सोमवार, 14 दिसंबर 2020

किसान कानून के विरोध में आप पार्टी का धरना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

किसान बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन 

हापुड़। जनपद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आह्वान पर कृषि बिलों के खिलाफ आन्दोलनरत् देश के 
अन्नदाता किसानो की मांगो के समर्थन मे पार्टी के जनपद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय पर एकदिवसीय उपवास रख मोदी सरकार की सद्दबुद्दि हेतु कामना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ० नरेन्द्र सोलंकि ने कहा कि किसानो के बल पर सत्तासीन हुई मोदी सरकार अहंकार में चूर है। सरकार निरीह  किसानो को आर्थिक आघात पहुंचाने और चुनिंदा कार्पोरेट घरानों को दीर्घकालिक बडा आर्थिक लाभ पहुंचाने को उतावली दिखती है। उन्होनें आगे
कहा कि देश के अन्नदाता किसान पिछले अठारह दिन से दिन रात एक किये हुए हैं। दिसम्बर माह की शर्द रातों  में निरिह बच्चे बूडे महिलाऐं परिवार के परिवार अपने घर.घेर मवेशियो की परवाह किये बगैर, दिल्ली की सडकों पर इस इंतजार में वक्त गुजार रहे हैं कि सरकार काले कानून वापिस लेने की तुरंत घोषणा करे। लेकिन सरकार उन्हे थकाने की.मनशा.पाले हुए है। सरकार का यह अडियल रुख बहुत विश्मयकारी है। जिला पृवक्ता अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी ने कहा कि मोदी सरकार ऊपरी तौर.पर तो देश को कृषि प्रधान देश कहते नहिं थकती,किन्तु उन्ही किसानो की लगातार अनदेखी कर रहि है। जो वास्तव में भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है।उन्होने सरकार से मांग की कि जितनी जल्द हो सरकार इन काले कानूनो को रद्द करे। उन्होने आगे कहा कि  किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने वाली "स्वामिनाथन आयोग"कि रिपोर्ट को सरकार तुरंत लागू करे ,आम आदमी पार्टी प्रारम्भ से ही। इसकी पक्षधर रही है,उन्होने आगे कहा। दिल्ली की आप सरकार ने स्वामिनाथन आयोग रिपोर्ट को लागू भी कर दिया है,वहां  के किसान अपनी उपजों का अन्य प्रदेशों की तुलना मे सबसे अधिक लाभकारी मूल्य पा रहे हैं।
 जिला महासचिव धर्मेन्द्र राव ने देश के किसानो को विश्वास में लिये बगैर कोरोना संकट काल के अंदर , आनन फानन में किसानी और किसान विरोधी बिलों को जबरन पास करने को संविधान की हत्या करार दिया।
युवा विंग के अध्यक्ष मयंक सोलंकि ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर सरकार को बैकफुट पर आना ही होगा! देश का अन्नदाता "आप" सहित। तमाम किसान हितैषी  दल ,सरकार के आगे कतयी नतमस्तक नहिं होंगे। फिर यह  यह सरकार के ऊपर है कि वह कितनी जल्द फैंसला करती है। इस अवशर.पर मनोज गुप्ता टीकाराम उपाध्याय ,रोहताश,रविन्द्र पूनिया, बिजेन्द्र, हीरालजैनवाल, मयंकवर्मा, आकिलखान, आजाद, आदित्य सम्राट, प्रभजीत सिंह, शाहबाज, उमंगशर्मा, आर्यन, राजकुमार शर्मा, जफर, मोहित शर्मा,आदि थे।

हापुड़: कार्यक्रम के तहत 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 
हापुड़। जनपद में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 39 जोड़े एक सूत्र में बंध गए। नगर पालिका, नगर पंचायत व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम संपन्न हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनको सरकार की योजना का लाभ भी दिलाया गया। हापुड़ नगर पालिका परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 9 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। नवविवाहित जोड़ों को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की। बता दें योजना के माध्यम से निर्धन कन्याओं का विवाह कराने की कवायद सरकार कर रही है। पात्रों को सरकार की ओर से ₹51000 का लाभ मिल रहा है इसमें कन्या के खाते में ₹35000 भेजा जाना, ₹10000 का सामान व ₹6000 विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने पर खर्च होंगे। जिला प्रशासन ने पालिका परिसर में 9 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया व उनको प्रमाण पत्र उपहार आदि भेंट किए। इसी क्रम में ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर में 16 व ब्लॉक सिंभावली में 14 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। जिसका शुभारंभ विधायक डॉ कमल सिंह मलिक और एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने किया।

ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने सामूहिक दुष्कर्म

ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने साथ ले जाकर युवती से किया गैंगरेप, मामला दर्ज

नई दिल्ली। ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने युवती को साथ ले जाकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। वारदात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद की है। आरोप है कि ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने झूंसी थाना क्षेत्र के कटका इलाके में शनिवार की रात चार युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। पीड़िता मूलरूप से जौनपुर जिले की रहने वाली है। मौजूदा समय में वह प्रयागराज के नैनी इलाके में रहती है। पीड़िता को झूंसी पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवती को कौशाम्बी का जितेंद्र नामक युवक काम दिलाने के बहाने झूंसी के कटका स्थित एक होटल लाया। आरोप है कि इसके बाद उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ गैंगरेप किया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूट कर पीड़िता सीधे झूंसी थाने पहुंची और आपबीती सुनाई।
पीड़िता की युवती के बताए ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया।

हरियाणा कैबिनेट के विस्तार की संभावनाएं तेज

हरियाणा कैबिनेट के विस्तार की संभावनाएं तेज, जानिये कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री ?

