मंगलवार, 5 जनवरी 2021

रिलायंस की याचिका पर 2 राज्यों को नोटिस

राणा ओबरॉय  
चंडीगढ़। केंद्र सरकार के कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन कानूनों के विरोध में रिलायंस जियो के टावर में तोड़फोड़ मामले पर पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को नोटिस जारी करके आठ फरवरी तक केंद्र और पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। रिलायंस की तरफ से सोमवार को दायर याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज सुनवाई के दौरान केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। नोटिस का जबाव आठ फरवरी तक देना है।रिलायंस की तरफ से हाजिर वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष चोपड़ा ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में उपद्रवियों ने 1500 टावरों को नुकसान पहुचाया गया, जिससे एक करोड़ 40 लाख लोग प्रभावित हुए। रिलायंस का आरोप है कि तोड़फोड़ के लिए इन उपद्रवियों को उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने अपने निहित स्वार्थ के कारण उकसाया। किसान आंदोलन को मोहरा बनाकर रिलायंस के खिलाफ लगातार एक कुटिल, दुर्भावनायुक्त और विद्वेषपूर्ण अभियान चलाया है। कृषि कानूनों से रिलायंस का नाम जोड़ने का एकमात्र उद्देश्य हमारे व्यवसायों को नुकसान पहुंचाना और हमारी प्रतिष्ठा को तहस-नहस करना है।

पंजाब सरकार की तरफ से सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने न्यायालय में कहा कि राज्य सरकार ने 1019 गश्ती दल और सभी जिलों में 22 नोडल अधिकारी तैनात किए हैंं, जो रिलायंस की संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लेगें और आगे किसी तरह की कोई क्षति नहीं हो,इस पर निगरानी रखेंगे। केंद्र की तरफ से अतिरिक्त सालिसिटर जरनल सत्यपाल जैन सुनवाई के दौरान न्यायालय में मौजूद थे। एडवोकेट जरनल नंदा ने न्यायालय में कहा कि राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है।

संपत्तियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हो इसका ध्यान रखा जायेगा और आरोपितों पर पूरी कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों की दलीलों के बाद न्यायालय ने केंद्रीय गृह सचिव, राज्य के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और दूरसंचार विभाग को नोटिस जारी कर 08 फरवरी तक जवाब देने का निर्देश दिया। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में रिलायंस जियो के डेढ़ हजार से अधिक टावरों में तोड़फोड़ की गई जिससे राज्य में दूरसंचार व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है।

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी अनुषंगी जियो इन्फोकाम के मार्फत पंजाब एवं हरियाणा न्यायालय में याचिका दायर की थी। कंपनी ने उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने और तोड़फोड़ की जांच तथा सपंति की सुरक्षा की मांग की है। याचिका में केंद्रीय गृह सचिव, दूरसंचार मंत्रालय और पंजाब के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को प्रतिवादी बनाया गया है। याचिका में कहा गया था कि तीन नए कृषि कानूनों का कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही किसी भी तरह से उसे इनका कोई लाभ पहुंचता है।

अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कोर्ट में रिलायंस ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस रिटेल लिमिटेड (आरआरएल), रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) और रिलायंस से जुड़ी कोई भी अन्य कंपनी न तो कॉरपोरेट या कॉन्ट्रैक्ट खेती करती है और न ही करवाती है। और न ही इस बिजनेस में उतरने की कंपनी की कोई योजना है। “कॉर्पोरेट” या “कॉन्ट्रैक्ट” खेती के लिये रिलायंस या रिलायंस की सहायक किसी भी कंपनी ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खेती की कोई भी जमीन हरियाणा-पंजाब अथवा देश के किसी दूसरे हिस्से नहीं खरीदी है। न ही ऐसा करने की कोई योजना है।

