शनिवार, 25 सितंबर 2021

प्रोत्साहन योजना के तहत ₹50 हजार प्रदान किएं

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। धरसींवा,दिव्यांग जनों के सामाजिक पुनर्वास एवं आर्थिक विकास हेतु संयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के द्वारा विधायक अनीता शर्मा की विशेष आग्रह पर जनपद पंचायत धरसीवा के अंतर्गत के आसपास के गांव के दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं बैटरी चलित ट्राई साइकिल एवं मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक परिवार को 50 हजार रुपये के चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर आसपास के सरपंच और ग्रामीण उपस्तिथ थे।
क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। राज्य की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दिव्यांगों के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। समाज में उन्हें बराबरी की हिस्सेदारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह के सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। शुक्रवार को साकरा स्थित विधायक कार्यालय में सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के तरफ से धरसींवा विधान सभा के दिव्यांगो को विभन्न प्रकार के यंत्र बाटे जिससे दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
विवाह प्रोत्साहन राशि व श्रवण यंत्र बटे-- काफी लंबे समय के बाद धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने अपने कार्यालय में एक सेवा भाव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 9 लोगो को बैटरी चलित ट्रायसिकल, एक विकलांग नव दम्पति को मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये की चेक के साथ कुछ अन्य दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया।
सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के भूपेंद्र पांडेय,सरपंच हेमन्त वर्मा,रोशनपुरी गोस्वामी,कुरूद सरपंच श्रीमती भानमती मांडे,आत्मा राम वर्मा,कुमारी तारिणी तिवारी,चंद्रकांत साहू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया

अश्वनी उपाध्याय       

गाज़ियाबाद। जिलें में एसएसपी पवन कुमार ने एक बार फिर दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। चार चौकी प्रभारियों को हटाकर थानों में भेजा है, तो 24 दारोगा को पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों में तैनात किया है। श्री लाल को थाना मुरादनगर से पुलिस लाइन भेजा है।

अंकित कुमार को थाना मुरादनगर की आइटीएस चौकी प्रभारी, सुरेंद्र सिंह को नगर कोतवाली की किराना मंडी चौकी प्रभारी व यहां तैनात सचिन कुमार को थाना नंदग्राम की मोरटा चौकी प्रभारी, मंजू सिंह को थाना इंदिरापुरम की रामप्रस्थ चौकी का प्रभारी व यहां तैनात यतेंद्र कुमार को थाना इंदिरापुरम की वसुंधरा चौकी का प्रभारी, अजय कुमार शर्मा को साहिबाबाद की करण गेट चौकी का प्रभारी व योगेंद्र सिंह पवार को लोनी की बंथला चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

तहसीलदार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थाना पहुंचकर तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना है और तमाम समस्याओं को मौके पर निस्तारण कराया है।शासन के निर्देश पर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में कोखराज थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां थानेदार समस्त उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज और सिपाही मौजूद थे। 
मौके पर तहसीलदार सिराथू भी पहुंचे इस मौके पर तहसीलदार सिराथू ने स्पष्ट तौर से कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण न्याय मिले और वह संतुष्ट दिखाई दे। उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण में यदि पक्षपात और लापरवाही की गई तो जिम्मेदारों की खैर नहीं होगी कोखराज थाना में समाधान दिवस में थाना अध्यक्ष ज्ञान सिंह, तहसील दार सिराथू संतोष कुमार, उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज मौजूद रह कर लोगों की समस्याएं सुनीं।
विष्णु सोनी 

