ने देश का प्रतिनिधित्व कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।

हेराक्लियोन में भूकंप के तेज झटके महसूस किये

एथेंस। यूनान के हेराक्लियोन क्षेत्र में भूकंप के के तेज झटके महसूस किये गये। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये।
देश के जलवायु संकट एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टोस स्टाइलियानाइड्स ने बताया कि यूनानी द्वीप क्रेत के हेराक्लियोन क्षेत्र में साेमवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। इसके अलावा सैकड़ों लोग बेघर हो गये हैं।
स्टाइलियानाइड्स ने द्वीप का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, "हम वैज्ञानिकों के साथ घटना की निगरानी कर रहे हैं। हम तुरंत लगभग 2,500 लोगों को आश्रय एवं राहत प्रदान कर सकते हैं। टेंट लगाये जा रहे हैं तथा आश्रय के साथ भोजन भी मुहैया कराये जा रहे हैं।
हेराक्लियोन शहर से कुछ किलोमीटर दक्षिण में स्थित एक छोटे से गांव अरकालोचोरी से दुखद तस्वीरें सामने आयी हैं। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
राजधानी एथेंस स्थित नेशनल ऑब्जर्वेटरी जियोडायनामिक्स इंस्टीट्यूट के भूकंप विज्ञानियों के अनुसार अरकालोचोरी गांव भूकंप के केंद्र के करीब था। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किमी की गहराई पर था।अग्निशमन विभाग ने बताया कि भूकंप के कारण एक चर्च की मरम्मत कर रहे 62 वर्षी व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गयी।क्षतिग्रस्त इमारतों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वे कम से कम तब तक बाहर रहें जब तक कि आकलन पूरा नहीं हो जाता क्योंकि कई बार भूकंप के कुछ समय बाद तक झटके आते रहते हैं। राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू ने पीड़ितों के प्रति संवदेना जतायी है।

प्रधानमंत्री क्यारीआकोस मित्सोटाकिस ने कहा कि वह भूकंप के कारण जान गंवाने वाले अपने साथी नागरिक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे डिप्टी सीएम केशव

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज जनपद एटा में पीडब्ल्यूडी की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास करने के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दिनांक 28 सितम्बर, 2021 को जनपद एटा में रहेंगे। सबसे पहले डिप्टी सीएम 12.20 बजे ग्रीन गार्डेन एटा में कासगंज की लोक निर्माण विभाग , राजकीय निर्माण निगम एंव सेतु निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास करेंगे। उसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पार्टी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे तथा इसके बाद मीडिया से बातचीत करेंगे।
इसके बाद डिप्टी सीएम 13.40 बजे जिला पंचायत परिसर, जनेश्वर मिश्र हाल, एटा में जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
उप मुख्यमंत्री इसके बाद विधायक ममतेश शाक्य जी के आवास सिंधी कालोनी तथा विधायक विपिन कुमार डेविड जी के आवास,61 अरुण नगर एंव सांसद हरिनाथ सिंह यादव के आवास शान्ति नगर एटा के आवास पर जाकर मुलाक़ात करेंगे।

एक्सप्रेस चलाने के बाद 54 दरोगाओ के तबादले

हरिओम उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस थमने का नाम नहीं ले रही है। देर रात किए गए पर 53 सब इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों के तबादले के बाद एक बार फिर से 54 दरोगाओ के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही है। 
सोमवार की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस अभी तक चल रही है। सोमवार की देर रात किये गये 53 सब इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारियों के तबादले के बाद मंगलवार को एक बार फिर से 54 दरोगाओं के तबादले किये गए हैं। जिसके चलते पिछले काफी समय से एक ही थाने में जमे दारोगा एक ही झटके में इधर से उधर हो गए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक।

