मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

लापता ऑटो चालक की सिर कटी लाश मिलीं

6 दिन से लापता ऑटो चालक की सिर कटी लाश मिली
 आदर्श श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। छह दिन से लापता ऑटो चालक की सिर कटी लाश मंगलवार सुबह हाइवे किनारे एक झाड़ी में मिली। जिसको कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। लोगों की सूचना पर पुलिस ने शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया तो उनके होश उड़ गए और चीख चीख कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस मसले को गंभीरता से लेती तो आज यह सब नहीं होता। सदर कोतवाली क्षेत्र के लाहौरी नगर निवासी वीरपाल पुत्र राम विलास (25) बीती 10 फरवरी से लापता था। जिसकी गुमशुदगी 12 फरवरी को परिजनों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है। कि पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया मृतक वीरपाल जिले के थाना नीमगांव क्षेत्र के सुजौलापुर का रहने वाला था। और यहां लाहौरी नगर में ससुराल में रहता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा पुलिस के दो मुंशी समेत 18 आरोपी अरेस्ट

हरियाणा पुलिस के दो मुंशी समेत 18 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। फर्जी पासपोर्ट बनाने के एक मामले में पुलिस ने अब तक 70 फर्जी पासपोर्ट बनने का खुलासा किया है। इनकी संख्या जांच में और भी ज्यादा हो सकती है। इस मामले में डीएसपी सुभाष बिश्नोई के नेतृत्व में जांच कर रही टीम अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसमें टोहाना थाने के दो मुंशी नरेश कुमार, बलजीत, टोहाना डाकघर का पोस्टमैन व पासपोर्ट बनाने का काम करने वाले अनिल भाटिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। अनिल भाटिया ने पुलिस के सामने कई राज खोले थे। जिसके बाद पुलिस अब तक 18 लोगों ट्रेस आउट कर चुकी है। इस गिरोह का मास्टर माइंड दिल्ली का मोनू बताया गया है। जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पासपोर्ट विभाग के अधिकारी सुखदेव, अनिल छपरा, अमरीक सिंह भी आरोपियों में शामिल है।
अब तक हुई गिरफ्तारियों में पंजाब व कलकत्ता के लोग भी शामिल हैं। इस गिरोह ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व बांग्लादेशी लोगों के पासपोर्ट बना दिए थे। इस मामले में खास बात यह है। कि एक बांग्लादेशी का टोहाना का एड्रेस दिखाया गया है।
जिसके आधार पर पासपोर्ट बना दिया गया जबकि वह टोहाना में रहता ही नहीं है। इसी तरह पंजाब के एक व्यक्ति को जिस पर मर्डर का मामला दर्ज है। उसका भी पासपोर्ट बना दिया गया।

सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, रिमांड पर लेगी पुलिस

दीप सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, फिर 7 दिन की रिमांड पर लेगी दिल्ली पुलिस
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत बढ़ा दी गई है। दीप सिद्धू को एक बार फिर 7 दिन की रिमांड पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।
आपको बता दें कि दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था। सिद्धू 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा मामले के मुख्य आरोपी में से एक है। करीब 15 दिन तक फरार रहने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।
पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हुए सिद्धू लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर रहा था। दावा किया गया है। कि पंजाबी अभिनेता जो वीडियो अपलोड करता है। उसके पीछे उसकी एक बेहद करीबी महिला मित्र है। पुलिस के अनुसार सिद्धू वीडियो बनाता था। और उसे उसकी महिला मित्र विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया करती थी।
जांच एजेंसियां सिद्धू की महिला मित्र की भूमिका की भी जांच करेंगी। गौरतलब है। कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे। और उन्होंने वहां प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था।
गौरतलब है। कि दीप सिद्धू ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक लाइव के जरिए किसान नेताओं को खुली चेतावनी दे दी थी। खुद को गद्दार कहे जाने से नाराज सिद्धू ने किसान नेताओं को धमकी दी थी। कि अगर उन्‍होंने अपना मुंह खोला और किसान आंदोलन की अंदर की बातें खोलनी शुरू कीं तो इन नेताओं को भागने का रास्‍ता भी नहीं मिलेगा। दीप सिद्धू ने कहा कि मेरी बात को डायलॉग न समझें ये बात याद रखना मेरे पास हर बात की दलील है। मानसिकता बदलो।