रिलायंस ने कोर्ट को यह भी बताया कि रिलायंस रिटेल संगठित रिटेल सेक्टर की कंपनी है और विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग उत्पाद बेचती है पर कंपनी किसानों से सीधे खाद्यान्नों की खरीद नही करती और न ही किसानों के साथ कोई दीर्घकालीन खरीद अनुबंध में कंपनी शामिल है।

रिलायंस ने 130 करोड़ भारतीयों का पेट भरने वाले किसान को अन्नदाता बताया और किसान की समृद्धी और सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। किसानों में फैली गलतफहमियां दूर करते हुए रिलायंस ने कोर्ट को बताया कि वह और उनके आपूर्तिकर्ता, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) या तयशुदा सरकारी मूल्य पर ही किसानों से खरीद पर जोर देंगे। ताकि किसान को उसकी उपज का बेहतरीन मूल्य मिल सके।

यूपी: अपराधियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

सादात। श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय के निकट पर्वेक्षण मे दिनांक 04.01.2021 को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र मामूर होकर मु0अ0सं0- 229/2020 धारा- 457,380,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त व चोरी किये गये सामान के सुरागरसी पतारसी में मामूर होकर मुखबिरी सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण जो कहीं बाहर भागने के फिराक मे रेलवे स्टेशन सादात पर मौजूद थे। जिन्हे रेलवे स्टेशन सादात से पकड़ लिया गया। अभियुक्तगणों के निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो अदद चोरी की विद्युत मोटर व 48 किलो ग्राम गेहूँ बरामद किया गया।

बर्फबारी के कारण संपर्क टूटा, परीक्षाएं स्थगित

श्रीनगर। विभिन्न जगहों पर हिमपात और भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के साथ-साथ मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कश्मीर घाटी का समूचे देश से संपर्क टूटा रहा। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग, शैतान नाला और बनिहाल के दोनों तरफ लगातार हो रही बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार से ही बंद है। इस कारण आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों सहित बड़ी संख्या में वाहन राजमार्ग पर फंसे हुए हैं।उन्होंने कहा कि समरौली में हुयी बारिश के कारण पत्थरों के टूटने से एक विशाल शिलाखंड ऊपर से गिर गया। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी में भी पत्थर गिरे हैं और बर्फबारी हुयी है। इसके मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने राजमार्ग से बर्फ और पत्थरों को हटाने के लिये कर्मचारियों को मशीनों के साथ काम पर लगा दिया है।

लगातार जारी बर्फबारी और भूस्खलन राजमार्ग की सफाई के काम में बाधा उत्पन्न कर रहा है। काम पूरा होने के बाद फंसे हुये वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जायेगी। पहले जवाहर सुरंग और बनिहाल के बीच फंसे जम्मू की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति दी जायेगी। अगले 36 घंटों के दौरान राजमार्ग पर और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जतायी गयी है जो फिर से आवागमन को बाधित कर सकता है। राजमार्ग पर फंसे हुये यात्रियों ने सोमवार शाम को प्रदर्शन कर राजमार्ग से बर्फ और पत्थरों को तत्काल हटाने की मांग की है।

फंसे हुये यात्रियों ने बनिहाल से फोन पर बताया कि राजमार्ग बंद होने की स्थिति में फंसे हुये यात्रियों को समायोजित करने के लिये जो शेड बनाये गये हैं उन पर सुरक्षा बलों का कब्जा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने घरों में आश्रय दिया है। यहां बुजुर्गों के अलावा महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 400 यात्री फंसे हुये हैं। स्थानीय निवासी फंसे हुये यात्रियों को आवास के साथ-साथ भोजन और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। फंसे हुये यात्रियों ने मांग की है कि उन्हें कश्मीर तक पहुंचने के लिये नव निर्मित बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाये।

