मंगलवार, 5 जनवरी 2021

लखीमपुर खीरी: इफ्को की तरफ से गरीबों में कंबल बाटें

जसवन्त कुमार वर्मा 

लखीमपुर खीरी। इफ्को के प्रबन्ध निदेशक डॉ उदयशंकर अवस्थी की प्रेरणा से इफ्को द्वारा गरीबों में मुफ्त कम्बल वितरण कार्यक्रम आज ह्र्दवाही ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग सौ लोगों को कम्बल बांटे गए कम्बल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक देखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के पीसीएस जीएम शुशील कुमार गोड़ विशिष्ट अतिथि कोआपरेट सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख राजदत्त पाण्डेय, सरजू सहकारी चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जी पांडे,सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) लल्लन खां लालापुर के पूर्व प्रधान दामोदर वर्मा,लक्ष्मी वर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजदत्त पाण्डेय ने कहा कि इफ्को के प्रबंध निदेशक डॉ उदयशंकर अवस्थी जी सदा ही किसानों के हित में सोचते है श्री अवस्थी जी हमारे गौरव है तथा समाज और देश के लिए कार्य करने को सदा ततपर रहते हैं। उनके कुशल नेतृत्व में इफ्को विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था बन पाई है कोरोना जैसी महामारी में भी इफ्को ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति की और लाभ में रही श्याम जी पांडे ने अपने सम्बोधन में कहा कि सहकारी संस्थाए जब लाभ में रहती हैं तो सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आती है क्योंकि सहकारी संस्था का लाभ लोगों को तक पहुंचता है मुख्य अतिथि चीनी मिल के जीएम शुशील कुमार गोड़ ने कहा कि इफ्को ने जो विश्वसनीयता बनाई है वो हमेशा बनी रहे ये हम सबके लिए गौरव की बात है। इस मौके पर संतोष पांडे,रितेश शुक्ला सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...