शनिवार, 19 दिसंबर 2020

विपक्ष पर ठीकरा न फोडे़, किसान हित में सोचें पीएम

विपक्ष पर ठीकरा फोड़ने के बजाए नेक दिल से किसानो की सोचें प्रधानमंत्री मोदीः योगेश चन्द्र यादव
बृजेश केसरवानी  
 प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा मोदी सरकार को विपक्ष पर ठीकरा फोड़ने के बजाए नेक दिल से किसानो की जायज मांगो को मानना चाहिये।तीनो कृषि बिल वापस लेने की मांग दोहराते हुए कहा की समाजवादी पार्टी अन्नदेवता के साथ हर क़दम पर साथ है।गंगापार क्षेत्र के हण्डिया सहित अन्य क्षेत्रों मे ग्रामीणों व किसानो के बीच जन चेतना क्रान्ति का बिगुल फूंकते हुए ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा की दिल्ली के सिंघु बार्डर पर केन्द्र सरकार द्वारा काले कृषि कानून के विरोध मे धर्नारत किसानो के समर्थन मे हम सब किसान चेतना रैली के माध्यम से काले कानून से अवगत करा रहे हैं।कहा समाजवादी नेताओं को फर्जी मुक़दमे मे फंसा कर उनका मनोबल तोड़ने का ताना बाना बुना जा रहा है जो सफल नहीं हो पाएगा।ंगापार और जमुनापार के किसानो के समर्थन में सपा के जनचेतना के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम पर ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव बराबर निगाह बनाए हुए हैं।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने शहर पश्चिमी के गाँव मे किसानो संग बैठक कर अन्नदाताओं को भरोसा दिलाया की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव किसानो का दर्द समझते हैं भाजपा किसान विरोधी होने के साथ पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानो को फायदा पहोँचाने की खातिर ही कृषि बिल लाई है।तीनो काले कानून के खिलाफ हमारा आन्दोलन जारी है और जारी रहेगा। मेजा में वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र सिंह द्वारा लगातार प्रतिदिन गाँव कस्बों और बाज़ारों में किसान यात्रा के माध्यम से काले कृषि क़ानून से किसानो पर पड़ने वाली चौतरफा मार से अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार से हठधर्मी छोड़ कर तीनो काले कानून वापिस लेने किसानों को अडानी और अम्बानी से बचाने की ज़ोरदार ढ़ंग से मांग की गई। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक ने नैनी,झूंसी,पीपल गाँव,मेजा करछना,सोरांव,हण्डिया,फूलपूर,फाफामऊ,नवाबगंज,प्रतापपूर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के जनजागरुक्ता को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कृषि बिल के विरोध में कहीं साईकिल तो कहीं मोटरसाईकिल रैली निकाल कर किसान आन्दोलन को और धार देने को जागरुक्ता रैली व क्रान्ति का बिगुल फूंका।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथनी और करनी से किसानो को अवगत कराते हुए कहा की झूठ का लबादा ओढ़ कर देश के मुखिया किसानो को विपक्ष को ही किसानो का दुशमन बता रहे हैं जबकि हक़ीकत मे मोदी और योगी मंत्रिमण्डल के लोग किसानो मे भ्रम फहला रहे हैं। कृषि बिल का विरोध करने वालों में योगेश चन्द्र यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,रविन्द्र यादव रवि,नरेन्द्र सिंह,कृष्णमूर्ति सिंह,कमला यादव,न्जू यादव,निशा शुक्ला,महावीर यादव,विक्रम पटेल,मो०गौस,मो०शारिक,सै०मो०अस्करी,दीलीप यादव,अभिमन्यू पटेल,जी एस यादव,सन्तोष यादव,नाटे चौधरी,जयभारत यादव,लछमन यादव,ओ पी यादव,आकिब जावेद,टीपू सुलतान,मंसूरी,श्यामू यादव,राजेश यादव,ब्रिजेश केसरवानी आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...