हाईटेक विभाग, छेड़छाड़ पर एसडीओ को मैसेज

हाईटेक हुआ बिजली विभाग, मीटर से छेड़छाड़ होने पर एसडीओ को जाएगा मैसेज
 हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। बिजली निगम ने शहर के मॉडल टाउन व किला क्षेत्र में 10 हजार घरेलू व कमर्शियल मीटरों को रिमोट कंट्रोल से जोड़ दिया है। इसके साथ ही एसडीओ को मोबाइल में भी इन मीटरों का कंट्रोल आ गया है। उपभाेक्ता भी अपने मोबाइल फोन से ही मीटर रीडिंग व बिजली खपत की हर घंटे पल-पल खबर ले सकेंगे।
मीटर में गड़बड़ हुई तो उपभोक्ता व बिजली अधिकारियों को तुरंत पता चल जाएगा। उपभोक्ता इसी एप में बिजली बिल जमा करा सकेंगे। निगम अधिकारियों ने रिमोट कंट्रोल से जुड़े मीटरों से संबंधित उपभोक्ताओं के पास संदेश भेज दिए हैं।
संदेश के माध्यम से आग्रह किया गया है। कि सभी स्मार्ट मीटर यूएचबीवीएन एप अपलोड कर लें। मीटरों को एप के माध्यम से फोन से जोड़कर सुविधाओं का लाभ उठाए। सिटी सब डिवीजन एसडीओ जतिन जांगड़ा का कहना है। कि जिनके यहां स्मार्ट मीटर लग गए हैं। वे उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार बिल जमा करवाने के लिए प्रीपेड या पोस्टपेड मोड शुरू करवाएं। शहर में 1.25 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से 27,512 के घरों व दुकानों पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इनमें से 10 हजार मीटर अपलोड कर दिए हैं। बाकि 17,512 को भी इसी सप्ताह अपलोड होंगे।
कस्टमर को ये होगा फायदा-
बिल बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
स्मार्ट मीटर एप में पूर्व बिल भुगतान करने पर 5 प्रतिशत छूट मिलेगी।
मोबाइल तर्ज पर जरूरत के हिसाब से अकाउंट रिचार्ज होंगे। पोस्टपेड मोड भी ले सकते हैं।
अगर किसी भी उपभोक्ता ने मीटर से छेड़छाड़ की तो सीधे एसडीओ के पास अलर्ट मैसेज आएगा।
बिल 5000 से ज्यादा होते ही एसडीओ रिमोट कंट्रोल से कनेक्शन काट देंगे।
बिजली खपत का सही आंकलन होगा।
पानीपत बिजली निगम, सिटी डिवीजन एक्सईएन, संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता अपने मोबाइल में स्मार्ट मीटर एप अपलोड करें।यह बहुत ही आसान है। प्ले स्टोर में जाकर सिर्फ स्मार्ट मीटर यूएचबीवीएन लिखें।
इसे इंस्टाल करने के बाद अपना बिजली खाता नंबर डालकर सुविधा का लाभ पाएं। अब तक 27,512 स्मार्ट मीटरों में से 10 हजार रिमोट कंट्रोल मोड से जोड़ दिए गए हैं। बाकी बचे मीटर भी जल्दी ही जोड़ दिए जाएंगे।

राजस्थान में पुलिस के कई पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान में पुलिस के कई पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अपने आप आवेदन
नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी अजमेर को सब इंस्पेक्टर एसआई और प्लाटून कमांडर पीसी (राजस्थान एसआई रिक्ति) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों में रुचि रखता हो और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करता हो,वे 10 मार्च 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डायरेक्टर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया पूर्ण अधिसूचना पढ़ें। नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरू: 09-02-2021
अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन करें: 10-03-2021 अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 10-03-2021
आवेदन शुल्क:
जनरल 350 रु
OBC / BC: रु। 250 / –
एससी / एसटी: 150 / – रु।
ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्ट्रीम फॉर्म में स्नातक की डिग्री।
आयु सीमा
आयु: 20-25 वर्ष।
नियमों के अनुसार अतिरिक्त आयु।
पदों का विवरण:
सब इंस्पेक्टर (एपी) 746
सब इंस्पेक्टर (आईबी) 64
प्लाटून कमांडर (आरएसी) 38
सब इंस्पेक्टर (एमबीसी) 11
पुरुष शारीरिक:
ऊंचाई:168 सीएमएस
छाती:81-86 सीएमएस
वजन:
स्त्री शारीरिक:
ऊंचाई:152 सीएमएस
छाती  एनए
वजन 47.5 किलोग्राम