विश्वविद्यालय और स्कूल बोर्ड परीक्षाएं स्थगित 
श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में मध्यम से भारी हिमपात के कारण कश्मीर विश्वविद्यालय (केयू), श्रीनगर क्लस्टर विश्वविद्यालय (सीयूएस), स्कूल शिक्षा बोर्ड (बोओएसई) की मंगलवार को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। केयू के अधिकारियों ने यहां कहा कि खराब मौसम के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, जिनकी नयी तारीखों की बाद में अलग से सूचना दी जायेगी। सीयूएस के परीक्षा नियंत्रक मीर खुर्शीद अहमद ने कहा कि बर्फबारी के कारण मंगलवार को परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। जल्द नयी तिथियों की घोषणा की जाएगी।

किसान हित 'संपादकीय'

किसान हित   'संपादकीय' 
गाजियाबाद के शमशान घाट हादसे से प्रत्येक विवेकी मनुष्य का मन पीड़ा से कराह उठा हैं। यह हादसा सरकार के दावे और वायदों की असलियत से रूबरू कराता है। अन्य सरकारों की भांती यह सरकार भी कटघरे में खड़ी है। कुछ मोहरों पर कार्रवाई की खानापूर्ति की गई है और असली गुनाहगार मसीहा बनकर घूम रहे हैं।
यह एक ऐसा उदाहरण है जो किसानों के हितों में लागू किए गए तीनों कृषि विधायकों को इंगित करता है। इस हादसे से सैकड़ों लोगों के जीवन में घना अंधेरा छा गया है। वहीं, दूसरी तरफ लाखों किसान आंदोलन की धार को तेज करने में संघर्षरत है। क्योंकि किसानों के हित में सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है। किसान उस हित को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। कई बार सरकार और किसान नेताओं के बीच बेनतीजा वार्तालाप भी हो चुकी है। आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हित में जिद पर क्यों अड़ी हुई है ? इस हित की जंजीर किसानों के पैरों में क्यों डालना चाहती है सरकार ? आंदोलनकारी किसान और सहायता करने वाले समर्थित लोगों को गहरी यातनाएं झेलनी पड़ रही है। बीमार, लाचार, बालक, बूढ़े और तीमारदार आदि सभी वर्ग और समूह के किसान कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे दुख और दर्द में सरकार का विरोध कर रहे हैं। 
सरकार कृषि कानून वापस नहीं करेगी। क्योंकि सरकार की खूब किरकिरी तो हो चुकी है। कानून वापस लेते ही सरकार की प्रतिष्ठा खंडित हो जाएगी। पूर्ण बहुमत की सरकार गठित करने का मान भी नष्ट-भ्रष्ट हो जाएगा। किसान को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जर-जर और निरीह किसान को उस स्तर तक ले जाया जाएगा। जहां उसमें विरोध करने का दम ही ना बचें।
ऐ, दोस्त तू तो बड़ा मशहूर हो गया। 
इतना लाड-प्यार और तू दूर हो गया। 
गंद भाती नहीं मेरे जिस्म की, हुजूर हो गया। 
ऐसा तो कुछ भी नहीं तेरे पास कि गुरूर हो गया। 
तू मान ना मान, तुझे कुछ तो जरूर हो गया।
राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

अन्य ट्रक के नंबर लगाकर चलाते हुए अभियुक्त गिरफ्तार

जमानियां। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शराब , तस्करी , अवैध असलहा व गो-तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय जमानियां व प्रभारी निरीक्षक महोदय जमानियां के कुशल निर्देशन में दि0 02.01.2021 को ट्रक नं0 UP61AT3776 पर फर्जी तरीके से किसी अन्य ट्रक का नम्बर UP61AT4013 लगाकर चलाये जा रहे अभियुक्त जोगिन्दर बिन्द पुत्र अमरजीत बिन्द नि0-ग्राम घूरहुपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष को मय ट्रक के गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

