शनिवार, 19 दिसंबर 2020

योगीराज में आवारा पशुओं से परेशान किसान

योगी राज में आवारा पशुओं से परेशान किसान

कौशाम्बी। तहसील के हासिमपुर किनार जवाहर गंज और सुरसेनी गांव के लोग अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान हैं। आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए पशु विभाग के अधिकारी कतई तैयार नहीं है।... गौशाला में भी आवारा पशुओं को जिम्मेदार नहीं ले जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, कि इससे अच्छा तो सपा की सरकार में था। जब आवारा पशुओं से किसान परेशान नहीं थे। सूबे में योगी सरकार बनने के बाद आवारा पशुओं की बाढ़ आ गई है और आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। जिससे किसानों के सामने  आनाज की दिक्कतें हो रही हैं। तहसील क्षेत्र के हासिमपुर किनार जवाहर गंज सुरसेनी आदि गांव क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार हो गई है। गेहूं की फसल में किसानों की मेहनत की कमाई व साल भर के अनाज के पीछे आवारा पशु पड़े है और अगर कोई किसान इन आवारा पशुओं के पास जाए तो आवारा पशु उसे दौड़ा दौड़ा के मारते हैं। कुछ दिन पहले एक महिला किसान के ऊपर आवारा पशु ने हमला बोल दिया था वह किसी तरह जान बचा पाई उस दिन से कोई भी आदमी गेहूं में इन आवारा पशुओं को चरता देख कर भी हटाने की हिम्मत नहीं करता की वह पशुओ को हटाने उनके पास चला जाए और इन्हें खेत से बाहर कर दे सरकार इसके लिए जो इंतजाम कर रही है। वह देखने को नहीं मिल रहा किसानों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है और पशु विभाग के अधिकारी आवारा पशुओं पर रोक लगाते नहीं दिख रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
अनुराग कुमार कुशवाहा 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस से टक्कर, 17 घायल

नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर डंपर और बस की टक्कर, 17 लोग घायल

विजय भाटी
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के निकट यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से टकरा गया। इस घटना में बस में सवार 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के निकट यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के नोएडा से जेवर की तरफ जा रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रही उप्र रोडवेज की बस से टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घायलों के नाम श्याम, दीनानाथ, विक्की, आकाश, राजकुमारी, योगेश, अनिल, कैलाश, लक्ष्मीकांत, राजू, धर्मेंद्र, रामपाल, मोहन, ललिता, सागर, राजकुमारी मुंशी आदि हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर इस घटना के चलते यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक व डंपर को वहां से हटवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोरोना का कहर, दूल्हे सहित 28 लोग संक्रमित

उत्तराखंड- कोरोना का कहर दूल्हे समेत 28 लोग पॉजिटिव, दुल्हन नेगेटिव
पंकज कपूर
देहरादून। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के लच्छीवाला गांव की पूर्व प्रधान गीता सावन और दूल्हे सहित उनके परिवार के 28 सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं। अलबत्ता, दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी संक्रमित सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं प्रशासन ने एहतियातन पूरे लच्छीवाला वार्ड नंबर एक की दो गलियों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।
डोईवाला के उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि गत 10 दिसंबर को लच्छीवाला वार्ड नंबर एक निवासी अनिल सावन के बेटे की शादी थी। पूर्व प्रधान गीता सावन भी उनके परिवार की ही सदस्य हैं। शादी समारोह में पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे। दो दिन पूर्व दूल्हे सहित तीन सदस्यों को कोरोना के लक्षण नजर आए तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद अन्य लोगों के नमूने भी लिए गए। इस प्रकार अब तक दूल्हे सहित 28 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 24 संक्रमित इसी वार्ड नंबर एक में रहते हैं। और चार अन्य संक्रमित और लच्छीवाला के टोंगिया नयागांव में रहते हैं। एहतियातन वार्ड नंबर एक में पूर्व प्रधान के साथ वाली दोनों गलियों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम शादी में शामिल हुए अन्य रिश्तेदारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। जल्द उनके भी नमूले लिये जाएंगे।

मौसम विभाग का शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

यूपी में मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर जारी किया अलर्ट
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर भारत में बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी में मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है। उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया। तापमान में गिरावट के साथ कंपाने वाली सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है।
मौसाम विभाग ने प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी दी है।