इरफान को महासचिव के पद पर मनोनीत किया

सत्येंद्र पंवार    
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के कारी मोहम्मद इरफान के कार्य प्रणाली को देखते हुए मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने मंडल कार्यकारिणी मे कुनबा बढ़ाओ देश बचाओ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए आर डी गादरे ने जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, महेंद्र पाल कुशवाहा चौधरी, मोहम्मद इश्तियाक, बृजपाल सिंह गुर्जर, मोहम्मद तालिब सैफी, इंतजार अली के आह्वान पर कारी चौधरी मोहम्मद इरफान को मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया।
आर डी गादरे ने उत्तर प्रदेश बहुजन मूल निवासियों से आह्वान किया कि बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब के 15 वी स्मृति दिन के अवसर पर विशाल महारैली माता रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और माननीय कांशीराम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें और लोकतंत्र भारतीय संविधान को बचाने के लिए समय पर पहुचकर विशाल महारैली को सफल बनाएं। जिसका उद्घाटन माननीय चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे और मुख्य अतिथि हजरत मोहम्मद सज्जाद नोमानी साहब रहेंगे और अध्यक्षता बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा माननीय वामन मेश्राम साहब इस कार्यक्रम में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें और 10:00 बजे तक पहुंचने का सहयोग दें। मोहम्मद कारी के मेरठ मंडल महासचिव के पद पर चौधरी कारी मोहम्मद इरफान को चौधरी हबीब त्यागी चौधरी, मोहम्मद इश्तियाक आवेश अहमद, आसिफ सैफी, मैनुद्दीन कुरेशी, नोमान चौधरी, फहीम लईक, अहमद अंसारी, जितेंद्र गौतम, मनोज जाटव चौधरी, बृजपाल सिंह गुर्जर, वीरेंद्र प्रजापति आदि ने मुबारकबाद दी।

पीएम का फेस लगा सनातन धर्म का अपमान किया

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। प्रयागराज में बिहार के भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर के द्वारा 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा के मुख पर देश के हिटलर और तानाशाह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का फेस लगाकर  विश्वकर्मा समाज का ही नहीं, बल्कि सनातन धर्म का भी अपमान किया। उसी के संबंध में जिलाधिकारी  प्रयागराज जी को ज्ञापन सौंपा और अगर इसकी कारयवाही नहीं होती है तो विश्वकर्मा समाज इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेगा।
नेतृत्व समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप विश्वकर्मा नेतृत्व में महा वीर यादव, अखिलेश गुप्ता गुडडु, इंजीनिय संदीप विश्वकर्मा , सदाशिव विश्वकर्मा,सुमित विश्वकर्मा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा कन्हैया लाल विश्वकर्मा अवनीश विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा , अर्जुन शर्मा, दिवाकांत विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, सहित एक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालत में मौंत

अतुल त्यागी        
हापुड़। जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला चेनापुरी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत। जो बच्चा अपने घर से 23 तारीख से ई-रिक्शा मयूरी लेकर 10:00 बजे से गायब था और उसकी ई रिक्शा गुली चौराहे पर खड़ी मिली थी लेकिन नाबालिग लड़का नहीं मिला था। जहां बच्चे की परिवार जनों ने बच्चे के गुमशुदा की रिपोर्ट देहात थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी चौकी में दर्ज कराई गई थी। जो घर पर रहकर भैंस कार्य के साथ ई-रिक्शा चलाता था और संदिग्ध परिस्थितियों में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ईख के खेत में नाबालिग बच्चे की लाश पड़ी हुई मिली।

हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हरिओम उपाध्याय       
मुरादाबाद। शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक छोटा हाथी में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मोर्चरी पहुंच गए।
मझोला थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ 24 वर्षीय अनिल संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चिरौली भगवंतपुर का निवासी था। वह दिल्ली रोड स्थित डिजाइन को फॉर्म में नौकरी करता था। नाइट ड्यूटी करके अनिल अपने साथियों बिलारी के एक गांव जिगनिया निवासी मिंटू और चंद्रकेश के साथ बाइक से नया गांव स्थित किराए के कमरे पर जा रहा था।
सर्किट हाउस के सामने अचानक छोटा हाथी के चालक में गलत दिशा से ओवरटेक कर दिया। यह देख अनिल हड़बड़ा गया और बाइक बेकाबू होकर छोटे हाथी में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अनिल का हेलमेट भी टूट गया। 108 एंबुलेंस में तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने अनिल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मोर्चरी पर पहुंचे अनिल के बहनोई गंगा शरण ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी किरण के अलावा दो बच्चे दिव्यांशी और वैभव हैं। कल के पिता रामकेश खेती करते हैं। मां संतोष देवी और छोटे भाई सुनील का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अरुणिता की आवाज़ ने लाखों लोगों का दिल जीता