नूतन वर्ष के स्वागत में हवन का आयोजन किया

मुकेश कुमार चंद्रवंशी 

बीजपुर। स्वामी दयानन्द सरस्वती के दिखाये मार्ग पर चलने वाली संस्था डी ए वी में हवन का विशेष महत्व रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को नूतन वर्ष के स्वागत में हवन का आयोजन किया गया। हवन कार्यक्रम के मुख्य यजमान की भूमिका ए के पपनेजा, महाप्रबंधक टी एस ने निभाया। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने पुष्प गुच्छ द्वारा और शिक्षकों एवं छात्रों ने करतल ध्वनि से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्य ने बताया कि पूरे विश्व में नौ सौ से भी अधिक डीएवी स्कूल संचालित हैं। हमारी संस्था संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए जानी जाती हैं। स्वागत संबोधन के बाद वैदिक मंत्रों की ध्वनी से जहां पूरा वातावरण गुंजायमान हुआ वहीं हवन सामग्री और घी की आहुति से वायुमंडल की शुद्धता बढ़ी।

लखीमपुर खीरी: इफ्को की तरफ से गरीबों में कंबल बाटें

जसवन्त कुमार वर्मा 

लखीमपुर खीरी। इफ्को के प्रबन्ध निदेशक डॉ उदयशंकर अवस्थी की प्रेरणा से इफ्को द्वारा गरीबों में मुफ्त कम्बल वितरण कार्यक्रम आज ह्र्दवाही ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग सौ लोगों को कम्बल बांटे गए कम्बल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक देखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के पीसीएस जीएम शुशील कुमार गोड़ विशिष्ट अतिथि कोआपरेट सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख राजदत्त पाण्डेय, सरजू सहकारी चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जी पांडे,सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) लल्लन खां लालापुर के पूर्व प्रधान दामोदर वर्मा,लक्ष्मी वर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजदत्त पाण्डेय ने कहा कि इफ्को के प्रबंध निदेशक डॉ उदयशंकर अवस्थी जी सदा ही किसानों के हित में सोचते है श्री अवस्थी जी हमारे गौरव है तथा समाज और देश के लिए कार्य करने को सदा ततपर रहते हैं। उनके कुशल नेतृत्व में इफ्को विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था बन पाई है कोरोना जैसी महामारी में भी इफ्को ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति की और लाभ में रही श्याम जी पांडे ने अपने सम्बोधन में कहा कि सहकारी संस्थाए जब लाभ में रहती हैं तो सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आती है क्योंकि सहकारी संस्था का लाभ लोगों को तक पहुंचता है मुख्य अतिथि चीनी मिल के जीएम शुशील कुमार गोड़ ने कहा कि इफ्को ने जो विश्वसनीयता बनाई है वो हमेशा बनी रहे ये हम सबके लिए गौरव की बात है। इस मौके पर संतोष पांडे,रितेश शुक्ला सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

नेपाल के पूर्व पीएम इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंचे

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के एक धड़े के चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंच गए। उनकी पत्नी सीता दहल लंबे समय से बीमार हैं। वह पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं। उनका इलाज मुंबई के न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट में होगा। प्रचंड के सहयोगी के अनुसार डॉ. आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज करेगी। इससे पहले उनकी पत्नी का इलाज अमेरिका और सिंगापुर में भी हो चुका है। पिछले सप्ताह उनकी पत्नी को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रचंड की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता है। यहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन समर्थक माने जाते हैं। हाल ही में उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। इसका प्रचंड ने जबर्दस्त विरोध किया है और कम्युनिस्ट पार्टी दो धड़े में बंट गई है। प्रचंड का धड़ा काफी प्रभावी माना जा रहा है। चीन ने दोनों ही धड़ों में एका कराने का प्रयास किया था, लेकिन प्रचंड ने चीन का प्रस्ताव ठुकरा दिया।

घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए

नई दिल्ली। शेयर बाजारों में भारी बढ़त का सिलसिला जारी है। इसी वजह से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE Sensex सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 48,000 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty भी 14,100 अंक के ऊपर बंद हुआ। धातु, आईटी, ऑटो और फार्मा कंपनियों की अगुवाई में लिवाली से शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली। BSE Sensex सोमवार को 307.82 अंक यानी 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 48,176.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 114.40 अंक यानी 0.82 फीसद की तेजी के साथ 14,132.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.02 फीसद की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, टीसीएस के शेयर की कीमत 3.79 फीसद की तेजी के साथ 3,039.25 रुपये पर पहुंच गई। इनके अलावा एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, बजाज फिनजर्व, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस और मारुति के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही गिरावट

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.43 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। इससे पिछले सत्र में Sensex 47,868.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार काफी अच्छी बढ़त के साथ 48,109.17 अंक के स्तर पर खुला।

मजिस्ट्रेट के सामने बयान दूंगा, पुलिस पर भरोसा नहीं

बरेली। बरेली कैंट बर्थडे पार्टी फायरिंंग केस में निलंबित दारोगा संजय सिंह ने पुलिस ने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। कहा है कि उसे पुलिस पर ही भरोसा नहीं है। अब वह मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर लिखित रुप से बयान देगा। इस प्रकरण में तत्कालीन एसपी ट्रैफिक द्वारा बयान के लिए तीन बार नोटिस भेजा गया लेकिन तीनों बार स्वास्थ्य ठीक न होने पर मजिस्ट्रेट के सामने लिखित रुप में बयान देने की बात भी कही ये है पूरा मामला। बरेली के कैंट थाने में तैनात सिपाही अश्वनी का 17 अगस्त 2020 को जन्मदिन था। इस पर कैंट के युगवीणा मैरिज लान बर्थडे पार्टी आयोजित हुई थी।

पेट्रोल की जगह पानी से चलने वाली कार बनाईं

भोपाल। देश में पेट्रोल डीजल की इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी गाड़ी चलाने से पहले चार बार सोचता हैं।ईंधन की बढ़ती कीमत और प्रदुषण के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर इस महंगाई के जमाने में कोई ऐसी कार आ जाए जो पानी से चलती हो तो यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के एक मैकेनिक ने ये कारनाम कर दिखाया है। मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय मोहम्मद रईस महमूद मकरानी ने एक ऐसी कार बनाई है जो पेट्रोल, डीजल या गैस से नहीं बल्कि पानी से चलती है। पानी से चलने वाली इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पानी से चलने वाली इस कार को मध्यप्रदेश के रहने वाले 44 वर्षीय रईस मोहम्मद मकरानी ने बनाया है।

तैयारियों के बीच आरक्षण सूची पर लोगों की नजर

लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच लोगों की नजर अब आरक्षण सूची पर है। इसी के आधार पर तय होगा कि इस बार कौन सा गांव कौन सी जाति या महिला-पुुरुष वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। उसी के बाद दावेदार अपना प्रचार औरर तेज करेंगे। इस सूची के आने के बाद कई संभावित उम्मीदवारों को झटका भी लग सकता है। इस बार क्षेत्र व जिला पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण पूरा होने पर नये सिरे से आरक्षण तय किया जा सकता है। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों का चक्रानुक्रम आरक्षण शून्य कर के नये सिरे से आरक्षण तय किया गया गया था। मगर पिछले पांच चुनावों से जिला व क्षेत्र पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण ही चल रहा है। इसलिए जिला व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों की सीटों का आरक्षण नये सिरे से तय किया जा सकता है।