हम शांति के पक्षधर, आत्मसम्मान के लिए लड़ेंगे

हम शांति चाहते हैं, लेकिन भारत के आत्म-सम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे: राजनाथ सिंह

हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद से भारत जिस तरह से निपटा है। उसने साबित किया है, कि भारत कमजोर नहीं है और सीमा पर उल्लंघन आक्रामकता तथा किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। इस गतिरोध को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखता है। लेकिन देश के आत्म-सम्मान को किसी भी तरह का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हैदराबाद में डिंडीगुल वायुसैनिक अड्डे पर संयुक्त स्नातक परेड को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान चीन के रवैये ने उसके इरादों को जाहिर कर दिया।
उन्होंने कहा कि लेकिन हमने साबित किया है, कि भारत कमजोर नहीं है, यह नया भारत है। जो सीमा पर उल्लंघन आक्रामकता तथा किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को कई देशों का समर्थन मिला है। और उसकी सराहना भी हुई है। गतिरोध का हल निकालने के लिए कूटनीतिक एवं सैन्य स्तर पर हुई, कई दौर की वार्ता का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, कि मैं दोहराना चाहता हूं, कि हम संघर्ष नहीं शांति चाहते हैं। लेकिन देश के आत्मसम्मान को किसी भी तरह का नुकसान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सीमाओं पर छिटपुट संघर्षों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि चार युद्धों में भारत से पराजित होने के बावजूद पड़ोसी देश आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध छेड़ रहा है। लेकिन सैन्य बल और पुलिस आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादियों के शिविरों पर भारत के हवाई हमलों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत न केवल देश के भीतर आतंकवाद से प्रभावी ढंग से मुकाबला कर रहा है। बल्कि सीमाओं के बाहर जाकर भी कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया को भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत इरादों को दर्शाता है।

हापुड़: अखबार के कार्यालय से नगदी-लैपटॉप चोरी

अतुल त्यागी

हापुड़। जहां एक तरफ जिले के कप्तान नीरज कुमार जादौन जनता को सुरक्षा देने के दावे कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन जनता को कितनी सुरक्षा दे पा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर देखने को मिला है। जहां हिंदुस्तान अखबार के कार्यालय में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए नगद कैश और लैपटॉप चोरी करके चोर मौके से फरार हो गए।
वही चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वही अब पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में गिरता हुआ नजर आ रहा है। आम जनता तो आम जनता यहां तो पत्रकारों के कार्यालय में भी चोरी हो जाती है और पुलिस मूक बन कर रह जाती है। वही अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरीके से कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर चोर चोरी करके फरार हो जाते हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, तो क्या इस घटना के बाद पुलिस कुछ कार्रवाई कर पाएगी या यह फाइल भी और फाइलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगी।

ओम प्रकाश गौतम

गाजियाबादः मेयर सहित वार्ड का सामूहिक निरीक्षण

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने पटेल मार्ग वॉर्ड 19 में सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद प्रदीप चौहान भी मौजूद रहें। निरीक्षण कर दौरान देखने में आया कि लोगों ने नाले के ऊपर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए हैं। अंदर कॉलोनी में बंजर पार्क पर स्थानीय लोगों ने अपना समान डाला हुआ था। अधिकारियों को पटेल मार्ग में बहुत गंदगी मिली जिसके लिए महापौर नगर आयुक्त ने सहमति दिखाते हुए नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई। नगर आयुक्त ने पार्षद प्रदीप चौहान को बताया कि पार्क के लिए समान हम देंगे। लेकिन पौधे लगाने का काम स्थानीय युवाओं को करना होगा ताकि अपने हाथ से पौधे लगाने के बाद वह उनका लालन पालन करें। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द साफ सफाई की व्यवस्था कराई जायेगी।


आंदोलनः 21 दिन के बाद सभी का समर्थन मांगा

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। यूपी गेट बॉर्डर पर 21 दिन से धरना दे रहे किसानों ने गुरुवार को देश के अन्य राज्यों के किसानों से समर्थन मांगा है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसानों को अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ जाना चाहिए। अगर सरकार किसानों को यहां आने से रोकेगी, तो दो दिन के बजाए दस दिन में किसान पहुंचेंगे।