कविता गर्ग     
मुबंई। टीवी दुनिया के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12  के विनर पवनदीप राजन 
और फर्स्ट रनर अप अरुणिता कांजीलाल को लेकर खबरें थीं कि दोनों जल्द ही दिशा परमार और नकुल मेहता के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं। 
अब मेकर्स ने इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें दोनों की जोड़ी शानदर गाने पर परफॉर्म कर रही है और सभी घरवाले डांस कर रहे हैं। ये प्रोमो खासा वायरल हो रहा है, आप भी देखिए।
यूँ तो पवनदीप और अरुणिता की मनमोहक आवाज़ ने लाखों लोगों का दिल जीता है। पर जब अरुढ़िता और पवनदीप साथ साथ हो तो शमाँ से बन्ध जाता है। युवा पीढ़ी सहित ये दोनों सभी के प्रिय बनते जा रहें हैं और आसमान की बुंलदियों को छू रहें हैं।

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में चाय की लत के बारे में बताया

कविता गर्ग               
मुबंई। भारतीयों को चाय से कुछ खास मोहब्ब्त होती है।फेम टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इन्हीं में से एक हैं। लेक‍िन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें अपने इस प्यार की कुर्बानी देनी पड़ गई। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी इस चाय की लत के बारे में बताया।
ई-टाइम्स से बातचीत में दिव्यांका ने कहा- 'मैं भोपाल की हूं और वहां बिताए मेरे दिनों में चाय एक अहम हिस्सा थी। इंडस्ट्री में आने के बाद जो सबसे बड़ी कुर्बानी मैंने दी वो चाय की है। उन्होंने आगे बताया कि घंटों-घंटों चलने वाली शूट‍िंग के समय चाय से ही उन्हें काम करने का सहारा मिला। वे कहती हैं- 'ये है मोहब्बतें की शूट‍िंग के समय मैंने काफी चाय पी थी। एक एक्टर डायट फॉलो करना चाहते थे पर वो चाय नहीं छोड़ सके। उस समय मैं हर रोज 8 से 10 कप चाय पी लेती थी, मुझे लगा ऐसा करने में कोई नुकसान नहीं है।
'जब पहले पहल मैंने चाय छोड़ने की आदत बनाना शुरू किया तब मुझे सिर में बहुत दर्द रहता था। पर आज मैं खुश हूं कि मैंने ये छोड़ दिया है। दिव्यांका ने चाय के नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- 'मुझे एस‍िडिटी जैसे कुछ हेल्थ इशूज थे जो कि अब नहीं हैंदूध और चीनी के साथ चाय पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं है और मैं उस वक्त कुछ ज्यादा ही चाय पिया करती थी।
'चाय छोड़ने के एक महीने बाद मेरी स्क‍िन ग्लो करने लगी। ऐसे शहर जहां लोग कई दफा चाय पीते हैं, वहां की होने के कारण मेरे लिए ये मुश्क‍िल था पर सेहत से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है।