5 ऐसे शहर जो वर्तमान समय में समुद्र के अंदर डूबें हो

दुनिया का इतिहास खोलकर देखने पर काफी ज्यादा पुराने शहर के बारे में पता चलता है। आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जो समुद्र के अंदर वर्तमान समय में डूब गए है। तो चलिए जानते है दुनिया के उन शहरो के बारे में जो समुद्र में डूब गए है।
5. शिन चेंग, चीन
चीन में कभी शिन चेंग नाम का एक शहर हुआ करता था जो अब समुद्र के अंदर डूब गया है। यह शहर चीन में लगभग 1300 वर्ष से अस्तित्व में था जिसे चीनी सरकार द्वारा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पैदा करने के लिए पानी डूबाया गया था।
4. बाइए, इटली
इटली का बाइए शहर भी कभी अस्तित्व में था।100 ईसा पूर्व बाइए शहर अपना सुख समृद्धि के लिए जाना जाता था।
बाइए इटली का एक समृद्ध शहर था जो वर्तमान समय में अस्तित्व में नही है।
3. क्लियोपैट्रा का महल
मिस्त्र में एक ऐसा शहर जो अपने समृद्धि के लिए जाना जाता है। मिस्त्र में बना यह महल आज से 1400 साल पहले भूकंप के कारण पानी में डूब गया था। इस महल की खोज साल 1990 में फ्रांसीसी पुरातात्विक फ्रैंक गोदियो ने मिस्त्र के टॉल्मिक साम्राज्य के अंतिम शासक क्लियोपेट्रा के महल की खोज की थी।
2. हेराक्लेयन
मिस्त्र के इस शहर का जिक्र प्राचीन ग्रीक ग्रंथों में इसका कई बार उल्लेख मिलता है। लेकिन फिर भी इस शहर को एक किंवदंती माना जाता है। साल 2000 में फ्रांसीसी पुरातत्वविदों ने मिस्त्र के अलेक्जेंड्रिया के पास 30 फीट पानी के नीचे एक शहर के खंडहर पाए, तब हेराक्लेयन शहर का झूठ सच में बदल गया।
1. द्वारिका
लिस्ट में पहले स्थान पर भारत का प्राचीन शहर द्वारिका आता है। द्वारिका को भगवान श्री कृष्ण की नगरी माना जाता था जो अपने भव्य और समृद्धि के कारण प्रसिद्ध है। स्वयं भगवान विष्णु जिस महल में निवास करते थे तो सोचिए वह महल कैसा रहा होगा। द्वारिका का अस्तित्व आज से लगभग हजार साल पहले मौजूद था जो अब पानी में डूब गया है।

छोटे बच्चे से वंचित नहीं किया जा सकता: एचसी

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि यदि एक महिला बगैर तलाक लिए दूसरे व्यक्ति से संबंध बनाती है तो उसे उसके नाबालिग बच्चे से वंचित नहीं किया जाएगा। अदालत ने कहा, ''मां से उसके नाबालिग बच्चे को वंचित करने से उसके सर्वांगीण विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।'' राम कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने कहा, ''यह सही है कि महिला तलाक लिए बगैर एक दूसरे व्यक्ति के घर चली गई और उस व्यक्ति के साथ नया संबंध बनाया, लेकिन इससे उसे मां के दर्जे से वंचित नहीं किया जा सकता।

याचिका में राम कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी संयोगिता का एक दूसरे व्यक्ति से विवाह अवैध है क्योंकि यह विवाह बगैर तलाक लिए किया गया है और इस वजह से संयोगिता ने अपने बच्चे अनमोल पर से अधिकार खो दिया है। सुनवाई के दौरान बच्चे की मां संयोगिता ने बताया कि उसका पति निष्ठुर व्यक्ति है और उसने उसके साथ क्रूरता दिखाई जिसकी वजह से वह उसकी जिंदगी से दूर चली गई। इस पर अदालत ने कहा कि इस अदालत की चिंता नाबालिग बच्चे की सुरक्षा और उसके कल्याण को लेकर है जोकि उसकी मां के नए घर में सुरक्षित है।
संयोगिता और उसके नाबालिग बेटे अनमोल से बातचीत के बाद अदालत ने कहा, जिस तरह से नाबालिग बच्चे की मां ने नए घर में अपनी परिस्थितियां बताई हैं, इस अदालत को लगता है कि बच्चा अपने मां के नए परिवार में मिलने को भलीभांति तैयार है।
हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि इस बच्चे का अपने पिता के साथ मिलने जुलने का अधिकार हर कीमत पर सुनिश्चित किया जाए। अदालत ने निर्देश दिया कि संयोगिता अपने बच्चे को उसके पिता के घर दो महीने में एक बार ले जाएगी। अदालत ने यह निर्णय 9 दिसंबर, 2020 को दिया।