निरीक्षक अभिनंदन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

अविनाश श्रीवास्तव          
भागलपुर। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने आज भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि पटना से आई पांच सदस्यीय निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह प्रभारी अंचल निरीक्षक अभिनंदन प्रसाद सिंह को भागलपुर शहर के तिलकामांझी क्षेत्र के जवारीपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी कर शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया । गिरफ्तार अंचल निरीक्षक को ब्यूरो की टीम अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस अंचल के खैरा गांववासी मो. इकबाल प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास अपने जमीन के दाखिल-खारीज कराने के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक के पास कई दिनों से जा रहा था। बार-बार दोड़ लगाने से परेशान मो.इकबाल ने इसकी लिखित शिकायत पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की।
सूत्रों ने बताया कि मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया। इसी टीम रणनीति के तहत मंगलवार की सुबह कार्रवाई करते हुए दोषी प्रभारी अंचल निरीक्षक को परिवादी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताद के बाद बुधवार को पटना से यहां लाकर भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट में सशरीर उपस्थित कराया जाएगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-409 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 29, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 27 सितंबर 2021

पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड को मजबूती दी

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत के साथ जारी तनाव और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों वापसी के बीच चीन ने पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड को तगड़ी मजबूती दी है। इसकी तस्‍दीक इसी बात से हो जाती है जब बीते छह सितंबर को चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्‍नति‍ के एक समारोह की अध्यक्षता की। पांच लेफ्टिनेंट जनरलों (जिनमें सेना के दो, नौसेना से एक और वायु सेना के दो) को पीएलए की सर्वोच्च रैंक जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया। 

इन जनरलों और एडमिरल को पीएलए नेवी (प्लान), पीएलए एयर फोर्स (पीएलएएएफ), नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी और पांच में से दो थिएटर कमांड की कमान सौंपी गई। दिलचस्प बात यह है कि बीते नौ महीने से भी कम समय में सैन्‍य अधिकारियों के पदोन्‍नति से जुड़ा यह तीसरा तीन सितारा समारोह था। अमूमन ऐसे समारोह साल में एक बार जुलाई के महीने में ही होते थे। इन कवायदों से ऐसा लगता है कि पीएलए में दुनिया की सबसे बड़ी सेना होने की सोच हावी है। पदोन्‍नति पाए जनरलों में एक वांग हाइजियांग हैं जिन्‍हें पश्चिमी थिएटर कमांड का कमांडर बनाया गया है। ऐसे में जब एलएसी पर भारत से तनाव बना हुआ है। दो साल से भी कम समय में पश्चिमी थिएटर कमांड के लिए तीसरे नए कमांडर की नियुक्ति चौंकाती है। साथ ही यह चीन के खतरनाक मंसूबों की ओर भी इशारा करती है।  

गाजियाबाद: सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला

अश्वनी उपाध्याय      

गाजियाबाद। जिले में सोमवार को अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला। कुल 267 केंद्रों पर चलाए गए टीकाकरण महाअभियान में एक लाख से अधिक टीके लगाए गए। अब तक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 79 हजार टीके तीन अगस्त को लगाए थे। उस दिन गाजियाबाद ने केवल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे अधिक टीकाकरण का तमगा अपने नाम कर लिया था। सोमवार को ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन जनपद ने अपना ही रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि सोमवार को कुल 267 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। इनमें 256 केंद्र सरकारी और 11 टीकारण केंद्र निजी अस्पतालों के भी शामिल हैं। जनपद में अब तक करीब 28 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। कोविन पोर्टल के मुताबिक सोमवार को चलाए गए महा अभियान के पहले ही जिले में 26 लाख, 87 हजार, 87 टीके लगाए जा चुके थे। इनमें 19 लाख, 60 हजार, 471 पहली और सात लाख, 26 हजार, 546 दूसरी डोज शामिल हैं। इसके अलावा सोमवार को महाअभियान के दौरान एक लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं।

बिहार: राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को छोड़ा

अविनाश श्रीवास्तव         

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग को छोड़ दिया है। नीतीश सरकार में योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि अब बिहार सरकार केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेगी। पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से इसको लेकर कई बार बातें की गई। 

विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते-करते हमने कई साल बिता दिए। इसके लिए राज्य की तरफ से कमिटी का गठन किया, रिपोर्ट भी पेश की गयी, लेकिन सभी बातें बेनतीजा रहीं। अब हम कितनी बार इसको लेकर मांग करेंगे?