अधिकारियों को दीवाली का तोहफा देगी सरकार

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। शिवराज सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देगी। इसके लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी। वित्त विभाग इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज चुका है। अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इसके संकेत देते हुए कहा कि कर्मचारी हितैषी सरकार है। कर्मचारी थोड़ी प्रतीक्षा करें। जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दस लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश में कर्मचारियों को अभी 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत कर दिया है। कई राज्यों ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लागू कर दिया है। प्रदेश में भी इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है पर कोरोना संकट की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि, कर्मचारी संगठन काफी समय से महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं।
वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। इसके कारण सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। एक अप्रैल से लेकर 31 अगस्त 2021 तक वाणिज्यिक कर, पंजीयन और आबकारी से 24 हजार 971 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में यह राजस्व 17 हजार 139 करोड़ रुपये मिला था। राजस्व संग्रहण में और वृद्धि होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ सरकार पिछले सप्ताह महंगाई भत्ते में वृद्धि कर चुकी है। सातवें वेतनमान प्राप्त अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसद की वृद्धि की गई है। जबकि, जिन कर्मचारियों को छठवां वेतनमान प्राप्त हो रहा है, उनका महंगाई भत्ता दस प्रतिशत बढ़ाया गया है। यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से दी गई है। प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मार्च 2020 में पांच फीसद बढ़ाए जाने के आदेश वित्त विभाग ने किए थे लेकिन इसे स्थगित कर दिया था। कोरोना संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।

हवाओं को दूर करने वाले तांत्रिक की हवा खराब

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। जिन्नातों और बुरी हवाओं का भय दिखाते हुए छात्रा से 8 लाख 80 हजार रूपए हड़पने वाले तांत्रिक बाबा के घर पर जैसे ही पुलिस ने दबिश दी तो उसकी हवा खराब हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान तांत्रिक बाबा किसी तरह से गच्चा देकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने उसकी शिक्षिका पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का शिकंजा मजबूत होते देख दूसरों की बुरी हवाओं को दूर करने वाले तांत्रिक बाबा की खुद की हवा खराब हो गई। पुलिस की कार्यवाही से पीछा छुड़ाने के लिए तांत्रिक बाबा ने छात्रा की मां के बैंक खाते में ठगी के रुपए लौटा दिए।
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया है महानगर के लामार्ड की एक छात्रा को तंत्र-मंत्र और जिन्नातों का भय दिखाते हुए जालंधर निवासी तांत्रिक विजय कुमार भार्गव ने उससे 8 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए थे। विजय ने छात्रा से ठगे गए रुपए अपने और अपने साथी मुकेश शर्मा के खाते में डिजिटल लेनदेन के जरिए ट्रांसफर कराए थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने जब उसका नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन पुलिस के हाथ लग गई। इसके बाद पुलिस ने जिन खातों में रकम स्थानांतरित कराई गई थी, उसका लेखा-जोखा ढूंढ निकाला। इसके बाद महानगर पुलिस ने जालंधर पहुंचकर वहां की पुलिस का सहयोग लेते हुए तांत्रिक बाबा के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान तांत्रिक बाबा तो वहां से किसी तरह सिर पर पांव रखते हुए भाग निकला। लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और सारी बात बताई। पत्नी ने फोन पर रूपये लौटाने को लेकर विजय से बात की। खुद को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देखकर तांत्रिक बाबा इतनी बुरी तरह से डर गया कि उसने छात्रा की मां के बैंक खाते में हड़पे गए सारे रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पुलिस टीम विजय की पत्नी को नोटिस देकर लौट आई है। बताया जा रहा है कि विजय की पत्नी एक शिक्षिका है और विजय ज्योतिषी का काम करते हुए लोगों को फंसाकर उनके साथ ठगी करता है।

761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार रात को जारी हो गया है। इस बार कुल 761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया गया है। देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से परीक्षा दी थी। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी है। महिला अभ्यर्थियों में जागृति अवस्थी टॉपर हैं।
जबकि ओवरऑल में इन्हें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटे की डिग्री हासिल की थी। यूपीएससी सीएसई 2020 फाइनल रिजल्ट में कुल 25 अभ्यर्थियों ने टॉप किया है, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला अभ्यर्थी हैं। यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त-सितंबर 2021 में पूरा किया गया है। साक्षात्कार के बाद चयन सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...