जीडीए की कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में रोष

अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने संजय नगर सेक्टर 23 के रामलीला मैदान को एक निजी कंपनी को लीज़ पर दे दिया है। प्राधिकरण के इस निर्णय से स्थानीय निवासियों में काफी रोष व्याप्त है। शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने मिलकर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें मांग की गई है, कि रामलीला मैदान को स्थानीय लोगों के उपयोग के लिए खोल दिया जाए।

साहसः वित्तमंत्री का वादा अभूतपूर्व रहेगा बजट

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वादा किया कि इस बार का बजट ‘अभूतपूर्व’ होगा, क्योंकि सरकार महामारी से पीड़ित अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और विकास को गति देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में निवेश तथा टेलीमेडिसिन के लिए व्यापक कौशल का विकास महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। इसके साथ ही आजीविका संबंधी चुनौतियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के नए परिप्रेक्ष्य में देखना होगा।

सीआईआई के कार्यक्रम में बोलीं वित्त मंत्री
सीतारमण ने सीआईआई द्वारा आयोजित के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे अपने सुझाव भेजिए ताकि हम एक ऐसा बजट बना सकें, जैसा इससे पहले कभी नहीं आया।

निर्मला सीतारमण ने मांगे सुझाव

उन्होंने सीआईआई साझेदारी सम्मेलन 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘और यह तब तक संभव नहीं होगा, जब तक मुझे आपके सुझाव और इच्छाओं की सूची नहीं मिल जाती है, इन चुनौतियों से जो बातें आपके विचार में आईं हों, उसका स्पष्ट अवलोकन…इसके बिना, मेरे लिए ऐसा दस्तावेज तैयार करना असंभव है, जो एक अभूतपूर्व बजट हो, एक बजट जिसे महामारी के बाद बनाया जा रहा है।

आम बजट संसद में एक फरवरी 2021 को पेश किया जाना है
वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में एक फरवरी 2021 को पेश किया जाना है। वित्त मंत्री ने कहा कि वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए उन क्षेत्रों के लिए समर्थन बढ़ाना चाहिए, जो कोविड-19 महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और साथ ही ऐस क्षेत्र जो आगे वृद्धि के वाहक बन सकते हैं।

वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान हमारा महत्वपूर्ण योगदान होगा
उन्होंने कहा, ‘हमारे आकार, जनसंख्या और क्षमता को ध्यान में रखते हुए कि भारत अर्थव्यवस्था की अच्छी वृद्धि के लिए मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि हम कुछ अन्य देशों के साथ ही वैश्विक वृद्धि के वाहक भी होंगे। वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान हमारा महत्वपूर्ण योगदान होगा।

आतंकियों की कैद से छूटे अपहृत 344 बच्चे

अबुजा। हफ्ते भर पहले उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम ने सैकड़ों स्कूली बच्चों को किडनैप कर लिया था, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार उन बच्चों को छुड़ा लिया गया है। आतंकियों के चंगुल से छूटते ही बच्चों की आंखों में आंसू आ गए। पैरेन्ट्स भी अपने बच्चों से मिलकर रोने लगे।

दरअसल मोटरबाइकों पर सवार बंदूकधारियों ने एक सप्ताह पहले कट्सिना राज्य के कंकरा शहर में लड़कों के बोर्डिंग स्कूल में घुसकर उनमें से सैकड़ों छात्रों का अपहरण कर लिया था। स्कूल के सुरक्षा विभाग ने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सेना की मदद से सभी बच्चों को बचा लिया गया। आतंकियों के चंगुल से लगभग 344 बच्चे रिहा हुए।

बच्चों के माता-पिता अपनी संतान को खोजने के लिए शुक्रवार की सुबह कात्सिना राज्य में बस से पहुंचे। जो लोग सफल हुए उन्होंने अपने बच्चों को गले से लगा लिया, जबकि कई माता-पिता देर शाम तक अपने बच्चों का वहीं इंतजार करते रहे. एक शख्स ने अपने बच्चे से मिलने के बाद कहा, “मुझे ऐसा लगता है जैसे भगवान ने मुझे स्वर्ग दिया है क्योंकि मैं बहुत खुश हूं,” वहीं अगवा किए जाने को लेकर एक लड़के ने बताया कि अपहरण करने वाले ने खुद को इस्लामिक आतंकवादी समूह बोको हराम का सदस्य बताया था। हालांकि उन्हें संदेह था कि वे सशस्त्र डाकू थे। वे हमें हर सुबह, हर रात पीटते थे। हमें बहुत नुकसान पहुंचाया। उन्होंने केवल हमें दिन में एक बार भोजन दिया और दिन में दो बार पानी पिलाया।