यूपी: प्रत्याशियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। भगवतपुर ब्लाक में सफाई कर्मचारियों के संगठन के चुनाव में पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं। निर्विरोध चुनाव के बाद विजई प्रत्याशियों को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया है। 27 सितंबर को निर्विरोध निर्वाचित होकर आए सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को भगवतपुर ब्लाक में सम्मानित किया गया। 
सफाईकर्मी संघ अध्यक्ष का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। कमलेश पासी सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए। इसी चुनाव में संजय कुमार महामंत्री पद पर व ईश्वर चंद्र यादव कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित हुए सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष कमलेश पासी, महामंत्री संजय कुमार कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र यादव को भगवतपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के सहयोगी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार पासी ने मिष्ठान खिलाकर माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी है और भविष्य में कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की सलाह दी।
सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष ने अपने कार्य के प्रति सदैव कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष मुखर रहने की बात कही। इस मौके पर वीरेंद्र पासी, अशोक कुमार पाल पूर्व प्रधान मीरापुर, मोनू पासी, दिलवर पासी, अमित कुमार सहित आदि लोग भगवतपुर ब्लाक में मौजूद रहें।
राजकुमार

सीजी: केंद्र तिल्दा-नेवरा के सामने जंगी प्रदर्शन किया

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। तिल्दा विकासखंड जिला रायपुर के ग्राम पंचायत सरोरा के महिला स्व सहायता समूहों ने ग्रामिणो पर किये गये पुलिसिया कार्रवाई व लठचार्ज के खिलाफ सोमवार को आरक्षी केन्द्र तिल्दा-नेवरा के सामने जंगी प्रदर्शन किया। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 सितंबर को ग्राम पंचायत सरोरा में संचालित संभव स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड उद्योग के विस्तारीकरण एवं पर्यावरण के मामले को लेकर जनसुनवाई आहूत की गई थी। जिनमें सरपंच बीहारीराम द्वारा पूर्व मैं महेंद्रा सपन्ज प्लांट को मोटी रकम लेकर दिए गए एनओसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। आरक्षी केन्द्र तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी शारत चंद्रा द्वारा लाठीचार्ज करने व ग्रामीणों के खिलाफ झूठा दर्ज एफआईआर को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों पर लगाये गये आरोपो को महिला समूह ने मिथ्या बताते हुए ग्रामीणों पर दर्ज प्रकरण को निरस्त करने व पुलिसिया लाठीचार्ज की न्यायायिक जांच की मांग को लेकर थाना तिल्दा-नेवरा के सामने धरना प्रर्दशन करने व अपनी गिरफ्तारियां देने गए थे। जिसे पुलिस बल दवारा सासाहोली मे रोकने की कोशिश की गई व भारी दबाव के बिच उन्हें रेलवे स्टेशन तिल्दा तक जाने दिया गया व वही पर तहसीलदार तिल्दा को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया व सरकार व प्रशासन की बदनामी के डर से थाने तक नहीं जाने दिया गया।