माल बुकिंग के लिए रेलवे ने पोर्टल शुरू किया

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। रेलवे ने माल की बुकिंग के लिए आज एक समर्पित पोर्टल की शुरुआत की, जिस पर कारोबारी घर बैठे अपने माल की बुकिंग करा सकेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में ‘फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल’ को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने कोविड-19 महामारी के दौर में भी अनिवार्य वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किया और आर्थिक गतिविधियों को रुकने नहीं दिया। अप्रैल-मई में परिवहन बेहद कम रहने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
गोयल ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 01 अप्रैल 2019 से 04 जनवरी 2020 तक जितनी माल ढुलाई हुई थी। मौजूदा वित्त वर्ष की समान अवधि में यानी 04 जनवरी 2021 तक उसका 98 प्रतिशत का आँकड़ा हासिल हो चुका है। उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई में वृद्धि दर्ज की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से कारोबारी बिना रेलवे कार्यालय में गये अपने घर या ऑफिस से ही माल की बुकिंग करा सकेंगे। इसी पोर्टल पर वे अपने माल की ट्रैकिंग भी कर सकेंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। भारतीय रेलवे की मुख्य वेबसाइट पर इस पोर्टल का लिंक उपलब्ध है।

रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल लगातार अपने ग्राहकों बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले छह साल में योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा में काम किया गया है। पिछले साल 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर्पित माल ढुलाई गलियारे के पहले खंड का उद्घाटन किया।

जबकि दूसरे खंड का उद्घाटन 07 जनवरी को किया जायेगा। इस साल 03 जनवरी को यात्री टिकट आरक्षण के लिए पोर्टल और ऐप को नये स्वरूप में लॉन्च किया गया है। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, ऑपरेशन एवं कारोबार विकास सदस्य पी.एस. मिश्रा और रेलवे के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

धनवानो के लिए 'किसानों' को दांव पर लगाया

संदीप मिश्र  
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगाने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है, इसलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा भूल रही है कि वह जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते।

इसके पूर्व, सपा अध्यक्ष ने केंद्र और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख दे दी। उन्होंने कहा कि हर बार आधा दिन गुजार कर दो बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं।

सोशल मीडिया पर किसानों के खिलाफ टिप्पणी

काशीपुर। सोशल मीडिया पर एक चिकित्सक को किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर चिकित्सक के  चैती रोड स्थित  आंखों के अस्पताल का घेराव कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की बता दें कि चिकित्सक द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भड़के किसानों ने चैती रोड स्थित डॉक्टर के आंखों के अस्पताल पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुये घेराव किया।मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें देखकर किसान और उग्र हो गये विधायक चीमा के आते ही वहाँ मौजूद किसानों ने उन्हें घेर लिया और विधायक चीमा के विरोध में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी आक्रोशित किसानों ने विधायक से इस्तीफे देने की मांग की और किसानों के साथ आने को कहा विधायक चीमा को किसानों द्वारा घेर लिये जाने से वहाँ मौजूद पुलिस बल के हाथ-पांव फूल गये। और बड़ी मुश्किल से विधायक चीमा को उग्र किसानों की भीड़ से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लाये। मौके पर काफी देर तक बवाल मचा रह अंतत चिकित्सक ने किसानों के समक्ष जाकर माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ।