विपक्ष पर ठीकरा न फोडे़, किसान हित में सोचें पीएम

विपक्ष पर ठीकरा फोड़ने के बजाए नेक दिल से किसानो की सोचें प्रधानमंत्री मोदीः योगेश चन्द्र यादव
बृजेश केसरवानी  
 प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा मोदी सरकार को विपक्ष पर ठीकरा फोड़ने के बजाए नेक दिल से किसानो की जायज मांगो को मानना चाहिये।तीनो कृषि बिल वापस लेने की मांग दोहराते हुए कहा की समाजवादी पार्टी अन्नदेवता के साथ हर क़दम पर साथ है।गंगापार क्षेत्र के हण्डिया सहित अन्य क्षेत्रों मे ग्रामीणों व किसानो के बीच जन चेतना क्रान्ति का बिगुल फूंकते हुए ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा की दिल्ली के सिंघु बार्डर पर केन्द्र सरकार द्वारा काले कृषि कानून के विरोध मे धर्नारत किसानो के समर्थन मे हम सब किसान चेतना रैली के माध्यम से काले कानून से अवगत करा रहे हैं।कहा समाजवादी नेताओं को फर्जी मुक़दमे मे फंसा कर उनका मनोबल तोड़ने का ताना बाना बुना जा रहा है जो सफल नहीं हो पाएगा।ंगापार और जमुनापार के किसानो के समर्थन में सपा के जनचेतना के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम पर ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव बराबर निगाह बनाए हुए हैं।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने शहर पश्चिमी के गाँव मे किसानो संग बैठक कर अन्नदाताओं को भरोसा दिलाया की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव किसानो का दर्द समझते हैं भाजपा किसान विरोधी होने के साथ पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानो को फायदा पहोँचाने की खातिर ही कृषि बिल लाई है।तीनो काले कानून के खिलाफ हमारा आन्दोलन जारी है और जारी रहेगा। मेजा में वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र सिंह द्वारा लगातार प्रतिदिन गाँव कस्बों और बाज़ारों में किसान यात्रा के माध्यम से काले कृषि क़ानून से किसानो पर पड़ने वाली चौतरफा मार से अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार से हठधर्मी छोड़ कर तीनो काले कानून वापिस लेने किसानों को अडानी और अम्बानी से बचाने की ज़ोरदार ढ़ंग से मांग की गई। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक ने नैनी,झूंसी,पीपल गाँव,मेजा करछना,सोरांव,हण्डिया,फूलपूर,फाफामऊ,नवाबगंज,प्रतापपूर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के जनजागरुक्ता को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कृषि बिल के विरोध में कहीं साईकिल तो कहीं मोटरसाईकिल रैली निकाल कर किसान आन्दोलन को और धार देने को जागरुक्ता रैली व क्रान्ति का बिगुल फूंका।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथनी और करनी से किसानो को अवगत कराते हुए कहा की झूठ का लबादा ओढ़ कर देश के मुखिया किसानो को विपक्ष को ही किसानो का दुशमन बता रहे हैं जबकि हक़ीकत मे मोदी और योगी मंत्रिमण्डल के लोग किसानो मे भ्रम फहला रहे हैं। कृषि बिल का विरोध करने वालों में योगेश चन्द्र यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,रविन्द्र यादव रवि,नरेन्द्र सिंह,कृष्णमूर्ति सिंह,कमला यादव,न्जू यादव,निशा शुक्ला,महावीर यादव,विक्रम पटेल,मो०गौस,मो०शारिक,सै०मो०अस्करी,दीलीप यादव,अभिमन्यू पटेल,जी एस यादव,सन्तोष यादव,नाटे चौधरी,जयभारत यादव,लछमन यादव,ओ पी यादव,आकिब जावेद,टीपू सुलतान,मंसूरी,श्यामू यादव,राजेश यादव,ब्रिजेश केसरवानी आदि शामिल रहे।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...