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट दाखिल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट दाखिल

 चंडीगढ। के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ ईडी ने दायर की चार्जशीट।
4 पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल।
पंचकूला जमीन घोटाले के केस में ईडी ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।
हुड्डा के अलावा ईडी ने 21 अन्य लोगों के नाम भी इस चार्जशीट में शामिल किए हैं।
यही नहीं चार्जशीट में शामिल लोगों में 4 पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।
यह मामला 30 करोड़ रुपये की कीमत के 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन का है।
आरोप है। कि 2013 में हुड्डा के करीबियों को इन प्लॉट्स का आवंटन किया गया था।

सिंगर रिहाना ने कैमरे के सामने दिया टॉपलेस पोज

मुंबई। पॉप सिंगर रिहाना अपने गाने और फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती है।  कुछ समय पहले उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था, जिसकी वजह से वो काफी खबरों में रहीं। अब एक बार फिर रिहाना चर्चा में आ गई हैं। इस बार वो अपने एक फोटोशूट की वजह से लाइमलाइट में हैं।

दरअसल, रिहाना ने लॉन्जरी ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में वो टॉपलेस पोज दे रही हैं। साथ ही उन्होंने कई एक्सेसरीज भी कैरी की हुई हैं। उन्होंने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट भी पहना है। जिसकी वजह से वो ट्रोल्स के भी निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैशन सेंस की आलोचना की जा रही है

बढत: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया

रोशन कुमार  
चेन्नई। भारतीय टीम ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला ले लिया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे।उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई.टीम इंडिया की इस करामाती जीत में एक तरफ रविचंद्रन अश्विन का ऑलराउंड प्रदर्शन (13, 106 रन, 5/ 43, 53/3 ) यादगार रहेगा, वहीं पहली पारी में 'हैटमैन' रोहित शर्मा के बल्ले से निकले 161 रनों ने टीम इंडिया को मजबूती दी. साथ ही अजिंक्य रहाणे (67 रन) और ऋषभ पंत के अर्धशतकों (नाबाद 58) ने टीम इंडिया को पहली पारी में 329 रनों तक पहुंचाया.इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में अश्विन ने बल्ले से धूम मचाई. उनके शतक और कप्तान कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम ने 286 रन बनाए और तीसरे दिन इंग्लैंड के सामने 482 रनों का असंभव-सा लक्ष्य रख दिया। डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल की धुआंधार स्पिन (5/60) की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 164 रनों पर समेट दी और सुनहरी जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली अब तीसरा टेस्ट (डे-नाइट) 24 फरवरी से मोटेरा में खेला जाएगा।

मीडिया के माध्यम से बनीं पहचान: मोनालिसा

कविता गर्ग  

मुंबई। हाल के दिनों में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाते नजर आये हैं। दरअसल कोरोना काल में फिल्म जगत का काम-काज पूरी तरह से बंद रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें सोशल मीडिया पर छाये रहे हैं। इतना ही नहीं नोरा फातेही हो या फिर सनी लियोनी ये सभी कलाकार सोशल मीडिय पर अपनी अलग पहचान बनाते दिख रहे हैं। अगर बात नोरा फातेही और सनी लियोनी की जाये तो दोनों एक्ट्रेस का क्रेज सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है। दोनों एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटो और वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच अलग पहचान बना चुके हैं। लोग इनके फोटो और वीडियो देखने के लिए बेताब नजर आते हैं। बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी फिल्म जगत भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाता दिख रहा है। हाल ही में मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है। जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने इस डांस वीडियो में शानदार नजर आ रही है। मोनिलसा के इस शानदार प्रदर्शन के लोग कायल हो गए है। उन्होंने फिल्म ‘कुली नंबर 1’  के रीमेक सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना डाली है।

इस गाने के बोल की बात की जाये तो इसमें कहा गया है बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फसाई मम्मी कसम मैं तो गया Die और दफा 302 मुझे लगवाई… लोग मोनालिसा की इस शानदार डांस के लिए खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिस ने कहा है कि ‘मैं बहुत समय से इस गाने पर डांस करना चाहती थी औऱ आखिरकार वो मौका आ ही गया।