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा और जजपा गठबंधन की कैबिनेट के विस्तार की संभावना हो गई है। दोनों पार्टियों की तऱफ से इसको लेकर लॉबिंग शुरु हो गई है। मंत्री पद को लेकर नेताओं के बीच आपसी बातचीत बढ़ गई है वहीं जजपा की तरफ से भी एक मंत्री बनना है।
हरियाणा में पिछले काफी समय से मंत्रीमंडल विस्तार की संभावनाएं है लेकिन कभी कोई वजह तो कभी कोई वजह होने के चलते यह मामला आगे टलता जा रहा है। इससे पहले बरोदा उपचुनाव और अब किसान आंदोलन के चलते मंत्रीमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है, ऐसे में अब किसान आंदोलन के बाद मंत्रीमंडल में विस्तार होना तय है।
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नई टीम को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही है, वहीं मंत्री पद की दौड़ में शामिल नेताओं ने लॉबिंग शुरु कर दी है। नेताओं की तरफ से अपने वरिष्ठ नेताओं के आसपास देखा जा रहा है , वहीं निर्दलीय विधायक भी मंत्री पद के लिए जबरदस्त लॉबिंग में लगे हुए हैं।
मनोहर सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी के कोटे से एक मंत्री शामिल किया जाना है वहीं भाजपा के कोटे से भी एक मंत्री शामिल होना है। अब किसान आंदोलन के चलते मंत्रीमंडल विस्तार में देरी हो रही है।
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में 14 मंत्री बन सकते हैं। इस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत 12 मंत्री हैं। यानी एक मंत्री भाजपा व एक मंत्री जजपा के कोटे से बनना है। वहीं मंत्रीमडंल से दो राज्यमंत्रियों की छुट्टी हो सकती है।
हरियाणा के एक कैबिनेट मंत्री पर भी तलवार लटकी नजर आ रही है। दक्षिण हरियाणा के नांगल चौधरी से भाजपा विधायक डा. अभय सिंह यादव को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है। निर्दलीय विधायकों में से एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना बताई जा रही है। कुछ भाजपा विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होने को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भरोसा जीतने की पुरजोर कोशिश में हैं।
जजपा कोटे से गुहला चीका के विधायक चौधरी ईश्वर सिंह अथवा टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली को मंत्री बनाया जा सकता है। नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम पर बगावत की मुहर लग चुकी है। लिहाजा पार्टी अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। इसलिए जजपा विधायक भी मंत्री बनने की चाह में ज्यादा उछल-कूद मचाने की स्थिति में नहीं हैं।

भारतीय वायु सेना भर्ती प्रक्रिया 2021 में आवेदन

भारतीय वायु सेना में एडमिशन टेस्ट 2021 की आवेदन प्रक्रिया शुरू
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी के लिए वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 की अधिसूचना की घोषणा कर दी है। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया 1 दिसंबर को शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2020 है।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार IAF AFCAT-01/2021 के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन करें।आईएएफ ने एएफसीएटी 2021 ऑनलाइन आवेदन जनवरी 2022 से शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मांगे थे। ये आवेदन फ्लाइंग ब्रांच और परमानेंट कमीशन में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए और ग्राउंड ड्यूटी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आमंत्रित किए थे।

सरकार की बुद्धि के शुद्धिकरण हेतू हवन किया

किसान आंदोलन: यूपी में सुरक्षाबलों का सख्त पहरा
अमरोहा। राष्ट्रीय लोक दल जनपद अमरोहा में सरकार की बुद्धि शुद्धि हवन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें किसान भवन अत राशि मे जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह पूर्व मंत्री मनवीर सिंह चिकारा नोगामा विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्षो हरपाल सिंह निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष किशन सिंह प्रधान जी कविंद्र सिंह प्रधान जी छात्र नेता शुभम रविंदर सिंह महेंद्र सिंह हरेंद्र सिंह आदि की उपस्थिति में महंत ओम प्रकाश जीने हवन का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के चरण कमलों में किया
आरती की जय सरकार सुधार की दुष्ट दलन मोदी सुधार की नमक आरती की गई
2--अंबेडकर पार्क मंडी धनोरा में एससी एसटी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप जी की अगुवाई में हवन करने में पुलिस प्रशासन ने काफी अड़चनें डाली लेकिन राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता अड़े रहे और सरकार की बुद्धि शुद्धि हवन का आयोजन किया गया
3---किसान भवन फतेहपुर छीतरा मैं युवा जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह खटाना की अगुवाई में सरकार की बुद्धि शुद्धि कार्यक्रम पर हवन का आयोजन किया गया जिसमें कपिल चंद्रा के प्रतिनिधि के रूप में अंकुश शर्मा शेखर चौधरी आशीष चौधरी संजीव गुर्जर राजीव खटाना आदि लोग उपस्थित रहे।

एमपी: कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन जारी किए

पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार पदों पर निकाली भर्ती, जानिये कब तक करें आवेदन ?

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन जारी किए है। और सरकार ने एमपी पुलिस कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस नौकरी के लिए mppolice.gov.in जोकि मध्यप्रदेश पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट है वह जाकर आवेदन कर सकते है।
लेकिन आवेदन से पहले MP Police भर्ती 2020 के नोटिफिकेशन के माध्यम से पूरी जानकारी ग्रहण कर ले, और फिर ही आवेदन करे | इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क Gen/OBC: ₹500/- व SC/ST: ₹250/- है | और नोटिफिकेशन के अनुसार वेतन सरकारी नौकरी में नियमानुसार होगा।
पदों के नाम एवं संख्या : मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में कुल पदों की संख्या 4000 है। वही कांस्टेबल 138 और कांस्टेबल (जीडी) 3862 पद है।
चयन प्रक्रिया : इस भर्ती में PET, PST और लिखित परीक्षा, मे परफॉरमेंस के अनुसार रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया : इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...