विदित हो की संभव इस्पात  पावर के विस्तारीकरण हेतु जनसुनवाई दिनांक 03 सितंबर को पंचायत भवन सरोरा में रखा गया था। सरपंच बिहारी राम वर्मा के द्वारा ग्रामीणों को इसकी सूचना नहीं दिया गया था और न ही इसकी मुनियादि गांव में कराई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारी राम महिंद्रा, हाईटेक, अपनी मनमर्जी से कंपनी से मिली सी.एस. आर की राशि को खर्च करता है, जिसका कोई हिसाब नही है। महिंद्रा कंपनी की जनसुनवाई में सरपंच ने कंपनी का खुलकर बहुत विरोध किया था और अब गुपचुप तरिके से मोटी रकम लेकर एन ओ सी दिया है जिसके विरोध मे जनसुनवाई में ग्रामीण सरपंच से स्पष्टी करण चाहते थे। किन्तु सरपंच मुँह छिपा कर स्वयं पंचयत भवन में दरवाजा अंदर से बंदकर महिला पंच व कुछ अन्य पंच उपसरपंच के साथ बैठ गए वे स्वयं से अंदर में बैठे थे किसी ने उन्हें नहीं रोका था व पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा भी अंदर बुलाकर किये है। किन्तु उन्हें खुद अपने द्वारा कम्पनी से लिए गए पैसे के कारण जनता का सामना करने में शर्मिंदगी महसूस हो रही थी व जनता को मुँह दिखाने लायक नहीं है इसलिर बाहर निकलकर लोगों को कोई जवाब नहीं दे पाए सरपंच से ग्रामीण उक्त एन ओ सी दिए जाने का स्पष्टी करण चाहते थे किन्तु सरपंच के पास कोई जवाब नहीं है। कई पंच प्लाट से राशि मिलने व मोटरसायकिल खरीदने की बात स्वीकार भी कर चुके है। प्रशासनिक अधिकारियो के जाने के बाद थाना प्रभारी तिल्दा ने लाइट बंद करा दिया व ग्रामीणों पर बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज किया गया जिससे कई लोगों को चोट आई है व देर रात्रि सरपंच द्वारा 14 ग्रामीणों पर व थाना प्रभारी नेवरा द्वारा 24 ग्रामीणों पर नामजद व 150 अन्य पर गैर जमानतीय धाराओं मे थाना नेवरा मे प्रकरण दर्ज किया गया है। सरपंच व थानाप्रभरी के इस तरह के व्यवहार से ग्रामीण भारी आक्रोशित है व महिला समूह द्वारा इस अन्याय के खिलाफ अब मोर्चा सम्हाला गया है। आज थाना का घेराव के बाद सरपंच व उपसरपंच व पंचो के घरों का भी घेराव किया जायेगा व केस वापस नहीं होने की दशा मे होने वाले आक्रोश व आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी सरपंच की होंगी. महेंद्र स्पंज प्लांट को दिए गए एन ओ सी को ग्रामसभा बुलाकर रद्द करने की मांग भी महिला समूह ने किया है।इस घटना से गांव मे भारी तनाव ह। 4 नवयुवकों की गिरफतारी से गांव मैं आग सुलग गया है व कभी भी इसका विस्फोट हो सकता है। अगर सरपंच ने घुस नहीं लिया है तो अपनी स्थिति स्पष्ट करे मुँह छिपाने व जनता के प्रति जवाबदारी से वे भाग नहीं सकते। सरपंच एक बार भी जनता के बिच आकर नहीं समझा सके इस्से साफ जाहिर है। सरपंच जनता का विश्वास खो चुके है।सिर्फ प्लांट से दलाली खाने के लिए बैठे हैं स्वयं बेजा कब्जा किये है व ग्रामीणों को पेशी बुलाकर पंचायत भवन में न्यायाधीश बनकर चपरासी से बाहर आवाज लगाकर बुलाकर बेइइजत किया जाता है। जिससे ग्रामीण भारी आक्रोषित है व यही गुस्सा निकला है। अगर समय रहते व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो बड़ी घटना कभी भी घट सकती है। महिलाओ ने बताया हैं कि ज़ब तक निर्दोस लोगों के ऊपर लगाये गए प्रकरण खत्म नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। गांव मे सरपंच व पंचो का बहिस्कार किया जायेगा व दिनोदिन गांव का माहौल और तनावपूर्ण होगा।
उपसरपंच राकेश ठाकुर पर महिलाओ का गुस्सा फूटा : पुलिस की मुखबिरी करने व प्लांट से दलाली खाने व लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए महिलाओ ने राकेश ठाकुर पर जमकर भड़ास निकाला व गांव के माहौल को ख़राब करने मे उसे जिम्मेदार मानकर शिवसेना प्रमुख संतोष यदु ने उपसरपंच को जमकर फटकारा। तिल्दा मे महिलाओ के प्रदरशन मे उपसरपंच का पोलिस कि ओर से फोटो खींचना उसके स्तर को दर्शाता हैं कि सरोरा मैं कैसे नपुंसक उपसरपंच बना हैं।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...