शनिवार, 19 दिसंबर 2020

आतंकियों की कैद से छूटे अपहृत 344 बच्चे

अबुजा। हफ्ते भर पहले उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम ने सैकड़ों स्कूली बच्चों को किडनैप कर लिया था, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार उन बच्चों को छुड़ा लिया गया है। आतंकियों के चंगुल से छूटते ही बच्चों की आंखों में आंसू आ गए। पैरेन्ट्स भी अपने बच्चों से मिलकर रोने लगे।

दरअसल मोटरबाइकों पर सवार बंदूकधारियों ने एक सप्ताह पहले कट्सिना राज्य के कंकरा शहर में लड़कों के बोर्डिंग स्कूल में घुसकर उनमें से सैकड़ों छात्रों का अपहरण कर लिया था। स्कूल के सुरक्षा विभाग ने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सेना की मदद से सभी बच्चों को बचा लिया गया। आतंकियों के चंगुल से लगभग 344 बच्चे रिहा हुए।

बच्चों के माता-पिता अपनी संतान को खोजने के लिए शुक्रवार की सुबह कात्सिना राज्य में बस से पहुंचे। जो लोग सफल हुए उन्होंने अपने बच्चों को गले से लगा लिया, जबकि कई माता-पिता देर शाम तक अपने बच्चों का वहीं इंतजार करते रहे. एक शख्स ने अपने बच्चे से मिलने के बाद कहा, “मुझे ऐसा लगता है जैसे भगवान ने मुझे स्वर्ग दिया है क्योंकि मैं बहुत खुश हूं,” वहीं अगवा किए जाने को लेकर एक लड़के ने बताया कि अपहरण करने वाले ने खुद को इस्लामिक आतंकवादी समूह बोको हराम का सदस्य बताया था। हालांकि उन्हें संदेह था कि वे सशस्त्र डाकू थे। वे हमें हर सुबह, हर रात पीटते थे। हमें बहुत नुकसान पहुंचाया। उन्होंने केवल हमें दिन में एक बार भोजन दिया और दिन में दो बार पानी पिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...