वायरस: मौतों का आंकड़ा घटकर 200 से नीचे

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में बीते दो हफ्तों से संक्रमण के रोजाना मामले 15 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं इसके अलावा करीब डेढ़ महीने से मौतों का आंकड़ा भी घटकर 200 से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 9 हजार 121 नए मामले सामने आए हैं।वहीं कल 81 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक 87 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगना शुरू हो गया है।जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।

दूध डेयरी के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर

राणा ओबरॉय  
भिवंडी। एक किसान जनार्दन भोईर ने अपने लिए हेलिकॉप्टर खरीदा डेयरी का काम करने के लिए खरीदा हेलिकॉप्टर दरअसल, जनार्दन को अपने दूध व्यवसाय के सिलसिले में कई बार देश के दूसरे हिस्सों में जाना पड़ता है। इसलिए उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीद लिया, अब वो हेलिकॉप्टर में बैठकर इन दौरों को पूरा करेंगे।खेतीबाड़ी और दूध का कारोबार करने वाले किसान जनार्दन भोईर आजकल इस हेलिकॉप्टर का ट्रायल भी ले रहे हैं। किसानी करने के साथ-साथ जनार्दन का रियल एस्टेट का भी बिजनेस है। उन्हें 15 मार्च को हेलिकॉप्टर मिलने वाला है। इसके उतरने के लिए जगह की व्यवस्था को देखने के लिए मुंबई से कुछ टेक्निशियन हेलिकॉप्टर लेकर गांव में आए थे।

शिक्षक संघ ने उठाई शिक्षा खंड को बांटने की मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट ने उठाई शिक्षा खंड को दो भागों में बांटने और केंद्र पाठशाला को पुनर्गठित करने की मांग
राकेश चंदेल
 बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में आयोजित जन मंच कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संघ ने मुख्य तौर पर प्राथमिक शिक्षा खंड स्वारघाट को दो भागों में विभाजित करके स्वारघाट और श्री नैना देवी के नाम से अलग-अलग शिक्षा खंड बनाए जाने की मांग रखी। इसके अतिरिक्त संघ ने केंद्र पाठशाला व्यवस्था को एक केंद्र पाठशाला के साथ तीन अधीनस्थ पाठशाला की तर्ज पर पुनर्गठित करने की मांग रखी।
 प्राथमिक शिक्षक संघ ने  ऐसी पाठ शालाओं  जो या तो खड्डो नालों जंगलों इत्यादि के किनारे स्थित हैं या दुर्घटना उन्मुख क्षेत्र में है उनके लिए सीमा दीवार हेतु बजट का प्रावधान करने, शिक्षकों के खाली पड़े हुए लगभग 60 पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने, प्राथमिक स्तर पर कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर केंद्रीय पाठ शालाओं में कंप्यूटर प्रिंटर इंटरनेट जैसे मूलभूत संसाधनों की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठाई। संघ के खंड प्रधान अनिल शर्मा ने बताया कि यह शिक्षा खंड एक सिरे से दूसरे सिरे तक 100 किलोमीटर से भी अधिक लंबाई में फैला हुआ है जिसकी प्रशासनिक और अकादमिक व्यवस्था का प्रबंधन एक अति दुष्कर कार्य है। इसे दो अलग-अलग खंडों में विभाजित करके बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और अकादमिक परिणामों की प्राप्ति की जा सकती है ।
इसके अतिरिक्त अध्यापकों के अत्यधिक रिक्त पदों की वजह से शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के नामांकन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है इन पदों को अति शीघ्र भरा जाना चाहिए। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी तथा   श्री नैना देवी क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने इन मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा  शिक्षा खंड को  विभाजित  करने और केंद्र पाठशाला व्यवस्था को पुनर्गठित करने का मामला शीघ्र उपयुक्त चैनल में भेजने का विश्वास दिलाया ।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष सुखदेव शर्मा जिला मुख्य संरक्षक रणजीत सिंह मुख्य सलाहकार अमरनाथ शर्मा जिला उप प्रधान जोगिंदर पाल शर्मा जिला सचिव महेंद्र पाल महालेखाकार बलवीर सिंह राज्य उपप्रधान रमेश शर्मा बचित्तर सिंह पुष्पराज नरेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...