बालिकाओं से अपहरण के बाद बलात्कार किया

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति की दो बालिकाओं के अपहरण और बलात्कार की घटना प्रकाश में आयी है। फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी आलोक अग्रहरि ने मंगलवार को बताया कि दो बालिकाओं को अगवा करने का मामला थाना फरीदपुर में दर्ज किया गया है। किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका मेडिकल होगा और कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद विवेचना में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है। किशोरी के पिता बताया कि उसकी बेटी कस्बा फरीदपुर के स्कूल में कक्षा नौ में और भतीजी कक्षा एक में पढ़ती है। रविवार रात दोनों रात में घर के बाहर बने शौचालय में गई थी, वहां पहले से फरीदपुर कस्बे के बीसलपुर रोड पर रहने वाला फैजल कार लिए खड़ा था, उसने किशोरी से कुछ इधर उधर की बात की और किशोरी और उसकी भतीजी को साथियों की मदद से जबरन कार में डाल लिया।

इस बीच किसी काम से बाहर निकली किशोरी की भाभी ने देख लिया तो शोर मचाया। किशोरी के भाई ने पीछा किया लेकिन कार काफी दूर जा चुकी थी, ऐसे में भाई ने फरीदपुर में रहने वाले चाचा को फोन कर कार रोकने को कहा। कार को बुखारा रोड पर रोकने का प्रयास चाचा ने किया लेकिन गाड़ी में टक्कर मारता हुआ फैजल भाग निकला। इसकी सूचना पर पुलिस ने धरमपुर पुलिया के पास कार रोककर किशोरी व भतीजी को मुक्त करा लिया। फैजल व उसके साथियों को पकड़ लिया गया है।

अग्रहरि ने बताया कि किशोरी के भाई ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि फैजल ने धोखे में रखकर किशोरी से बातचीत की उसे अगवा कर दुष्कर्म किया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

दो बेटियों की हत्या कर, मां ने की खुदकुशी

अमित शर्मा  

संगरूर। पंजाब में संगरूर जिले के गांव सारों में एक महिला ने कल अपनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

संगरूर सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना का पता रात में चला जब अवतार सिंह काम से घर लौटा और दरवाजा खटखटाने पर उसकी पत्नी बलजीत कौर (29) ने दरवाजा नहीं खोला। अवतार सिंह ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और देखा कि बलजीत का शव फंदे से लटका था और बिस्तर पर उनकी दो बेटियों साढ़े चार वर्षीय अर्शनूर और ढाई वर्षीय विरासत के शव बिस्तर पर पड़े थे।

राकेश कुमार ने बताया कि बच्चियों की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। बलजीत कौर ने यह कदम क्यों उठाया, पता नहीं चल सका है।

भारतीय क्रिकेट टीम को झटका, राहुल बाहर

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब ओपनर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इसी के चलते वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

मेलबर्न में टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान शनिवार को उनकी बाईं कलाई में चोट लग गई थी। इससे उबरने में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को करीब 3 हफ्ते का समय लग सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान राहुल की कलाई चोटिल हो गई थी। इससे पूरी तरह ठीक होने और फिटनेस हासिल करने में राहुल को करीब तीन सप्ताह का वक्त लग सकता है।

राहुल अब स्वदेश लौटेंगे और बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी जाएंगे जहां रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। राहुल हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।चार मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

सुबह-सुबह पति की हत्या का ख्याल आया, पत्नि

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिला ने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद महिला तीन बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई थी। महिला और बच्चियों को बचा लिया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमाडार गांव में आज तड़के महिला विद्या पैकरा (32) ने पति अनुरूप सिंह पैकरा (35) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मानसिक रूप से बीमार महिला विद्या ने तड़के करीब चार बजे घर में सो रहे पति की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने तीनों बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई। बच्चियों की उम्र डेढ़ वर्ष, ढाई वर्ष और चार वर्ष है। उन्होंने बताया कि कुएं से बच्चों के चीखने की आवाज आने पर आसपास के आसपास के ग्रामीणों ने मां और तीनों बच्चियों को बाहर निकाला तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब विद्या से इस संबंध में पूछताछ की गई तब उसने बताया कि सुबह उसे ख्याल आया कि उसे अपने पति की हत्या कर देनी चाहिए। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ पति की हत्या और बच्चियों की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...